पौपुलर सिंगर Hardy Sandhu ने मैनचेस्टर जर्सी में शेयर की फोटोज, फैंस ने की जमकर तारीफ

लोकप्रिय गायकों में से एक हार्डी संधू (Hardy Sandhu) जो अब तक अपने गीतों और आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध करते आए हैं, वही हार्डी संधू (Hardy Sandhu) अब आधिकारिक तौर पर दुनिया के जाने-माने फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) से जुड़ गए हैं.

मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) ने छह प्रीमियर लीग (Premier League) खिताब जीते हैं. यह मैनचेस्टर में स्थित एक अंग्रेजी फुटबॉल क्लब (International Football Club) है और दुनिया भर में उनके प्रशंसक और अनुयायी हैं.

 

View this post on Instagram

 

What 🎵 X ⚽️ looks like. @mancity @pumaindia #mancity #football #music

A post shared by Harrdy Sandhu (@harrdysandhu) on

हाल ही में, कलाकार हार्डी संधू (Hardy Sandhu) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट सांझा की, जिसने उनके फैंस और फुटबॉल क्लब के प्रशंसकों को पागल कर दिया. फोटो में हार्डी संधू (Hardy Sandhu) मैनचेस्टर क्लब (Manchester Club) की जर्सी पहने हुए दिखाई देते है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “What ‘X’ looks like. @mancity @pumaindia #mancity #football #music”

 

View this post on Instagram

 

Your imperfections make you beautiful. #loveyourself

A post shared by Harrdy Sandhu (@harrdysandhu) on

इस कैप्शन पर मैनचेस्टर सिटी क्लब (Manchester City Club) के आधिकारिक हैंडल ने टिप्पणी करते हुए कहा “क्या बात आय!” जो कि सिंगर हार्डी संधू के पौपुलर गाने का नाम है. प्रशंसक इस पल की खूब खुशी मना रहे है. हार्डी अपनी जर्सी को देख रहे है, जिस पर उनक नाम छपा है और नंबर 6 है और तीसरी छवि में, हम दूसरी जर्सी देख सकते है.

 

View this post on Instagram

 

👽

A post shared by Harrdy Sandhu (@harrdysandhu) on

कपिल देव के लुक में दिखे रणवीर सिंह, बर्थडे पर आया फर्स्ट लुक

बौलीवुड इंडस्ट्री के सबसे पौपुलर एक्टर रणवीर सिंह इस समय अपनी अप्कमिंग फिल्म ‘83’ की शूटिंग में लगे हुए हैं. आज रणवीर के बर्थ-डे के अवसर पर फिल्म के निर्माताओं ने ‘83’ का पहला लुक शेयर किया है जिसमें रणवीर सिंह हू-बहू कपिल देव लग रहे हैं. रणवीर ने इससे पहले “गल्ली बौय” “सिम्बा” “पद्मावत” जैसी सुपर-हिट फिल्मों में काम कर कई अवार्डस भी हासिल किए हैं.

रणवीर ने फिल्म ‘83’ में इस प्रकार खुद को कपिल देव के किरदार में ढ़ाल लिया है कि वे खुद पहचान में नहीx आ पा रहे हैं. फिल्म ‘83’ 1983 में हुए वर्ल्ड-कप पर आधारित है जिसमें रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे. रणवीर सिंह इससे पहले कई सुपरहिट फिल्में देकर दर्शकों के फेवरेट बन गए है तो ये करना बिल्कुल गलत नही होगा की इस बार भी रणवीर अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों नेहा धूपिया और अंगद बेदी से नाराज हैं 

फिल्म ‘83’ में रणवीर सिंह के साथ उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण भी नज़र आने वाली है जो कपिल देव की पत्नी का किरदार निभाती दिखाई देंगी. ‘रामलीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’ जैसी सुपर-डुपर हिट फिल्में देने के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीतने को तैयार है.

बता दें, फिल्म ‘83’ 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी और इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के अलावा पंजाब इंडस्ट्री के सुपर स्टार “एम्मी विर्क” और “हार्डी सन्धू” भी नज़र आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन कबीर खान जैसे डायरेक्टर द्वारा किया जा रहा है जिन्होनें ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी कई सफल फिल्में बनाई हैं.

ये भी पढ़ें- मेरे बेटे को ज्यादा पसंद करती हैं एकता- तुषार कपूर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें