अलविदा सुशांत: सचिन से लेकर इरफान पठान तक, इन खिलाड़ियों ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

पीके (P.K.), शुद्ध देसी रोमांस (Shuddh Desi Romance), केदारनाथ (Kedarnath), एमएस धोनी द अन्टोल्ड स्टोरी (MS Dhoni : The Untold Story), जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी कमाल की अदाकारी से सबका दिल जीतने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) हमारे बीच अब नहीं रहे. 14 जून यानी कि रविवार को सुशांत ने अपने मुंबई वाले घर में आत्महत्या कर ली. हालांकि सुशांत सिंह ने आत्महत्या क्यूं की ये बात तो किसी को नहीं पता लेकिन खबरों की माने तो वे काफी समय से डिप्रेशन में थे.

 

View this post on Instagram

 

Receive without pride, let go without attachment. #Meditations

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

ये भी पढ़ें- अनन्या पांडे ने अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ शेयर किया हॉट फोटोशूट, देख कर उड़े फैंस के होश

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के अचानक हुए इस निधन की वजह से पूरा बौलीवुड इस समय काफी दुखी है और हर एक्टर/एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं. ऐसे में ना सिर्फ बौलीवुड इंडस्ट्री के लोग बल्कि क्रीकेट दुनिया से जुड़े खिलाड़ी भी काफी दुखी हैं. इसी कड़ी में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), इरफान पठान (Irfan Pathan) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने ट्विटर पर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया और उनके लिए अपनी भावनाएं व्यक्त की.

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ट्विटर के जरिए ट्वीट करके लिखा कि,- “सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की खबर सुनकर मैं काफी हैरान रह गया हूं. वे एक जवान और शानदार एक्टर थे. मैं उनकी फैमिली और परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.”

ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम ने डिलीट की इस बिग बौस एक्स कंटेस्टेंट की न्यूड फोटो, नए पोस्ट में लिखा ऐसा कैप्शन

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद कर लिखा,- “कोई मुझसे कह दो कि यह खबर फेक है. मुझे भरोसा ही नहीं हो रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत अब नहीं रहे. यह बहुत ही दुखद खबर है.”

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने इस गाने पर डांस कर जीता फैंस का दिल, देखें Video

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ट्वीट कर लिखा,- “मैं सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर सुन काफी हैरान हूं. यह खबर वाकई काफी दुखद है. मेरा दिल उनके परिवार वालों के साथ है.”

मैच के बाद विराट से यूं गले मिले रणवीर सिंह

कल का दिन सभी भरतीयों के लिए एक खास दिन था. क्रिकेट प्रेमी हो या ना हो लेकिन जब बात भारत और पाकिस्तान के मैच की हो तो सभी में एक अलग जुनून देखा जाता है. चाहे बौलीवुड के स्टार्स हो या आम जनता सभी के लिए ये दिन दिवाली से कम नही था. कल मैनचेस्टर के ट्रेफोर्ड स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ. इस खास मौके पर ऐसे में बौलीवुड स्टार रणवीर सिंह भी इस मैच को लाइव देखने मैनचेस्टर पहुंचे. सोशल मीडिया पर उनकी कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं जिसमें उनका क्रिकेट  के लिए प्यार देखते ही बनता हैं.

मैच का सबसे खास पल  

इस पूरे मैच में रणवीर ने अपने अंदाज से सभी का दिल जीता. पर एक वीडियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खीचा, मैच खत्म होते ही  रणवीर ने  विराट कोहली को गले लगाया. ये नजारा देख सभी के अंदर एक जोश भर दिया. पूरा स्टेडियम इंडिया इंडिया चियर्स करने लगा. फैंस रणवीर के इस “अंदाजे बया” को काफी पसंद कर रहे हैं.

भारत और पाकिस्तान के मैच में होता है ज्यादा जोश  

भारत -पाकिस्तान का मैच  हो और लोगों में उत्साह ना हो ऐसा हो नहीं सकता और साथ में जब रणवीर जैसे स्टार्स स्टेडियम में मौजूद हो तो ये उत्साह और डबल हो जाता हैं. रणवीर की इन फोटोज से साफ झलक रहा है कि वो मैच के दौरान कितना उत्साहित थो. इस मैच में उन्होंने काफी फोटोड भी क्लिक कराई. जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं.

भज्जी के साथ रणवीर

इन सबके बीच एक और फोटो काफी वायरल हो रही है. जिसमें रणवीर, भज्जी यानी हरभजन सिंह के साथ नजर आ रहे हैं. इस क्रिकेट मैच में दोनो ने काफी फोटोज खींची. इन फोटोज में रणवीर और हरभजन का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. रणवीर ने मैच शुरु होने से पहले शिखर धवन के साथ भी खूब बातें की. सोशल मीडिया में ये  फोटोज काफी शेयर की जा रही हैं.


जैनब अब्बास और गुरु रंधावा के साथ भी रणवीर

स्टेडियम में मौजूद पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास के साथ भी रणवीर ने तस्वीर क्लिक कराई. वही जाने माने गायक गुरु रंधावा भी इंडिया-पाकिस्तान मैच को देखने के लिए मैनचेस्टर पहुंचे थे.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें