परिणीति का स्वयंवर, दूल्हे की लिस्ट में होंगे ये 4 TV एक्टर्स

बॉलिवुड की सबसे बबली और क्यूट एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों कलर्स के शो ‘हुनरबाज- देश की शान (Hunarbaaz)’ में बतौर जज नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के साथ करण जौहर और मिथुन चक्रवर्ती भी बतौर जज बने हैं.

शो के होस्ट भारती और हर्ष परिणीति की खूब खिंचाई करते हैं.साथ ही ऐक्ट्रेस भी उनके साथ खूब मस्ती करती नजर आती है. हर्ष और भारती कई दिनों से परिणीति को अपना स्वयंवर करने के लिए बोल रहे थे और फाइनली वो दिन आ ही गया, जब परिणीति ने अपने स्वयंवर के लिए हामी भर दी है.

शो के अपकमिंग वीकेंड एपिसोड में परिणीति का स्वयंवर होते हुए दिखाया जाएगा. परिणीति को अक्सर शो में यह कहते सुना जाता है कि वह शादी करने के लिए तैयार हैं और एक परफेक्ट मैच की तलाश में हैं और अब वो दिन आ गया है, जब परिणीति ने हुनरबाज के मंच पर अपनी तलाश खत्म कर दी है.

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

स्वयंवर में शामिल होंगे ये टीवी चेहरे

टेलीविजन इंडस्ट्री के कुछ लोकप्रिय चेहरे परिणीति के स्वयंवर का हिस्सा बनने जा रहे हैं जैसे ‘कुमकुम भाग्य’ ऐक्टर अरिजीत तनेजा, ‘बेगूसराय’ के विशाल आदित्य सिंह, ‘बिग बॉस 13’ फेम सिद्धार्थ डे और पूर्व ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ प्रतियोगी शिविन नारंग.

ये सभी ऐक्टर्स परिणीति को अपने अंदाज़ से इम्प्रेस करेंगे. परिणीति के लिए फूल लाने, डांस करने और दूसरी अदाएं दिखाने तक वे ‘हंसी तो फंसी’ की इस एक्ट्रेस को रिझाने के लिए सब कुछ करेंगे.

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शो के जज करण जौहर, मिथुन चक्रवर्ती और होस्ट भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया सही फैसला लेने में परिणीति की मदद करते नजर आएंगे. स्पेशल गेस्ट के रूप में वेटरन सिंगर कुमार शानू भी शो में शामिल होंगे.

करण जौहर अपनी प्रतिभा दिखाने और खुद को साबित करने के लिए उम्मीदवारों को एक-एक करके मंच पर बुलाएंगे. बता दें कि ‘हुनरबाज-देश की शान’ हर वीकेंड कलर्स पर प्रसारित होता है.

मिथुन चक्रवर्ती इस फिल्म में कर रहे हैं कैमियो का रोल प्ले

‘‘घायल’’,‘‘दामिनी’’,‘‘बरसात’’,‘‘चाइना गेट’’,‘‘खाकी’’, ‘‘हल्ला बोल’’सहित कई सफलतम फिल्मों के लेखक व निर्देशक राज कुमार संतोषी इन दिनों अपनी फिल्म ‘‘बैड ब्वाॅयज’’की शूटिंग में व्यस्त है. फिल्म‘बैंड ब्वायज’’की कहानी से प्रभावित होकर 360 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके तथा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी इस फिल्म में कैमियो कर रहे हैं.

राजकुमार संतोषी इन दिनों अपनी फिल्म‘‘बैड ब्वाॅय’’के लिए नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन कुरैशी के साथ हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी स्टूडियो में एक खूबसूरत रोमांटिक गाना ‘‘जनाब-ए-अली‘‘ फिल्माने में व्यस्त हैं. जिसका नृत्य निर्देशन पियूष भगत और शाजिया सामजी कर रही हैं.इसी गाने में ओजी डिस्को किंग और ग्रैंड मास्टर मिथुन चक्रवर्ती ने मुख्य कलाकारों के साथ मिलकर एक छोटा सा कैमियो कर रहे हैं.मिथुन दा ऐस म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया के म्यूजिक की धुन पर आएंगे नजर. निर्देशक राजकुमार संतोषी कहते है-

ये भी पढ़ें- ‘साथ निभाना साथिया’ की ‘कोकिला बेन’ हुईं अस्पताल में भर्ती, पढ़ें खबर

‘‘कोविड ने रिलीज के शेड्यूल में गड़बड़ी की है, हालांकि हम जल्द से जल्द फिल्म को रिलीज करने की उम्मीद करते हैं.मिथुन दा एक लेजेंड हैं, गाने में मिथुन दा के होने से ना केवल अतिरिक्त तड़का आएगा बल्कि लोगों मैं फिल्म ‘बैड बॉय‘ को लेकर और भी जोश बढ़ जाएगा.’’ फिल्म के मुख्य अभिनेता नमाशी चक्रवर्ती कहते हैं, ‘‘आज मैंने अपने आदर्श के साथ न केवल ऑन-स्क्रीन, बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी काम किया है. 360 फिल्मों और तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के अनुभव के साथ अब तक के सबसे महान अभिनेता ने मुझे और मेरी पहली फिल्म को आशीर्वाद दिया.उनके साथ एक ही फ्रेम में रहने के लिए, मैं बहुत ही ज्यादा आभारी हूँ.‘‘

फिल्म की मुख्य अदाकारा अमरीन कुरैशी ने कहा, ‘‘मैं दिग्गजों के साथ काम करके बहुत खुश हूं, मेरे डेब्यू प्रोजेक्ट में, मिथुन अंकल डांस के प्रतीक हैं और वह मेरे सबसे पसंदीदा रहे हैं. यह वास्तव में संजोने का एक क्षण है कि मेरी फिल्म में मुझे ऐसा करने का अवसर मिला है, जिसमे मुझे मिथुन सर के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल रहा है.”

ये भी पढ़ें- बिकिनी में बिंदास बालाएं

निर्माता साजिद कुरैशी कहते हैं, ‘‘हर दिन, हम फिल्म की रिलीज के करीब पहुंच रहे हैं.यह गाना हमारे लिए बहुत खास है.इस गाने मेंमिथुन दा का होना एक आदर्श है.यह आधुनिक और पुराने विश्व आकर्षण का एक आदर्श मिश्रण है.”

इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के साथ ‘अनुपमा’ कर चुकी है रोमांस, 24 साल पहले बनी थीं एक्टर की हीरोइन

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. शो के लेटेस्ट ट्रैक में किंजल घर के कामों को लेकर बा से बहस करती है, तो वहीं अनुपमा उसे समझाती है. लेकिन किंजल पर अनुपमा की बातों का कोई असर नहीं हो रहा. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. हाल ही में काव्या यानी मदालशा शर्मा के ससुर ‘बॉलीवुड के सुपरस्टार’ मिथुन चक्रवर्ती सीरियल के सेट पर पहुंचे. उन्होंने शो के कलाकारों के साथ खूब मस्ती की.

मिथुन चक्रवर्ती अपनी बहू मदालसा के अलावा शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) से भी मुलाकात की. जी हां, उन्होंने सभी के साथ फोटो भी क्लिक करवाई. तो वहीं अनुपमा ने मिथुन के साथ फोटो शेयर करते हुए खूबसूरत नोट लिखा है.

ये भी पढ़ें- TMKOC: दिव्यांका त्रिपाठी बनेंगी ‘दयाबेन’? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

रुपाली गांगुली ने बताया है कि बतौर हीरोइन वह पहली बार मिथुन चक्रवर्ती के साथ नजर आई थीं. उन्होंने बताया कि जब मैं 4 साल की थी तब मैंने पहली बार कैमरे का सामना किया था. रुपाली ने लिखा है कि फिल्म के सेट पर पापा और मिथुन से बहुत दांट पड़ती थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

आपको बता दें कि रुपाली गांगुली उम्र में मिथुन चक्रवर्ती से 27 साल छोटी हैं. मिथुन चक्रवर्ती और रुपाली गांगुली ने 1996 में आई फिल्म ‘अंगारा’ में साथ काम किया था.  इस फिल्म में रुपाली मिथुन की हीरोइन थीं. और उन्होंने गुलाबी का किरदार निभाया था.  इस फिल्म को उनके पिता यानी मशहूर डायरेक्टर अनिल गांगुली ने डायरेक्ट किया था.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या की हां में हां नहीं मिलाई नंदू! नाराज हुईं मदालसा शर्मा, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

रुपाली गांगुली की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 8 साल पहले अश्विन वर्मा से शादी की. रुपाली शादी के 12 साल पहले से अश्विन को जानती थी. अश्विन उनके बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

एक इंटरव्यू के अनुसार रुपाली गांगुली ने  बताया था कि वो अश्विन को किसी और के साथ शादी करते नहीं देखना चाहती थीं. रुपाली के मुताबिक, हमारा रिश्ता कुछ ऐसा था कि कभी प्रपोज करने की जरूरत नहीं पड़ी.

द ताशकंद फाइल्स: शास्त्री जी की मौत का वो सच जो कोई नहीं जानता

11 जनवरी 1966 की रात सोवियत संघ के ताशकंद शहर में देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मृत्यु पर सवाल उठाने वाली फिल्म है-‘‘द ताशकंद फाइल्स’. जिसे लेखक व निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के अब तक के करियर की बेस्ट फिल्म कहा जा सकता है. फिल्मकार ने इतिहास के किसी भी विवादास्पद पहलू को दिखाने की अपनी रचनात्मक आजादी का बाखूबी उपयोग इस फिल्म में किया है.

लेकिन फिल्मकार की सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि फिल्म के आखिरी से पहले कृछ तथ्य एकतरफा नजर आते हैं. एक सीन में एक मसले पर हाथ उठाने के लिए कहे जाने पर इतिहासकार आयशा कहती हैं कि कौन सा हाथ लेफ्ट या राइट?

फिल्म: ताशकंद फाइल्स

निर्देशक: विवेक अग्निहोत्री

कलाकार: मिथुन चक्रवर्ती,पंकज त्रिपाठी,नसीरुद्दीन शाह और श्वेता बसु प्रसाद

रेटिंग: साढ़े 3 स्टार

पढ़ें फिल्म ‘अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है’ का रिव्यू

कहानी

फिल्म ‘‘द ताशकंद फाइल्स’’ की कहानी के केंद्र में एक युवा राजनीतिक पत्रकार रागिनी फुले (श्वेता बसु प्रसाद)हैं. उसे अपने अखबार के लिए स्कूप वाली स्टोरी देनी होती है. जिस दिन उसका जन्मदिन होता है, उसी दिन उसके संपादक उसे दस दिन के अंदर बड़ी स्कूप वाली स्टोरी न देने पर उसे नौकरी से बाहर करने की बात कह देता है. अब रागिनी परेशान है. तभी उसके पास एक अनजान नंबर से फोन आता है,जो कि उससे कुछ सवाल करता है और शास्त्री जी को लेकर भी सवाल करता है. फिर कहता है कि उसके जन्मदिन के उपहार के तौर पर उसके टेबल की दराज में एक लिफाफा है. इस लिफाफे में उसे ढेरी सारी जानकारी मिलती हैं, जिसके आधार पर वह अपने अखबार को स्टोरी देती है कि शास्त्री जी की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई थी और वह इसके लिए जांच कमेटी गठित करने की मांग करती है.

The Tashkent files film review in hindi

पूरे देश में हंगामा मच जाता है. तब गृहमंत्री पी के आर नटराजन (नसीरूद्दीन शाह) पहले रागिनी फुले से बात करते हैं और फिर एक जांच कमेटी गठित करने का निर्णय लेते हुए विपक्ष के नेता श्याम सुंदर त्रिपाठी (मिथुन चक्रवर्ती) से मिलते हैं तथा उन्हे इस कमेटी का अध्यक्ष बना देते हैं. श्याम सुंदर त्रिपाठी इस जांच कमेटी में अपने साथ रागिनी फुले, समाज सेविका इंदिरा जय सिंह रौय (मंदिरा बेदी), ओंकार कश्यप (राजेश शर्मा), वैज्ञानिक गंगाराम झा (पंकज त्रिपाठी), जस्टिस कूरियन (विश्व मोहन बडोला), पूर्व रा प्रमुख जी के अनंता सुरेश (प्रशांत बेलावड़ी), युवा नेता वीरेंद्र प्रताप सिंह राना (प्रशांत गुप्ता) के साथ-साथ इतिहासकार आयशा  (पल्लवी जोशी) को भी रखते हैं. आयशा ने शास्त्री जी की मौत पर लिखी अपनी किताब में शास्त्री जी की मौत की वजह हार्ट अटैक लिखी है और उन्हे यह मंजूर नही कि कोई उन्हे व उनकी किताब को गलत ठहराए.

डायरेक्शन

The Tashkent files film review in hindi

फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने इस बार अपनी फिल्म ‘‘द ताशकंद फाइल्स’’ में अतीत के बहुत ही ज्यादा विवादास्पद मुद्दे को उठाया है. फिल्म देखते वक्त अहसास होता है कि उन्होने इस राजनीतिक ड्रामा वाली फिल्म के लिए गहन शोधकार्य किया है. बेहतरीन पटकथा व उत्कृष्ट निर्देशन के चलते फिल्म दर्शकों को अंत तक बांधकर रखती है. फिल्म रोमांचक यात्रा है. इंटरवल से पहले कहानी बेवजह खींची गयी लगती है, मगर इंटरवल के बाद जबरदस्त नाटकीयता है. विवेक अग्निहोत्री व फिल्म एडीटर की कमजोरी के चलते फिल्म में सुनील शास्त्री, अनिल शास्त्री, कुलदीप नय्यर आदि के इंटरव्यू ठीक से कहानी का हिस्सा नहीं बन पाते.

देखिए सुपर सेंसेशन दिशा पाटनी का वायरल हो रहा डांस वीडियो

अभिनय

जहां तक अभिनय का सवाल है, तो पत्रकार रागिनी फुले का किरदार निभाने वाली अदाकारा श्वेतता बसु प्रसाद के अभिनय की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है. एक दो सीन को नजरंदाज कर दें, तो वह पूरी फिल्म में अपनी परफार्मेंस की वजह से हावी रहती है. पंकज त्रिपाठी,पल्लवी जोशी, मंदिरा बेदी, मिथुन चक्रवर्ती ने भी बेहतरीन परफार्मेंस दी है. नसीरूद्दीन शाह के हिस्से कुछ खास करने को रहा नही. कैमरामैन उदयसिंह मोहिते भी बधाई के पात्र हैं. इस फिल्म की कमजोर कड़ी इसका बैकग्राउंड साउंड है.

देखें या नहीं

कुल मिलाकर अगर आप एक गंभीर मुद्दे पर कोई अच्छी फिल्म देखना चाहते हैं तो एक बार इसे जरूर देख सकते हैं. लेकिन बौलीवुड की टिपिकल मसाला फिल्में देखने वाले दर्शकों के लिए ये फिल्म नहीं है.

देखिए द ताश्कंद फाइल्स का ट्रेलर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें