सितम्बर में शुरू होने जा रही है सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ की शूटिंग, पढ़ें खबर

पिछले दिनों खेसारी लाल यादव (Khesarilal Yadav) के लीड रोल में बनने वाली भोजपुरी फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ (Litti Chokha) की घोषणा की गई थी. इस फिल्म के नाम के घोषणा के बाद से भोजपुरी फिल्म जगत में इसकी खूब चर्चा हो रही है. इसका कारण इस फिल्म का विषय रहा है. क्यों की भोजपुरी में एक बार फिर जाने माने निर्देशक पराग पाटिल के निर्देशन व राकेश त्रिपाठी की लिखी कहानी पर धमाकेदार फिल्म बनने जा रही है.

ये भी पढ़ें- हॉट भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का यह गाना यू-ट्यूब पर मचा रहा है धमाल, देखें Video

इस फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल नें फिल्म के शूटिंग की घोषणा भी कर दी है .उन्होंने फिल्म से जुड़ा पहला पोस्टर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर कर इसकी जानकारी दी है. पराग नें फर्स्ट लुक शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है “कभी ना दूंगा धोखा प्रिये, क्या ये संगम अनोखा है…. तु हमार लिट्टी और हम तोहार चोखा प्रिये… यह फिल्म सितंबर से फ्लोर पर होगी. एक बार फिर दिखेगा पराग पाटिल स्टाइल सिनेमा.” अब तक पराग पाटिल के इस पोस्ट को भोजपुरी के हजारों लोग कॉपी और शेयर कर चुकें हैं.

पराग पाटिल नें इस फिल्म से जुडी और जानकारी देते हुए बताया की इस फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ को हम बिहार और उत्तर भारत की संस्कृति से जोड़ कर बनाने जा रहें है जिसमें हम बिहार और उत्तर प्रदेश के दलित पीड़ित और पिछड़े जातियों के शोषण पर को उजागर कर पाएंगे. उन्होंने बताया की वह अपनी इस फिल्म के जरिये जाति धर्म और वर्ग में भेदभाव को समाप्त करने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस पाखी हेगड़े की म्यूजिक कंपनी के इस गाने ने दिया आत्महत्या रोकने का मैसेज, देखें Video

उन्होंने बताया की ‘लिट्टी चोखा’ शब्‍द उस माटी से जुड़ा है, जहां हर घर में लिट्टी चोखा है. अगर बिहारी के जीवन में लिट्टी चोखा नहीं है, तो उसका जीवन अधूरा होगा. यूपी बिहार का ऐसा कोई नहीं होगा, जिसने इसका स्‍वाद नहीं लिया है. यह किसान से जुड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सभी एक्टर्स पर भारी हैं एक्टर अवधेश मिश्र, पढ़ें खबर

निर्देशक पराग पाटिल नें बताया की हमनें इस फिल्म के स्टारकास्ट फाइनल कर लिए हैं और सामाजिक मुद्ददे पर आधारित इस फिल्म में मुख्य भूमिका में खेसारी लाल यादव (Khesarilal Yadav) होंगे. जिनके जरिये हम लोगों के अन्दर घर बना चुकी जातिपांत की सोच और उससे उपजे भेदभाव को दिखाने की कोशिश कर रहें हैं. इस फिल्म में हम दिखायेंगे की किस तरह ऊंचे तबके के लोग हमेशा से निचले तबके का शोषण करते आए हैं. साथ ही फिल्म में यह भी देखनें को मिलेगा की लिट्टी चोखा छोटे-बड़े सहित हर उत्तर भारत के सबसे प्रिय व्यंजनों में शुमार है.

इस फिल्म के निर्माता प्रदीप के शर्मा ने फिल्म में काम करने वाले कुछ अन्य कलाकारों के नामों की घोषणा अपने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर की है. जिसमें मनोज सिंह टाइगर (Manoj Singh Tiger), पदम सिंह (Padam Singh), प्रगति भट्ट (Pragati Bhatt), प्रीति सिंह (Priti Singh), श्रुति राव (Shruti Rao), उत्कर्ष, देव सिंह (Dev Singh), करन पांडे, प्रकाश जैस जैसे बड़े एक्टरों के नाम शामिल हैं. इस फिल्म के सह निर्माता की भूमिका में अनीता शर्मा और पदम सिंह का नाम शामिल है. इस फिल्म के संगीतकार  आनंद हैं. फिल्म का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर प्रा.लि. के बैनर तले हो रहा है. फिल्‍म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के खूबसूरत लोकेशन पर होगी.

ये भी पढ़ें- रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया खेसारीलाल यादव का ये गाना, देखें Video

भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के इस गाने ने मचाया धमाल, देखें Video

बीते साल 6 जून 2019 को रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म “कूली नंबर 1” (Coolie Number 1) में सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) और खूबसूरत एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था. खेसारीलाल और काजल की इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में एक अलग ही छाप छोड़ी थी. ना सिर्फ ये फिल्म बल्कि इस फिल्म के सभी गानों को भी फैंस का खूब प्यार मिला था.

 

View this post on Instagram

 

🦋 Who were you before the world told you who to be ?🧚‍♀️ #love #happy #followforfollowback #heart 💕

A post shared by Kajal Raghwani🦋Save Animals (@kajalraghwani) on

ये भी पढ़ें- सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव, प्रदीप और पराग के साथ मिलकर बनाएंगे फिल्‍म ‘लिट्टी चोखा’

तकरीबन एक साल बाद भी दर्शक इस फिल्म के गानों को पसंद कर रहे हैं और इन दिनों इसी फिल्म का एक गाना आज भी लोगों के दिलों की जान बना हुआ है. इस गाने का नाम है “वीडियो बनाकर कर देगी वायरल” (Video Bana Ke Kar Degi Viral). इस गाने की वीडियो में खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है.

यह गाना फैंस द्वारा इतना पसंद किया जा रहा है कि इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 13 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. आपको बता दें कि इस गाने को अपनी खूबसूरत आवाज खुशबू जैन (Khushboo Jain) और खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) ने दी है और यह गाना श्याम देहाती (Shyam Dehati) द्वारा लिखा गया है.

ये भी पढ़ें- प्यार और समर्पण पर आधारित भोजपुरी फिल्म “वचन” का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें Video

सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव, प्रदीप और पराग के साथ मिलकर बनाएंगे फिल्‍म ‘लिट्टी चोखा’

‘लिट्टी चोखा’ आज उत्तर भारत के लोगों की पहचान बन चुकी है, जिसको लेकर अब बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा लिमिटेड के प्रदीप के शर्मा फिल्‍म बनाने जा रहे हैं. इस‍ फिल्‍म का टायटल ही ‘लिट्टी चोखा’ है. इसमें लीड रोल में सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) नजर आने वाले हैं और फिल्‍म के निर्देशक पराग पाटिल होंगे (Parag Patil). भोजपुरी की दो बड़ी सार्थक फिल्‍में डमरू और राज तिलक के बाद प्रदीप के शर्मा ‘लिट्टी चोखा’ बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- प्यार और समर्पण पर आधारित भोजपुरी फिल्म “वचन” का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें Video

इसको लेकर उन्‍होंने बताया कि यह फिल्‍म हर – हर मोदी, घर – घर मोदी के तर्ज पर है – ‘हर – हर लिट्टी चोखा, घर – घर लिट्टी चोखा’. ‘लिट्टी चोखा’ उत्तर भारत और बिहार की अस्मिता है. यह शब्‍द उस माटी से जुड़ा है, जहां हर घर में लिट्टी चोखा है. अगर बिहारी के जीवन में लिट्टी चोखा नहीं है, तो उसका जीवन अधूरा होगा. यूपी बिहार का ऐसा कोई लोग नहीं होगा, जिसने इसका स्‍वाद नहीं लिया है. यह किसान से जुड़ा हुआ है. यह हमारे इतिहास के जड़ों में है. कहीं से हमने इसे माइग्रेट कर नहीं लाया है. इस कांसेप्‍ट को दिखाना है. इसका लुक भी हिंदुस्‍तान के नक्‍शे में दिखाया जा रहा है. सामाजिक पिक्‍चर है. यह कर्ज मुक्ति की कहानी है, जो दुनिया भर से कर्ज को लेकर पीड़ित है. लिट्टी अभिनेत्री है और चोखा अभिनेता है. फिल्‍म के पोस्‍टर में भी हमने लिखा है – जब तक रही सूरजवा के बेटिया, तब तक रही लिट्टी – चोखा.

litthi-chokha

उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म की कहानी राकेश त्रिपाठी (Rakesh Tripathi) ने लिखी है. संगीतकार मधुकर आनंद,पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. फिल्‍म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के खूबसूरत लोकेशन पर होगी. हालांकि अभी तक फिल्‍म की अभिनेत्री का चयन नहीं हुआ है, लेकिन फिल्‍म को लेकर खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav), प्रदीप के शर्मा और पराग पाटिल काफी उत्‍साहित हैं.

ये भी पढ़ें- महीनों बाद वैनिटी वैन में नजर आई भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, सोशल मीडिया पर शेयर की Video

खेसारीलाल यादव और सपना चौधरी ने एक साथ जमाई मेहफिल, परफोर्मेंस से किया फैंस को दीवाना

भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं और उनको ये पौपुलैरिटी उनके गानों और फिल्मों से मिली है. जी हां उन्होनें भोजपुरी इंडस्ट्री को इतनी कमाल की फिल्में और गानें दिए हैं जिसका कोई जवाब नहीं. वहीं दूसरी तरफ हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) भी पौपुलैरिटी के मामले में किसी से कम नही हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘घातक’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, खतकनाक लुक में नजर आए पवन सिंह

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के फैंस उनके एक एक ठुमके पर अपनी जान छिड़कते हैं तो जरा सोचिए भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) और हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी एक साथ अगर किसी मंच पर खड़े हो जाएं तो वे लम्हा कितना बेहतरीन होगा. ये दोनों कलाकार अकेले इतनी अच्छी मेहफिल सजाते हैं तो जब दोनों साथ में होंगे तब कितनी बेहतरीन मेहफिल सजेगी.

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ऐसा हो चुका है जब खेसारीलाल यादव और सपना चौधरी ने एक साथ स्टेज शेयर किया था. इन दोनों की परफोर्मेंस का वीडिया एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों कलाकारों नें अपनी गायिकी और डांस से फैंस को दीवाना कर दिया है. चलिए दिखाते हैं आपको ये वीडियो-

ये भी पढ़ें- सुशांत के घर पहुंची टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत, वीडियो शेयर कर बताई ये बातें

जैसा कि हम सब जानते हैं कि सपना चौधरी और खेसालीलाल यादव में एक बात सेम है और वो बात ये है कि ये दोनों कलाकार ही कलर्स टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं. जहां एक तरफ सपना चौधरी बिग बॉस सीजन 11 में दर्शकों को एंटरटेन करती नजर आई थीं तो वहीं दूसरी तरफ खेसारीलाल यादव बिग बॉस सीजन 13 में दिखाई दिए थे.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया गाना हुआ वायरल, लड़कों को दिया ऐसा संदेश

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें