होली पर छा रहे भोजपुरी के रंग से भरे गीत, फैंस मचा रहे हैं हुड़दंग

इस साल 25 मार्च को देशभर में होली मनाई जाएगी, पर इस त्योहार की खुमारी अभी से चढ़ चुकी है. पूरी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री मानो रंग और गुलाल से सराबोर है. होली से जुड़े गानों की लाइन सी लग गई है. अब सुपरस्‍टार सिंगर और ऐक्‍टर खेसारी लाल यादव को ही देख लो, जिन्होंने अपना नया भोजपुरी होली गीत ‘मामला चोरी के’ शुक्रवार, 16 फरवरी, 2024 को ही रिलीज कर दिया था.

भोजपुरी गाने ‘मामला चोरी के’ को खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी की धमाकेदार गायिका श‍िल्‍पी राज के साथ मिल कर गाया है. इस के म्‍यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ खूबसूरत सपना चौहान नजर आ रही हैं.

इस गाने में सपना चौहान बताती हैं कि घर में एक चोर घुस आया था, जिस ने बेशर्मी के साथ उन की चोली चोरी कर ली और जब वे सो रही थीं, तब चोर ने उन पर रंग डाल दिया.

इसी तरह भोजपुरी हीरो अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी सिंह का होली का गाना ‘जानू रंगवा डाले आईब’ भी रिलीज कर दिया गया है. इस गाने के म्यूजिक वीडियो में कल्लू पारुल यादव के साथ नजर आए हैं. फैंस को इस गाने का वीडियो बेहद पसंद आ रहा है.

वैसे, 26 फरवरी, 2024 को खेसारी लाल यादव का भी नया होली गीत रिलीज हुआ था, जिस का टाइटल ‘सड़‍िया संभाला’ है. यह गाना खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह की नई फिल्‍म ‘प्‍यार के बंधन’ से है.

इस गीत को खेसारी लाल यादव ने अलका झा के साथ मिल कर गाया है. गीत के बोल विजय निर्मल ने लिखे हैं, जबकि म्‍यूजिक ओम झा का है.

इसी तरह नीलकमल सिंह का नया गाना ‘देवरा होली में मले साबुन’ भी रिलीज हुआ है. इस गाने को ‘सारेगामा हम भोजपुरी’ चैनल ने रिलीज किया है. इस गाने को नीलकमल सिंह ने अकेले ही गाया है. इस के म्‍यूजिक वीडियो में उन के साथ नीलम गिरी नजर आ रही हैं.

गानों के बिना होली अधूरी – अनन्या सिंह, लोक गायिका

जब लोक गायकी की बात होती है तो होली (Holi) की याद बरबस ही आ जाती है. होली ऐसा त्योहार है जो अपनी मौजमस्ती के लिए जाना जाता है. गानों के बिना होली की कल्पना अधूरी होती है. होली खेलने के दौरान गाए जाने वाले फाग की अपनी अलग अहमियत होती है.

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली युवा लोक गायिका अनन्या सिंह (Ananya Singh) होली के गाने गाती हैं और मशहूर स्टेज कलाकार हैं. वे कहती हैं कि होली अकेला ऐसा त्योहार है, जो गानों के बिना अधूरा होता है. होली की मस्ती तभी आती है, जब होली के गाने बज रहे हों. इस में भोजपुरी के साथसाथ अवधी और ब्रज के गानों की अपनी अलग अहमियत होती है. पेश हैं, उन से हुई बातचीत के खास अंश:

आप को होली के गानों का म्यूजिक इंडस्ट्री पर क्या असर दिखता है?

होली अब केवल त्योहार नहीं रह गया है, बल्कि यह तमाम तरह के बिजनैस को ले कर आता है. म्यूजिक इंडस्ट्री पर होली का गहरा असर है. होली आने के 6 महीने पहले से ही कलाकार होली के गाने तैयार करने लगते हैं.

ये भी पढ़ें- अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर फिर ट्रोल हुई दीपिका पादुकोण, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

पहले इन के लिए कैसेट बनते थे, पर अब होली के गानों को रिकौर्ड कर के उन्हें यूट्यूब के जरीए लोगों तक पहुंचाया जाता है.

वैसे तो होली में नएपुराने तमाम तरह के गाने सुने जाते हैं, पर हर कलाकार कुछ न कुछ नया भी रिकौर्ड करता है. होली के गानों की वजह से म्यूजिक इंडस्ट्री में रौनक आ जाती है.

रिएलिटी शो में कैसे काम शुरू हुआ?

सब से पहले संस्कृति विभाग की वर्कशौप से साल 2017 में मुझे मंडल लैवल पर कामयाबी मिली. साल 2018 में महुआ प्लस सीरियल के ‘चल बलिए कुरुक्षेत्र’ के टौप 10 में चुनी गई. इस के बाद मैं स्टेज शो करने लगी, फिर गोरखपुर से नोएडा आ गई.

यहां पर मैं ने कई राजनीतिक नेताओं के लिए चुनाव प्रचार किया. इन में नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, महेश शर्मा, वीके सिंह और पंकज सिंह प्रमुख रहे हैं. मैं ने स्टेज पर शब्बीर कुमार के साथ भी काम किया है.

आप अपने अब तक के कैरियर को कैसे देखती हैं?

मैं प्लेबैक सिंगर के रूप में फिल्मों में काम करना चाहती हूं. इस के अलावा मैं फोक कल्चर का संरक्षण भी करना चाहती हूं. हम ने एक संस्था भी बनाई है, जिस के जरीए हम गरीब बच्चों को गायकी में प्लेटफार्म देना चाहते हैं. पटेल संस्कृति संस्थान इस में हमारी मदद कर रहा है.

ये भी पढ़ें- होली पर लव-कुश का पर्दाफाश करेंगे कार्तिक-नायरा, ऐसे होगा खुलासा

‘मिस बौलीवुड’ नामक प्रतियोगिता में मैं ने हिस्सा लिया और टौप 5 में अपनी जगह बनाई. मैं स्टेट लैवल की वौलीबाल खिलाड़ी रही हूं. अब मेरा फोकस सिंगिग और स्टेज शो पर ही है. इस के साथसाथ मैं टैलीविजन या फिल्मों में ऐक्टिंग भी करना चाहती हूं.

भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह होली पर खिलाएंगी फगुआ, देखें Photos

‘‘चटपटा हर पल’’ टैग लाइन वाला भोजपुरी टीवी चैनल ‘‘बिग गंगा’’ के दर्शकों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ी है. जब इस चैनल की शुरूआत हुई थी, तब इसका नाम ‘बिग मैजिक गंगा’ था और इसे ‘‘रिलायंस इंटरटेनमेंट’’ ने शुरू किया था. लेकिन 2015 में इसे ‘जी स्टूडियो’ ने खरीद लिया और इसका नाम ‘‘बिग गंगा’’ कर दिया. उसके बाद इसके कई कार्यक्रमों में बदलाव किया गया. तब इसके दर्शकों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई. इतना ही नही जब 2019 में इस चैनल पर ‘‘लोक सम्राटः बिरहा के बाहुबली’’ कार्यक्रम की शुरूआत हुई, तो इसे सबसे ज्यादा दर्शक मिले. इस कार्यक्रम का संचालन बिरहा सम्राट कहे जाने वाले गायक दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal yadav) और सह संचालन हास्य अभिनेता मनोज टाइगर (Manoj Tiger) ने किया. इस प्रतियोगी किस्म के कार्यक्रम में बिहार और उत्तर प्रदेश के सोलह बिरहा गायकों ने हिस्सा लिया था.

fagua

अब उसी दिशा में एक कदम आगे बढ़ाए हुए ‘‘बिग गंगा’’ ने होली के अवसर पर कई मशहूर कलाकारों के साथ रंगांरग होली के कई कार्यक्रम प्रसारित करने की योजना बनायी है. भोजपुरी की मशहूर नृत्यांगना और अभिनेत्री चांदनी सिंह (Chandni Singh) द्वारा अपने सोशल मीडिया एकाउंट ‘‘इंस्टाग्राम’’ पर दी गयी जानकारी के अनुसार ‘‘बिग गंगा’’ चैनल पर वह ‘‘फगुआ 2020’’ कार्यक्रम में नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड: राज प्रेमी बनें बेस्ट नेगेटिव एक्टर “क्रिटिक्स”

जी हां! चांदनी सिंह (Chandni Singh) ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. यह तस्वीरें होली के अवसर पर नौ मार्च की शाम सात बजे ‘‘बिग गंगा’’ पर प्रसारित होने वाले शो ‘‘फगुआ २०२०’’ की हैं, जिसमें चांदनी सिंह, पंजाबी गायक मीका सिंह (Mika Singh) के साथ नजर आएंगी. इस कार्यक्रम  में चांदनी सिंह, मशहूर भोजपुरी गायक समर सिंह (Samar Singh) के साथ भी नजर आएंगी. चांदनी सिंह अपनी इन तस्वीरों मेंं पूरी तरह देसी लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने लुक को हल्के मेकअप के साथ पूरा किया है. इसके साथ ही चांदनी सिंह ने अपनी पोशाक से मिलते रंग का ईयर रिंग भी पहना है. उनके इस लुक को फैन्स खुब पसंद कर रहे हैं.

fagua-2020

इस संबंध में जब चांदनी सिंह से बात हुई, तो चांदनी सिंह ने कहा- ‘‘देखिए, मैं तो बिहार से हूं और मुझे पता है कि होली के अवसर पर लोग नाचते गाते हुए रंग खेलते हैं. उत्तर प्रदेश में होली के अवसर पर गाए जाने वाले गीतो को ‘फाग’ कहा जाता है, जबकि बिहार और झारखंड में ‘‘फगुआ’’ कहा जाता है. समस्त भोजपुरी भाषी ‘‘फगुआ’’ ही कहते हैं. होली के अवसर पर फाग या फगुआ का अपना अलग मजा है. हर इंसान फाग/फगुआ के संगीत में झूमते हूए एक दूसरे को रंगो से सराबोर करता रहता है. एक इसी के चलते हम लोग दर्शकों को मनोंरजन देने के लिए ‘बिग गंगा’ चैनल पर ‘फगुआ 2020’ लेकर आ रहे हैं, जिसमें मेरा साथ देंगे मीका सिंह और समर सिंह. मैं इस कार्यक्रम को लेकर अपने प्रशंसकों की राय जानने को काफी उत्सुक हूं’’

ये भी पढ़ें- Hotness के मामले में बौलीवुड हिरोइन्स से कम नहीं ये भोजपुरी एक्ट्रेस, देखें Photos

ज्ञातब्य है कि चांदनी सिंह खुद को सोशल मीडिया क्वीन समझती हैं. इस कारण वह अपने करियर से जुड़ी हर तस्वीर सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं.

https://www.youtube.com/watch?time_continue=1&v=A8JxfWi-YRI&feature=emb_title

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें