उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पली बढ़ी बिंदास और सेल्फ मेड गर्ल कायनात अरोरा ने जब अक्षय कुमार की फिल्म ‘‘खट्टा मीठा’’ में आयटम नंबर ‘‘आईला रे आईला..’’  करके बौलीवुड में कदम रखा था, तब किसी ने भी उन्हे गंभीरता से नहीं लिया था. लेकिन उसके बाद कायनात अरोरा ने इंद्र कुमार की सफलतम सेक्स कौमेडी फिल्म ‘‘ग्रैंड मस्ती’’ में अभिनय कर फिल्म कर फिल्मकारों को अपने बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया था.

पर बौलीवुड के दिग्गज फिल्माकारों ने बौलीवुड की चिरपरिचित शैली के अनुरूप कायनात अरोरा
की प्रतिभा को सिरे से नजरंदाज कर दिया.जबकि दक्षिण भारत में कायनात अरोरा को हाथों हाथ लिया गया.कायनात अरोरा ने मलयालम सुपर स्टार मोहनलाल के संग ‘‘लौला ओ लैला’’तथा तमिल फिल्मों के सुपर स्टार अजीत के संग‘‘मंकता’’में अभिनय करने के साथ ही पंजाबी सुपर स्टार गिप्पी ग्रेवाल के संग पंजाबी फिल्म‘‘फरार’’में अभिनय किया.हाल ही में
उन्होेने दूसरी पंजाबी फिल्म‘‘किटी पार्टी’’में अभिनय किया, जो कि जल्द प्रदर्षित होगी.

हाल ही में जब कायनात अरोरा से हमारी मुलाकात हुई, तो कायनात ने कहा-‘‘मेरी राय में हर कलाकार को दर्षकों का सम्मान करना चाहिए.

हकीकत में हम कलाकार दर्षकों की नौकरी कर रहे हैं.जिस दिन फैंस हमारी फिल्में देखना बंद कर देंगे,उस दिन हम कलाकार बेरोजगार हो जाएंगे. निर्माता निर्देषक हमें अपनी प्रतिभा को सामने लाने का अवसर जरुर देते हैं,पर हमें स्टार बनाने व शोहरत दिलाने का काम तो दर्षक ही करते हैं.’’

कायनात अरोरा ने आगे कहा-‘‘निजी जिंदगी में मैं रोमांटिक हूं इसलिए मुझे रोमांटिक फिल्में करने की चाहत ज्यादा है. लेकिन मैंने हमेषा विविधतापूर्ण विषयों वाली पटकथाओ को ही महत्व दिया. सच यह है कि हम फिल्म को नही,बल्कि फिल्में हमें चुनती हैं.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...