स्टाइलिश रैपर के अंदाज में दिखाई दिए जसलीन मथारू के साथ अनूप जलोटा, देखें Photos

टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे सुपरहिट रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) का हर सीजन ही ब्लॉकबस्टर रहता है और हर सीजन में ही कोई ना कोई ऐसा जरूर होता है जिसकी वजह से वो सीजन यादगार बन जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ बिग बॉस के सीजन 12 (Bigg Boss 12) में अपनी हॉट और बोल्ड अदाओं से सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) का रिलेशन एक भजन सम्राट अनूप जलोटा (Anup Jalota) के साथ काफी चर्चाओं में रहा था.

 

View this post on Instagram

 

🔥🔥 @anupjalotaonline

A post shared by Jasleen Matharu ਜਸਲੀਨ ਮਠਾੜੂ (@jasleenmatharu) on

ये भी पढ़ें- निक्की तम्बोली के नाखून से बिगड़ा सारा गुरपाल का चेहरा, आंखों में आई चोट

जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) और अनूप जलोटा (Anup Jalota) ने शो के दौरान ये बात खुद बताई थी के वे दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं और एक दूसरे को डेट भी करना चाहते हैं. शो के अंतिम पड़ाव तक आते आते ये सच्चाई सभी दर्शकों को पचा चल चुकी थी कि इन दोनों के बीच का रिश्ता गुरू शिष्य का है और इनका ये रिलेशनशिप और कुछ नहीं बल्कि एक गेम था जो कि दर्शकों की अटेंशन लेने के लिए था.

एक बार फिर बोल्ड एक्ट्रेस जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) और भजन सम्राट अनूप जलोटा (Anup Jalota) की जोड़ी चर्चाओं का विषय बन गई है. आप सब को यह जानकर खुशी होगी कि जसलीन और अनूप बहुत ही जल्द एक फिल्म में दिखाई देने वाले हैं जिसका नाम है, ‘वो मेरी स्टूडेंट है’ (Woh Meri Student Hai). इसी के चलते जसलीन और अनूप की फोटोज आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे की बहन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पहला हॉट फोटोशूट, देखें Photos

ऐसे में अनूप जलोटा (Anup Jalota) और जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) की एक स्टाइलिश फोटो काफी वायरल हो रही है जिसमें दोनों रैपर (Rapper) के अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में अनूप कैप्शन के जरिए अपने फैंस को ये बता रहे हैं कि उनकी फिल्म का ‘रैप सौन्ग’ (Rap Song) बहुत ही जल्द रिलीज होने जा रहा है. अब देखने वाली बात ये होगी कि दर्शक इन दोनों की जोड़ी को बड़े पर्दे पर कितना प्यार देते हैं.

ये भी पढ़ें- BB 14 में तूफानी सीनियर्स ने पहले ही हफ्ते किया इस कंटेस्टेंट को घर से बेघर, पढ़ें खबर

जसलीन मथारू-अनूप जलोटा की आने वाली फिल्म की शूटिंग हुई शुरू, सामने आया फर्स्ट लुक

टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे सुपरहिट रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) का हर सीजन ही ब्लॉकबस्टर रहता है और हर सीजन में ही कोई ना कोई ऐसा जरूर होता है जिसकी वजह से वो सीजन यादगार बन जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ बिग बॉस के सीजन 12 (Bigg Boss 12) में अपनी हॉट और बोल्ड अदाओं से सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) का रिलेशन एक भजन सम्राट अनूप जलोटा (Anup Jalota) के साथ काफी चर्चाओं में रहा था.

 

View this post on Instagram

 

Sunday wali picture 😈 . Wearing @materialgbyprishakritika outfit

A post shared by Jasleen Matharu ਜਸਲੀਨ ਮਠਾੜੂ (@jasleenmatharu) on

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13 फेम हिमांशी खुराना हुईं कोरोना वायरस से ठीक, सोशल मीडिया लिखी ये बात

जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) और अनूप जलोटा (Anup Jalota) ने शो के दौरान ये बात खुद बताई थी के वे दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं और एक दूसरे को डेट भी करना चाहते हैं. शो के अंतिम पड़ाव तक आते आते ये सच्चाई सभी दर्शकों को पचा चल चुकी थी कि इन दोनों के बीच का रिश्ता गुरू शिष्य का है और इनका ये रिलेशनशिप और कुछ नहीं बल्कि एक गेम था जो कि दर्शकों की अटेंशन लेने के लिए था.

एक बार फिर बोल्ड एक्ट्रेस जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) और भजन सम्राट अनूप जलोटा (Anup Jalota) की जोड़ी चर्चाओं का विषय बन गई है. आप सब को यह जानकर खुशी होगी कि जसलीन और अनूप बहुत ही जल्द एक फिल्म में दिखाई देने वाले हैं जिसका नाम है, ‘वो मेरी स्टूडेंट है’ (Woh Meri Student Hai). इस फिल्म का फर्स्ट लुक जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर ये जानकारी दी कि उनकी आने वाली इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- Mirzapur 2 : इस बार भी गाली गलौज के साथ अतिरंजित हिंसा का होगा तांडव, देखें ट्रेलर

 

View this post on Instagram

 

Vibe Higher 🔥🔥 @tresbelleindia @tresbelle.members

A post shared by Jasleen Matharu ਜਸਲੀਨ ਮਠਾੜੂ (@jasleenmatharu) on

इस पोस्टर में अनूप जलोटा (Anup Jalota) एक हाथ में बंदूक और गले में ढ़ेर सारी चैन पहने एक रॉकस्टार के रूप में दिखाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) हॉट स्टूडेंट बनी नजर आ रही हैं. इस पोस्टर में दोनों ने एक दूसरे के हाथों में हाथ डाल रखा है. अब देखने वाली बात ये होगी कि दर्शक इन दोनों की जोड़ी को बड़े पर्दे पर कितना प्यार देते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में खिले प्यार के फूल, कंटेस्टेंट राहुल वैद्य ने पवित्रा पुनिया से कही ये बात

अनूप जलोटा के बाद इस शख्स को डेट कर रही हैं हॉट एक्ट्रेस जसलीन मथारू, देखें Photos

टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे सुपरहिट रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) का हर सीजन ही ब्लॉकबस्टर रहता है और हर सीजन में ही कोई ना कोई ऐसा जरूर होता है जिसकी वजह से वो सीजन यादगार बन जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ बिग बॉस के सीजन 12 (Bigg Boss 12) में जहां अपनी हॉट और बोल्ड अदाओं से सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) का रिलेशन एक भजन सम्राट अनूप जलोटा (Anup Jalota) के साथ काफी चर्चाओं में रहा था.

 

View this post on Instagram

 

Smile,, Its free therapy 😃

A post shared by Jasleen Matharu ਜਸਲੀਨ ਮਠਾੜੂ (@jasleenmatharu) on

ये भी पढ़ें- ‘अनीता भाभी’ उर्फ सौम्या टंडन को रिप्लेस कर सकती हैं ये हॉट एक्ट्रेस, देखें Photos

जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) और अनूप जलोटा (Anup Jalota) ने शो के दौरान ये बात खुद बताई थी के वे दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं और एक दूसरे को डेट भी करना चाहते हैं. शो के अंतिम पड़ाव तक आते आते ये सच्चाई सभी दर्शकों को पचा चल चुकी थी कि इन दोनों के बीच गुरू शिष्य का है और इनका ये रिलेशनशिप और कुछ नहीं बल्कि एक गेम था जो कि दर्शकों की अटेंशन लेने के लिए था.

 

View this post on Instagram

 

#midnightcravings #facetimephotoshoot 🧆🌮🥙🥘🥗 @smilingmoon2092 photography 📸

A post shared by Jasleen Matharu ਜਸਲੀਨ ਮਠਾੜੂ (@jasleenmatharu) on

बात करें जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) के लेटेस्ट रिलेशनशिप स्टेटस की तो इस समय वे भोपाल के एक कॉस्मेटिक सर्जन को डेट कर रही हैं. हाल ही में जसलीन द्वारा दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा हुआ कि वे अभिनीत गुप्ता (Abhineet Gupta) नाक के एक कॉस्मेटिक सर्जन को डेट कर रही हैं जिससे उनकी मुलाकात खुद अनूप जलोटा ने कराई थी.

ये भी पढ़ें- सलमान से लेकर धर्मेंद्र तक इन एक्टर्स ने की फार्मिंग, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं फोटोज

जसलीन का कहना कि है कि अनूप जलोटा (Anup Jalota) और अभिनीत के पापा काफी अच्छे दोस्त हैं. जसलीन ने बताया कि उन्होनें अभिनीत को पहले 3 महीने सिर्फ वर्चुअली डेट किया और फिर उसके बाद दोनों ने मिलने का सोचा. इसी बारे में जसलीन ने आगे बात करते हुए बताया कि, “मैं भोपाल में ही थी और कुछ दिनों पहले ही वहां से लौटी हूं. मैं अभिनीत और उनकी फैमिली से भी मिल चुकी हूं और हम सबने भोपाल में काफी अच्छा वक्त बिताया था. लॉकडाउन के कारण हम ज्यादा बाहर नहीं जा सके लेकिन हमें साथ में वक्त बिताकर अच्छा लगा. यह हमारी पहली मुलाकात थी. अब हम लोग कॉल और वीडियो कॉल पर बात करते हैं, और तो और हमने भोपाल में एक गाना भी शूट किया था.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jasleen Matharu ਜਸਲੀਨ ਮਠਾੜੂ (@jasleenmatharu) on

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर छाया हार्दिक और नताशा की रोमांटिक फोटोज का जादू, फैंस हुए दीवाने

आपको बता दें कि अभिनीत गुप्ता कुछ समय पहले ही तलाक हुआ है और इस बारे में पूछे जाने पर जसलीन ने बताया कि अभिनीत ने मुझसे आज तक कुछ नहीं छुपाया और वे अपने रिश्तों के लेकर काफी ईमानदार हैं. जसलीन ने कहा कि उन्हें अभिनीत के पास्ट को लेकर कोई परेशानी नही हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें