Bade Acche Lagte Hai 2 में राम और प्रिया बने नकुल मेहता-दिशा परमार, सामने आया ये प्रोमो

राम कपूर और साक्षी तंवर का सीरियल ‘बड़े अच्छे लगतो है’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया. राम और प्रिया की केमेस्ट्री दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही. इस शो का दूसरा सीजन जल्द ही आप टीवी पर देख पाएंगे. जी हां, ‘बड़े अच्छे लगतो है’ 2 का प्रोमो जारी किया गया है.

इस शो के दूसरे सीजन में राम और प्रिया का किरदार नकुल मेहता और दिशा परमार निभाएंगे.  पहले सीजन में राम कपूर (Ram Kapoor) और साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) की जोड़ी नजर आई थी. लेकिन अब उनका ये किरदार दिशा परमार (Disha Parmar) और नकुल मेहता (Nakuul Mehta) निभा रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor)

 

ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंट हैं Kundali Bhagya फेम ईशा आनंद, तीन महीने पहले हुई थी शादी

शो के दूसरे सीजन में नकुल मेहता ‘राम’ बने हैं तो दिशा परमार ‘प्रिया’ का किरदार निभाएंगी. ‘बड़े अच्छे लगतो है’ 2 के प्रोमो के अनुसार पहले सीजन की तरह दूसरे सीजन में भी राम और प्रिया जिंदगी के उस दोराहे पर खड़े हैं, जहां 32-38 की उम्र में दोनों अकेलेपन की जिंदगी जी रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DPV (@dishaparmar)

 

राम और प्रिया को अपने लिए एक सच्चे हमसफर की तलाश है. प्रोमो में आप देख सकते हैं कि पार्टी में राम और प्रिया मिलते हैं. दोनों एक-दूसरे से पूछते हैं कि उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की, इसी बातचीत में पता चलता है कि राम और प्रिया के बीच कुछ कॉमन है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nakuul Mehta (@nakuulmehta)

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट की मां ने पकड़ी पाखी की चोरी, आएगा ये ट्विस्ट

‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ के प्रोमो को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार है. आपको बता दें कि दिशा परमार और नकुल मेहता पहले भी साथ काम कर चुके हैं. ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ में दोनों की जोड़ी नजर आई थी. अब 8 साल बाद ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में नकुल और दिशा की जोड़ी नजर आएगी.

दिव्यांका त्रिपाठी ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में कम उम्र के एक्टर संग करेंगी रोमांस, पढ़ें खबर

छोटे पर्दे का सुपरहिट सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं (Bade Acche Lagte Hain) को दर्शक आज भी याद करते है. इस शो में राम यानी राम कपूर और प्रिया यानी साक्षी तंवर की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया.  हाल ही में इस शो ने 10 साल पूरे किए हैं.

कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि इस शो का सीक्वल बनने वाला है. खबरों के मुताबिक एकता कपूर ने सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ के लिए टीवी कलाकार दिव्यांका त्रिपाठी और नकुल मेहता (Nakuul Mehta And Divyanka Tripathi) को फाइनल कर लिया है.

ये भी पढ़ें- ‘मोल्क्की’ फेम अमर उपाध्याय अस्पताल में हुए भर्ती, जानें वजह

 

इसी बीच दिव्यांका त्रिपाठी के किरदार को लेकर मिली है. एक रिपोर्ट के अनुसार इस शो में दिव्यांका त्रिपाठी एक उम्रदराज महिला का किरदार निभाने वाली हैं. और वह ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में खुद से कम उम्र के एक्टर का साथ रोमांस करने वाली हैं.

 

बताया जा रहा था कि एकता कपूर करण पटेल को सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में मेन लीड के तौर पर लेना चाहती हैं. इस शो में एक बार फिर से दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल की जोड़ी नजर आ सकती है.

ये भी पढ़ें- ‘दिलीप कुमार’ की मौत से भावुक हुए अमिताभ बच्चन, Tweet किया ये इमोशनल पोस्ट

 

‘ये है मोहब्बतें’ के रमन भल्ला और इशिता की जोड़ी  फैंस को बेहद पसंद आई थी. हालांकि ये भी बताया जा रहा है कि मेकर्स को करण पटेल की जगह किसी नए चेहरे की तलाश है. मेकर्स चाहते हैं कि नकुल मेहता, दिव्यांका त्रिपाठी के साथ स्क्रीन शेयर करें.

‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के पहले सीजन में राम कपूर ने उम्रदराज बिजनेसमैन का किरदार निभाया था तो वहीं दूसरी तरफ साक्षी संवर (Sakshi Tanwar) ने कम उम्र की लड़की का किरदार निभाया था.

45 की उम्र में राम कपूर ने घटाया 30kg वजन, पत्नी ने किया ये कमेंट

छोटे पर्दे के सबसे चहेते एक्टरों में से एक राम कपूर अपनी अदाकारी से अक्सर ही सबको इम्प्रैस करने में लगे रहते हैं. राम ने कई सीरियल्स और फिल्मों में काम किया है. हाल ही में राम एकता कपूर की वेब सीरीज ‘कर ले तू भी मुहब्बत’ में भी नजर आए थे. जिसमें उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था. लेकिन इन दिनों राम कपूर अपने नए लुक की वजह से चर्चा में हैं. जी हां, 45 की उम्र में उन्होंने अपना ट्रांसफोर्मेशन कर लिया है. वो भी 30 किलो वजन घटाकर.

ये भी पढ़ें- झगड़े के बाद कंगना के खिलाफ हुआ मीडिया, कहा- माफी मांगे

वायरल हुईं फोटोज…

हाल ही में राम कपूर ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की थी जिसमें उन्हे पहचान पाना बहुत ही मुश्किल हो रहा था. इन फोटोज में राम का लुक काफी बदला नज़र आया. 45 साल के राम कपूर ने इस उम्र में गजब का ट्रान्सफोर्मेशन किया है. इन फोटोज को देखने के बाद ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा की राम ने अपने आपको फैट से बदलकर बिल्कुल फिट कर लिया है.

 

View this post on Instagram

 

😘

A post shared by Ram Kapoor (@iamramkapoor) on

पत्नी ने की तारीफ…

इन फोटोज पर फैंस ने राम कपूर के ट्रान्सफोर्मेशन की जमकर तारीफ की और यहां तक की राम की पत्नी नें भी इन फोटोज पर ‘HOTTTTIE’ लिख कमेंट कर उनके इस लुक की सराहना की.

बता दें, राम कपूर ने ‘मेरे डैड की मारूती’, ‘एजेंट विनोद’, ‘हम्शकल्स’, ‘लवयात्री’ जैसी कई हिट फिल्मों में बहतरीन अभिनय किया है और तो और राम ने कई रिएलिटी शोज़ में भी हिस्सा लिया है जैसे कि- ‘राखी का स्वयंवर’ ‘झलक दिखला जा’ आदि.

ये भी पढ़ें- किराए के घर के लिए हर महीने इतने लाख खर्च करते हैं आयुष्मान

राम कपूर का सीरियल ‘कसम से’ में ‘जय वालिया’ का किरदार दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था. राम ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे कई सफल सीरियल्स में काम कर सबके फेवरेट बन चुके हैं.

एडिट बाय- करण

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें