IPL 2025 में जलवा बिखेरेंग बिहार और यूपी के जबाज खिलाड़ी, लगी महंगी बोली

Bihar and Uttar Pradesh Players in ipl-2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का मेगा औक्शन दुबई में काफी जोरो शोरो से चला, जहां एक से बढ़कर एक खिलाड़ी पर बड़ बड़ बोली लगी. दिल्ली के Rishabh Pant सबसे महंगे खिलाड़ी बिके. लेकिन बात करें होने वाले आईपीएल में 2025 में बिहार(Bihar) और यूपी (Uttar Pradesh) के खिलाड़ियों की तो उनपर भी भारी बोली लगी है. ये खिलाड़ी पहले कई मैच में अच्छा प्रदर्शन कर इस बार आईपीएल में अपन जगह बना चुके है. बिहार और उत्तर प्रदेश के खिलाडियों की लिस्ट तो लंबी है लेकिन उनके मैच के प्रदर्शन की जितनी तारीफ की जाएं उतनी कम है, क्योंकि कोई महान बल्लेबाज है तो कई गेंदबाज. लेकिन यूपी-बिहार के ये खिलाड़ी करोडों में बिके है जिनपर आखिर तक बोलिया लगती रही है. इनमें सबसे महंगे बिके है भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar kumar) जिनपर 10.75 करोड़ रुपये की कीमत लगी है.

– भुवनेश्वर कुमार (उत्तर प्रदेश)

उत्तर प्रदेश क आईपीएल 2025 में 25 खिलाडियों के नाम शामिल थे. जिनमें से 13 खिलाड़ी चुने गए है. अपने दमदार खेल प्रदर्शन के आधार पर आईपीएल की फ्रेंचाइजी ने पहले ही रिंकू, यश, ध्रुव , कुलदीप और मोहसिन जैसे खिलाडियों रिटेन कर लिया था. फ्रेंचाइजी में सबसे ज्यादा बड़ी बोली भुवनेश्वर कुमार पर ही लगाई गई है.

भुवनेश्वर कुमार उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले है. ये भारत के टेस्ट क्रिकेट, एक दिवसीय क्रिकेट और टी20 इंटरनेशनल तीनों में खेलने वाले खिलाड़ी हैं. IPL 2025 में आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपय में खरीदा है. भुवी को औक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज कर दिया था. लेकिन उन्हे फिर भी तीन टीमों ने खरदीने में रूची दिखाई थी और लास्ट तक आरसीबी ने उन्हे अपने साथ जोड़ लिया.

बता दें कि इस खरीद के साथ भुवनेश्वर का सनराइजर्स हैदराबाद से 11 साल पुराना रिश्ता टूट गया है. भुवी पिछले सीजन (IPL 2024) सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे, अब टीम से अलग होने के बाद भुवनेश्वर ने एक इमोशनल पोस्ट किया है और हैदराबाद को अलविदा कहा है.

इसके अलावा भुवी ने मुंबई और लखनऊ को पछाड़कर रौयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हो गए है. वहीं, दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स के समीर को दिल्ली ने 95 लाख में खरीदा.

– ध्रुव जुरेल (उत्तर प्रदेश)

आईपीएल में उत्तर प्रदेश के ध्रुव जुरेल को भी राजस्थान रौयल्स ने 14 करोड़ रुपए में अपने नाम किया है. ध्रुव जुरेल का जन्म 21 जनवरी 2001 को हुआ. वे एक बेहतरीन भारतीय क्रिकेटर है. उन्होंने अपने टी-20 की शुरुआत साल 2021 में की थी. अपने टी-20 डेब्यू से पहले उन्होंने साल 2020 अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप भारत के टीम के उप-कप्तान के रुप में किया था.

– समीर रिजवी (उत्तर प्रदेश)

उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले समीर रिजवी भी एक जाबज खिलाड़ी है. जिन्हे दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 औक्शन में 95 लाख रुपये में खरीदा है. उन्हे औक्शन में 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ उतारे थे. उन्हे खरीदने के लिए सीएसके ने भी दिलचस्पी दिखाई खी.

– वैभव सूर्यवंशी (बिहार के खिलाड़ी)

वैभव सूर्यवंशी इस औक्शन में सबसे युवा खिलाड़ी है. उन्होंने सचिन से भी कम उम्र में रणजी में डेब्यू कर बिहार का नाम रौशन किया था. बिहार के समस्तीपुर जिला के वैभव सूर्यवंशी है. उनकी उम्र केवल अभी सिर्फ 13 साल की है. वे रणजी ट्रौफी, हेमन ट्रौफी और कूच बिहार ट्रौफी जैसे टूर्नामेंट खेल चुके है. वे बाएं हाथ के बल्लेबाज है. वैभव जूनियर इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके है. वे इस साल ओस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर -19 सीरीज में भी टीम का हिस्सा थे. उन्होंने इस सीरीज में महज 58 गेंदों में ही शतक जड़ दिया था. वैभन को 1.10 करोड़ रुपये में राजिस्थान रोयल्स ने खरीदा है

– ईशान किशन (बिहार के खिलाड़ी)

भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज ईशान किशन का नाम भी आईपीएल 2025 औक्शन में जोड़ा गया है. किशन आईपीएल में साल 2018 से ही मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेल चुके है, लेकिन आईपीएल 2025 मेगा औक्शन में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. मुंबई फ्रैंचाइजी से दूर होने पर ईशान किशन ने MI के साथ बिताए गए खास लम्हों का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

दीपक चाहर से लेकर मोहम्मद सिराज समेत कई क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी-अपनी पुरानी टीमों से दूर जाने को लेकर इमोशनल हो चुके हैं. ईशान किशन साल 2019 और 2020 में दो बार मुंबई इंडियंस की चैंपियन बनने वाली टीम का हिस्सा रहे है.

– अकाश दीप (बिहार के खिलाड़ी )

बिहार के लाल आकाशदीप ने ऐसा धमाल मचाया कि पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. बिहार के रोहतास जिले के छोटे से गांव बड्डी से ताल्लुक रखने वाले इस क्रिकेटर ने रातोंरात अपनी किस्मत बदल दी. पिछले साल रौयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का हिस्सा रहे आकाशदीप को इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कीमत पर खरीदा है. पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुई तीखी बोली में लखनऊ ने बाजी मारी और आकाश को अपनी टीम में शामिल कर लिया.

इन सभी खिलाड़ियों के अलावा आईपीएल में कुलदीप यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने 13.25 करोड़ में अपने नाम किया, रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13 करोड़ में खरीदा. यश दयाल को रौयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5 करोड़ और मोहसिन खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

24.75 करोड़ में बिक कर इस कंगारू ने बनाया इतिहास, यह कीवी खिलाड़ी हुआ फुस

हाल ही में वनडे का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में खत्म हुआ था, जिस में भारत ने लगातार 10 मैच जीत कर दर्शकों का दिल अपने नाम कर लिया था, पर फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने भारत को आसानी से हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया था. इस बार पैट कमिंस की अगुआई में वर्ल्ड कप खेल रही आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम कागजों पर ज्यादा मजबूत नहीं दिख रही थी और सैमीफाइनल मुकाबले तक जाने की राह भी ज्यादा आसान नहीं दिख रही थी, पर जैसे ही वह सैमीफाइनल तक पहुंची, तो फिर उस ने अपना असली रंग दिखाते हुए भारत के रंग में भंग डाल दिया.

अब पैट कमिंस को उस जीत का आईपीएल की नीलामी में बहुत बड़ा इनाम मिला है. उन्होंने साढ़े 20 करोड़ रुपए में बिक कर नया इतिहास बना दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने इतनी बड़ी रकम चुका कर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

इस बार की नीलामी में पैट कमिंस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. उन्हें खरीदने के लिए रौयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद में बोली के दौरान काफी जद्दोजेहद हुई थी, जिस में सनराइजर्स हैदराबाद ने बाजी मारी.

पर अभी पिक्चर बाकी थी. इसी आस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने पौने 25 करोड़ रुपए में खरीद कर सब को चौंका दिया. वैसे तो आईपीएल का मतलब इंडियन प्रीमियर लीग है, पर जिस तरह से खिलाड़ियों पर पैसा बरसता है, इसे लोग ‘इंडियन पैसा लीग’ भी कहने लगे हैं.

19 दिसंबर, 2023 को दुबई के कोला एरिना हुई आईपीएल की बोली में न्यूजीलैंड के स्टार आलराउंडर डेरिल मिचेल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपए की मोटी रकम दे कर खरीदा. डेरिल मिचेल का बेस प्राइस एक करोड़ रुपए था.

इसी तरह वैस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर रौयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने साढ़े 11 करोड़ रुपए की बोली लगाई और अपनी टीम में शामिल किया. उन का बेस प्राइस एक करोड़ रुपए था.

ऐसा पहली बार हुआ है जब देश के बाहर यह नीलामी की गई है. इस साल की मिनी औक्शन में कुल 333 खिलाड़ियों की नीलामी लगने वाली थी, जिस में 10 टीमों में कुल 77 जगहें भरी जानी थीं. इन में से 30 स्लौट विदेशी खिलाड़ियों के लिए थे.

एक टीम में ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी और कम से कम 18 खिलाड़ी हो सकते थे, तो फ्रैंचाइजी अपनी सहूलियत के मुताबिक खिलाड़ी चुन सकते थे. इस नीलामी में उतरने वाले 333 खिलाड़ियों में से कुल 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी थे.

अगर भारतीय खिलाड़ी की बात करें तो भारतीय टीम के आलराउंडर हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स ने पौने 12 करोड़ रुपए की मोटी रकम दे कर खरीदा. उन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था.

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव को गुजरात टाइटंस ने 5 करोड, 80 लाख रुपए में खरीदा. उन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. नएनवेले खिलाड़ी शिवम मावी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 करोड़, 40 लाख रुपए में खरीदा.

इस बार न्यूजीलैंड के भारतीय मूल के आलराउंडर खिलाड़ी रचिन रविंद्र पर सब की निगाहें थीं और लग रहा था कि वे भी बिकने का कोई नया इतिहास बना देंगे, पर ऐसा हो नहीं पाया. 5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने रचिन रविंद्र को एक करोड़, 80 लाख रुपए में खरीदा. उन का बेस प्राइस 50 लाख रुपए था. भारत के करन नायर, मनीष पांडे के अलावा आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, जोश हेजलवुड के साथसाथ दूसरे देशों के कई खिलाड़ियों को इस बार कोई खरीदार नहीं मिला.

आईपीएल नीलामी: खेलखेल में बने करोड़पति

यह बात इंडियन प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों की नीलामी पर कतई लागू नहीं होती है. 18 फरवरी, 2021 की नीलामी में तो कम से कम यही पता चला. यकीन न हो तो कृष्णप्पा गौतम की मिसाल ले लीजिए. अब आप पूछेंगे कि ये महाशय कौन हैं? तो जनाब, ये हैं उभरते हुए भारतीय क्रिकेटर, उम्र 32 साल (अभी भी उभर ही रहे हैं) और फिलहाल इंगलैंड के खिलाफ चल रही टैस्ट सीरीज में बतौर नैट गेंदबाज भारतीय टीम के साथ हैं.

कर्नाटक के कृष्णप्पा गौतम वैसे तो स्पिन गेंदबाज हैं, पर वे आलराउंडर बताए जाते हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक इंटरनैशनल लैवल का एक भी मैच नहीं खेला है, मतलब वे ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी हैं, पर उन की बोली की रकम आप के होश उड़ा देगी. उन का बेस प्राइज 20 लाख रुपए था, लेकिन बोली ऐसी बढ़ी कि उन्हें चेन्नई वालों ने सवा 9 करोड़ रुपए में खरीदा यानी उन के बेस प्राइज से 46 गुना से भी ज्यादा पैसा मिला.

ये भी पढ़ें- जबरन यौन संबंध बनाना पति का विशेषाधिकार नहीं

अब कृष्णप्पा गौतम कितने अच्छे खिलाड़ी हैं, यह तो आने वाला आईपीएल टूर्नामैंट ही बताएगा, पर जितने में वे बिके हैं, उन का मकसद तो पहले ही पूरा हो गया है, क्योंकि अगर दार्शनिक हेनरी डेविड थोरो के कथन को ही सही माना जाता तो आईपीएल वाले आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को बहुत ज्यादा महंगा खरीदते, पर ऐसा नहीं हुआ. ट्वैंटी20 में 209 मैच खेलने वाले और 4,500 से ज्यादा रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए था, पर वे बिके महज 2 करोड़, 20 लाख रुपए में.

हैरत की बात तो यह थी कि एक और नएनवेले खिलाड़ी शाहरुख खान को भी स्टीव स्मिथ से दोगुनी रकम यानी 5 करोड़, 25 लाख रुपए में खरीदा गया था. तमिलनाडु के शाहरुख खान को उन के बेस प्राइज से 26 गुना ज्यादा कीमत मिली थी.

खिलाड़ियों की यह मंडी इस बार चेन्नई में सजी थी. लोगों में यह जानने की उत्सुकता थी कि क्या कोई खिलाड़ी सब से ज्यादा पैसों में बिक कर नया इतिहास बनाएगा? इस के अलावा सब की नजरें सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पर भी टिकी थीं कि कौन सी टीम उन्हें खरीदेगी?

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर का बेस प्राइज 20 लाख रुपए था और उन्हें मुंबई ने ही 20 लाख रुपए में खरीद लिया. पर वे 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल भी पाएंगे, यह देखने वाली बात होगी. वैसे, लोग चाहेंगे कि वे मैदान पर अपना खेल दिखाएं और अपने पिता से भी ज्यादा नाम कमाएं.

ये भी पढ़ें- रिंकू शर्मा हत्याकांड: धर्मजीवी होने से बचिए

अब उस खिलाड़ी की बात करते हैं, जिस ने अपनी बोली से बड़ेबड़ों की बोलती बंद कर दी. दक्षिण अफ्रीका के 33 साल के क्रिस मौरिस ने यह कारनामा किया. वे आईपीएल के इतिहास की सब से महंगी बोली पर राजस्थान रौयल्स की टीम में गए. उन का बेस प्राइज 75 लाख रुपए था, पर जब उन पर बोली लगनी शुरू हुई, तो बहुतों की सांसें रुक गईं. उन की 16 करोड़, 25 लाख रुपए में फाइनल बोली लगी.

आलराउंडर क्रिस मौरिस ने 70 आईपीएल मैचों में 23.95 की औसत से 551 रन बनाए हैं और 80 विकेट अपने नाम किए हैं.

इसी तरह न्यूजीलैंड के 26 साल के आलराउंडर काइल जेमिसन ने भी सभी को चौंकाया. उन का बेस प्राइज 75 लाख रुपए था और उन्हें बैंगलोर वालों ने 15 करोड़ रुपए में अपना बनाया.

6 फुट, 8 इंच के काइल जेमिसन बल्ले और गेंद दोनों से ही धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं और हाल में ही उन का प्रदर्शन न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से शानदार रहा था. यही वजह रही कि कई फ्रैंचाइजी उन को टीम में शामिल करने के लिए भिड़ती दिखाई दीं. वैसे, उन्होंने अभी तक एक भी आईपीएल मैच नहीं खेला है.

इस के अलावा आस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्सवैल सवा 14 करोड़ और जाई रिचर्डसन 14 करोड़ में बिके, जबकि इसी देश के राइली मेरेडिथ की बोली 8 करोड़ में लगी. यहीं के डेनियल क्रिस्टियन के खाते में 4 करोड़, 80 लाख रुपए गए.

अगर भारत के शाहरुख खान (बल्लेबाज) और जाई रिचर्डसन व राइली मेरेडिथ (दोनों गेंदबाज) को छोड़ दें, तो बाकी सभी खिलाड़ी आलराउंडर हैं यानी अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से मैदान पर बराबर कमाल दिखा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- जिंदगी की दास्तान: थर्ड जेंडर की एक किताब

देखा जाए तो इस बार की नीलामी में बहुतों को उम्मीद से ज्यादा मिला है और एक खिलाड़ी के नजरिए से सोचेंगे तो अच्छी बात है कि क्रिकेट में ही सही भारत में अब खिलाड़ी खूब पैसा कमा रहे हैं. पर इस से खिलाड़ियों पर खेल के मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव बढ़ जाता है. कृष्णप्पा गौतम को आज कोई नहीं जानता है, पर आने वाले आईपीएल में सब की निगाहें उन्हें ही ढूंढ़ेंगी कि ऐसा क्या है इस खिलाड़ी में जो इस पर 9 करोड़ रुपए का दांव लगाया गया. अगर चल गया तो बल्लेबल्ले, नहीं तो गुमनामी के अंधेरों में जाने में देर नहीं लगेगी.

याद रखिए कि कृष्णप्पा गौतम इस से पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, लेकिन 2 करोड़ में खरीदे जाने के बावजूद उन्हें मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें