‘Dance India Dance’ का क्रौकोच Raghav Juyal ग्यारह ग्यारह के बाद बने दमदार स्टार

राघव जुयाल नाम डांसिग के लिए जाना जाता था. राघव जुयाल डांस के मास्टर रह चुके हैं, उन्होंन कैरियर की शुरुआत में कोरियोग्राफी की लेकिन अब राघव फिल्मों में भी अपना कमाल दिखा रहे हैं. राघव फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के कारण रातोंरात स्टार बन गए है. लोग उनकी एक्टिंग के दीवाने हो गए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


राघव जुयाल स्लो डांस के लिए बेहद फेमस थे. उन की डांसिंग स्टाइल की यही स्पेशेलिटी थी. राघव जुयाल दो बड़े प्रोजेक्ट में नजर आए एक वेबसीरीज ग्यारह-ग्यारह, दूसरी किल मूवी. दोनों में राघव ने दमदार एक्टिंग की. 11:11 असल में एक वेबसीरीज है. जो कि Zee5 पर दिखाई जा रही है. ये सीरीज 9 अगस्त 2024 को स्ट्रीम की गई. ये एक कोरियन ड्रामा फिल्म Signal का हिंदी वर्जन है.

ये सीरीज क्राइम से भरी हुई है. लेकिन इसमें ट्रैवल का जबरदस्त ट्विस्ट जोड़े गए हैं. इस सीरीज में राघव के साथ एक्ट्रेस कृतिका कामरा है. ‘ग्यारह ग्यारह’ का डायरेक्शन उमेश बिष्ट ने किया है. उन्होंने साल 2021 में आई सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘पगलेट’ भी डायरेक्ट की थी. इस बार ‘ग्यारह ग्यारह में डायरेक्शन अच्छा है इसे क्राइम और थ्रिलर को परोसने को ध्यान रख कर बनाया गया है. Films

kill मूवी ने भी दिलाई शोहरत

यह इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा क्राइम परोसने वाली मूवी मानी जा रही है. किल मूवी 5 जुलाई को सभी सिनेमाघरों में रिलीज की गई है. इस फिल्म के डायरेक्टर नागेश भट्ट हैं . फिल्म में लीड एक्टर का रोल राघव जुयाल ने किया. इस फिल्म में राघव की दमदार एक्टिंग देखने को मिली हालांकि राघव नेगेटिव रोल में नजर आए थे.

जबरदस्त स्टोरी थी kill मूवी की

मूवी में अमृत और वीरेश दो एनएसजी कमांडो हैं जब वो अपने मिशन से वापस लौटते हैं तो उन्हें पता लगता है कि अमृत जिस लड़की से प्यार करते हैं. उसकी सगाई हो रही है और ये जान कर दोनों कमांडो उस शहर के लिए निकल पड़ते हैं जहां सगाई है. अमृत वहां पहुंचकर तुलिका यानी जिस से वो प्यार करते है, को कहते हैं कि वह उसके साथ चले पर तुलिका उसे वापस भेज देती है, तुलिका कहती है कि सगाई चाहे किसी से भी हो शादी वह अमृत से ही करेगी. सगाई के बाद तुलिका और उस का परिवार वापस जाने के लिए ट्रेन से सफर कर रहे होते हैं और उसी ट्रेन में अमृत और उनका कमांडो दोस्त वीरेश भी हैं और तभी कुछ डाकू इस ट्रेन को लूटने के लिए इसमें चढ़ जाते हैं और फिर शुरू होती है एक एक्शन और थ्रिलर फिल्म.

राघव की लवलाइफ और गर्लफ्रैंड्स

बात करें, राघव के अफेयर्स की तो कई बार इन का नाम बिग बौस फेम शहनाज गिल से जोड़ा गया है. इसके अलावा राघव का नाम पलक तिवारी के साथ भी जोड़ा गया है जो टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी है. राघव का इनके अलावा एक और के साथ नाम जोड़ा है. जी हां, डांसर कोरियोग्राफर शक्ति मोहन के साथ.

हालांकि बाद में दोनों ने इस रिश्ते को अफवाह बता कर इन अटकलों पर विराम लगा दिया. फिर बाद में राघव जुयाल का नाम एक स्वीडिश लड़की के साथ जोड़ा गया, जिसका नाम सारा अर्रहुसिस बताया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राघव जुयाल और सारा, साल 2018 से एकदूसरे को डेट कर रहे हैं हालांकि उन्होंने कभी इस बारे में कुछ नहीं कहा. लेकिन हाल ही में राघव और सारा की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें राघव उनके गाल पर किस करते हुए देखे गए थे. बताते चले कि एक्टिंग से पहले राघव डांस इंडिया डांस मे कोक्रोच के नाम से जाने जाते थे.

आयशा खान ने मन्नारा चोपड़ा की बजाई बैंड, कभी मिर्च तो कभी पानी से किया टॉर्चर

बिग बौस 17 (Bigg Boss 17) का हाल ही में नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में घरवाले एक-दूसरे के साथ टास्क करते हुए नजर आ रहे है. टास्क के दौरान सभी एक दूसरे पर भड़ास निकालते हुए दिख रहे है. इसी बीच आयशा खान (Ayesha Khan) ने मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) को सताने का मौका नहीं छोड़ा और टास्क में उनकी बैंड बजाती हुई नजर आई.  जी हां, नया प्रोमो देख आपकी आंखे फटी की फटी रह जाएंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mannara❤️ (@memannara)


आपको बता दें कि शो को खत्म होने में अब महज दो हफ्ते बचे हैं और 28 जनवरी की रात इस सीजन का विनर हम सबके सामने होगा. मेकर्स ने इस सीजन में कई बड़े बदलाव किए, जिस वजह से दर्शकों को बहुत अच्छे टास्क देखने के लिए नहीं मिले थे. अब मेकर्स आखिरी समय में दर्शकों का फेवरेट टास्क यानी टॉर्चर टास्क लेकर आ गए हैं. इस हफ्ते नॉमिनेशन से बचने के लिए कंटेस्टेंट्स को टॉर्चर टास्क दिया गया, जिसमें घरवालों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली. जिसमे सभी पानी और मिर्च का इस्तेमाल करते हुए नजर आएं.


बिग बॉस 17 का लेटेस्ट प्रोमो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में घरवालों को दो टीम में बांट दिया गया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स अपने आपको बचाने के लिए हर हद तक जाते हुए नजर आएंगे. टास्क में एक टीम में पिंजरे में बंद कर दिया गया है. प्रोमो में दिखाया गया है कि मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) एक पिंजरे में बंद हैं और एक-एक बजर दबाएं हुए खड़े हैं. घरवाले उन्हें खूब टॉर्चर कर रहे हैं. मन्नारा चोपड़ा के पीछे आयशा खान बुरी तरह पड़ जाती हैं.

सबसे पहले विकी मन्नारा के चेहरे पर पानी डालते हैं और फिर मन्नारा के चेहरे पर आयशा की तरफ से लाल मिर्च डाली जाती है. इसके बाद अभिषेक का नंबर आता है और अंकिता लोखंडे अभिषेक के चेहरे के बाल वैक्स स्ट्रिप से हटा देती हैं. इस दौरान अभिषेक ये जरूर बोलते दिख रहे हैं, ‘अंकिता जी विक्की भाई का नंबर जरूर आएगा.’ दूसरी तरफ मन्नारा चोपड़ा भी रोते हुए छोड़ देने की बात करती हैं. हालांकि, किसी को मन्नारा की बातें पर तरस नहीं आता. इस मौके पर आयशा उन्हें बार-बार बजर छोड़ने के लिए जरूर बोल देती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Khan (@ayeshaakhan_official)


बता दें कि इस हफ्ते सभी घरवालों को बिग बॉस ने इविक्ट कर दिया है. सोशल मीडिया पर सामने आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस टॉर्चर टास्क को घर का कोई भी सदस्य नहीं कर पाएगा. इस प्रोमो में अभिषेक और मन्नारा टॉर्चर हो रहे हैं, लेकिन वह बजर छोड़ देंगे. इसी तरह एक-एक करके सभी कंटेस्टेंट्स टास्क में पीछे हट जाएंगे और फिर कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हो जाएंगे.

BB 17: विक्की और अंकिता में हुई फिर तकरार, मां की बेइज्जती पर भड़के विक्की जैन

बिग बौस 17 में हमेशा अंकिता लाखेंडे और विक्की जैन की तकारार देखने को मिली है. अब एक बार फिर अपकमिंग एपिसोड़ में दिखाया गया है कि दोनों के बीच फिर जंग छिडेंगी. बीते एपिसोड में शो में फैमिली वीक की शुरुआत देखी गई. इस दौरान विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की मम्मियों ने घर में एंट्री मारी. साथ ही दोनों ने अपनी-अपनी मम्मियों के साथ दिल की खूब बातें की.


शो में इस दौरान अंकिता लोखंडे की सासू मां ने उनके पति विक्की जैन को पैर मारने की बात को उठाते हुए उन्हें समझाया भी. जिसके बाद अंकिता लोखंडे परेशान हो गई थीं. विक्की जैन की मां ने उन्हें बताया कि उनकी इस घटना के बाद पापा ने अंकिता की मां को फोन कर पूछा था कि क्या वो भी इस तरह से अपने पति को लात मारती थीं? इस पर अंकिता लोखंडे बैकफुट पर आ जाती हैं और उन्हें कहती हैं कि इस सबमें उनकी मां को बीच में घसीटने की क्या जरूरत है. अब आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में भी ये मुद्दा उठने वाला है.

बता दें कि आने वाले वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में इस बार सलमान खान नहीं बल्कि फिल्ममेकर करण जौहर आने वाले हैं. करण जौहर शो में आकर बतौर होस्ट घरवालों से तीखे सवाल-जवाब करेंगे. इस दौरान वो विक्की जैन से पूछते हैं कि आखिर उन्होंने अंकिता लोखंडे से यह बात क्यों नहीं पूछी कि वो आपकी मां को सॉरी क्यों कह रही थीं. इस पर अंकिता लोखंडे विक्की को सपोर्ट करते हुए कहती हैं कि वो काफी सपोर्टिव हसबैंड हैं. एंटरटेनमेंट न्यूज में आने वाले वीकेंड का वार को लेकर काफी बज बन गया है.


करण जौहर की बातों के बाद विक्की जैन अंकिता से पूछते हैं कि क्या उनके परिवार ने कभी उनके काम में दखलंदाजी की है. क्या उनके कपड़ों पर टोका-टिप्पणी की है. क्योंकि उनके परिवार की एक खराब इमेज बाहर जा रही है. विक्की के सवालों पर अंकिता कहती हैं, ‘नहीं, आपका परिवार हमेशा काफी सपोर्टिव रहा है.’ विक्की पूछते हैं, ‘क्या मैंने कभी आपके अतीत को लेकर कुछ पूछताछ की.’ अंकिता इस पर भी पति को ही सपोर्ट करते हुए कहती हैं, ‘नहीं, आप हमेशा से बहुत सपोर्टिव और लविंग रहे हो.’ अब इस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


विक्की जैन की मां रंजना जैन ने बिग बॉस 17 के बाद कई मीडिया इंटरव्यूज दिए. इन मीडिया इंटरव्यूज में अंकिता लोखंडे की सासू मां ने उन पर जमकर कटाक्ष किए हैं. जिसके बाद इंटरनेट यूजर्स ने अंकिता लोखंडे की सास को खड़ूस सास का भी टैग दे डाला. अंकिता लोखंडे की सासू मां के इंटरव्यूज जमकर वायरल हुए. जिसमें उन्होंने अंकिता लोखंडे को विक्की जैन के ‘निवेश’ वाले बयान पर रिएक्ट करते हुए कहा था, ‘हीरोइनों को पालने में बहुत पैसे खर्च होते हैं. ऐसे सरलता से तो आ नहीं जाती हैं.बहुत नखरे होते हैं. बहुत पैसा गंवाना पड़ता है.’

वरुण धवन ने करण को कहा ‘घर तोड़ू’, नाराज हुए ‘कौफी विद करण’ के होस्ट

Koffee With Karan Show: करण जौहर का चैट शो ‘कौफी विद करण’ का सीजन 8 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. इस शो में सेलिब्रिटीज के नए-नए राज खुल कर सामने आ रहे हैं. शो में हर दिन नए सेलिब्रिटी देखने को मिल रहे हैं. शो की शुरुआत में दीपिका-रणवीर देखने को मिले थे, बहिन अब शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है, जिस में करण जौहर के सामने वरुण धवन दिख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)


आप को बता दें कि शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में काजोल और करीना कपूर को करण जौहर ट्रोल करते दिख रहे हैं. उसी के बाद इस वीडियो में वरुण धवन नजर आते है, जिस में वे शो होस्ट करने वाले करण जौहर को घर तोड़ने वाला बोलते दिख रहे हैं.

वरुण धवन कहते हैं कि करण जौहर घर तोड़ने वाले इंसान हैं, जिस के बाद क्लिप में यह भी दिखाया गया है कि करण जौहर अपने काउच से उठ कर खड़े हो जाते हैं और चिल्लाते हैं, “चुप हो जाओ, मैं यह सब बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

अपकमिंग एपिसोड में यह देखना मजेदार होगा. आने वाले एपिसोड में एकसाथ कई सितारे दिखाई दिए जाएंगे. अजय देवगन, रोहित शेट्टी, रानी मुखर्जी, कियारा आडवाणी, विकी कौशल, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर जैसे सितारे एक शो में एकसाथ नजर आएंगे.

Bigg Boss 16 : क्या फिनाले से पहले बाहर होगें शिव ठारके! करण जोहर ने किया इशारा

सलमान खान का धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 16’ इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है. शो का फिनाले होने में अब बेहद कम दिन बचे हैं, ऐसे में फैंस भी इस बात को जानने के लिए बेताब हैं कि कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स फिनाले तक अपनी राह बनाएंगे और कौन उससे पहले ही घर छोड़कर चला जाएगा. वहीं हाल ही में ‘बिग बॉस 16’ को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शिव ठाकरे फिनाले से पहले घर से बेघर हो सकते हैं. बीते दिन आए ‘बिग बॉस 16’ के प्रीकैप लेकर यह भी कहा जा रहा है कि करण जौहर ने शिव ठाकरे के एलिमिनेशन की ओर इशारा किया था.

‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) को लेकर आई इस खबर ने शिव ठाकरे के फैंस को भी हैरान करके रख दिया है. दरअसल, आज ‘बिग बॉस 16’ के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण जौहर मंडली से उनकी बॉन्डिंग के बारे में बात करेंगे.

करण जौहर, सुंबुल तौकीर खान को लेकर भी सवाल करेंगे कि उनकी परफॉर्मेंस की वजह से शिव ठाकरे और एमसी स्टेन नॉमिनेट हो गए. इसके साथ ही करण आने वाले एपिसोड में मंडली से सवाल करेंगे कि उनकी सच में अच्छी दोस्ती है या फिर वो केवल नंबर के लिए साथ हैं. करण की बातों के जवाब में शिव ने कहा, “अगर परिवार का कोई इंसान गलती करता है तो परिवार उसे समझाता है, क्योंकि वे लंबे समय से साथ होते हैं.” हालांकि करण ने इसपर भी सवाल किया, “अगर मंडली टूटेगी तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?”

‘बिग बॉस 16’ में करण जौहर (Karan Johar) के जवाब में निमृत कौर आहलुवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) ने कहा कि मंडली कभी नहीं टूटेगी. लेकिन इसपर भी करण जौहर ने तंज कसते हुए कहा, “आज कोई एक इंसान इस घर को छोड़कर चला जाएगा.” इसके बाद उन्होंने शिव ठाकरे की ओर इशारा किया और कहा कि उन्हें सबसे कम वोट मिले हैं. करण की बातें सुनने के बाद शिव ठाकरे एग्जिट डोर की ओर जाना शुरू कर देते हैं. इस बात को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शिव ठाकरे घर से बेघर हो जाएंगे. हालांकि शिव ठाकरे के एलिमिनेशन की अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है

KWK 7: ट्विंकल खन्ना पर ऐसे नजर रखते हैं अक्षय कुमार, शो में हुआ खुलासा

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर  एक बार फिर से अपने शो कॉफी विद करण से वापसी कर लिए हैं, तीसरे सप्ताह में इस शो का हिस्सा बने अक्षय कुमार और साउथ के एक्टर सामंथा रुथ प्रभु ने एंट्री मारी है.

दोनों ने करण के साथ गेम खेला और अपने निजी जीवन के बारे में भी चर्चा किया, अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी के बारे में बताया कि वह अपनी पत्नी के सामने हाथ पैर जोड़कर रखते हैं और एक्टर ने बताया कि वह अपनी पत्नी को सोशल मीडिया पर स्टॉक भी करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

जब करण जौहर ने अक्षय कुमार से पूछा उनकी शादी शुदा जिंदगी के बारे में तो उन्होंने बताया कि  मैं और मेरी पत्नी एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. अक्षय कुमार ने ये भी बताया कि वह अपनी पत्नी को कैसे सोशल मीडिया पर सपोर्ट करते हैं.

वह जब भी कुछ लिखती है तो मैं उसे समझाता हूं कि प्लीज इतनी लाइन क्रॉश मत करों, उन्होंने बताया कि ट्विंकल खन्ना को समझाने  के लिए मुझे उनके पैर भी छूने परते हैं, उन्हें पत्नी को समझाने में 2,3 घंटे लग जाते हैं.

आपको बता दें कि ट्विंकल खन्ना ने इंडस्ट्री से अलविदा कह दिया है, उऩ्होंने किताब लिखा है और इसके साथ ही वह राजनीति में भी सक्रिय रहती हैं. समाजिक मुद्दे पर भी अपनी राय देती रहती हैं. जिस वजह से कई बार वह चर्चा में आती रहती हैं.

पिछले दिनों उन्होंने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर भी चर्चा में आ गई थी. इसके अलावा भी कई सारी मद्दों को लेकर ट्रोल होती रहती हैं.

परिणीति का स्वयंवर, दूल्हे की लिस्ट में होंगे ये 4 TV एक्टर्स

बॉलिवुड की सबसे बबली और क्यूट एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों कलर्स के शो ‘हुनरबाज- देश की शान (Hunarbaaz)’ में बतौर जज नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के साथ करण जौहर और मिथुन चक्रवर्ती भी बतौर जज बने हैं.

शो के होस्ट भारती और हर्ष परिणीति की खूब खिंचाई करते हैं.साथ ही ऐक्ट्रेस भी उनके साथ खूब मस्ती करती नजर आती है. हर्ष और भारती कई दिनों से परिणीति को अपना स्वयंवर करने के लिए बोल रहे थे और फाइनली वो दिन आ ही गया, जब परिणीति ने अपने स्वयंवर के लिए हामी भर दी है.

शो के अपकमिंग वीकेंड एपिसोड में परिणीति का स्वयंवर होते हुए दिखाया जाएगा. परिणीति को अक्सर शो में यह कहते सुना जाता है कि वह शादी करने के लिए तैयार हैं और एक परफेक्ट मैच की तलाश में हैं और अब वो दिन आ गया है, जब परिणीति ने हुनरबाज के मंच पर अपनी तलाश खत्म कर दी है.

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

स्वयंवर में शामिल होंगे ये टीवी चेहरे

टेलीविजन इंडस्ट्री के कुछ लोकप्रिय चेहरे परिणीति के स्वयंवर का हिस्सा बनने जा रहे हैं जैसे ‘कुमकुम भाग्य’ ऐक्टर अरिजीत तनेजा, ‘बेगूसराय’ के विशाल आदित्य सिंह, ‘बिग बॉस 13’ फेम सिद्धार्थ डे और पूर्व ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ प्रतियोगी शिविन नारंग.

ये सभी ऐक्टर्स परिणीति को अपने अंदाज़ से इम्प्रेस करेंगे. परिणीति के लिए फूल लाने, डांस करने और दूसरी अदाएं दिखाने तक वे ‘हंसी तो फंसी’ की इस एक्ट्रेस को रिझाने के लिए सब कुछ करेंगे.

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शो के जज करण जौहर, मिथुन चक्रवर्ती और होस्ट भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया सही फैसला लेने में परिणीति की मदद करते नजर आएंगे. स्पेशल गेस्ट के रूप में वेटरन सिंगर कुमार शानू भी शो में शामिल होंगे.

करण जौहर अपनी प्रतिभा दिखाने और खुद को साबित करने के लिए उम्मीदवारों को एक-एक करके मंच पर बुलाएंगे. बता दें कि ‘हुनरबाज-देश की शान’ हर वीकेंड कलर्स पर प्रसारित होता है.

Bigg Boss Ott: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हुईं घर से बेघर, फैंस ने लगाई मेकर्स की क्लास

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT)  दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. शो में आए दिन कंटेस्टेंट के बीच टकराव के साथ-साथ दोस्ती भी देखने को मिल रही है. तो वहीं ‘रविवार का वार’ एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ जिससे फैस को जबरदस्त झटका लगा. आइए बताते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

रविवार का वार एपिसोड में एक साथ दो कंटेस्टेंट्स को शो से बाहर कर दिया गया. जी हां, इस एपिसोड में शो के होस्ट करण जौहर ने ऐलान किया कि मिलिंद गाबा और अक्षरा सिंह घर से बाहर जाएंगे.  इस शॉकिंग एलिमिनेशन के बाद फैंस हैरान रह गये.

ये भी पढ़ें- Sidharth Shukla के जाने से दुखी हुए भोजपुरी एक्टर रवि किशन, कहा ‘बहुत शॉकिंग है’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bigg Boss OTT (@biggbossott)

 

ऐसे में यूजर्स ने सोशल मीडिया पर बिग बॉस के मेकर्स की क्लास लगाई है. इसके साथ ही शो के होस्ट करण जौहर को भी खरी-खोटी सुनाई है. यूजर्स का कहना है कि जानबूझकर शो से अच्छे लोगों को बाहर किया जा रहा है. यूजर्स ने सोशल मीडिया पर ये भी पोस्ट किया है कि करण जौहर हर बार भेदभाव करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bigg Boss OTT (@biggbossott)

 

अक्षरा सिंह के फैंस काफी गुस्से में हैं और वे अक्षरा की शो में वापसी की मांग कर रहे हैं. फिलहाल शो में नेहा भसीन, राकेश बापत, मूस जट्टाना, दिव्या अग्रवाल,  प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी कुल 7 कंटेस्टेंट बचे हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने ‘साड़ी के फॉल सा’ पर किया धमाकेदार डांस, देखें Viral Video

Bigg Boss Ott: अक्षरा सिंह के समर्थन में आए भोजपुरी खलनायक नीरज यादव

मशहूर निर्माता निर्देशक और कार्यक्रम संचालक करण जौहर ओटीटी  प्लेटफार्म पर ‘‘बिग बाॅस ओटीटी’’लेकर आए हैं,जिसका संचालन भी करण जौहर ही कर रहे हैं. इसमें भोजपुरी सुपर स्टार अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.

‘बिग बाॅस’ के इस नए फॉर्मेट में अभी तक अक्षरा सिंह की परफॉर्मेंस काफी सराहनीय रही है.तो वहीं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तथा अक्षरा सिंह के साथ काम कर चुके कई कलाकार इन दिनों ‘बिग बाॅस’के घर केे बाहर से अक्षरा सिंह का हौसला बढ़ाते हुए उनकी जीत की कामना कर रहे हैं.

akshara singh

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott: किसने कहा भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से साॅरी!

ऐसे ही कलाकारों में से एक हैं नीरज यादव. जी हां! भोजपुरी सिनेमा के मशहूर खलनायक और अक्षरा सिंह के साथ काम कर चुके अभिनेता नीरज यादव ने कहा है कि अक्षरा सिंह बिग बॉस जीतकर आएं और भोजपुरी का मान बढ़ाएं.

नीरज ने कहा-‘‘अक्षरा सिंह एक बेहतरीन कलाकार और सहयोगी इंसान हैं. जब हमने अक्षरा सिंह के साथ पहली बार फिल्म‘‘प्रतिघात’’में अभिनय किया था,तब उनके सहयोग की वजह से इस फिल्म में अपनी अभिनय प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन कर पाए थे. अक्षरा सिंह उस वक्त तक स्टार बन चुकी थी,मगर मुझे सेट पर एक भी दिन इस बात का अहसास नही हुआ कि वह बड़ी अदाकारा हैं.मैं तो उनके मिलनसार स्वाभाव का कायल हॅूं.

akshara singh

ये भी पढ़ें- Bigg BOSS Ott: भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh ने खोया आपा, गुस्से में कहीं ये बात

हम उनसे यही अपील करेंगे कि आप डट कर मुकाबला करें.कभी कभी होता है कि भोजपुरी बैकग्राउंड से होने की वजह से अन्य लोगों द्वारा लेटडाउन किया जाता है, मगर अक्षरा डाउन न हों.हम उनके लिए खूब वोट करेंगे और दर्शकों से भी अपील करते हैं कि आप भी वोट करें.वैसे इस शो के संचालक/होस्ट करण जौहर एक न्याय प्रिय इंसान हैं.उनके रहते किसी के भी साथ इस शो में अन्याय नहीं हो सकता.’’

akshara singh

गोरखपुर,उत्तर प्रदेश निवासी के रहने वाले अभिनेता नीरज यादव अब तक दिनेशलाल यादव निरहुआ, रवि किशन, खेसारीलाल यादव जैसे कलाकारों के साथ 45 फिल्में कर चुके हैं.वहीं उनकी अदाकारी के जलवे साउथ इंडस्ट्री में भी खूब देखने को मिलते हैं.वह दक्षिण भारत में इन दिनों फिल्म ‘‘मक्खी’’ फेम अभिनेता सुदीप के साथ काम कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग फिलहाल चल रही है.

इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और आ्रॅस्ट्रेलिया में भी होनी है. उन्होंने कन्नड़ सुपर स्घ्टार शिवराम के साथ भी फिल्म की है. वहीं अभी हाल ही में शाही कुमार के साथ उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है.हिंदी में इस फिल्म का नाम ‘पुलिस फोर्स’है.

Bigg Boss Ott: किसने कहा भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से साॅरी!

‘बिग बॉस ओटीटी’ का एक सप्ताह पूरा हो गया. इस एक सप्ताह के अंदर बिगबाॅस ओटीटी में काफी झगड़े व गाली गलौज हुए. अक्षरा सिंह और दिव्या अग्रवाल के बीच भी जमकर नोकझोंक हुई.भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह और अभिनेत्री शमिता शेट्टी के बीच खाने को लेकर काफी झगड़े हो चुके है.

इतना ही नही इस ‘वीकेंड का वार’ में उर्फी को ‘बिग बाॅस ओटीटी’ के घर से एलीमिनेट किया जा चुका है. लेकिन ‘बिग बॉस ओटीटी’ के पहले वीकेंड का वार में अक्षरा सिंह का जलवा नजर आया. इसी के चलते बिग बाॅस ओटीटी के होस्ट करण जौहर ने अक्षरा सिंह से ‘साॅरी’ भी कहा तो वहीं करण जौहर ने अक्षरा से उलझने की वजह से दिव्या अग्रवाल को भी खूब सुनाया और कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री अलग नहीं है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Sambhavna Seth की मां हुईं बीमार, देखें ये इमोशनल Video

बहुत सारी इंडस्ट्री होते हुए भी हम भारतीय सिनेमा के हिस्सा हैं. इसलिए हम सभी का फर्ज बनता है कि भारतीय सिनेमा को सम्मान दिया जाए. बिग बॉस ओटीटी के पहले सप्ताह में घर की कैप्टन अक्षरा सिंह थीं,जिन पर दिव्या अग्रवाल ने भोजपुरी सिनेमा को लेकर टिप्पणी की थी.

यूं तो अक्षरा सिंह ने दिव्या अग्रवाल को पहले भी जवाब देते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश व बिहार के जरुर हैं, मगर कमजोर नहीं हैं. कुछ ऐसा ही वीकेंड के वार के दौरान करण जौहर के सामने भी देखने को मिला. यहां भी अक्षरा सिंह,दिव्या अग्रवाल पर खूब बरसीं. अक्षरा ने कहा-‘‘खुद को शो कॉल्ड सुपर स्टार कहने वाले लोग हमें यह ना बताएं कि हम इनसे बात कर नीचे गिर जाएंगे. हमें फक्र है कि भोजपुरी भाषा और भोजपुरी सिनेमा का हम लोग प्रतिनिधित्व करते हैं, आप नहीं.

ये भी पढ़ें- Rani Chatterjee का लेटेस्ट लुक देखकर यूजर्स ने लिखा ‘ये क्या हाल बनाया’

आप हमें ना बताएं. हमको हमारा संस्कार, हमारी तमीज, हमारी सभ्यता सहित सब कुछ पता है.’’ अक्षरा ने जिस तरह से अपना पक्ष रखते हुए भोजपुरी के संदर्भ में बात की,उससे करण जौहर भी सहमत नजर आए और करण ने कहा- ‘‘भारतीय सिनेमा का सम्मान करना हम सबका फर्ज है. भोजपुरी सिेनमा बड़ी इंडस्ट्री है.’’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें