‘कुंडली भाग्य’ को अलविदा कहेंगी श्रद्धा आर्या! धीरज धूपर भी छोड़ चुके हैं शो

टीवी जगत का दमदार शो कुंडली भाग्य इन दिनों टीआरपी लिस्ट में बना हुआ है. यह शो टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कभी भी पीछे नहीं हटता है. कुछ दिनों पहले ही कुंडली भाग्य शो के लीड एक्टर धीरज धूपर ने भी इस शो को अलविदा कह दिया है.

जब धीरज धूपर इस शो को छोड़कर गए थें, तो फैंस को काफी ज्यादा झटका लगा था, लोग उनकी जाने की बात से उबर पाते तभी फैंस को एक और झटका लग गया इस शो की जान श्रद्धा आर्या भी इस शो को छोड़कर जा रही हैं. हाल ही में यह शो मार्केट में आया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

दरअसल, कहा ये जा रहा है कि श्रद्धा आर्या इस शो को छोड़ने के बाद से सीरियल में अपना हाथ आजमाएंगी, उनका एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. श्रद्धा आर्या के इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसपर लिखा है धर्मा प्रोडक्शन और उनका नाम जिससे कयास लगाया जा रहा है कि वह जल्द ही करण जौहर के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत कर सकती हैं.

वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस ने इस पर अभी तक कुछ भी नहीं कहा है. अगर श्रद्धा आर्या के एंटरटेनमेंट कैरियर कि बात करें तो वह अभी तक कई सारे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. जिसमें मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की, पाखी के अलावा और भी कई सारे शोज हैं, जिससे वह अपनी पहचान बना पाई हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस पाठशाला फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं.

वहीं कुंडली भाग्य शो में धीरज धूपर की जगह शक्ति अरोड़ा ने जगह ली है, जिसे लोग पहले से ज्यादा प्यार दे रहे हैं. शक्ति अरोड़ा इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा है. जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं. अब देखते हैं मेकर्स इस शो में श्रद्धा की जगह किसे लेते हैं.

शादी के 3 महीने बाद ही ‘कुंडली भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या की हुई पति से लड़ाई! वीडियो शेयर कर लिखी ये बात

जीटीवी का धमाकेदार शो ‘कुंडली भाग्य’ लोगों का मनोरंजन करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ता है. सीरियल की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल पर राज किया है.

एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या बीते साल 16 नवंबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड राहुल नागल के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं.श्रद्धा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थीं .

यूं तो वह अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से ऐक्ट्रेस अपनी शादी-शुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो खूब चर्चा में है, जिसमें वह बहुत ही उदास नजर आ रही हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि बीते तीन दिनों से उनकी और उनके पति राहुल नागल की लड़ाई चल रही है.

देखें वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

श्रद्धा  ने वीडियो में अपने पति को चुपके से कैप्चर किया है . एक्ट्रेस ने अपने पति के बारे में वीडियो में बताया, “मैंने और मेरे पति ने तय किया था कि हम एक-दूसरे से गुस्सा होकर कभी भी बेड तक नहीं जाएंगे, लेकिन हमारा तीन दिनों से झगड़ा चल रहा है.”

प्रेग्नेंट हैं Kundali Bhagya फेम ईशा आनंद, तीन महीने पहले हुई थी शादी

टीवी का पॉपुलर सीरियल कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस ईशा आनंद शर्मा के घर जल्द ही नया मेहमान आने वाला है. जी हां सही सुना आपने. एक्ट्रेस ने इस साल वासदेव सिंह जसरोटिया के साथ सात फेरे लिए. शादी के तीन महीने बाद ईशा आनंद प्रेग्नेंट हैं.

खबरों के अनुसार एक्ट्रेस ने खुद बाताया कि वह प्रेग्नेंट हैं और प्रेग्नेंसी का पांचवां महीना चल रहा है. ईशा आनंद जल्द ही मदरहूड एंजॉय करती नजर आएंगी. एक इंटरव्यू के अनुसार एक्ट्रेस ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनके बॉडी में कई चेंजेज आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट की मां ने पकड़ी पाखी की चोरी, आएगा ये ट्विस्ट

 

एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे बॉडी में हर दिन चेंजेज आ रहे है. मैं ये रोजाना देख रही हूं. अब मैं सहज हूं. शुरुआत में मुझे वक्त लगा लेकिन अब मैं एडजस्ट हो गई हूं. ये मेरे लिए नया एक्सपीरियंस है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा-पाखी करेंगे शानदार डांस परफॉर्मेंस तो क्या करेगी काव्या

 

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मदरहूड पीरियड में खुद के बॉडी को एक्सेप्ट करना पहला कदम था. मैं जल्द ही मां बनने वाली हूं, यह मेरे लिए खुशी की बात है. मैं अभी अपने लाइफ के सबसे खूबसूरत पल का वेट कर रही हूं. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि मैने सुना है, मां बनना आसान नहीं होता लेकिन एक महिला के लिए यह सबसे खूबसूरत अनुभव है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी को तलाक देगा सम्राट! आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

 

टीवी शो ‘आनंदी गांव की लाडली’ में नजर आएंगी ‘चंद्रकांता’ एक्ट्रेस ऋतु श्री, देखें Photos

‘‘डीडी किसान’’ पर पांच जुलाई से हर सोमवार से शुक्रवार रात आठ बजे प्रसारित हो रहे 52 एपीसोड के सीरियल ‘आनंदी गांव की लाड़ली’ की कहानी बिहार के समस्तीपुर के गांव रोहुआ वारिसनगर की एक सत्य कहानी पर आधारित है, जिसकी नायिका ऋतु श्री हैं.

इसे महज संयोग कहा जाए या कुछ और मगर ऋतु श्री की निजी जिंदगी कहानी भी छोटे शहर से महानगरी मुंबई पहुंचने और फिर अपने मेहनत के बलबूते पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की है.

ये भी पढ़ें- टीवी शो ‘मोलक्की’ के सेट पर लगी आग, गैस लीक के कारण हुआ ब्लास्ट

RITU-

सीरियल ‘‘आनंदी गांव की लाड़ली’’की चर्चा करते हुए ऋतु श्री कहती हैं-‘‘यह छोटे शहर की लड़की के लिए बड़े सपने लेकर आयी है. यह मेरी जिंदगी के काफी करीब है. मैं झारखंड के छोटे से शहर रामगढ़ की रहने वाली हॅूं,जबकि मैने फैशन डिजाइनर का कोर्स जयपुर से किया और वहां से इंटर्नशिप करने के लिए मेरी किस्मत मुझे मुम्बई मं एकता कपूर के प्रोडक्षन हाउस ‘बालाजी टेलीफिल्मस’ तक पहुंचा दिया.

इंटर्नशिप के दौरान ही मुझे ‘बालाजी टेलीफिल्म’की सीरियल ‘चंद्रकांता’ में काम करने का मौका मिल गया और उसके साथ ही फिल्म और सीरियल से मेरा नाता जुड़ गया. ’’

RITU-SHREE

ऋतु आगे बताती हैं- ‘‘सीरियल ‘चंद्रकांता’ में मेरे काम को काफी सराहा गया. इसके बाद मुझे सीरियल ‘कुंडली भाग्य’, ‘सीआईडी’ के अलावा बड़े बजट की फिल्म ‘कुली नम्बर-1’ और ‘फौजी कॉलिंग’ फिल्म में काम करने का मौका मिला.इसके बाद तो किस्मत चल निकली.इस समय मेरे कई सीरियल प्रसारित होने वाले हैं, जिनमे डीडी किसान पर पांच जुलाई से ‘आनंदी गांव की लाडली’ का प्रसारण शुरू हुआ है.

ये भी पढ़ें- गोपी बहू ने दिखाया बेली डांस का तड़का, यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन

यह सीरियल बिहार के एक गांव की आनंदी की कहानी है, जो अपने संघर्ष से गांव की अन्य औरतों की किस्मत बदल देती है. उन्हें आत्मनिर्भर बनाती है. ऋतु कहती हैं-‘‘52 एपिसोड वाले इस सीरियल के अलावा दो एक और प्रोजेक्ट पर काम कर रही हूं. इसके अलावा कुछ फिल्मों के लिए भी बातचीत चल रही है.फिल्मों में कैरियर बनाने में मेरे माता पिता का अमूल्य सहयोग रहा.मेरा मानना है कि अगर परिवार का साथ मिले तो लड़कियां भी लड़को से कम नही है.’’

Kundali Bhagya की प्रीता ने शॉवर में दिखाया कातिलाना अंदाज, देखें Hot Photos

टीवी सीरियल कुंडली भाग्य एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya)  इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने शॉवर में फोटोशूट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

जी हां, एक्ट्रेस इन तस्वीरों में अपनी कातिलाना अंदाज दिखाती नजर आ रही है. दरअसल कुंडली भाग्य की टीम  की टीम इस समय गोवा में शूटिंग कर रही हैं. ऐसे में श्रद्धा आर्या (प्रीता) अक्सर शूटिंग से समय निकालकर मस्ती करती नजर आ जाती हैं.

ये भी पढ़ें- सई करवाएगी देवयानी के पागलपन का इलाज, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

 

श्रद्धा आर्या के इस शॉवर फोटोशूट ने फैंस का दिल जीत लिया है. बता दें कि गोवा में लॉकडाउन होने की वजह से श्रद्धा आर्या इन दिनों वहीं फंस गई हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

 

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि शॉवर लेते समय श्रद्धा आर्या छोटी बच्ची की तरह मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. श्रद्धा आर्या बिना मेकअप के पोज दे रही हैं. श्रद्धा आर्या का नो मेकअप लुक भी काफी शानदार दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें- ‘नागिन 6’ में लीड रोल निभाएंगी Niyati Fatnani, मेकर्स ने दिया Rubina Dilaik को बड़ा झटका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

 

एक्ट्रेस के बोल्ड तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. श्रद्धा बिकिनी अवतार में कमाल लग रही है. इस तस्वीर में श्रद्धा आर्या शॉवर लेती दिखाई दे रही हैं.

Kundali Bhagya: प्रीता के प्लान में शामिल हुई आस्था तो पृथ्वी का हुआ बुरा हाल

जी टीवी का सीरियल कुंडली भाग्‍य (Kundali Bhagya) में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. फिलहाल शो में होली का ट्रैक दिखाया जा रहा है. और इस ट्रैक में कहानी एक नया मोड़ ले रही है. तो आइए बताते हैं इस लेटेस्ट ट्रैक के बारे में.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सृष्टि और प्रीता पृथ्वी को भांग पिलाने का प्लान बनाती है, ताकि वह नशे में सारी सच्चाई सबको बता दें.

ये भी पढ़ें- एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर ‘अनुपमा’ फेम Sudhanshu Pandey ने किया ये खुलासा

 

प्रीता, पृथ्वी को भांग पीने देती है, लेकिन शर्लिन को उसपर शक हो जाता है. शर्लिन पृथ्वी से भांग लेकर कृतिका को पीने के लिए दे देती है. ये देखकर समीर और सृष्टि उससे लेकर भांग गिरा देते है. जिसके बाद प्रीता फिर से उसके लिए भांग बनाती है और पृथ्वी को देती है.

तो वहीं आस्था उसे रोक लेती है. फिर प्रीता, आस्था को पृथ्वी के बारे में सबकुछ बताती है और आस्था को उसकी बातों पर विश्वास हो जाता है. आस्था भी उस प्लान में शामिल हो जाती है. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रिता का प्लान सक्सेस होगा?

ये भी पढ़ें- मीठी के सामने खुलेगा आदित्य और मालिनी की रिश्ते का सच, Imlie में आएगा नया ट्विस्ट

 

शो के पिछले एपिसोड में आपने आपने देखा कि प्रीता कृतिका बनकर औऱ घूंघट ओढ़कर अक्षय से मिलने पहुंच जाती है. अक्षय, प्रीता को कृतिका समझकर उससे बदतमीजी करने लगता है.

‘कुंडली भाग्य’ की इस एक्ट्रेस ने दिखाया बोल्ड अंदाज, फोटोज वायरल

जी टी.वी. के सबसे फेमस सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में सृष्टि अरोड़ा का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस अंजुम फकीह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और इसी के साथ वे अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. जहां एक तरफ अंजुम फकीह ने सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ और ‘कुमकुम भाग्य’ में अपनी एक्टिंग से सबको दीवाना कर दिया था तो अब वहीं अपने बोल्ड लुक्स और अदाओं से अपने फैंस को पागल कर दिया हैं.

दरअसल हाल ही में अंजुम फकीह ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ बोल्ड फोटोज शेयर की हैं जिसमे वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. अंजुम ने सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर कर फैंस को काफी खुश कर दिया है और फैंस भी उनकी इन फोटोज को जमकर प्यार देते दिखाई दे रहे हैं. अंजुम फकीह की ये फोटोज देख कर कोई भी कह सकता है कि अंजुम को अपने फैंस का दिल जीतना काफी अच्छे से आता है.

ये भी पढ़ें- युवराज सिंह की एक्स भाभी ने दिखाया बोल्ड अवतार,

अपनी एक्टिंग के टैलेंट और अदाओं के जलवे बिखेर अंजुम फकीह अब तक लाखों लोगो को अपना दीवाना बना चुकी हैं, और शायद यही कारण है कि उनकी फैन फौलोविंग काफी हद तक बढ़ी हुई है. उनके फोटोज शेयर करते ही फैंस के दिलो में तो जैसे हंगामा मच जाता है और इसीलिए उनकी फोटोज को इतना प्यार मिलता है.  अंजुम फकीह की हर फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होती हैं.

ये भी पढ़ें- ‘नागिन’ की एक्ट्रेस ने समुंदर किनारे किया टौपलेस हो कर वर्कआउट, देखे फोटोज

बता दें, अंजुम फकीह ने अपना एक्टिंग करियर 15 साल की उम्र में ही शुरू कर लिया था और सबसे पहले वे सोनी टी.वी. के सीरियल ‘माही वे’ में दिखाई दी थीं. उसके बाद उन्होने काफी सफल सीरियल्स किए जैसे कि, ‘तेरे शेहर में’, ‘एक था राजा एक था रानी’, आदि और लोगो का दिल जीतने में कामयाब हुईं. अंजुम ने सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ के चलते ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (फीमेल)’ का अवार्ड भी हासिल किया.

ये भी पढ़ें- सारा के लिए कार्तिक ने किया ऐसा काम, फैंस बोले

“कुंडली भाग्य” की “प्रीता” का बिकिनी वाला नया अंदाज

“कुंडली भाग्य” की प्रीता यानी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या कुछ दिन पहले ही मालदीव में वेकेशन मनाने पहुंची थी. जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की. ब्लू बिकिनी हो या ब्लेक, श्रद्धा दोनों में फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. श्रद्धा का ये बौल्ड अंदाज देखकर आप भी दंग रह जायेंगे. उनका ये लुक सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा हैं.

 

View this post on Instagram

 

Glaring up at Ya!!! #💚

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12) on

सोशल मीडिया पर एक्टिव

श्रद्धा आए दिन अपने सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटोज शेयर करती हैं. शायद यही कारण की उनकी फैन फौलोविंग में कभी कमी नहीं होती. अकेले इंस्टाग्राम पर उनके 1.3 मिलियन फौलोवर्स हैं. टीवी पर हमेशा सीधे साधे रोल में नजर आने वाली श्रद्धा का ये अंदाज उनके फैंस के लिए बिल्कुल नया हैं. श्रद्धा की फोटोज की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके इंडियन से लेकर वेस्टर्न लुक तक तमाम फोटोज हैं .

 

View this post on Instagram

 

#FriYay 🍃

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12) on

छुट्टी के कुछ पल

श्रद्धा को हाल ही में एक दिन का औफ मिला था और उन्होंने इस दिन को काफी एंजौय किया. कभी झूले पर तो कभी समुंदर किनारे और कभी स्वीमिंग करते हुए नजर आईं.

 

View this post on Instagram

 

So to make you all feel better – Even I am not here anymore! 😪 #vacationhangover 🍃💞 #maldives #seasandandsunshine

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12) on

बिकिनी में देखी श्रद्धा

श्रद्धा की बिकिनी वाली फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. ब्लू बिकिनी में श्रद्धा स्वीमिंग पूल के किनारे पोज देती नजर आईं. वही एक फोटो में श्रद्धा ब्लेक ड्रेस पहनी हैं, सीढ़ियों पर पोज देती श्रद्धा इस ब्लैक ड्रेस में काफी हौट लग रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

Maldives Spam Starts Now 🦀 #maldives @adaaranvadoo

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12) on

तमिल फिल्म से लेकर छोटे परदे तक

श्रद्धा ने अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत तमिल फिल्म से की. इसके बाद उन्होंने हिंदी, मलयालम, कनाडा के साथ-साथ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया पर छोटे परदे पर उन्होंने रियलिटी शो “इंडियाज सिने स्टार्स की खोज” से की थी. फिलहाल वो “कुंडली भाग्य” सीरियल में नजर आ रही हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें