मशहूर बौलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों के एक्टर आर माधवन अब निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं. वह एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म ‘रौकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ का निर्माण व निर्देषन करने जा रहे हैं.वह इसे एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म के रूप में बनाने जा रहे हैं.इसके लिए आर. माधवन ने अपनी इस फिल्म मे अभिनय करने के लिए हौलीवुड फिल्म ‘‘गेम्स आफ थ्रोन्स’’ के अभिनेता रोन डोनाची तथा हौलीवुड फिल्म ‘‘डाउनटोन अब्बे’’ फेम अभिनेता फिलिस लोगान को जोड़ा है.

ये भी पढ़ें- ‘‘ग्रैंड मस्ती’’ की इस हौट एक्ट्रेस ने दिया ये बड़ा बयान

इस बात की सूचन खुद आर माधवन ने इंस्टाग्राम पर फोटो डालते हुए दी है. जबकि अब तक बौलीवुड के गलियारों में चर्चा रही है कि शाहरूख खान फिल्म ‘रौकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ में अतिथि भूमिका निभा सकते हैं.पर रोन डोनाची और फिलिस लोगान के नवीनतम रोमांचक विकास के साथ इसे जोड़ा गया है, जिससे इस फिल्म से लोगों की उम्मीदें बढ़ गई है. ‘रौकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ मशहूर वैज्ञानिक और एयर स्पेसइंजीनियर नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है.इस वैज्ञानिक पर जासूसी का आरोप लगाया गया और उन्हें 1994 में गिरफ्तार कर लिया गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...