Salman Khan पर पलक तिवारी के बयान ने मचाया तूफान, अब दी ये सफाई

इन दिनों सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)सुर्खियों में बनी हुई है ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी. ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म रीलिज होगी. मूवी में सलमान खान के साथ-साथ पूजा हेगड़े भी मुख्य भूमिका अदा करेंगी. इतना ही नहीं, मूवी में पलक तिवारी, शहनाज गिल, राघव जुयल, सिद्धार्थ निगम और जस्सी गिल जैसे सितारे भी दिखाई देंगे. कुछ दिनों पहले ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने इंटरव्यू दिया था, जहां उन्होंने बताया था कि सलमान खान के यहां लड़कियों के लिए नियम है कि लड़कियां ढकी हुई रहें. पलक तिवारी के इस बयान ने लोगों का खूब ध्यान खींचा था और यहां तक कि सलमान खान पर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii)

आपको बता दें, कि पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने सिद्धार्थ कन्नन को दिये इंटरव्यू में सलमान खान (Salman Khan) के लिए कहा था, जब मैं ‘अंतिम’ के दौरान सलमान सर को असिस्ट कर रही थी तो सलमान सर का एक नियम था कि कोई भी लड़की मेरे सेट पर ढकी हुई रहनी चाहिए.” इसका कारण बताते हुए पलक तिवारी ने कहा था, “वह एक पारंपरिक इंसान हैं और उनका कहना है कि जो पहनना है पहनो, लेकिन मेरी लड़कियां हमेशा सुरक्षित रहनी चाहिए. उनका कहना है कि सेट पर कई तरह के लोग होते हैं और लड़कियों को हमेशा सुरक्षित महसूस करना चाहिए.” पलक तिवारी के इस बयान ने सलमान खान पर कई सवाल खड़े कर दिये थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii)

अब पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने अपने बयान पर सफाई पेश की है. उन्होंने बताया कि ये नियम सलमान खान (Salman Khan) ने नहीं बल्कि उन्होंने खुद बनाए हैं. पलक तिवारी ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में बताया कि उनके बयान को गलत समझा गया. उन्होंने इस बारे में कहा, “मेरी बातों को गलत तरह से समझा गया। मैं बस यह कहना चाहती थी कि मेरे खुद के कुछ नियम और कायदे हैं कि अपने से सीनियर और उन लोगों के आसपास कैसे कपड़ने पहनने हैं जिन्हें मैं पसंद करती हूं. सलमान सर भी उनमें से एक हैं.

इस हौट एक्ट्रेस ने की तेलुगु फिल्म “अला वैकुण्ठपुररामलू” के लिए डबिंग, पढ़ें खबर

पूजा हेगड़े ने हर फिल्म के साथ अपनी एक्टिंग टैलेंट को औडियंस के सामने बखूबी रखा. जहां एक तरफ हमने उन्हें कई अलग -अलग रोल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए देखा तो वही अब फैंस उन्हें बड़े परदे पर उनकी बहुप्रतीक्षित अपकमिंग तेलुगु फिल्म “”अला वैकुण्ठपुररामलू” में देखने के लिए बहुत उत्साहित है. इस फिल्म में इस अभिनेत्री के अपोज़िट ‘अल्लू अर्जुन’ नज़र आने वाले हैं.

इस महीने की शुरुआत में पूजा पेरिस की खूबसूरत जगहों पर इस फिल्म के रोमांटिक सौंग सीक्वेंस की शूटिंग पूरी कर चुकी है. कुछ समय पहले ही इस अभिनेत्री ने हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग पूरी की और अब उन्होंने फिल्म के लिए डबिंग शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: हौट इंग्लिश टीचर बनीं पंजाब की कैटरीना कैफ, उड़े सिद्धार्थ के होश

इससे पहले पूजा हेगड़े को फिल्म ‘अरविंद समेता’ में उनकी डबिंग के लिए फैंस से काफी सरहाना मिली, इस फिल्म में वह त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ नज़र आयी थी. पूजा हेगड़े अपनी अपकमिंग फिल्म “अला वैकुण्ठपुररामलू” की डबिंग के साथ अपनी पुरानी यादों को एक बार फिर से जीने के लिए बहुत ही उत्साहित है. पूजा अपने द्वारा चुने हुए रोल में अपना बेस्ट देने में यकीन रखती है. यह त्रिविक्रम श्रीनिवास का दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट है जिसमें पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका निभा रही हैं.

पूजा ने अपने अभिनय के प्रदर्शन से बॉलीवुड में तो एक खास पहचान बनाई ही है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने टॉलीवूड में भी अपनी एक्टिंग की अलग छाप छोड़ी है. पूजा दोनों ही इंडस्ट्री में अपने शानदार अभिनय से लोगो का दिल जीत रही हैं और वह ने करियर में लगातार आगे बढ़ रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: असीम को हुआ हिमांशी से प्यार, सबके सामने ऐसे करेंगे इजहार

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें