Bihar and Uttar Pradesh Players in ipl-2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का मेगा औक्शन दुबई में काफी जोरो शोरो से चला, जहां एक से बढ़कर एक खिलाड़ी पर बड़ बड़ बोली लगी. दिल्ली के Rishabh Pant सबसे महंगे खिलाड़ी बिके. लेकिन बात करें होने वाले आईपीएल में 2025 में बिहार(Bihar) और यूपी (Uttar Pradesh) के खिलाड़ियों की तो उनपर भी भारी बोली लगी है. ये खिलाड़ी पहले कई मैच में अच्छा प्रदर्शन कर इस बार आईपीएल में अपन जगह बना चुके है. बिहार और उत्तर प्रदेश के खिलाडियों की लिस्ट तो लंबी है लेकिन उनके मैच के प्रदर्शन की जितनी तारीफ की जाएं उतनी कम है, क्योंकि कोई महान बल्लेबाज है तो कई गेंदबाज. लेकिन यूपी-बिहार के ये खिलाड़ी करोडों में बिके है जिनपर आखिर तक बोलिया लगती रही है. इनमें सबसे महंगे बिके है भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar kumar) जिनपर 10.75 करोड़ रुपये की कीमत लगी है.
- भुवनेश्वर कुमार (उत्तर प्रदेश)
उत्तर प्रदेश क आईपीएल 2025 में 25 खिलाडियों के नाम शामिल थे. जिनमें से 13 खिलाड़ी चुने गए है. अपने दमदार खेल प्रदर्शन के आधार पर आईपीएल की फ्रेंचाइजी ने पहले ही रिंकू, यश, ध्रुव , कुलदीप और मोहसिन जैसे खिलाडियों रिटेन कर लिया था. फ्रेंचाइजी में सबसे ज्यादा बड़ी बोली भुवनेश्वर कुमार पर ही लगाई गई है.
भुवनेश्वर कुमार उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले है. ये भारत के टेस्ट क्रिकेट, एक दिवसीय क्रिकेट और टी20 इंटरनेशनल तीनों में खेलने वाले खिलाड़ी हैं. IPL 2025 में आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपय में खरीदा है. भुवी को औक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज कर दिया था. लेकिन उन्हे फिर भी तीन टीमों ने खरदीने में रूची दिखाई थी और लास्ट तक आरसीबी ने उन्हे अपने साथ जोड़ लिया.