मौनी रॉय और करण कुंद्रा का नया शो टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया की शुरुआत हो चुकी है. शुरुआत से ही इस शो में धमाल मचना शुरू हो गया है. शो का फॉर्मेट काफी दिलचस्प है और लोगों को यह काफी पसंद आ रहा है. टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया (Temptation Island India) में चार कपल्स ने हिस्सा लिया है, जो अपने प्यार को परखने आए हैं. शो में चारों कपल्स को अलग-अलग लोगों के साथ रहना है. बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Bogg OTT 2) से मशहूर हुए जैद हदीद (Jad Hadid) भी इस शो में आए हैं और अपनी एंट्री से ही वह फीमेल कंटेस्टेंट्स के दिल धड़का चुके हैं. जियो सिनेमा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. इस प्रोमो में जैद हदीद सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बने हुए नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया के नए प्रोमो में सभी कंटेस्टेंट्स मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. बता दें कि गर्ल्स विला में आज पार्टी होने वाली है और इस दौरान सभी एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आएंगे. बात की जाए जैद हदीद की तो वह कई लड़कियों को पसंद आ रहे हैं. महज 3 दिन के अंदर ही निधि और निकिता के बीच तो जैद हदीद की वजह से गलतफहमियां पैदा हुईं. अब नए प्रोमो में तो वह लड़कियों से ही घिरे नजर आ रहे हैं. वहीं चेतना पांडे तो भरी महफिल में ही उन्हें किस कर रही हैं. टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया का ये प्रोमो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
बताते चलें कि जैद हदीद इससे पहले सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आए थे. इस शो में उन्होंने आकांक्षा पुरी को किस कर दिया था, जिसके बाद जमकर बवाल मचा दिया था. इसके लिए जैद हदीद और आकांक्षा पुरी को सलमान खान ने काफी डांटा था. बता दें कि टेम्पटेशन आइलैंड और बिग बॉस 17 के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. लोगों का मानना है कि टेम्पटेशन आइलैंड आने वाले दिनों और भी पॉपुलर हो जाएगा.