Lockdown के चलते इन एक्ट्रेसेस ने डांस कर फैन्स को किया एंटरटेन, देखें Video

कोरोना के चलते अब Lockdown 3.0 खत्म हो चुका है और अब भारत में Lockdown 4.0 चालू हो चुका है इसी बीच सोशल मीडिया पर सिनेमा जगत से जुड़ी कई एक्ट्रेस का घरों में डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है.

बौलीवुड और टीवी एक्ट्रेस Lockdown के चलते अपने घरों में रहते हुए अलग अलग तरीकों से खुद को व्यस्त रखनें का प्रयास कर रहीं हैं जिससे वह अपनें आप को फिट रख पायें. इस लिस्ट में कई एक्ट्रेस का नाम शामिल हैं जो डांस के जरिये खुद को फिट रखनें का प्रयास कर रहीं हैं.

ये भी पढ़ें- ये American Pornstar रामगोपाल वर्मा की इस फिल्म से बौलीवुड में कर रही है डेब्यू, देखें Photos

नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha)

 

View this post on Instagram

 

Everybody has their coping mechanisms & mine is- Music ❤️ & if there is Music, I will Dance! Anytime, Anywhere.. Gets me going 😇

A post shared by nushrat (@nushratbharucha) on

इसमें जो पहला नाम है वह है नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) का. उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह जमकर डांस करती नजर आ रहीं हैं. डांस वाले इस वीडियो पर उनके फैन्स के खूब रियक्शन मिल रहे है.

बीते दिनों नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) नें सोशल मीडिया पर अपने कई बिकनी फोटोज और वीडियो शेयर कर सनसनी फैला दी थी. उनके इस बिकनी फोटोज और वीडियोज को लाखों बार देखा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर King Khan की बेटी सुहाना का सामने आया बोल्ड अवतार, ‘Mannat’ से शेयर की ऐसी Photos

नुसरत अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने ‘जय संतोषी मां’ (Jai Santoshi Maa) के जरिये सिनेमा जगत में डेब्यू किया था. इसके बाद वह ‘कल किसने देखा’ (Kal Kisne Dekha), ‘लव सेक्स और धोखा’ (Love, Sex aur Dhokha), ‘प्यार का पंचनामा’ (Pyaar Ka Punchnama), ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ (Sonu Ke Titu Ki Sweety) जैसी फिल्मों में काम किया.

एली अवराम (Elli Avram)

 

View this post on Instagram

 

Balance is the Key. (Press IGTV)

A post shared by Elisabet Elli AvrRam (@elliavrram) on

स्वीडिश मूल की भारतीय बौलीवुड अभिनेत्री एली अवराम (Elli Avram) नें अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट पर एक डांस वीडियो शेयर किया है जो कि जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह स्लो मोशन में डांस करती नजर आ रही हैं. उनके द्वारा किये गए डांस स्टेप्स और अदाओं को सोशल मीडिया पर जम कर तारीफ मिल रही है.

ये भी पढ़ें- Lockdown 3.0 में Richa Chadha नें बेली डांस कर बनाया फैन्स को दीवाना, देखें Video

एली एवराम (Elli Avram) नें फिल्म ‘मिकी वायरस’ (Mickey Virus) से बौलीवुड में डेब्यू किया था. एली रियलिटी शो बिग बौस सीजन 7 की प्रतिभागी भी रह चुकी हैं. वह एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ “किस किसको प्यार करूं” (Kis Kisko Pyaar Karoon) में भी नजर आ चुकी हैं.

एरिका फर्नांडिस (Erica Jennifer Fernandes)

 

View this post on Instagram

 

🕺🏻 #tiktok #instagood #Instagram #dance

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस (Erica Jennifer Fernandes) भी Lockdown के खूब मजा लेती नजर आ रहीं हैं. उन्होंने भी अपनें इन्स्टाग्राम एकाउंट पर डांस करते हुए का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह टिक टौक  (Tik Tok) पर लचीली कमर से बेली डांस करती नजर आ रही हैं. एरिका सीरियल ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ (Kuch Rang Pyaar Ke) में डा. सोनाक्षी बोस और कसौटी जिंदगी के (Kasautii Zindagi Kay) में प्रेरणा शर्मा रूप में यादगार किरदार के लिए जानी जाती हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच सलमान और जैकलीन का ‘Tere Bina’ सौंग हुआ रिलीज, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

Naaaaaa😜 ————————————— #ElliAvrRam #yourstruly

A post shared by Elisabet Elli AvrRam (@elliavrram) on

Hina Khan ने खास अंदाज में दी Erica को जन्मदिन की बधाई, शेयर की पुरानी Photos

टेलिवीजन इंडस्ट्री के पौपुलर सीरियल कसौटी जिदगी की 2 (Kasautii Zindagii Kay) में प्रेरणा शर्मा बासू का किरदार निभाने वाली बेहतरीन एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) आज अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर जानी मानी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने एरिका को अनोखे अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. हिना खान ने एरिका की अन्देखी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

erica

एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) और हिना खान (Hina Khan) ने एक साथ सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 में ही काम किया था. जहां एक तरफ एरिका ने प्रेरणा शर्मा का किरदार निभाया था तो वहीं दूसरी तरफ हिना खान ने उसी सीरियल में कमोलिका का रोल अदा किया था. पिछले साल हिना खान ने एरिका के जन्मदिन पर शानदार एंट्री मारी थी और उसी दिन की फोटोज ही हिना खान ने शेयर कर एरिका को खास अंदाज में बधाई दी है.

ये भी पढ़ें- धोनी की EX-गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं ये साउथ एक्ट्रेस, बिकिनी गर्ल के नाम से हैं फेमस

erica-1

एरिका फर्नांडिस एक बेहतरीन और खूबसूरत एक्ट्रेस होने के साथ साथ खुशमिजाज इंसान हैं और अपनी लाइफ को खुल कर जीना पसंद करती हैं. यह पार्टी की फोटोज इस बात का सबूत है कि एरिका को मस्ती करना और सबके साथ एंजौय करना बेहद पसंद है. एरिका ने सीरियल्स के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिन्दी फिल्मों में भी काम किया है.

ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच Sunny Leone ने किया प्रैंक तो बदहवास दिखे पति Daniel

कसौटी जिंदगी की 2 से पहसे एरिका ने सोनी टीवी के सीरियल कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में डा. सोनाक्षी दिक्षित का किरदान निभाया था. एरिका फर्नांडिस दिखने में भी काफी खूबसूरत हैं और फैंस भी उनकी एक्टिंग के साथ साथ उनके लुक्स के भी दिवाने हैं.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर छाया अंगूरी भाभी का जादू, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं Shilpa की ये फोटोज

रेड बिकिनी में नजर आईं ‘कसौटी जिंदगी की-2’ की ‘प्रेरणा’

टीवी के सबसे पौपुलर सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की-2’ की स्टार एक्ट्रेस स्टार एरिका फर्नांडीज इन दिनों मस्ती के मूड में है. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी फोटोज शेटर की जिसे देखने के बाद फैंस काफी हैरान हो गए. एरिका ने अपनी कुछ बिकिनी अंडर वौटर फोटोज शेयर की है. दरअसल एरिका इन दिनों मालदीव्स में छुट्टियां बिताने गई हुई है. खास बात ये है कि यहां वो अपने बौयफ्रेंड पार्थ समथान के साथ है और दोनों के इंस्टाग्राम से टीवी की दुनिया का सबसे फेवरेट कपल अपनी विकेशन फोटोज से धमाल मचाए हुए है. दोनों की इस वेकेशन ट्रिप की फोटोज इस्टाग्राम से लेकर फेसबुक सभी सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर काफी वायरल हो रही है.

समुंदर के अंदर रेड बिकिनी में मचाया धमाल

एरिका फर्नांडीज ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट विकेशन फोटोज शेयर की है. इन फोटोज में वो लाल रंग की बिकिनी में बेहद कमाल लग लग रही है. इन फोटोज में एरिका ने लाल रंग की बिकिनी में समंदर के अंदर ऐसे-ऐसे पोज दिए कि फैंस की सांसें थम गई है.

प्रेरणा के अनुराग है पार्थ समथान

टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 की प्रेरणा यानी एरिका फर्नांडीज इस दौरान बौयफ्रेंड पार्थ समथान के साथ सुकून भरे पल बिता रही है. पार्थ इन दिनों इस टीवी शो में अनुराग के रोल में वाहवाही लूट रहे हैं. इस रोल पार्थ को काफी तारीफे मिल रही है वही प्रेरणा के रोल में एरिका काफी पौपुलर हो चुकी है.

 

View this post on Instagram

 

Caption this ????? @clubmedkani @sbsabpnews @roamanchak #ClubMed #TailorMedExperience #TailorMedHappiness #clubmedmaldives

A post shared by Parth Samthaan (@the_parthsamthaan) on

फैंस के साथ क्लिक करवाई फोटोज

मालदीव में भी इन दोनों स्टार को फैंस ने घेर लिया. यहां पर भी दोनों स्टार्स ने जमकर फोटोज क्लिक करवाई है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आपको बता दे की एरिका और पार्थ नच बलिए 9 में काफी कमाल मचा रहे है दोनों के डांस को फैंस खासा पसंद करते है. एक सफल एक्टर्स के साथ ये कपल डांस में भी किसी से कम नही है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें