रणदीप हुड्डा पहली बार इस वेब सीरीज में डिजिटल प्लेटफार्म पर आएंगे नजर

2019 में शुरूआत करने के साथ ही मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ‘जियो स्टूडियो’’ने सबसे पहले ‘मेड इन चाइना’ का निर्माण किया था. उसके बाद ‘जियो स्टूडियो’ने ‘बाला’,‘लव आज कल’,‘अंग्रेजी मीडियम’ का निर्माण किया, जो कि सिनेमाघरों में पहुंच चुकी हैं और बौक्स आफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी.‘जियो स्टूडियो’ने  एक फिल्म ‘मिमी’ का निर्माण किया है, जिसमें कृति सैनन व पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार हैं.

लेकिन अब ‘जियो स्टूडियो’’ ने भी डिजिटल प्लेटफार्म पर कदम रखते हुए ‘‘गोल्ड माउंटेन पिक्चर्स’’के साथ मिलकर एक वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ का निर्माण करने जा रहे हैं. यह वेब सीरीज सुपर पुलिस इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा के वास्तविक जीवन के घटनाक्रमों पर आधारित है. वेब सीरीज ‘‘इंस्पेक्टर अविनाश’’का निर्देशन नीरज पाठक करेंगे. जिसमें सुपर पुलिस इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा का किरदार निभाने के लिए रणदीप हुडा को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर संग शेयर की ये तस्वीर, लिखा- ‘जब तुम पास होते हो…’

नीरज पाठक और कृष्ण चैधरी निर्मित वेब सीरीज ‘‘इंस्पेक्टर अविनाश’’ की कहानी उत्तर प्रदेश में स्थापित हैं,जिसमें रणदीप हुड्डा का पुलिस अवतार उन्हें राज्य की आपराधिक गतिविधियों से निपटने वाले प्रसिद्ध पुलिस वाले के जीवन की एक नाटकीय रिटेलिंग में एक्शन में दिखेगा.

इस वेब सीरीज के साथ ही रणदीप हुडा पहली बार डिजिटल प्लेटफार्म पर कदम रख रहे हैं. इस संदर्भ में खुद रणदीप हुड्डा कहते हैं- “मैं अपने प्रत्येक किरदार के साथ नई चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं तलाशने के लिए उत्सुक हूं और इंस्पेक्टर अविनाश मुझे ऐसा करने का एक शानदार अवसर देता है. यह एक सुपर कौप की सच्ची जीवन की घटनाओं पर आधारित एक बहुत ही प्रेरणादायक और दिलचस्प भूमिका है. मुझे लगता है कि इस वेब सीरीज के लिए नीरज का नजरिया और इस रोमांचक पुलिस ड्रामा का फिल्मांकन शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकता. यह जियो स्टूडियो के साथ मेरा पहला सहयोग भी है और मैं इस एसोसिएशन का इंतजार कर रहा हूं.”

ये भी पढ़ें- डार्क 7 व्हाइट रिव्यू: सेक्स और गंदी गालियों की भरमार

निर्देशक नीरज पाठक ने कहा- “मुझे बहुत खुशी है कि ‘जियो स्टूडियो’ ने मेरी दृष्टि पर विश्वास किया और परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए बोर्ड पर आ गया. रणदीप हुड्डा एक सुपर पुलिस वाले की भूमिका को फिर से बनाने के लिए आदर्श हैं और चरित्र में एक दिलचस्प आयाम जोड़ेंगे, हम उन्हें मुख्य भूमिका निभाने के लिए बहुत उत्साहित हैं. हम दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में शूटिंग शुरू करेंगे.”

‘मर्द’ में जल्द नजर आयेंगे रणदीप हुड्डा

अपने देसी अंदाज के लिए जाने जाने वाले बौलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बहुत जल्द फिल्म ‘मर्द’ में दमदार किरदार में रणदीप हुड्डा नजर आने वाले हैं. फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘आधिकारिक घोषणा… रणदीप हुड्डा #Mard में प्रमुख भूमिका में. इस फिल्में के अनाउन्समेंट के बाद से ही रणदीप को काफी लोग विश करते दिख रहे हैं. हरयाणवी छोरे रणदीप की बात की जाए तो औन स्कीन उनकी इंटेंस एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता रहा  हैं. बता दे रणदीप पिछले दिनों इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे. फिल्म में भले ही कार्तिक आर्यन और सारा अली खान लीड रोल में है लेकिन रणदीप हुड्डा का किरदार इनसे कुछ कम नहीं हैं। लेकिन अब एक्टर रणदीप हुड्डा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं

‘मर्द’ एक नए जमाने की प्रेम कहानी हैं इस फिल्म को साई कबीर डायरेक्ट कर रहे हैं.  राजू चड्ढा और राहुल मित्रा निर्मित इस फिल्म की शूटिंग 9 नवंबर से शुरू होगी. 2020 तक फिल्म रिलीज हो सकती हैं. इस फिल्म के जरिए रणदीप हुड्डा एक बार फिर बड़े पर्दे पर रोमांस का तड़का लगाते दिखाई देंगे.

इस फिल्म का टाइटल ‘मर्द’ बौलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म से लिया गया हैं. अमिताभ बच्चन की ये फिल्म साल 1985 में रिलीज हुई थी. आपको बता दें, मेकर्स ने अभी तक फिल्म रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है. लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू होने के साथ ही मेकर्स इसको लेकर बड़ी घोषणा करेंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें