‘देवों के देव महादेव’ के स्टाइल नही हैं किसी से कम, देखें फोटोज

सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ से फेमस हुए और फिल्म ‘उरी’ मे अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाले एक्टर मोहित रैना उन एक्टर्स में से एक है जो सोशल मीडिया पर काफी पौपुलर है. आए दिन सोसल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करने वाले मोहित अपने लुक्स से काफी चर्चाओं में रहते है. कभी वो छोटे बाल कटा लेते है तो कभी बड़े बाल में नजर आते है, वो क्लीन सेविंग में भी काफी अच्छे लगते है पर इन दिनों मोहित अपनी बड़ी दाढ़ी वाले लुक में काफी पसंद किए जा रहे है. इस लुक में वो काफी लोगों के दिलों को छू रहे है. इसलिए आज  हन लेकर आए है उनके कुछ चुनिंदा लुक जो आपको काफी पसंद आएंगे और अगर आप भी बड़ी दाढ़ी के सात कुछ अच्छा ट्राय करना चाहते है तो इनके स्टाइल को जरुर ट्राय करें.

बड़ी दाढ़ी के साथ ट्राय करें लाइट कलर के कपड़ें

अगर आपकी भी बड़ी दाढ़ी है और आप कपड़ें ट्राय करने में काफी चूजी है तो आपको लाइट कलर्स जरुर ट्राय करना चाहिए. मोहित के इस लुक को अगर देखें तो पता चलेगा की लाइट कलर्स के कपड़ें काफी एलिगेंट लुक देते है. ग्रे पेंट के साथ ग्रे शर्ट साश में उसमें पर्पल कलर प्रिंट काफी अच्छा लग रहा है. इस लुक में मोहित की दाढ़ी काफी अच्छी लग रही है.

 

View this post on Instagram

 

Perfect is never . Live now ❤️

A post shared by Mohit Raina (@merainna) on

लाइट पिंक कलर भी है बौय्स की पसंद

लाइट कलर आपकी पर्सनालिटी को काफी अच्छा बनाती है और जब अपने बड़ी दाढ़ी वाला लुक लिआ हो तो ये और भी जरुरी हो जाता है की आप उसे हाईलाइट करें. मोहित के इस लुक में उन्होंने लाइट पिंक कलर की शर्च ट्राय की है साथ में वाइट टी-शर्ट और वाइट सूज इस पुरे लुक को काफी सिंपल और एट्रेक्टिव बना रहा है.

 

View this post on Instagram

 

Relax and Recharge . weekend vibes

A post shared by Mohit Raina (@merainna) on

ब्राउन कलर शेड देते है टफ लुक

अगर आप कुछ फंकी ट्राय कर कर के बोर हो गए है और कुछ अलग ट्राय करना चाहते है तो ब्राउन कलर को अपने लुक का हिस्सा जरुर बनाएं. ब्राउन कलर आपको एक टफ लुक देगा. इस लुक में मोहित ने ब्राउन चेक शर्ट के साथ ओवर कोट पहना है जो लाइट ब्राउन कलर का है. इस ओवर कोट ने इस स्टाइल में जान डाल दी है साथ में मोहित की दाढ़ी काफी जच रही है.

 

View this post on Instagram

 

Dear Monday I think you should take a holiday .

A post shared by Mohit Raina (@merainna) on

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें