वरुण धवन के इन 4 स्टाइलिश लुक्स को जरूर करें फौलो

अपनी चौकलेटी इमेज के कारण लड़कियों के दिल में राज करने वाले वरुण धवन का फैशन सेन्स भी काफी पसंद किया जाता है. बात उनकी बौडी की करें या उनके हेयर स्टाइल की, फैंस उनकी सभी चीजों को फौलो करते हैं. फिल्म “स्टूटेंड औफ दी ईयर” से बौलीवुड में एंट्री  करने वाले वरुण ने बेहद कम समय में ही बौलीवुड में अपनी धमाकेदार पकड़  बना ली जिसके चलते उनकी फैंस फौलोविंग काफी ज्यादा हैं. वरुण के कूल लुक्स और स्टाइलिश अंदाज सभी का दिल जीत लेते हैं इसलिए आज हम लेकर आए हैं उनके कुछ खास स्टाइल जिसे आप अपने कौलेज, औफिस और पार्टीज में ट्राई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- हर ओकेजन के लिए परफेक्ट हैं सूरज पंचोली के ये लुक्स

1.शर्ट विद कालर कवर

अगर आप कौलेज में कूल दिखना चाहते हैं तो वरुण के इस स्टाइल को जरुर ट्राई करें. इस में एक सोलिड कलर की शर्ट के साथ आप टाई या बंडाना कुछ इस तरह ट्राई कर सकते हैं. साथ में ओवल शेप का सनग्लास इस लुक में और चार चांद लगा रहा है. वही वरुण की हेयर स्टाइल भी इस लुक के साथ परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें- परफेक्ट लुक के लिए अपनाएं इन बौलीवुड एक्टर्स के ये ब्लैक आउटफिट्स

2.वरुण का शादी-संगीत लुक

शादी का सीजन चल रहा हैं, ऐसे में लोग अपनी ड्रेसिंग सेंस के लेकर काफी सोच विचार करता रहते हैं. शादी पार्टी के लिए वरुण का ये वाइट शेरवानी लुक अच्छा है. कान में इयर रिंग और ब्लैक शूज इस लुक को और भी कौम्प्लिमेंट दे रहा है. इस लुक को आप शादी के किसी भी फंक्शन पर ट्राई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ फेम रित्विक अरोड़ा के लुक्स ट्राय कर बनें लड़कियों के फेवरेट

3.चेक ओवर कोट जैकेट

आज कल चेक शर्ट, पेंट और जैकेट का काफी ट्रेंड है. यदि आप फैशन को फौलो करते हैं तो सोलिड कलर टी-शर्ट के साथ चेक ओवर कोट जैकेट जरुर ट्राई करें. इससे आप और भी ज्यादा अपीलिंग लगेंगे. साथ ही वरुण की तरह स्नीकर शूज इस लुक को और कौम्प्लिमेंट दे रहा हैं.

4.सिंपल एंड सोबर लुक

इस लुक को आप कैजुअली कही भी ट्राई कर सकते हैं. इस लुक में वरुण ने लाइट हुडी के साथ क्रीम कलर का ट्राउजर पहना है, जो काफी स्टाइलिश लग रहा है. साथ में उनका बूट इस लुक को और भी कौम्प्लिमेंट दे रहा है.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में सुष्मिता सेन से कम नही हैं उनके बौयफ्रेंड, देखें लुक्स

देसी बौयज के लिए परफेक्ट है टीवी के ‘कार्तिक’ के लुक्स

टीवी के पौपुलर सीरियल ‘ऐ रिश्ता क्या कहलाता हैं’ में ‘कार्तिक गोयनका’ के रोल में नजर आने वाले मौसीन खान की एक्टिंग के तो सभी दिवाने है लेकिन अगर उनके फैशन सेंस की बात करें तो वो किसी भी बौलीवुड एक्टर से कम नही हैं. वैसे तो मौसीन हर लुक्स में कमाल लगते है और इस बात का सबूत हैं उनके इंस्टाग्राम अकाउंट. पर आज हम उनके कुछ इंडियन लुक्स लेकर आए है जिसे आप शादी के सीजन मे ट्राय कर सकते है.

प्रिंटेड कुर्ता वीथ पठानी सलवार

 

View this post on Instagram

 

Happy Valentines Day Guys😚😙😗

A post shared by Mohsin Khan (@khan_mohsinkhan) on


पठानी सूट यू तो किसी भी इंडियन फंक्शन में अच्छे लगते है पर मौसीन के इस पठानी की बात अलग है. इस पठानी सूट में उन्होंने क्रीम कलर के प्रिंटेड कुर्ता के साथ ग्रीन कलर का पठानी सलवार इस ड्रेस को और भी ज्यादा क्लासी  बना रहा हैं जिसे आप मेहंदी या हल्दी फंक्शन पर ट्राय कर सकते हैं.

दुल्हें का सेहरा

 

View this post on Instagram

 

#suitup coz Its #time

A post shared by Mohsin Khan (@khan_mohsinkhan) on

यदि आप की शादी नजदीक और अब तक आपके कपड़े डिसाइड नही हुए है तो मौसीन को ये दुल्हें मीया लुक आपके लिए परफेक्ट है. इस लुक को आप ट्राय करके जरुर तारिफे बटौरेंगे.

घर की शादी में ट्राय करें ये लुक

 

View this post on Instagram

 

“Your Omen is with yourselves” 36:19 Quran sharif . 📷: @vedishnaidu @styledbysaloni Outfit : @millionairebombay

A post shared by Mohsin Khan (@khan_mohsinkhan) on

घर की शादी में किसी के पास समय होता नहीं होता ऐसे में क्या पहना जाए ये सबसे बड़ा सवाल होते है. तो मौसीन का ये लुक आपकी जरुर हेल्प कर सकता है. इस लुक को आप शादी के किसी भी फंक्शन पर ट्राय कर सकते हैं.

फ्रेंड की शादी में करे ये लुक ट्राय

अगर शादी आपके बेहद करीब दोस्त की शादी हैं  और आप कुछ स्पेशल पहनना चाहचते है तो मौसीन को ये इंडियन लुक को फौलो कर सकते हैं. ब्लू कलर कट शेरवानी शादी के फंक्शन में काफी अच्छी  लगेंगी

हर मौके के लिए परफेक्ट है राजकुमार राव के ये 4 लुक

राजकुमार राव ने बेहद कम समय में ही बौलीवुड पर के स्टार के रुप में जगह बनाई. साल 2010 में फिल्म लव सेक्स और धोखा से बौलावुड में डेब्यू करने वाले राजकुमार ने कई सारी हिट फिल्मों दी हैं. साल 2013 में जब काय पो छे! रिलीज होते  ही राजकुमार लोगों के दिलों पर राज करने लगें. अभी तक राजकुमार राव ने करीब 20 फिल्में की है जिसमें से आधी से ज्यादा बौक्स औफिस पर कमाल कर चुकि हैं. फिल्में में कमाल की एक्टिंग के साथ राजकुमार का फैशन सेंस भी काफी पौपुलर हैं. बौलीवुड के किसी भी इवेंट पर राजकुमार की स्टाइल के अलग ही जलवे होते हैं. इसलिए आज हम लाए है  राजकुमार राव के कुछ फैशन लुक्स जो आप किसी मौके पर ट्राय कर सकते हैं.

राजकुमार का टी-शर्ट लुक

 

View this post on Instagram

 

O Stree agle saal phir aana. Pic credit @rohit1610 make up @nitin.ntd @hair by @vijay.p.raskar

A post shared by Raj Kummar Rao (@rajkummar_rao) on

मौनसून शुरु होने वाला है ऐसे में लाइट  कपड़ें पहनना ना सिर्फ आपकी स्किन बल्कि आपके फैशन के लिए भी काफी जरुरी हैं. राजकुमार राव के इस लुक को ट्राय कर आप और भी ज्यादा फैशनेबल लग सकती हैं. वाइट कलर की इस टी-शर्ट लुक में राजकुमार काफी अच्छे लग रहे हैं.

ओवर शर्ट वीथ वाइट टी-शर्ट

यदि आप सिंपलीसिटी को पसंद करते है तो राजकुमार का ये लुक आपके लिए परफेक्ट है. इस लुक को आप कौलेज और कौचिंग टाईम में यूज कर लड़कियों के दिल पर छा सकते हैं. इस लुक में राजकुमार काफी इंटेलिजेंट और पढ़ाकु स्टूडेंट लग रहे हैं.

हुडी का फैशन का कमबैक

 

View this post on Instagram

 

#Repost @officialhumansofbombay . . . “Growing up, I was fascinated with Shah Rukh Sir–I used to stare at his posters & think that if an outsider could make it as big as him, then maybe there was hope for me. It wasn’t rosy though–I didn’t get work after I came to Mumbai. I only got small jobs–I’d be like the 10th person standing in a random newspaper ad! I made 8-10k a month–but there were days when I didn’t have money & I’d call my friends saying, ‘Can I come over to eat?’ Giving up wasn’t an option. There was never a plan B. I was constantly on the hunt for auditions–I met with countless ADs & casting directors. They would call me in for small roles & I’d try to convince them to let me audition for the bigger parts–I was turned down. But I wasn’t demotivated. I persistently followed up with Atul Mongia till he finally called me to audition for Love Sex aur Dhokha. A week went by & I hadn’t heard back–that’s when I questioned, ‘Will they call?’ Then it happened…everything I worked for culminated in that one moment. I was at home when I got the most important call of my life. The words were, ‘Ho gaya, you got the film!’ I fell to my knees, cried & called my mom. The movie released & that’s when the doors opened. But I’ll tell you a stand out moment–it was sometime after Queen. I was shooting in Mehboob & heard that Shah Rukh Sir was there too. So I thought this was my chance–maybe I could meet him. I sent a message across–I didn’t think he’d know me, but he called me to his trailer. He knew my entire bio! He made me feel so special–I was already a fan, but that day I was probably his biggest. I was nervous and in awe throughout. I once spoke to his posters & now there he was, in front of me. How can I even explain what that felt like? What’s ironic is, that the people who in the beginning weren’t interested in me for a lead role–today offer me films. I’m the same actor, the same person, but now I’m offered the roles. I’ve believed in my craft, even when things weren’t going well. I just knew–I put it out in the Universe & attracted it. Remember, no matter what anyone says, no one will believe in you, the way YOU do–so hustle & let the Universe do the rest.”

A post shared by Raj Kummar Rao (@rajkummar_rao) on

राजकुमार के इस लुक को फैंस ने काफी पसंद किया हैं. इस लुक में उन्होंने पीला हुडी पहने हुआ है, जिसमें वो काफी क्यूट नजर आ रहे हैं, लड़कों का ये लुक लड़कियां काफी पसंद आता हैं. वाईट और ब्लू रेड स्ट्रीप वाले शूज के साथ ये लिक को और भी कौम्प्लिमेंट दे रहा है.

फुल स्लीवस टी- शर्ट है ट्रेंड में

 

View this post on Instagram

 

#Stree ka #Purush. Thank you my wonderful stylist and friend @ishabhansali.

A post shared by Raj Kummar Rao (@rajkummar_rao) on

मौनसून के साथ आता है थोड़ी सी ठंड, इसलिए राजकुमार का ये लुक इस सीजन के लिए परफेक्ट हैं. ग्रे कलर की शर्ट  के साथ चेक ओवर कोट इस लुक के साथ काफी अच्छा लग रहा हैं.

तो आप भी राजकुमार राव के इन लुक्स को फौलो करके बन सकते है स्टाइल आइकन.

रणबीर के ये लुक्स करें कौलेज पार्टीज में ट्राय

रणबीर कपूर के फैंस ना सिर्फ उनकी एक्टिंग बल्कि उनके फैशन सेंस के भी दिवाने हैं. कैजुअल लुक हो या इंडियन रणबीर के फैंस उनके हर लुक को पसंद करते  हैं. रणबीर के ड्रेसिंग सेंस की तारीफ भी कई मेगजीन भी कर चुके हैं. शायद यही कारण है की उनके फैंस उनसे कनेक्ट फील करते हैं. जब भी रणबीर की न्यू फिल्म आने को होती है उनके नए लुक का  इंतजार लोग  करने लगते है. फिल्म ‘रौकस्टार’ के पहले  उनको मैसी लुक काफी पौपुलर हुआ था. इसलिए आज  हम आपके लिए लाए हैं रणबीर के कुछ खास ड्रेसिंग स्टाइल लुक, जिसे आप कौलेज पार्टीज में यूज कर सकते हैं.

ब्लेजर का फिर आया ट्रेंड

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranbir Kapoor (@ranbirkapoor) on

ये भी पढ़ें- खुद को और स्टाइलिश बनाने के लिए फौलो करें 

आजकल सभी बौलीवुड सिलेब्स शर्ट और टी- शर्ट के साथ ब्लेजर पहने नजर आते हैं जो उनके लुक्स को काफी कौम्प्लिमेंट देता हैं. रणबीर के इस लुक की खास बात ये है ड्रेसिंग सेंस. जिसे आप अपने कौलेज के लिए ट्राई कर सकते हैं. ब्लू स्नीकर के साथ वाईट शर्ट और लाइट ब्लू कलर जींस के साथ काफी अच्छा लग रहा हैं.

ब्लेजर का एक और लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranbir Kapoor (@ranbirkapoor) on

ग्रे टी-शर्ट के साथ वाईट ट्राउजर और ग्रीन लूफर्स का ये रणबीर का लुक काफी स्टाइलिंश लग रहा हैं, साथ में ओवर कोट ब्लेजर के साथ काफी कौम्प्लिमेंट दे रहा हैं.

ये भी पढ़ें- ट्राय करें कार्तिक आर्यन के ये लुक्स और बन जाएं 

कलरफूल ब्लेजर के साथ ये स्टाइल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranbir Kapoor (@ranbirkapoor) on

आजकल कलरफूल ब्लेजर की डिमांड काफी है. बौलीवुड के सुपर स्टार्स भी इस स्टाइल को फौलो कर रहे हैं. रणबीर का ये लुक काफी क्लासी है. इस लुक को आप कौलेज और पार्टीज में यूज करते हैं.

कौलेज फेरवल मे करें इस लुक को ट्राई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranbir Kapoor (@ranbirkapoor) on

ये भी पढ़ें- स्टाइलिश दिखने के लिए अपनाएं आयुष्मान खुराना के 

जून चल रहा है, और अब कौलेज शुरु होने वाले है या कुछ लोगो के लिए कौलेज होने को है. ऐसे में कौलेज पार्टीज मं क्या पहने ये सबसे बड़ा सवाल होता हैं. रणबीर का ये लुक आप जरुर ट्राई कर सकते हैं. इस सिंपल ब्लैक थ्री पीस शूट का लुक, आप किसी भी कौलेज पार्टीज में यूज कर सकते हैं.

 

अपनी शादी को रौयल बनाए सैफ के इन लुक्स से..

बौलीवुड में खान और कपूर के एक्टिंग और डांस के जलवे तो हैं ही पर फैशन में भी वो लोगों के स्टाइल आइकन हैं. लोग ना सिर्फ उनके लुक्स को बल्कि फैशन को काफी फौलो करते है. फिर जाहे वो उनकी फिल्मों के लुक्स हो या फिर रीयल लाइफ के, फैंस उनको फौलो करने में कही पीछे नही हैं. इसलिए आज हम लेकर आए है नवाब के नवाब और 48 की उम्र में खुद को स्टाइलिश रखने वाले एक्टर सैफ अलि खान के कुछ स्टाइलिश लुक्स जिसे फौलो करके आप भी बना सकते है अपनी शादी को रौयल.

सैफ का शाही लुक्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by saif ali khan (@saif_alikan) on

ये भी पढ़ें- वरुण धवन के इन 4 स्टाइलिश लुक्स को करें फौलो…

रौयल दिखना किसे अच्छा नही लगता है और जब बात शादी के सीजन की हो तो ये और भी जरुरी हो जाता है. आप इस खास मौको पर खुद को और भी ज्यादा अच्छा दिखाना चाहते तो सैफ अलि खान  का ये वाइट शेरवानी लुक आपके लिए परफेक्ट हैं. सैफ का ये लुक को आप शादी के किसी भी फंक्शन पर ट्राई पर सकते है.

सैफ का  डेनिम लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by saif ali khan (@saif_alikan) on

यदि आप भी डेनिम के शोकीन हैं तो आपके लिए ये लुक परफेक्ट हैं जिसे आप कौलेज, औफिस और जनरल फंक्शन में कैरी कर सकते हैं. डेनिम शर्ट के साथ डेनिम पेंट के ये लुक हमेशा ट्रेंड में रहता है.

लौंग शाही शेरवानी लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by saif ali khan (@saif_alikan) on


इस रेड शाही शेरवानी लुक को आप अपनी शादी के रिसेप्शन पर ट्राई कर सकते हैं. इस लुक के  साथ लुफर्स शूज उनके लुक और कौम्प्लिमेंट दे रहा हैं.

ये भी पढ़ेंऔफिस हो या पार्टी , रणवीर के ये लुक्स ट्राय कर बनें 

वाइट शेरवानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by saif ali khan (@saif_alikan) on

यदि आप भी वाइट कलर को पसंद करते हैं तो ये वाइट शेरवानी परफेक्ट हैं शादी के इस सीजन में बहुत फंक्शन होते है ऐसे में किसी भी इवेंट के लिए ये लुक परफेक्ट  हैं.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें