भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर और सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) एक बार फिर अपने नए गाने के चलते सुर्खियों में आ गए हैं. इस गाने में सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रहे हैं और तो और उनका स्वैग देख तो उनके फैंस हैरान हो गए हैं. आपको बता दें पवन सिंह (Pawan Singh) के इस सुपरहिट गाने का नाम है “यार 75” (Yaar 75) और लगभग 2 हफ्तों में इस गाने को जबरदस्त रिस्पौंस मिला है.
इस गाने को यू-ट्यूब पर अब तक 5.5 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और तो और इस गाने पर अब तक 1 लाख 25 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. पवन सिंह (Pawan Singh) के इस धमाकेदार गाने को सुनते ही आपके पांव खुद ब खुद नाचने लगेंगे. इस गाने को पवन सिंह (Pawan Singh) ने बहतरीन रूप से गाया है और इस भोजपुरी सुपरहिट गाने के लीरिक्स लिखे हैं आशुतोश तिवारी (Aashutosh Tiwari) ने.
बात करें सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की फैन फौलोविंग की तो पवन सिंह (Pawan Singh) के औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर करीब 9 लाख फौलोवर्स हैं जो कि उन्हें बहुत पसंद करते हैं. इसी के साथ ही पवन सिंह (Pawan Singh) के फैंस उनके हर गाने पर जमकर प्यार बरसाते हैं और बहुत ही जल्द वायरल कर देते हैं.
कोरोना महामारी के चलते सरकार ने पूरे देश में 25 मार्च से लाॅकडाउन जारी कर दिया था. जबकि ‘कोरोना’ की वजह से 19 मार्च से ही फिल्म, टीवी सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग बंद कर दी गयी थी. 23 जून से महाराष्ट्र सरकार ने पुनः शूटिंग शुरू करने की इजाजत दी, तब कुछ सीरियलों की शूटिंग शुरू हुई, पर सभी को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. हर सीरियल के सेट पर कुछ कलाकार कोरोना से संक्रमित भी हुए. फिल्मों की शूटिंग बामुश्किल अक्टूबर माह में शुरू हुई है और वह भी उन फिल्मों की शूटिंग शुरू हुई है, जिनकी दो से दस दिन की शूटिंग बकाया है. सभी हर तरह के सुरक्षा के उपाय करते हुए डर के माहौल में शूटिंग कर रहे हैं. सभी इसे बड़ी आपदा मानकर चल रहे हैं.
मगर मूलतः आरा, बिहार निवासी मशहूर भोजपुरी अभिनेता, गायक व संगीतकार पवन सिंह (Pawan Singh) ने इस आपदा को अवसर में बदलते हुए अपनी नई फिल्म ‘‘चादनी’’ के निर्माता और निर्देशक का हौसला आफजाई करते हुए उन्हे फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए कहा. परिणामतः पवन सिंह (Pawan Singh) व निधि झा (Nidhi Jha) की जोड़ी की फिल्म ‘‘चांदनी’’ की शूटिंग लाॅकडाउन के दौरान ही कुछ दिन मुंबई और फिर कुछ दिन पटना में करके फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गयी.
इस तरह लाॅक डाउन में ही भारत के ही अंदर शूटिंग शुरू कर शूटिंग पूरी करने वाली ‘‘चांदनी’’ पहली फिल्म बन गयी है. इससे पहले अक्षय कुमार ने भी अपनी फिल्म ‘‘बेलबाॅटम’’ की शूटिंग शुरू कर खत्म की, पर अक्षय कुमार की इस फिल्म का फिल्मांकन भारत में नहीं, बल्कि स्काॅटलैंड में हुआ. फिल्म ‘चांदनी’ की शूटिंग के दौरान कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाईडलाइंस का विशेष ध्यान रखा गया, तब जाकर यह फिल्म पूरी हुई है.
फिल्म ‘चांदनी’ में पवन सिंह (Pawan Singh) और निधि झा (Nidhi Jha) के साथ बृजेश त्रिपाठी और दीपक सिन्हा भी फिल्म की मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्माण ‘माधुरी फिल्म्स’ के बैनर तले हुआ है, जिसे ‘मां अंबा फिल्म्स’ और ‘फ्यूचर विज इंटरटेंमेंट’ प्रस्तुत कर रहा है. फिल्म के संगीतकार छोटे बाबा हैं.
इस फिल्म की चर्चा करते हुए पवन सिंह (Pawan Singh) ने कहा- ‘‘लॉकडाउन के बीच फिल्म की शूटिंग करना आसान नहीं था. फिर भी हमने कोशिश की और एक ही शेड्यूल में फिल्म को पूरा किया. यह फिल्म बेहद अच्छी और रोचक बनी है. दर्शकों को भी फिल्म पसंद आएगी. फिल्म के गाने भी शानदार हैं. हम अभी इसकी विषयवस्तु और कहानी को लेकर चर्चा नहीं करना चाहते. क्योंकि जब तक देश के सभी सिनेमाघर खुल नहीं जाते और दर्शक सिनेमाघर की तरफ रूख नही करता, तब तक इसे फिल्म के प्रदर्शन की कोई योजना नही है.’’
भोजपुरी बेल्ट के दर्शकों के दिलों में राज करने वाले अभिनेता और गायक पवन सिंह (Pawan Singh) के भोजपुरी गाने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचाने लगते हैं. लेकिन इस बार पवन सिंह का जो गाना यूट्यूब पर टौप ट्रेंड में है वह कोई भोजपुरी गाना नहीं बल्कि होली के मौके पर गाया हिंदी गीत है. इस गाने के यूट्यूब पर रिलीज होने के एक हफ्ते के भीतर ही ढाई करोड़ व्यूअर्स का आंकड़ा पार कर लिया है. इनके इस गाने में फीमेल सिंगर के रूप में पायल देव (Payal Dev) नें अपनी आवाज दी है. पवन सिंह ने इसके साथ ही अपना पहला हिंदी गाना भी डेब्यू कर लिया है. जिसके पहले कदम नें ही उन्हें सफलता की ऊंचाइयों पर खड़ा कर दिया है. जस्ट म्यूजिक के बैनर तले रिलीज हुए इस गाने का बोल है ‘कमरिया हिला रही है’ (Kamariya Hila Rahi Hai), ये होली पर आधारित गाना है.
पवन सिंह को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की हिट मशीन कहा जाता है क्योंकि उनका गाया हुआ हर गाना सुपरहिट होता है. पवन सिंह के कई भोजपुरी गाने ऐसे हैं जो सुपरहिट साबित हुए हैं. इस गाने के वीडियों एल्बम में पवन सिंह और पायल देव के अलावा लौरेन गोटलिब (Lauren Gottlieb) नें तो कमाल ही कर दिया है. उन्होंने अपने सेक्सी अंदाज और अदा से दर्शकों के ऊपर जादू कर दिया है वैसे भी लौरेन गोटलिब सोशल मीडिया पर अपनी हौट तस्वीरों के चलते ट्रेंड करती रहती हैं.
गाने के वीडियो अल्बम में सफल होने में लौरेन गोटलिब ने रंगबिरंगे सेक्सी परिधान और बैकग्राउंड का कमाल भी माना जा रहा है. गाने में पवन सिंह और लौरेन होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं. लौरेन गोटलिब और पवन सिंह ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर इस गाने से जुड़ा जो प्रोमो शेयर किया है. वह भी टौप ट्रेंड में शामिल रहा है. पवन सिंह के साथ फिमेल सिंगर के रूप में अपनी आवाज देनें वाली पायल देव नें ही इसका म्यूजिक भी कंपोज किया है. गीत मोहसिन शेख और पायल देव नें लिखें हैं. संगीत निर्माता आदित्य देव हैं, गाने के मिक्स एंड मास्टर भी आदित्य देव ही हैं. गाने की रिकौर्डिंग आदित्य देव स्टूडियो में की गई हैं.
वीडियो अल्बम के निर्देशक और कोरियोग्राफर मुदस्सर खान व कैमरामैन विशाल सिन्हा हैं. इसका संपादन नितिन एफसी नें किया है. प्रोडक्शन की जिम्मेदारी योगेश कुमार प्रोडक्शंस नें निभाई है. लाइन प्रोडक्शन भी योगेश कुमार का ही है. अल्बम की कौस्ट्यूम डिजाइनर की जिम्मेदारी विभूति चमरिया, मेकअप मायरा जैन, आयशा और देवराह का है. प्रोडक्शन मैनेजर सुशील पांडे और प्रवीण आचार्य हैं. पोस्ट प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव का काम जयेश लुढानी नें किया है प्रोडक्शन सुपरवाइज़र रितिका कौल हैं स्टिल फोटोग्राफ़ी की जिम्मेदारी गौतम लालवानी, आयुष गुमडेलवार नें निभाई है.
भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्मों के सलमान खान (Salman Khan) माने जाने वाले मेगास्टार अभिनेता और गायक पवन सिंह (Pawan Singh) अपने सभी फिल्मों में छाप छोड़ने में कामयाब रहते हैं. भोजपुरी फिल्मों में उनके एक्शन (Action) सीन को खूब पसंद किया जाता है. इसी लिए उन्हें अभिनय में एंग्रीयंगमैन (Angry Young Man) का खिताब भी मिला हुआ है. वहीं भोजपुरी में गायन में भी उन्हें सरताज माना जाता है. उनकी पिछली सभी फिल्मों का रिस्पौंस बहुत अच्छा रहा है. भोजपुरी फिल्म वांटेड (Wanted), सत्या (Satya), सरकार राज (Sarkar Raj) जैसी फिल्मों में उनके एक्शन सीन को दर्शक आज भी नहीं भुला पाते हैं.
वहीं फिल्म की एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के साथ पवन सिंह की जोड़ी को सबसे हिट जोड़ियों में शामिल किया गया है. काजल राघवानी का पवन सिंह के साथ फिल्माया गया एक गाने का डांस बेहद पापुलर रहा था. ‘छलकत हमरो जवानिया’ गाने पर फिल्माए गए इस जोड़ी के डांस को दर्शकों ने इतना पसंद किया था की यूट्यूब पर इसे 30 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं चोलिये में अटकल बा प्राण, आरा होठ्लाली लगवलू, को भी दर्शकों का काफी रिस्पौंस मिला था.
पवन सिंह की सफल भोजपुरी फिल्मों की कड़ी में एक नाम और जुड़ने जा रहा है जिसका नाम है ‘कइसे हो जाला प्यार’ (Kaise Ho Jaala Pyaar). इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के खूबसूरत लोकेशन में जोर शोर से चल रही है. गीता देवतोष सिने विजन बैनर के तले बन रही इस फिल्म के निर्माता राजीव रंजन सिंह व अमित कुमार सिंह हैं. जबकि फिल्म के निर्देशन का जिम्मा जाने-माने फिल्म निर्देशक जगदीश शर्मा संभाल रहे हैं. फिल्म की मुख्य भूमिका में मेगास्टार पवन सिंह , काजल राघवानी, बृजेश त्रिपाठी, राज प्रेमी, धामा वर्मा, सोनिया मिश्रा, करण सिंह , प्रतिभा सिंह, संजय वर्मा और अमित शुक्ला में नजर आने वाले हैं.
फिल्म से जुड़े अभिनेता धामा वर्मा ने बताया की इस फिल्म में एक्शन किंग पवन सिंह का जबरदस्त अभिनय देखने को मिलेगा. इस फिल्म में सभी कलाकारों का अभिनय खासा रोमांचित करने वाला है. वहीं यह फिल्म पवन सिंह की अब तक आई सारी फिल्मों से काफी अलग हटकर है. जाने माने कैमरामैन देवेन्द्र तिवारी इस फिल्म में फिल्माए जा रहे सीन और लखनऊ के खूबसूरत लोकेशन को बहुत ही उम्दा तरीके से अपने कैमरे मे कैद कर रहे हैं.
इस फिल्म के निर्देशक जगदीश शर्मा हिंदी फिल्मों के भी सफल निर्देशक माने जाते रहें हैं. उन्होंने हिंदी में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की फिल्म सपूत और अनिल कुमार मीनाक्षी शेषाद्री की फिल्म लव मैरिज का भी निर्देशन किया है. फिल्म की पटकथा लिखी है मनोज कुशवाहा ने और प्रोडक्शन इंचार्ज की जिम्मेदारी मिथुन मधुकर निभा रहें हैं.
भोजपुरी एक्शन सुपरस्टार पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की अप्कमिंग फिल्म ‘शेर सिंह’ का इंतज़ार उनके फैंस बड़ी बेसब्री के कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म ‘शेर सिंह’ का ट्रेलर यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. इस 4 मिमट 11 सैकेंड के ट्रेलर ने उनके फैंस को फिल्म के प्रति काफी एक्साइटेड कर दिया क्यूंकि इस ट्रेलर में ही पवन सिंह का जबरदस्त एक्शन दर्शको को देखने को मिला, और जब फिल्म के ट्रेलर ने ही दर्शको के दिलो में हलचल पैदा कर दी तो ये कहना बिल्कुल भी गलत नही होगा कि ट्रेलर देखने के बाद उनके फैंस इस फिल्म का और बेसब्री से इंतज़ार करने लग गए हैं.
फिल्म ‘शेर सिंह’ के ट्रेलर को एक ही दिन में यू-ट्यूब पर 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल गए थे. सबसे खास बात इस फिल्म की ये है कि इस फिल्म में दर्शको को पवन सिंह के एक्शन के साथ-साथ यू-ट्यूब क्वीन और भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का सिज़लिंग अवतार भी देखने को मिलेगा. ट्रेलर के पहले 1 मीनट 10 सैकेंड तक तो पवन सिंह सिर्फ और सिर्फ एक्शन परफोर्म करते नज़र आते है पर उसके बाद जब आम्रपाली दुबे की एंट्री होती है तो कहानी कुछ अलग मोड़ पर आ जाती है.
पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की औन स्क्रीन कैमिस्ट्री…
ट्रेलर में पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की औन स्क्रीन कैमिस्ट्री की एक झलक देखने को भी मिली. खबरों के अनुसार फिल्म ‘शेर सिंह’ में आम्रपाली दुबे, अशोक समर्थ की बेटी का किरदार निभाती नज़र आ रही हैं, जिसकी रक्षा के लिए अशोक समर्थ पवन सिंह को बौडीगार्ड रखते हैं. उसके बाद पवन सिंह और आम्रपाली दुबे के बीच एक प्यार का एहसास जाग उठता है. अब देखना ये होगा कि दर्शक पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की औन स्क्रीन कैमिस्ट्री को कितना प्यार देते है पर इतना तो तय है कि पवन सिंह के एक्शन फैंस के लिए ये फिल्म परफैक्ट साबित हो सकती है क्यूंकि ट्रेलर में ही पवन सिंह का जबरदस्त एक्शन साफ झलक रहा है.
बता दें, पवन सिंह अक तक करीब 80 फिल्में कर चुके हैं और फिल्मों के साथ वे एक सिंगर भी हैं और उनके गाने भी काफी हिट रहे हैं, जैसे कि, ‘लौलीपौप लागेलु’, ‘ओढ़निया वाली’ आदि. तो वही दूसरी तरफ आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्मो के साथ हिंदी डेली सोप्स में भी काम करती दिखाई दी हैं जैसे कि, ‘रहना है तेरी पल्कों की छाव में’, ‘सात फेरे’, ‘मायका’, आदी.