सितम्बर में शुरू होने जा रही है सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ की शूटिंग, पढ़ें खबर

पिछले दिनों खेसारी लाल यादव (Khesarilal Yadav) के लीड रोल में बनने वाली भोजपुरी फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ (Litti Chokha) की घोषणा की गई थी. इस फिल्म के नाम के घोषणा के बाद से भोजपुरी फिल्म जगत में इसकी खूब चर्चा हो रही है. इसका कारण इस फिल्म का विषय रहा है. क्यों की भोजपुरी में एक बार फिर जाने माने निर्देशक पराग पाटिल के निर्देशन व राकेश त्रिपाठी की लिखी कहानी पर धमाकेदार फिल्म बनने जा रही है.

ये भी पढ़ें- हॉट भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का यह गाना यू-ट्यूब पर मचा रहा है धमाल, देखें Video

इस फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल नें फिल्म के शूटिंग की घोषणा भी कर दी है .उन्होंने फिल्म से जुड़ा पहला पोस्टर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर कर इसकी जानकारी दी है. पराग नें फर्स्ट लुक शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है “कभी ना दूंगा धोखा प्रिये, क्या ये संगम अनोखा है…. तु हमार लिट्टी और हम तोहार चोखा प्रिये… यह फिल्म सितंबर से फ्लोर पर होगी. एक बार फिर दिखेगा पराग पाटिल स्टाइल सिनेमा.” अब तक पराग पाटिल के इस पोस्ट को भोजपुरी के हजारों लोग कॉपी और शेयर कर चुकें हैं.

पराग पाटिल नें इस फिल्म से जुडी और जानकारी देते हुए बताया की इस फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ को हम बिहार और उत्तर भारत की संस्कृति से जोड़ कर बनाने जा रहें है जिसमें हम बिहार और उत्तर प्रदेश के दलित पीड़ित और पिछड़े जातियों के शोषण पर को उजागर कर पाएंगे. उन्होंने बताया की वह अपनी इस फिल्म के जरिये जाति धर्म और वर्ग में भेदभाव को समाप्त करने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस पाखी हेगड़े की म्यूजिक कंपनी के इस गाने ने दिया आत्महत्या रोकने का मैसेज, देखें Video

उन्होंने बताया की ‘लिट्टी चोखा’ शब्‍द उस माटी से जुड़ा है, जहां हर घर में लिट्टी चोखा है. अगर बिहारी के जीवन में लिट्टी चोखा नहीं है, तो उसका जीवन अधूरा होगा. यूपी बिहार का ऐसा कोई नहीं होगा, जिसने इसका स्‍वाद नहीं लिया है. यह किसान से जुड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सभी एक्टर्स पर भारी हैं एक्टर अवधेश मिश्र, पढ़ें खबर

निर्देशक पराग पाटिल नें बताया की हमनें इस फिल्म के स्टारकास्ट फाइनल कर लिए हैं और सामाजिक मुद्ददे पर आधारित इस फिल्म में मुख्य भूमिका में खेसारी लाल यादव (Khesarilal Yadav) होंगे. जिनके जरिये हम लोगों के अन्दर घर बना चुकी जातिपांत की सोच और उससे उपजे भेदभाव को दिखाने की कोशिश कर रहें हैं. इस फिल्म में हम दिखायेंगे की किस तरह ऊंचे तबके के लोग हमेशा से निचले तबके का शोषण करते आए हैं. साथ ही फिल्म में यह भी देखनें को मिलेगा की लिट्टी चोखा छोटे-बड़े सहित हर उत्तर भारत के सबसे प्रिय व्यंजनों में शुमार है.

इस फिल्म के निर्माता प्रदीप के शर्मा ने फिल्म में काम करने वाले कुछ अन्य कलाकारों के नामों की घोषणा अपने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर की है. जिसमें मनोज सिंह टाइगर (Manoj Singh Tiger), पदम सिंह (Padam Singh), प्रगति भट्ट (Pragati Bhatt), प्रीति सिंह (Priti Singh), श्रुति राव (Shruti Rao), उत्कर्ष, देव सिंह (Dev Singh), करन पांडे, प्रकाश जैस जैसे बड़े एक्टरों के नाम शामिल हैं. इस फिल्म के सह निर्माता की भूमिका में अनीता शर्मा और पदम सिंह का नाम शामिल है. इस फिल्म के संगीतकार  आनंद हैं. फिल्म का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर प्रा.लि. के बैनर तले हो रहा है. फिल्‍म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के खूबसूरत लोकेशन पर होगी.

ये भी पढ़ें- रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया खेसारीलाल यादव का ये गाना, देखें Video

सुशांत की फैमिली से मिलने पहुंचे भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव, दिया ये बड़ा बयान

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड के बाद से सभी जगह बस उन्ही की बातें चल रही है फिर चाहे वे सुशांत को इंसाफ दिलाने की बात हो या फिर स्टार किड्स को बौयकौट करने की बात हो. इन सब के बीच यह बात को पक्की है कि सुशांत के फैंस को उनके जाने का काफी दुख पहुंचा है और वे अब सुशांत को न्याय दिलाना चाहते हैं. खबरों की माने तो सुशांत पिछने 6 महीनों से डिप्रेशन में थे और उन्हें बौलीवुड इंडस्ट्री द्वारा नहीं अपनाया जा रहा था.

 

View this post on Instagram

 

Receive without pride, let go without attachment. #Meditations

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

ये भी पढ़ें- सुशांत की सुसाइड के बाद इन स्टार किड्स की फिल्मों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर, देखें Photos

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने फैंस से ये भी अपील की है कि उनकी फिल्में देखी जाएं नहीं तो उन्हें इंडस्ट्री से बाहर निकाल दिया जाएगा. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ ऐसी वीडियोज भी वायरल हो रही है जिसमें बड़े बड़ें एक्टर्स सुशांत का सबके सामने मजाक उड़ाते दिखाई दे रहे हैं. इन्ही सब बातों के चलते सुशांत ने आखिर अपनी जान लेने का फैसला किया था.

बौलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री तक सुशांत सिंह राजपूत के जाने से उदास है और सोशल मीडिया पर सुशांत को याद कर तरह तरह के पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) सुशांत सिंह राजपूत के घर उनके परिवार वालों से खुद मिलने पहुंचे. सुशांत सिंह राजपूत के पिता और उनके भाई नीरज, बबलू से बात करते समय खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) काफी इमोशनल होते दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की टी-शर्ट्स देख उड़ जाएंगे होश, ऐसे दिखाते थे अपना अकेलापन

इस दौरान खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) ने कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत के देहांत से पूरा देश और बिहार आहत हैं. सुशांत सिंह राजपूत जैसे कलाकार मिलना बहुत मुश्किल है. यूपी बिहार के लोगों को सुशांत सिंह राजपूत पर गर्व था. अब हम किस पर फक्र करेंगे. जब से मैंने ये खबर सुनी है मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा है. मैं भी तो एक कलाकार हूं… मैं उनके दर्द को बहुत अच्छे से समझ सकता हूं. बौलीवुड में नैपोटिज्म होना कोई नई बात नहीं है. बहुत पहले से ये प्रथा बौलीवुड में चल रही है. मैं इस बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. सुशांत सिंह राजपूत के केस पर अभी पुलिस जांच कर रही है.’

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: करण और आलिया के सपोर्ट में आई स्वरा भास्कर, ट्रोलर्स ने ऐसे लगाई क्लास

खेसारीलाल यादव ने इसी बारे में आगे बात करते हुए कहा कि,- ‘मैं बस एक बात कहना चाहता हूं कि लोग अपनी ये नाराजगी थोड़ा पहले जाहिर कर देते तो सुशांत सिंह राजपूत आज भी जिंदा होता. बौलीवुड में क्या होता है ये सबको पता है. मैं तो बस सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के साथ दुख बांटने आया था.’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें