कलर्स टीवी (Colors Tv) के रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) का 10वां सीजन भी अपने अंजाम तक पहुंच गया है. इस शो के हर सीजन को फैंस का भरपूर प्यार मिला है और फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने इस बार भी पूरी कोशिश कर इस सीजन को सफल बनाया है. आपको यह जान कर खुशी होगी कि 6 साल बाद इस सीजन की विनर एक लड़की बनी है.
View this post on Instagram
Khatron ke khiladi new episodes now on air. Saturday and Sunday only on colors.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा ने दिखाई कश्मीरी अदाएं, फैंस के उड़े होश
बीती रात ही खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 (Khatron Ke Khiladi 10) ने अपना विनर चुन लिया है और इस विनर का नाम है करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna). आपको बता दें, कि करिश्मा तन्ना ने करण पटेल (Karan Patel) और धर्मेश (Dharmesh) को पिछे छोड़ते हुए इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इस दौरान रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने भी करिश्मा की सराहना करते हुए कहा कि, “मैं हमेशा से ये ट्रॉफी एक लड़की को देना चाहता था और तुमने मेरी ये इच्छा आज पूरी कर दी है”.
इस दौरान करिश्मा भी काफी इमोश्नल हो गईं और उन्होनें ट्रॉफी के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर एक बेहद ही खूबसूरत कैप्शन भी लिखा. ऐसे में कई फैंस ने करिश्मा को उनकी जीत की बधाई दी है और वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों को ऐसा भी लगा कि करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) का जीतना फिक्स था.
ये भी पढ़ें- तापसी और कंगना में छिड़ी जंग, तापसी ने ऐसे लगाई ट्रोल करने वालों की क्लास
बात करें करिश्मा तन्ना की प्रोफेशनल लाइफ की तो उन्होनें अपनी एक्टिंग करियर की शुरूआत साल 2000 में सीरियल “क्यूंकि सास भी कभी बहू थी” (Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) से की थी और उसके बाद वे एक के बाद एक हिट सीरियल्स और रिएलिटी शो में काम कर दर्शकों की फेवरेट बनती गईं.
ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ने रचा इतिहास, ‘दिल बेचारा’ को मिली 9.8 रेटिंग्स
You truly deserves that your hardwork pays you are the whom I supported from biggboss and you also did many reality show but didn’t win but now happy to see you win khatron ke khiladi #KarishmaTanna pic.twitter.com/taWymoJsR1
— Vishal ( MahiraSharma ❤❤) (@Vishaltarachan5) July 26, 2020
#KarishmaTanna crongulation# karishma tanna for winning pic.twitter.com/A5xrjEioNj
— Manoj kumar (@MANOJKU01680221) July 26, 2020
Congratulations to the woman #KarishmaTanna for winning #khatronkekhiladi10. She has proved that women are neither mentally nor physically weak than men. #womenempowerment @shantanu5179 @Komalme98830398 @BrajeshSinghGu5 @pankaj59220116 @ayush_pushp @iamankit5161 pic.twitter.com/WJuI0js3Ft
— Abhishek Gurjar (@Gurjar5428) July 26, 2020
#KarishmaTanna Won #KKK10GrandFinale A big congratulations to you @KARISHMAK_TANNA. History created today by Tanna because After 6 years a girl win this title. I wish u achieve many more goals like this. You deserve this one ❤❤❤❤ 🤗🤗 🙂 🙂#girlpower #KKK10 @IamSinghaniya pic.twitter.com/6z7GSe130u
— ✨𝐒𝐇𝐢𝐕𝐚𝐌 𝐃𝐡𝐈𝐌𝐚𝐍✨ (@Shiv_SDS007) July 26, 2020