‘‘गेम्स आफ थ्रोन्स’’ के एक्टर के साथ नजर आएंगे आर माधवन

मशहूर बौलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों के एक्टर आर माधवन अब निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं. वह एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म ‘रौकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ का निर्माण व निर्देषन करने जा रहे हैं.वह इसे एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म के रूप में बनाने जा रहे हैं.इसके लिए आर. माधवन ने अपनी इस फिल्म मे अभिनय करने के लिए हौलीवुड फिल्म ‘‘गेम्स आफ थ्रोन्स’’ के अभिनेता रोन डोनाची तथा हौलीवुड फिल्म ‘‘डाउनटोन अब्बे’’ फेम अभिनेता फिलिस लोगान को जोड़ा है.

ये भी पढ़ें- ‘‘ग्रैंड मस्ती’’ की इस हौट एक्ट्रेस ने दिया ये बड़ा बयान

इस बात की सूचन खुद आर माधवन ने इंस्टाग्राम पर फोटो डालते हुए दी है. जबकि अब तक बौलीवुड के गलियारों में चर्चा रही है कि शाहरूख खान फिल्म ‘रौकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ में अतिथि भूमिका निभा सकते हैं.पर रोन डोनाची और फिलिस लोगान के नवीनतम रोमांचक विकास के साथ इसे जोड़ा गया है, जिससे इस फिल्म से लोगों की उम्मीदें बढ़ गई है. ‘रौकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ मशहूर वैज्ञानिक और एयर स्पेसइंजीनियर नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है.इस वैज्ञानिक पर जासूसी का आरोप लगाया गया और उन्हें 1994 में गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- खेसारी-काजल: मिलिए भोजपुरी फिल्मों की इस हौट 

नंबी नारायण का किरदार आर माधवन और नम्बी की पत्नी का किरदार सिमरन बग्गा निभाएंगी. आर माधवन और सिमरन बग्गा 17 साल बाद एक साथ बडे़ पर्दे पर दिखाई देंगी. आर माधवन ने इसे हिंदी, तमिल और अंग्रेजी भाषा में 2019  के अंत तक प्रदर्शित करने की योजना बनायी है.’

Edited by – Neelesh Singh Sisodia 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें