बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) अपने बोल्ड लुक और बेबाक बातों के लिए जानी जाती है उनकी फिल्मों में एक्टिंग भी तारीफें लायक है. अपने बेबाक बयानों से नीना गुप्ता फैंस के होश उड़ा देती है. नीना गुप्ता इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लस्ट स्टोरीज 2 ( Lust Stories 2) को लेकर सुर्खियों में है. ऐसे में नीना गुप्ता ने अपने कई एक्सपीरियंस शेयर किए है और बताया है कि जब उन्हें पहली बार KISS करनी पड़ी तो वह कैसा फील कर रही थी, इतना ही नहीं उन्हे डेटॉल से कुल्ला भी करना पड़ा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

आपको बता दें, कि एक्ट्रेस नीना गुप्ता  ने एक  इंटरव्यू में बताया कि वह अपने पहले किसिंग सीन से पहले रात भर सो नहीं पाई थीं. एक्ट्रेस ने बताया, "मेरा बहुत साल पहले एक सीरियल आया था दिलीप धवन के साथ. उसमें पहली बार टीवी में किसिंग सीन था लिप टू लिप. मैं पूरी रात सो भी नहीं पाई थी. मैं किस कैसे करूंगी. मैंने कहा कि तू एक्टर है और तुझे ये करना पड़ेगा. जैसे ही ये सीन खत्म हुआ तो मैं भागकर गई और मैंने डेटॉल से कुल्ला किया."

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

नीना गुप्ता की बात सुनकर एक्टर अंगद बेदी (Angad Bedi) हैरान हो गए, जिस पर एक्ट्रेस ने कहा, "हां क्योंकि ये मेरे लिए बहुत मुश्किल था. मेरे लिए ऐसे किसी को किस करना बिल्कुल भी आसान नहीं था, जिसे मैं जानती तक नहीं थी." बता दें कि एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने 'दिललगी' नाम के शो में अपने को-एक्टर को लिप किस किया था. एक्ट्रेस ने बताया, "उस जमाने में स्क्रीन पर फिजिकल इंटीमेसी नहीं थी और उस दौरान चैनल ने टीआरपी के लिए ऐसा किया था. लेकिन चैनल का यह प्लान बिल्कुल भी काम नहीं आया. तब पूरा परिवार साथ बैठकर टीवी देखता. उस दौरान लोगों ने किसिंग सीन देखकर आपत्ति जताई थी. बाद में चैनल को यह सीन हटाना पड़ा था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...