इस साल 25 मार्च को देशभर में होली मनाई जाएगी, पर इस त्योहार की खुमारी अभी से चढ़ चुकी है. पूरी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री मानो रंग और गुलाल से सराबोर है. होली से जुड़े गानों की लाइन सी लग गई है. अब सुपरस्टार सिंगर और ऐक्टर खेसारी लाल यादव को ही देख लो, जिन्होंने अपना नया भोजपुरी होली गीत 'मामला चोरी के' शुक्रवार, 16 फरवरी, 2024 को ही रिलीज कर दिया था.
भोजपुरी गाने 'मामला चोरी के' को खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी की धमाकेदार गायिका शिल्पी राज के साथ मिल कर गाया है. इस के म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ खूबसूरत सपना चौहान नजर आ रही हैं.
इस गाने में सपना चौहान बताती हैं कि घर में एक चोर घुस आया था, जिस ने बेशर्मी के साथ उन की चोली चोरी कर ली और जब वे सो रही थीं, तब चोर ने उन पर रंग डाल दिया.
इसी तरह भोजपुरी हीरो अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी सिंह का होली का गाना 'जानू रंगवा डाले आईब' भी रिलीज कर दिया गया है. इस गाने के म्यूजिक वीडियो में कल्लू पारुल यादव के साथ नजर आए हैं. फैंस को इस गाने का वीडियो बेहद पसंद आ रहा है.
वैसे, 26 फरवरी, 2024 को खेसारी लाल यादव का भी नया होली गीत रिलीज हुआ था, जिस का टाइटल 'सड़िया संभाला' है. यह गाना खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह की नई फिल्म 'प्यार के बंधन' से है.
इस गीत को खेसारी लाल यादव ने अलका झा के साथ मिल कर गाया है. गीत के बोल विजय निर्मल ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक ओम झा का है.