यह बात इंडियन प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों की नीलामी पर कतई लागू नहीं होती है. 18 फरवरी, 2021 की नीलामी में तो कम से कम यही पता चला. यकीन न हो तो कृष्णप्पा गौतम की मिसाल ले लीजिए. अब आप पूछेंगे कि ये महाशय कौन हैं? तो जनाब, ये हैं उभरते हुए भारतीय क्रिकेटर, उम्र 32 साल (अभी भी उभर ही रहे हैं) और फिलहाल इंगलैंड के खिलाफ चल रही टैस्ट सीरीज में बतौर नैट गेंदबाज भारतीय टीम के साथ हैं.
कर्नाटक के कृष्णप्पा गौतम वैसे तो स्पिन गेंदबाज हैं, पर वे आलराउंडर बताए जाते हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक इंटरनैशनल लैवल का एक भी मैच नहीं खेला है, मतलब वे ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी हैं, पर उन की बोली की रकम आप के होश उड़ा देगी. उन का बेस प्राइज 20 लाख रुपए था, लेकिन बोली ऐसी बढ़ी कि उन्हें चेन्नई वालों ने सवा 9 करोड़ रुपए में खरीदा यानी उन के बेस प्राइज से 46 गुना से भी ज्यादा पैसा मिला.
ये भी पढ़ें- जबरन यौन संबंध बनाना पति का विशेषाधिकार नहीं
अब कृष्णप्पा गौतम कितने अच्छे खिलाड़ी हैं, यह तो आने वाला आईपीएल टूर्नामैंट ही बताएगा, पर जितने में वे बिके हैं, उन का मकसद तो पहले ही पूरा हो गया है, क्योंकि अगर दार्शनिक हेनरी डेविड थोरो के कथन को ही सही माना जाता तो आईपीएल वाले आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को बहुत ज्यादा महंगा खरीदते, पर ऐसा नहीं हुआ. ट्वैंटी20 में 209 मैच खेलने वाले और 4,500 से ज्यादा रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए था, पर वे बिके महज 2 करोड़, 20 लाख रुपए में.
हैरत की बात तो यह थी कि एक और नएनवेले खिलाड़ी शाहरुख खान को भी स्टीव स्मिथ से दोगुनी रकम यानी 5 करोड़, 25 लाख रुपए में खरीदा गया था. तमिलनाडु के शाहरुख खान को उन के बेस प्राइज से 26 गुना ज्यादा कीमत मिली थी.
खिलाड़ियों की यह मंडी इस बार चेन्नई में सजी थी. लोगों में यह जानने की उत्सुकता थी कि क्या कोई खिलाड़ी सब से ज्यादा पैसों में बिक कर नया इतिहास बनाएगा? इस के अलावा सब की नजरें सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पर भी टिकी थीं कि कौन सी टीम उन्हें खरीदेगी?
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर का बेस प्राइज 20 लाख रुपए था और उन्हें मुंबई ने ही 20 लाख रुपए में खरीद लिया. पर वे 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल भी पाएंगे, यह देखने वाली बात होगी. वैसे, लोग चाहेंगे कि वे मैदान पर अपना खेल दिखाएं और अपने पिता से भी ज्यादा नाम कमाएं.
ये भी पढ़ें- रिंकू शर्मा हत्याकांड: धर्मजीवी होने से बचिए
अब उस खिलाड़ी की बात करते हैं, जिस ने अपनी बोली से बड़ेबड़ों की बोलती बंद कर दी. दक्षिण अफ्रीका के 33 साल के क्रिस मौरिस ने यह कारनामा किया. वे आईपीएल के इतिहास की सब से महंगी बोली पर राजस्थान रौयल्स की टीम में गए. उन का बेस प्राइज 75 लाख रुपए था, पर जब उन पर बोली लगनी शुरू हुई, तो बहुतों की सांसें रुक गईं. उन की 16 करोड़, 25 लाख रुपए में फाइनल बोली लगी.
आलराउंडर क्रिस मौरिस ने 70 आईपीएल मैचों में 23.95 की औसत से 551 रन बनाए हैं और 80 विकेट अपने नाम किए हैं.
इसी तरह न्यूजीलैंड के 26 साल के आलराउंडर काइल जेमिसन ने भी सभी को चौंकाया. उन का बेस प्राइज 75 लाख रुपए था और उन्हें बैंगलोर वालों ने 15 करोड़ रुपए में अपना बनाया.
6 फुट, 8 इंच के काइल जेमिसन बल्ले और गेंद दोनों से ही धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं और हाल में ही उन का प्रदर्शन न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से शानदार रहा था. यही वजह रही कि कई फ्रैंचाइजी उन को टीम में शामिल करने के लिए भिड़ती दिखाई दीं. वैसे, उन्होंने अभी तक एक भी आईपीएल मैच नहीं खेला है.
इस के अलावा आस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्सवैल सवा 14 करोड़ और जाई रिचर्डसन 14 करोड़ में बिके, जबकि इसी देश के राइली मेरेडिथ की बोली 8 करोड़ में लगी. यहीं के डेनियल क्रिस्टियन के खाते में 4 करोड़, 80 लाख रुपए गए.
अगर भारत के शाहरुख खान (बल्लेबाज) और जाई रिचर्डसन व राइली मेरेडिथ (दोनों गेंदबाज) को छोड़ दें, तो बाकी सभी खिलाड़ी आलराउंडर हैं यानी अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से मैदान पर बराबर कमाल दिखा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- जिंदगी की दास्तान: थर्ड जेंडर की एक किताब
देखा जाए तो इस बार की नीलामी में बहुतों को उम्मीद से ज्यादा मिला है और एक खिलाड़ी के नजरिए से सोचेंगे तो अच्छी बात है कि क्रिकेट में ही सही भारत में अब खिलाड़ी खूब पैसा कमा रहे हैं. पर इस से खिलाड़ियों पर खेल के मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव बढ़ जाता है. कृष्णप्पा गौतम को आज कोई नहीं जानता है, पर आने वाले आईपीएल में सब की निगाहें उन्हें ही ढूंढ़ेंगी कि ऐसा क्या है इस खिलाड़ी में जो इस पर 9 करोड़ रुपए का दांव लगाया गया. अगर चल गया तो बल्लेबल्ले, नहीं तो गुमनामी के अंधेरों में जाने में देर नहीं लगेगी.
याद रखिए कि कृष्णप्पा गौतम इस से पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, लेकिन 2 करोड़ में खरीदे जाने के बावजूद उन्हें मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला था.