Harleen Deol: एक कैच ने बनाया “सुप्रीम गर्ल” 

जीवन के संघर्ष में कब कौन ऊंचाई को छूने लगता है, कोई नहीं जानता. 23 साल की हरलीन देओल को क्रिकेट के जुनून में “एक कैच” ने ऐसी पहचान दी है जिसे जादुई, मायावी या एंद्ररिक कहा जा सकता है. सिर्फ एक कैच के कारण हरलीन देओल आज लोगों की आंखों का तारा बन गई हैं. क्रिकेट की दुनिया में जहां उसकी बेहद प्रशंसा हुई है वहीं आम जनता, खेल प्रेमी क्रिकेट की “सुप्रीम गर्ल” संबोधित कर रहे हैं.

दरअसल,खेल के मैदान में ऐसा दृश्य भाग्य शाली लोग ही देख पाते हैं.  हरलीन देओल ने जो रोमांचित करने वाला कमाल किया वह सारी दुनिया में वायरल हो गया है . हरलीन देओल ने  बाउंड्री पर एक बेहतरीन कैच लपका और उसके बाद उसने अंदाज़ा लगाया कि मेरा पांव बाउंड्री के पार जा सकता है,तो  तुरंत गेंद को मैदान के अंदर उछाल दिया और बाउंड्री के पार से फिर अंदर छलांग लगाकर कैच को लपक लिया. खेल के मैदान में नृत्य की सी यह चपलता क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गजों और खेल प्रेमियों को  बेहद रास आई है.

ये भी पढ़ें- Online Harassment से डरें नहीं, मुकाबला करें

आइए! आज आपको क्रिकेट के इस ऐतिहासिक क्षणों को जीने वाली और देश का नाम रोशन करने वाले क्रिकेटर हरलीन देओल के बारे में आपको बताते हैं. कैसे एक साधारण सी लड़की जो सिर्फ फील्डिंग कर रही थी, किस तरह उन्होंने एक सिर्फ एक कैच लेने के बाद मानो इतिहास रच दिया और जो प्रशंसा पाई है वैसी लोगों के नसीब में बहुत ऊंचाई पर पहुंचने के बाद ही मिल पाती है. हरलीन के इस बेहतरीन खेल एक्ट के बाद दुनिया भर में लोगों ने प्रशंसा की और आप भी वीडियो देख कर के दांतो तले उंगली दबा लेंगे.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी हरलीन देओल की भूरी भूरी प्रशंसा की और बधाई दी है.

गजब: आंखों में खुशी के आंसू

खेल के मैदान में ऐसे दृश्य अविस्मरणीय होते हैं जिन्हें लोग देखते हैं धन्य हो जाते हैं और जो करते हैं वह महान.

हरलीन देओल के जीवन में
मैच का सबसे रोमांचक पल तब था जब इंग्लैंड की टीम बैटिंग कर रही थी और बाउंड्री पर फील्डिंग करने के लिए हरलीन देओल खड़ी थीं.

इंग्लैंड की पारी के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एमी जोन्स ने बाउंड्री की ओर एक बेहतरीन शॉट लगाया. हरलीन ने इस कैच को पकड़ने के लिए हवा में डाइव लगाया. उसके बाद जो लोगों ने देखा वह हैरान और रोमांचित करने वाला था जिसका वर्णन हमने ऊपर विस्तार से किया है.

यह दृश्य आज सोशल मीडिया में उपलब्ध है और इसे देख कर के आप भी उस रोमांच अद्भुत खेल का आनंद उठा सकते हैं और निश्चित रूप से आप देखने के बाद दांतो तले उंगली दबा लेंगे की वाह! ऐसा भी होता है, ऐसा भी होना चाहिए.

एक कैच ने दिलाई शोहरत

जुलाई माह में भारत महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत हुई. पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 18 रन से शिकस्त दी. लेकिन बारिश से प्रभावित रहे इस मैच के बाद पटियाला पंजाब की बेटी हरलीन देओल चर्चा का बयास बन गई हैं. हरलीन देओल ने पहले टी20 के दौरान ऐसा कमाल का कैच पकड़ा जो एक इतिहास बन गया.

ये भी पढ़ें- प्रेम संबंधों को लीलता कोविड

हरलीन देओल के कैच की जमकर तारीफ हुई . इंग्लैंड की पारी के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हरलीन ने बाउंड्री लाइन पर हवा में अद्भुत उछाल भरकर  एमी जोन्स का कैच पकड़ा. इस कैच को पकड़ते वक्त हरलीन देओल ने गजब का टैलेंट  दिखाया. कैच पकड़ने के बाद हरलीन का पैर बाउंड्री लाइन के अंदर जाने ही वाला था कि हरलीन ने गेंद को हवा में उछाल दिया और फिर से हवा में उछाल भरकर  कैच पकड़ लिया.

इस तरह हरलीन देओल ने लॉन्ग ऑफ पर फील्डिंग करते हुए एमी जोन्स का शानदार कैच पकड़ा. इस कैच की हर कोई तारीफ हो रही है और  क्रिकेट की दुनिया का एक  बेहतरीन कैच में से एक माना जा रहा था.

यह सच है की हरलीन देओल के शानदार कैच के बावजूद पहले टी20 मुकाबले में भी भारत के हिस्से हार ही लिखी थी. बारिश से प्रभावित  इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 के नुकसान पर 177 रन बनाए. भारत को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 8.4 ओवर में 73 रन का लक्ष्य मिला. लेकिन भारत 8.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 54 रन ही बना पाया और उसने मैच को 18 रन से गंवा दिया.

संक्षिप्त कथा यह की महिला क्रिकेट में एक नया सितारा उदित हो गया है वही हरलीन देओल से अब और भी ज्यादा, खेल प्रेमियों को उम्मीदें हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें