राजकुमार राव ने बेहद कम समय में ही बौलीवुड पर के स्टार के रुप में जगह बनाई. साल 2010 में फिल्म लव सेक्स और धोखा से बौलावुड में डेब्यू करने वाले राजकुमार ने कई सारी हिट फिल्मों दी हैं. साल 2013 में जब काय पो छे! रिलीज होते ही राजकुमार लोगों के दिलों पर राज करने लगें. अभी तक राजकुमार राव ने करीब 20 फिल्में की है जिसमें से आधी से ज्यादा बौक्स औफिस पर कमाल कर चुकि हैं. फिल्में में कमाल की एक्टिंग के साथ राजकुमार का फैशन सेंस भी काफी पौपुलर हैं. बौलीवुड के किसी भी इवेंट पर राजकुमार की स्टाइल के अलग ही जलवे होते हैं. इसलिए आज हम लाए है राजकुमार राव के कुछ फैशन लुक्स जो आप किसी मौके पर ट्राय कर सकते हैं.
राजकुमार का टी-शर्ट लुक
View this post on Instagram
O Stree agle saal phir aana. Pic credit @rohit1610 make up @nitin.ntd @hair by @vijay.p.raskar
मौनसून शुरु होने वाला है ऐसे में लाइट कपड़ें पहनना ना सिर्फ आपकी स्किन बल्कि आपके फैशन के लिए भी काफी जरुरी हैं. राजकुमार राव के इस लुक को ट्राय कर आप और भी ज्यादा फैशनेबल लग सकती हैं. वाइट कलर की इस टी-शर्ट लुक में राजकुमार काफी अच्छे लग रहे हैं.
ओवर शर्ट वीथ वाइट टी-शर्ट
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल