श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ग्लैमरस वीडियो, फैंस के आए ऐसे रिएक्शंस

ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) आए दिन अपने ग्लैमरस फोटोज और वीडियो के चलते सोशल मिडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस कड़ी में पलक तिवारी फिर से अपने एक Video के चलते सुर्खियों में छाई हुई हैं. उन्होंने मारक अदा में अपने चमकती आंखों वाली एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर उनके फैन्स का रिएक्शन भी सामने आया है.

 

View this post on Instagram

 

Mango glaze

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on

ये भी पढ़ें- ‘दुल्हन’ बनीं हिना खान, फैंस हुए दीवाने

उनके इस वीडियो पर अंकित नाम के एक यूजर नें लिखा है ‘ड्रीम गर्ल’ (Dream Girl). अनिल नाम के यूजर नें लिखा ‘हमेशा की तरह खूबसूरत’ (Looking Beautiful As Always). वहीं एक यूजर नें लिखा चौका देने वाला (Stunning). सोशल मीडिया पर पलक तिवारी (Palak Tiwari) के इस वीडियो पर मिल रहे रिएक्शन को देख कर उनके प्रति फैन्स की दीवानगी का पता चल रहा है.

 

View this post on Instagram

 

Shoutout to everyone’s favourite flower bed sheet

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on

इस वीडियो के पहले भी पलक तिवारी (Palak Tiwari) नें अपने ग्लैमरस बेड पिक्स शेयर किये जो तस्वीरों के एक शेप में हैं. यह तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर किये जाने के बाद से काफी वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में पलक ब्लैक कलर की टी-शर्ट और पैंट पहनी दिखाई दे रही हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए इस फोटो के साथ पलक तिवारी ने  कैप्शन में लिखा “हर किसी की पसंदीदा फूलों की चादर पर” (Shoutout to Everyone’s Favourite Flower Bed Sheet). पलक के इन तस्वीरों पर भी उनके फैन्स की ढेर सारी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं.

ये भी पढ़ें- डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर शौर्ट्स पहन शेयर की ऐसी हॉट फोटो, देख कर फैंस के उड़े होश

 

View this post on Instagram

 

🍙

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on

पलक तिवारी के दिलकश अंदाज वाली इन तस्वीरों को देख कर कोई भी उनकी तारीफ किये बिना नहीं रह सकता है. लॉक डाउन के दौरान से ही पलक ने अपनी हॉट और सेक्सी तस्वीरों को खूब शेयर किया जिन्हें देख किसी के भी दिल की धड़कन बढ़ सकती है.

 

View this post on Instagram

 

Random (no makeup edition) Also very accurate of my mood recently

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on

ये भी पढ़ें- Body Shaming का शिकार हैं बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना, बीते दिन घटी ऐसी अजीब घटना

पलक तिवारी (Palak Tiwari) ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के पहले पति की बेटी है. इसके बाद श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) से शादी की थी. लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक नहीं चला और अपने बेटे रेयांश के साथ पति से अलग रहने लगी हैं. इस मामले में श्वेता और उनकी बेटी पलक ने पुलिस में अभिनव के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत भी दर्ज कराई थी.

 

View this post on Instagram

 

Random

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on

विवादों के बीच श्वेता तिवारी की बेटी ने शेयर की बोल्ड फोटोज

टेलीविजन सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा का किरदार निभा कर घरघर में अपनी पहचान बनाने वाली श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों इंटरनेट पर कहर बरसा रही हैं. वैसे तो पलक तिवारी अक्सर अपनी बोल्ड और हौट फोटोज शेयर करने की वजह से चर्चा का विषय बनती ही रहती हैं पर हाल ही में उन्होने अपना एक ऐसा फोटोशूट शेयर किया है जिसे देख किसी का भी दिल उन पर आ सकता है.

इंस्टाग्राम पर हैं 3 लाख फौलोवर्स…

 

View this post on Instagram

 

🧸 Shot by- @rushirajsshah Makeup and hair – @makeupbykhushikhivishra

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on

अपने इस नए फोटोशूट में पलक तिवारी जमकर अपनी हौट अदाओं से सबको दीवाना कर रही हैं. भले ही पलक ने अभी तक इंडस्ट्री में कदम ना रखा हो पर फिर भी पलक की काफी अच्छी फैन फौलोविंग है और इस फैन फौलोविंग का कारण सिर्फ उनकी खूबसूरती है. पलक तिवारी अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से आए दिन अपनी फोटोज के जलवे बिखेरती दिखाई देती हैं और इसी वजह से उनके करीब 3 लाख फौलोवर्स हैं.

ये भी पढ़ें- दिशा पटानी को मिला एकता कपूर का सहारा

फोटोज देख कोई भई खो सकता है अपने होश…

 

View this post on Instagram

 

Everyone’s got something to hide. PC- @rushirajsshah MUAH- @makeupbykhushikhivishra

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on

पलक तिवारी की ये अदाएं देख कर ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि ने किसी भी समय इंडस्ट्री में एंट्री ले सकती हैं. पलक की हर फोटो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल होती है. उनकी फोटो देख कोई भी कह सकता है कि उनको फोटोज खिंचवाने का बहुत शौंक है और हर फोटो में वे अपनी ऐसी अदाएं दिखाती हैं कि कोई भी अपने होश खो सकता है.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों वायरल हो रहा है सपना चौधरी का ये डांस,

बता दें, श्वेता तिवारी ने अब तक कई सीरियल्स और फिल्मों में बहतरीन अभिनय किया है और साथ ही श्वेता कलर्स टी.वी. के सबसे बड़े रीएलिटी शो बिग बौस सीजन 4 की विन्नर भी रही है. कुछ दिनों पहले श्वेता तिवारी और पलक तिवारी काफी सुर्खियों में थी क्योंकि श्वेता के दूसरे पति और पलक के सौतेले पिता अभिनव कोहली ने दोनो के साथ मार पीट और गाली गलौच की थी लेकिन बाद में पलक ने सभी खबरों को गलत बताया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें