Opps moment का शिकार हुई टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा, बार्बी लुक ने किया लोगों को घायल

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अपनी एक्टिंग और बोल्डनेस के लिए खूब सुर्खिया बटोरती हैं. निया शर्मा काफी ज्यादा पार्टीज भी अटेंड करती है. जहां की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती है. निया शर्मा सोशल मीडिया पर हमेशा पार्टी मोड पर नजर आती है. फैंस उनकी अदाओं को काफी पसंद करते है. ऐसा ही हाल में निया शर्मा एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुई. जहां उन्हे ऊप्पस मूमंट का शिकार होना पड़ा. जी हां, निया शर्मा रेस्टोरेंट के बाहर गिरतीगिरती बची हैं. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उन्हे ट्रोल करते दिख रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


आपको बता दें कि निया शर्मा बीती रात बार्बी पिंक कलर की ड्रेस में रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुईं. पिंक ड्रेस में निया बेहद खूबसूरत लग रही थी. इस दौरान पैपराजी ने निया की ढेर सारी पोज लेते हुए फोटो क्लिक की. जिसकी झलक इंस्टाग्राम के पेज पर देखने को मिल रही है. लेकिन फोटोज के अलावा निया का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वे गिरते गिरते बचती दिख रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


दरअसल, वीडियो में निया शर्मा पहले पैपराजी को ढेर सारे पोज देती हैं और उन्हें थैंक्यू बोलकर अंदर जाने लगती हैं. तभी रेस्टोरेंट में एंट्री लेने के लिए निया सीढ़ियों पर थोड़ा सा लड़खड़ा जाती हैं, जिस वजह से एक्ट्रेस का पैर मुड़ जाता है. इस मौके पर निया के फैशियल एक्सप्रेशन भी बदल जाते हैं. इस दौरान सभी पैपराजी भी घबरा जाते हैं और सभी लोग निया को ‘आराम से आराम से’ उतने के लिए कह देते हैं. हालांकि, निया भी खुद को संभाल लेती हैं. लोग अब इस वीडियो को लेकर उन्हे ट्रोल भी कर रहे है. एक यूजर ने निया को ट्रोल करते हुए बोला है, ‘जैसे जैसे फेम मिलता है इनके कपड़े छोटे होते जाते हैं.’ दूसरे ने लिखा, ‘ये कौन सा मैच खेलने आई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)


निया शर्मा के लुक की बात करें, तो निया पिंक कलर की शॉर्ट स्कर्ट में नजर आ रही है, जिसके साथ एक टोपी भी कैरी की हुई जो पिंक कलर की है. निया शर्मा ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. वह कुछ भी कर ले लोग एक्ट्रेस को ट्रोल कर ही देते हैं. उनके वर्क फ्रंट की बात करें, तो निया शर्मा टीवी पर अपना कमबैक कर चुकी हैं. एक्ट्रेस जल्द ही सुहागन चुड़ैल में नजर आने वाली हैं. शो में निया वैंप का रोल प्ले कर रही हैं. जहां वे चुडैल के रोल में नजर आएंगी.

जब देर रात बीच सड़क पर डांस करने लगी ‘नागिन’ एक्ट्रेस Nia Sharma, देखें Video

छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी एक्टिव रहती हैं. वह बोल्ड अंदाज के लिए सुर्खियों में छायी रहती हैं. आए दिन निया अपनी फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

अब निया ने एक वीडियो शेयर किया है जो फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. एक्ट्रेस ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें वह रात में बीच सड़क पर अपनी गाड़ी रोक अचानक ही डांस करने लगती हैं. साथ में उनकी एक दोस्त भी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

 

निया शर्मा (Nia Sharma ) का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

ये भी पढ़ें- पारस छाबड़ा संग हाथों में लाल चूड़ा पहनकर नजर आईं Rubina Dilaik, देखें Viral Photos

हाल ही में निया शर्मा ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. जिसमें वो बिकिनी पहनकर समंदर किनारे दौड़ लगाती हुई नजर आई थीं. निया शर्मा (Nia Sharma ) का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो निया शर्मा आखिरी बार ‘नागिन 4’ में नजर आईं थी. इसके अलावा निया ने ‘खतरों के खिलाड़ी’  की ट्रॉफी अपने नाम की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक निया जल्द ही वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

 

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14 फेम Nikki Tamboli की बढ़ी डिमांड, मिले 3 बॉलीवुड फिल्मों की ऑफर

Jamai Raja 2 : निया शर्मा ने रवि दुबे संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर

जी टीवी (Zee Tv)  का मशहूर सीरियल ‘जमाई राजा’ (Jamai Raja) में रवि दुबे (Ravi Dubey) और निया शर्मा (Nia Sharma) की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया. और बीते किछ समय से कई सुपरहीट सीरियल का सीजन 2 लौंच किया जा रहा है. तो अब इसमें ‘जमाई राजा’ का भी नाम शामिल हो गया है. जी हां, जल्द ही जमाई राजा का सीजन 2 टीवी पर दस्तक देने वाला है.

निया शर्मा इन दिनों जमाई राजा’ सीजन 2 की शूटिंग में व्यस्त है. बता दें कि गोवा की खूबसूरत लोकेशन्स पर ‘जमाई राजा सीजन 2’ की शूटिंग चल रही है. इस शो में एक बार फिर रवि दुबे और निया शर्मा की केमेस्ट्री दर्शकों को देखने को मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : गायु ने नायरा को कहा,  ‘ड्रामेबाज’

सोशल मीडिया पर निया शर्मा ने फोटो शेयर किया है. इस फोटो में वह रवि दुबे के साथ रोमांटिक अंदाज में पोज देती दिखाई दे रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

तस्वीर में निया शर्मा बिकिनी में पोज देती नजर आ रही हैं. तो वहीं रवि दुबे भी शर्टलैस होकर निया शर्मा की आंखों में देख रहे हैं. निया शर्मा ने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि ‘जमाई राजा सीजन 2’ (Jamai Raja 2) जल्द ही लौट रहा है…

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: अली गोनी के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे

इन तस्वीरों में निया शर्मा और रवि दुबे के इस रोमांटिक अंदाज फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. निया शर्मा के अलावा ‘जमाई राजा 2’ में प्रिया बनर्जी भी अहम किरदार निभाती नजर आने वाली हैं. कुछ समय पहले ही प्रिया बनर्जी बिकिनी में समंदर की सैर करती नजर आई थीं.

साल 2014 में सीरियल ‘जमाई राजा’ आनएयर किया गया था. यह सीरियल 2017 तक फैंस को एंटरटेन किया है. इस शो में सिड और रोशनी की जोड़ी खूब वाहवाही बटोरी थी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: कविता कौशिक से भिड़ी रुबीना

ज्यादा समय तक ट्रोलर्स को इग्नोर ना कर पाईं एक्ट्रेस निया शर्मा, इंस्टाग्राम से डिलीट किया वीडियो

हाल ही में टेलिवीजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था जिसके चलते उन्होनें कई फोटोज और वीडियोज अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर फैंस के साथ शेयर की. इस दौरान उनकी बर्थडे पार्टी में उनके कई दोस्त शामिल हुए थे और उन्होनें कई तरह के केक काटे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के मेकर्स ने शेयर किया बीटीएस वीडियो, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

इसी के चलते उन्होनें एक ऐसा केक कट किया जिसे देख फैंस को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा और सबने एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) को ट्रोल करना शुरू कर दिया. दरअसल उस केक की शेप कुछ इस कदर थी कि उनके फैंस को ये सब देख काफी शर्मिंदगी मेहसूस हुई. आपको बता दें कि उन्होनें जो केक कट किया था उसका शेप एक ‘मेल प्राइवेट पार्ट’ की तरह था.

 

View this post on Instagram

 

Your words of wisdom are falling on my deaf👂ears. 😊

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

सोशल मीडिया पर इसके लिए एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) को खूब ट्रोल किया गया और अब शायद उन्हें ये एहसास हो गया है कि उन्होनें ये सब सोशल मीडियो पर शेयर कर गलती की थी तो ऐसे में उन्होनें एडल्ट केक वाली वीडियो इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी है. आपको बता दें कि पौपुलर एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने देर रात जाकर निया शर्मा को सरप्राइज दिया था और इस दौरान यह केक कट हुआ था.

ये भी पढ़ें- शादी के 21 दिन बाद ही पूनम पांडे ने पति पर लगाया मार-पीट करने का आरोप, गोवा में हुआ केस दर्ज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

फैंस ने निया शर्मा (Nia Sharma) को लगातार सोशल मीडियो पर खरी खोटी सुनाई और काफी नाराजगी जताई. पहले तो एक्ट्रेस ने इन ट्रोलर्स को इग्नोर किया लेकिन अब इतना सब कुछ सुनने के बाद उन्होनें इंस्टाग्राम से वीडियो डिलीट कर दी है.

 

View this post on Instagram

 

I reflected on my actions, And I realised they’re bling.. not impulsive!

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

ये भी पढ़ें- हॉट एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अपने डांस मूव्स से किया सबको इम्प्रेस, वायरल हुआ वीडियो

एक्ट्रेस निया शर्मा की बर्थडे पार्टी की फोटोज हुईं वायरल, केक की शेप देख भड़के फैंस

हाल ही में टेलिवीजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस दौरान उन्होनें कई फोटोज और वीडियोज अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर शेयर की. इस दौरान उनके कई दोस्त पार्टी में शामिल हुए. एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अपनी बर्थडे पार्टी में बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रही थीं. इन वीडियोज में वे बहुत सारे केक काटते हुए नजर आईं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में नजर आ सकते हैं सिद्धार्थ शुक्ला, शूटिंग के दौरान वायरल हुई फोटो

इस दौरान टेलिवीजन के मशहूर एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने देर रात निया शर्मा (Nia Sharma) के घर जाकर उन्हें सर्प्राइज दिया और उनके लिए केक लेकर पहुंचे. अपने इस केक के लिए निया शर्मा (Nia Sharma) को काफी ट्रोल किया गया क्योंकि केक की शेप देखकर फैंस को काफी शर्मिंदगी महसूस हुई.

जी हां, इस दौरान निया शर्मा (Nia Sharma) नें ‘मेल प्राइवेट पार्ट’ (Male Private Part) शेप का केक कट किया और उसकी वीडिया अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. तभी से लोगों ने निया शर्मा की इस वीडियो को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. इस वीडियो के कैप्शन में निया शर्मा (Nia Sharma) ने लिखा कि, “Safely the best dirty 30th of my life. Short of words … overwhelmed, and happiest at the moment. Appreciate the efforts madeeeee by you all….. @gautam.sharma13 @iam_reyhna @rrahulsudhir @arjunbijlani @amrin15 @shagun08 @shurabhavinofficial @cashmakeupartistry @savantsinghpremi @bhavin.chudasama.98 Thankkk youuu all for making this our first and the most memorable one…”

ये भी पढ़ें- हाल ही में हुई बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे की शादी, हनीमून के लिए हुईं रवाना

 

View this post on Instagram

 

I reflected on my actions, And I realised they’re bling.. not impulsive!

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

इस कैप्शन के जरिए उन्होनें अपने सभी दोस्तों का शुक्रीया अदा किया. बात करें एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) की फैन फौलोविंग की तो इंस्टाग्राम पर उनके 4.7 मिलियन से भी ज्यादा फैंस है तो ऐसे में उनके बर्थडे के अवसर पर उनके लाखों फैंस के उनको जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें- जया बच्चन के बयान से नाखुश हुए रवि किशन, ड्रग्स मामले में कही ऐसी बात

इस हॉट टीवी एक्ट्रेस ने किया बिग बॉस 14 में जाने से साफ इंकार, जानें क्या रही वजह

पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के लिए फैंस के दिलों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है और तो और कुछ नाम ऐसे सामने आ रहे हैं जो इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) 4 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर ऑन एयर होने जा रहा है जिसके कारण शो के मेकर्स कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत केस में आई चौंका देने वाली खबर, मर्डर के दौरान हुआ था लाइव टेलीकास्ट

ऐसे में एक नाम ऐसा सामने आया है जो कि बिग बॉस के घर में नहीं जाना चाहतीं और वो नाम है टेलिवीजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) का. जी हां एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने बिग बॉस के घर में जाने से साफ इंकार दिया है. काफी समय से ऐसी खबरें आ रही थीं कि नागिन 4 (Naagin 4) फेम निया शर्मा शो का हिस्सा बनने वाली हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

I reflected on my actions, And I realised they’re bling.. not impulsive!

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

आपको बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने ‘खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया’ (Khatron Ke Khiladi – Made in India) की ट्रौफी अपने नाम कर ली है. खबरों की माने तो निया शर्मा बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का हिस्सा इसलिए नहीं बनना चाहती क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि इस कॉन्ट्रोवर्शियल शो में जाने से उनकी इमेज पर बुरा असर पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- सामने आई सुशांत सिंह राजपूत की 2 अनदेखी वीडियो, ड्रग्स के नशे में दिखे चूर

 

View this post on Instagram

 

When they say you’re only about makeup and clothes, And you could not agree more😊

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) को ऐसा लगता है कि बिग बॉस के घर में काफी विवाद होते रहते हैं जिसका असर घर के बाहर पर्सनल लाइफ पर भी काफी पड़ता है और तो और उन्हें कोरोना वायरस (Corona Virus) के खतरे से भी बचना है जिसकी वजह से उन्होनें शो में जाने से साफ इंकार कर दिया है.

ये भी पढ़ें- जल्द ऑन एयर होने वाला है ‘KBC 12’, बिग बी ने किया ऐसा ट्वीट

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें