फिल्म: Neena Gupta को KISS के बाद करना पड़ा था ये काम, पढ़े पूरी खबर

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) अपने बोल्ड लुक और बेबाक बातों के लिए जानी जाती है उनकी फिल्मों में एक्टिंग भी तारीफें लायक है. अपने बेबाक बयानों से नीना गुप्ता फैंस के होश उड़ा देती है. नीना गुप्ता इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लस्ट स्टोरीज 2 ( Lust Stories 2) को लेकर सुर्खियों में है. ऐसे में नीना गुप्ता ने अपने कई एक्सपीरियंस शेयर किए है और बताया है कि जब उन्हें पहली बार KISS करनी पड़ी तो वह कैसा फील कर रही थी, इतना ही नहीं उन्हे डेटॉल से कुल्ला भी करना पड़ा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

आपको बता दें, कि एक्ट्रेस नीना गुप्ता  ने एक  इंटरव्यू में बताया कि वह अपने पहले किसिंग सीन से पहले रात भर सो नहीं पाई थीं. एक्ट्रेस ने बताया, “मेरा बहुत साल पहले एक सीरियल आया था दिलीप धवन के साथ. उसमें पहली बार टीवी में किसिंग सीन था लिप टू लिप. मैं पूरी रात सो भी नहीं पाई थी. मैं किस कैसे करूंगी. मैंने कहा कि तू एक्टर है और तुझे ये करना पड़ेगा. जैसे ही ये सीन खत्म हुआ तो मैं भागकर गई और मैंने डेटॉल से कुल्ला किया.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

नीना गुप्ता की बात सुनकर एक्टर अंगद बेदी (Angad Bedi) हैरान हो गए, जिस पर एक्ट्रेस ने कहा, “हां क्योंकि ये मेरे लिए बहुत मुश्किल था. मेरे लिए ऐसे किसी को किस करना बिल्कुल भी आसान नहीं था, जिसे मैं जानती तक नहीं थी.” बता दें कि एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने ‘दिललगी’ नाम के शो में अपने को-एक्टर को लिप किस किया था. एक्ट्रेस ने बताया, “उस जमाने में स्क्रीन पर फिजिकल इंटीमेसी नहीं थी और उस दौरान चैनल ने टीआरपी के लिए ऐसा किया था. लेकिन चैनल का यह प्लान बिल्कुल भी काम नहीं आया. तब पूरा परिवार साथ बैठकर टीवी देखता. उस दौरान लोगों ने किसिंग सीन देखकर आपत्ति जताई थी. बाद में चैनल को यह सीन हटाना पड़ा था.

 

Web Series Review-DIAL 100: निराश करती है मनोज बाजपेयी की ये फिल्म

रेटिंगः डेढ़ स्टार

निर्माताः सोनी पिक्चर्स

निर्देशकः रेंसिल डिसिल्वा

कलाकारः मनोज बाजपेयी, साक्षी तंवर, नीना गुप्ता व अन्य

अवधि: 1 घंटा 44 मिनट

ओटीटी प्लेटफार्म: जी 5

पुलिस अफसर हर दिन आम इंसान की तकलीफो की चाहे जितनी शिकायतें दर्ज कर लें, पर उनकी भयावता का अहसास उसे तब तक नहीं होता, जब तक वह स्वयं उसके चंगुल में न फंस जाएं. इसी के इर्द गिर्द बुनी गयी रेंसिल डिसिल्वा की रहस्य व रोमांच प्रणान फिल्म ‘‘डायल 100’’ जी 5’ पर स्ट्रीम हो रही है.

कहानी:

फिल्म की कहानी शुरू होती है पुलिस के आपातकाल विभाग डायल 100 में कार्यरत पुलिस अधिकारी निखिल सूद (मनोज बाजपेयी) के आफिस पहुंचने से. डायल 100 में एक महिला फोन करके निखिल सूद से बात करना चाहती है. निखिल सूद से वह बात करती है कि वह आत्महत्या करने जा रही है. क्योंकि उसका बेटा अमर मारा गया और अमर को अपनी गाड़ी से मौत के घाट उतारने वाले यश को पुलिस सजा नहीं दिला पायी. क्योंकि यश करोड़पति बाप का बेटा है.

निखिल सूद को वह औरत बताती है कि उसने दो गन खरीद ली है और अब वह कुछ भी कर सकती है. फोन कट जाता है.इधर पुलिस विभाग का कंट्रोल रूम का कनेक्शन भी कट जाता है. उधर निखिल की पत्नी प्रेरणा सूद (साक्षी तंवर) परेशान है कि अठारह वर्षीय बेटा फिर दोस्तो के साथ पार्टी में चला गया. निखिल अपने बेटे ध्रुव (स्वर कांबले) को फोन करके तुरंत घर पहुंचने के लिए कहता है. इधर एक औरत (नीना गुप्ता) निखिल सूद के घर पहुंचती है और पता चलता है कि वह मर चुके अमर की मां है. वह प्रेरणा सूद को बंदू की नोक पर अपने साथ कार में ले जाती है.

इधर निखिल सूद को पता चलता है कि वह औरत अमर की मां सीमा पालव (नीना गुप्ता) है. तभी सीमा पालव फोन कर निखिल से कहती है कि ध्रुव, तांडव बार में यश मेहरा (अमन गंडोत्रा) को ड्रग्स देने जा रहा है.

ध्रुव ड्रग्स व्यापारी मुश्ताक के लिए काम करना है. सीमा चाहती है कि निखिल, ध्रुव से कहकर कि वह यश को पार्किंग स्थल पर बुलाए. चालाकी करने पर ध्रुव के साथ साथ प्रेरणा भी मारी जाएगी. इधर पुलिस अधिकारी मूर्ति के माध्यम से निखिल को पत चलता है कि सीमा पालव उसके अलावा जिस नंबर पर बार बार फोन कर रही है, उस नंबर वाला फोन निखिल के आफिस में ही है.पता चलता है कि वह सीमा पालव का पति चंद्रकांत है,जो कि चाय वाले मंगेष का चाचा बनकर चाय पिला रहा है. कई घटनाक्रम तेजी से बदलते हैं. अंततः चंद्रकांत पालव, सीमा पालव व ध्रुव मारे जाते हैं. यश घायल होता है, पर जीवित बच जाता है. अब पुलिस कमिश्नर चाहते है कि निखिल, सीमा के साथ हुई बातचीत सहित सारे सबूत मिटा दे. यश के पिता निखिल की हर तरह से मदद करने को तैयार हैं. पर निखिल सोचने के बाद सारे सबूतों को एक पेन ड्राइव मे लेने के बाद एक टीवी न्यूज चैनल के क्राइम रिपोर्टर को फोन करता है.

लेखन व निर्देशनः

पुलिस विभाग के आपात विभाग ‘डायल 100’’में बैठे पुलिस अफसरों की कार्यशैली, डर और बदले ही इस रहस्य व रोमांच प्रधान फिल्म का रहस्य दस मिनट के अंदर ही खत्म हो जाता है और रोमांच तो कहीं है ही नहीं. वास्तव में पौने दो घंटे की कहानी में रेंसिल डिसिल्वा के पास कहने को कुछ है ही नहीं. सब कुछ अति सतही अंदाज में धीरे धीरे घटित होता रहता है. कहानी में उतार चढ़ाव का भी अभाव है.

अभिनयः

एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अफसर और एकलौटे बेटे को बचाने के अंर्तद्वंद व दोहरे व्यक्तित्व को मनोज बाजपेयी ने अपने अभिनय से बाखूबी उकेरा है. बेटे के लिए चिंतित मां व असहाय पत्नी के किरदार में सांझी तंवर ठीक हैं. नीना गुप्ता का अभिनय सहज है.

फिल्म ‘‘सांड की आंख’’ पर बढ़ता विवाद, एक्ट्रेसेस में छिड़ी जंग

अभिनेत्री तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘सांड की आंख‘’ का ट्रेलर बाजार में आने के बाद जहां एक तरफ लोग इसे पसंद करते हुए इसकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं अभिनेत्री कंगना रानौट की बहन रंगोली चंदेल ने तापसी पन्नू के अभिनय पर सवाल उठाए हुए ट्वीट कर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है.  इस बार तापसी पन्नू ने भी रंगोली को जबरदस्त जवाब दिया. उसके बाद इस विवाद में आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान के साथ साथ अभिनेत्री नीना गुप्ता भी कूद पड़ी हैं.

ज्ञातब्य है कि फिल्म ‘‘सांड की आंख’’ की कहानी मेरठ के जौहर गांव की 85 और 60 वर्षीय ‘‘राष्ट्रीय शार्प शूटर’’ (निशाने बाज) प्रकाशी और चंद्रा तोमर के जीवन, उनकी सोच और उनके द्वारा शूटर के तौर पर गढ़े गए नए मापदंडो की है, जिसमें साठ वर्षीय प्राकाशी के किरदार में तापसी पन्नू और 85 वर्षीय चंद्रो के किरदार में भूमि पेडणेकर हैं. मगर रंगोली चंदेल ने अपने ट्वीट पर सिर्फ तापसी पर निशाना साधा है. इसकी मूल वजह यह भी है कि रंगोली पिछले कुछ माह से लगातार तापसी के खिलाफ कुछ न कुछ ट्वीट करती आ रही हैं.

अब इसी विवाद में कूदते हूए अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां व अदाकारा सोनी राजदान ने भी बुजुर्ग किरदार के लिए वरिष्ठ अभिनेत्री को किरदार निभाने का मौका न दिए जाने को लेकर सवाल उठाए हैं. सोनी राजदान ने कहा है- ‘‘मैं इन दोनों अभिनेत्रियों को पसंद करती हूं, लेकिन मैं इस बात को नहीं समझ पा रही हूं कि उन्हें अपनी उम्र से बड़े रोल के लिए क्यों चुना गया’’.

ये भी पढ़ें- मां बनने के बाद अब शादी करेंगी अक्षय कुमार की ये को-स्टार, देखें फोटोज

मजेदार बात यह है कि सोनी राजदान यह भूल गयीं कि कई वर्ष पहले उनके पति व फिल्मकार महेश भट्ट ने फिल्म ‘‘सारांष’’ में 60 वर्ष के किरदार को निभाने के लिए 28 वर्ष के अनुपम खेर को चुना था.

सोनी राजदान का मानना है कि जब फिल्मकार 60 वर्ष के लोगों पर फिल्म बना रहे हैं, तो यदि वह इसके लिए असल उम्र वाली अभिनेत्रियों को क्यों नहीं चुन सकते हैं. पर सोनी राजदान ने आगे कहा है- ‘‘चूंकि युवा अनुपम खेर को फिल्म ‘सारांश‘ में 60 वर्ष का किरदार निभाने के लिए चुना गया था, इसलिए यह उचित नहीं है कि फिल्म बनाने के दौरान निर्देशक को सीमित कर दिया जाए. इन दिनों बुजुर्ग किरदार हासिल करने को लेकर उम्रदराज कलाकारों के पास बेहद सीमित अवसर हैं.’’

दरअसल, यह मामला तब शुरू हुआ जब रंगोली के ट्वीट के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि फिल्म ‘सांड की आंख‘ में शूटर दादियों के रोल के लिए नीना गुप्ता, शबाना आजमी या जया बच्चन ज्यादा बेहतर होतीं, लेकिन मेकर्स ने भूमि और तापसी को चुना.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘विजेता’ का टीजर लौंच, खिलाड़ी के रूप

यूजर के इस कथन पर नीना गुप्ता ने भी सहमति जताई उन्होंने यूजर को जवाब देते हुए लिखा, ‘हां, मैं भी इस बारे में सोच रही थी. हमारी उम्र के रोल तो कम से कम हमसे करा लो भाई. ‘जबकि इससे पहले नीना गुप्ता ट्वीट कर तापसी पन्नू और भूमि पेडणेकर की तारीफ कर चुकी थीं.

इसके बाद उधर ट्वीटर पर कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल व तापसी पन्नू के बीच बहस लगातार जारी हैै. तापसी पन्नू ने ट्वीट किया है कि ये लोग जो बड़े उम्र के रोल पर सवाल उठा रहे हैं, उन्होंने अपनी आवाज तब क्यों नहीं उठाई थी, जब नरगिस दत्त,अनुपम खेर और दूसरे कलाकारों ने अपनी उम्र से अधिक उम्र के किरदार निभाए थे.

इस पर रंगोली ने तापसी के ट्वीट पर जवाब लिखा- ‘‘ऐक्टिंग का ए भी नहीं आता और खुद की तुलना लेजंड्स से कर रही हैं. भाई जा थोड़ी ऐक्टिंग सीख ले. चांदी के बाल और सस्घ्ता प्रोस्थेटिक आपको एक्टर नहीं बना देगा. 60 वर्ष की उम्र वाली बौडी लैंग्वेज का क्या? बुजुर्ग वाली आवाज कहां है? ऐक्टिंग कहां है? सो फनी!‘

देखना यह है कि यह विवाद कहां तक जाएगा. पर इस तरह के विवाद इस बात की ओर इशारा करते हैं कि कलाकारों के बीच प्रतिस्पर्धा का स्तर कितना नीचे गिरता जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हौटनेस के मामले में हिना खान से कम नहीं आमना

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें