Bigg Boss की इन इंटरनेशनल एक्स कंटेस्टेंट्स ने अपने लुक्स से जीता फैंस का दिल, देखें लिस्ट

टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में आना लोगों के लिए सबसे बड़ी बात होती है. बिग बॉस (Bigg Boss) से कई लोगों ने अपने करियर की शुरूआत की है और उन सबको एक अलग ही मुकाम हासिल हुआ है. बिग बॉस (Bigg Boss) के इतिहास में अब तक कई सेलेब्रिटीज आए हैं और कई कंटेस्टेंट यहां से सेलेब्रिटी बन कर बाहर निकले हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के इन एक्स कंटेस्टेंट्स ने मेकर्स से लिए सबसे ज्यादा रूपए, पढ़ें खबर

बिग बॉस के अब तक 13 सीजन गुजर चुके हैं और सीजन 14 (Bigg Boss 14) 3 अक्टूबर से ऑन एयर होने जा रहा है. ऐसे में मेकर्स की हर सीजन में कोशिश रही है कि शो में कोई ना कोई ऐसी इंटरनेशनल सेलेब्रिटी आए और दर्शकों का एंटरटेनमेंट करे. आज हम आपको बताने जा रहे हैं अब तक की सबसे हॉट इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज के नाम जिन्होनें बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में कदम रख कर शो में चार चांद लगाए हैं.

नोरा फतेही (Nora Fatehi)

इस कड़ी में सबसे पहला नाम है एक्ट्रेस नोरा फतेही का जो कि आज किसी पहचान की मोहताज नही हैं. आपको बता दें कि नोरा फतेही ने बिग बॉस सीजन 10 में एंट्री ली थी जिसके बाद से उनका करियर आसमां छूता नजर आया.

सोफिया हयात (Sofia Hayat)

 

View this post on Instagram

 

Every word that is written on your body sends a message to the cells in your body. Every piece of jewelry does the same. I am very concious about what I wear. The necklace around my neck is a Byzantian cross made of ceramic. (Porcelain) The energy feels good to me and the colour blue is the throat chakra, reminding one to speak and live ones truth. Porcelain is maleable, and reminds us that we are the makers of our destiny.. If you like my necklace you can get it from @theirinawagner My top is 15 years old! If anyone finds another, let me know! I love it so much!! #london #spiritualawakening #sofiahayat #consciousness #goddess #goldenage #sofiahayat #mantra #ayahuasca #guru #peace #egypt #mexico #metatron #metatronscube

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat) on

जैसा कि हम सब जानते हैं कि सोफिया हयात ने बिग बॉस के सांतवे सीजन में कदम रखा था जिसके बाद से उन्हें खूब पौपुलैरिटी मिली थी. सोफिया हयात एक बांग्लादेशी एक्ट्रेस हैं और दिखने में बेहद ही हॉट हैं.

ये भी पढ़ें- Zee Plex पर फिल्म ‘खाली पीली’ देखने के लिए चुकाने पड़ेंगे इतने रूपए, पढ़ें खबर

एली अवराम (Elli Avram)

एली अवराम ने अपने लुक्स और अपनी क्यूटनेस से ना सिर्फ दर्शकों का बल्कि शो के होस्ट सलमान खान का भी दिल जीता था. एली अवराम भी बिग बॉस के सांतवे सीजन में नजर आई थीं.

सनी लियोन (Sunny Leone)

 

View this post on Instagram

 

Enjoying the extremely hot LA weather!!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

हॉटनेस के मामले में सबको पीछे छोड़ने वाली एक्ट्रेस सनी लियोन ने बिग बॉस के पांचवे सीजन में हिस्सा लिया था जिसके बाद से उन्हें एक नई पहचान हासिल हुई थीं.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर सलमान खान ने जीता फैंस का दिल, खुद ही घटाई अपनी फीस

पमेला एंडरसन (Pamela Anderson)

 

View this post on Instagram

 

New puppy coming soon #adoptdontshop

A post shared by Pamela Anderson 🌸 (@pamelaanderson) on

हॉलीवुड एक्ट्रेस पमेला एंडरसन बिग बॉस सीजन 4 में एक मेहमान के रूप में नजर आई थीं. इस दौरान वे बिग बॉस के घर में 3 दिनों तक रुकी थीं जिसके लिए उन्होनें शो के मेकर्स से 2.5 करोड़ रूपए की राशी वसूल की थी.

एलेना कजान (Elena Kazan)

 

View this post on Instagram

 

photographer | Gerald Martins

A post shared by Elena Kazan (@elenakazan) on

जर्मन एक्ट्रेस ऐलेना कजान ने बिग बॉस के 10वें सीजन में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री ली थी पर एक हफ्ते बाद ही वे घर से एविक्ट हो गई थीं.

ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस की बोल्ड फोटोज देख फैंस के उड़े होश, वायरल हुईं फोटोज

मंदना करीमी (Mandana Karimi)

 

View this post on Instagram

 

Me and baby Walnut ♥️🐶 #puppy #love

A post shared by Mandanakarimi ماندانا کریمی (@mandanakarimi) on

एक्ट्रेस मंदना करीमी ने बिग बॉस के 9वें सीजन में हिस्सा लिया था और इतना ही नहीं बल्कि वे इस दौरान शो की फर्स्ट रनर अप भी रही थीं.

Lockdown के चलते इन एक्ट्रेसेस ने डांस कर फैन्स को किया एंटरटेन, देखें Video

कोरोना के चलते अब Lockdown 3.0 खत्म हो चुका है और अब भारत में Lockdown 4.0 चालू हो चुका है इसी बीच सोशल मीडिया पर सिनेमा जगत से जुड़ी कई एक्ट्रेस का घरों में डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है.

बौलीवुड और टीवी एक्ट्रेस Lockdown के चलते अपने घरों में रहते हुए अलग अलग तरीकों से खुद को व्यस्त रखनें का प्रयास कर रहीं हैं जिससे वह अपनें आप को फिट रख पायें. इस लिस्ट में कई एक्ट्रेस का नाम शामिल हैं जो डांस के जरिये खुद को फिट रखनें का प्रयास कर रहीं हैं.

ये भी पढ़ें- ये American Pornstar रामगोपाल वर्मा की इस फिल्म से बौलीवुड में कर रही है डेब्यू, देखें Photos

नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha)

 

View this post on Instagram

 

Everybody has their coping mechanisms & mine is- Music ❤️ & if there is Music, I will Dance! Anytime, Anywhere.. Gets me going 😇

A post shared by nushrat (@nushratbharucha) on

इसमें जो पहला नाम है वह है नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) का. उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह जमकर डांस करती नजर आ रहीं हैं. डांस वाले इस वीडियो पर उनके फैन्स के खूब रियक्शन मिल रहे है.

बीते दिनों नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) नें सोशल मीडिया पर अपने कई बिकनी फोटोज और वीडियो शेयर कर सनसनी फैला दी थी. उनके इस बिकनी फोटोज और वीडियोज को लाखों बार देखा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर King Khan की बेटी सुहाना का सामने आया बोल्ड अवतार, ‘Mannat’ से शेयर की ऐसी Photos

नुसरत अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने ‘जय संतोषी मां’ (Jai Santoshi Maa) के जरिये सिनेमा जगत में डेब्यू किया था. इसके बाद वह ‘कल किसने देखा’ (Kal Kisne Dekha), ‘लव सेक्स और धोखा’ (Love, Sex aur Dhokha), ‘प्यार का पंचनामा’ (Pyaar Ka Punchnama), ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ (Sonu Ke Titu Ki Sweety) जैसी फिल्मों में काम किया.

एली अवराम (Elli Avram)

 

View this post on Instagram

 

Balance is the Key. (Press IGTV)

A post shared by Elisabet Elli AvrRam (@elliavrram) on

स्वीडिश मूल की भारतीय बौलीवुड अभिनेत्री एली अवराम (Elli Avram) नें अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट पर एक डांस वीडियो शेयर किया है जो कि जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह स्लो मोशन में डांस करती नजर आ रही हैं. उनके द्वारा किये गए डांस स्टेप्स और अदाओं को सोशल मीडिया पर जम कर तारीफ मिल रही है.

ये भी पढ़ें- Lockdown 3.0 में Richa Chadha नें बेली डांस कर बनाया फैन्स को दीवाना, देखें Video

एली एवराम (Elli Avram) नें फिल्म ‘मिकी वायरस’ (Mickey Virus) से बौलीवुड में डेब्यू किया था. एली रियलिटी शो बिग बौस सीजन 7 की प्रतिभागी भी रह चुकी हैं. वह एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ “किस किसको प्यार करूं” (Kis Kisko Pyaar Karoon) में भी नजर आ चुकी हैं.

एरिका फर्नांडिस (Erica Jennifer Fernandes)

 

View this post on Instagram

 

🕺🏻 #tiktok #instagood #Instagram #dance

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस (Erica Jennifer Fernandes) भी Lockdown के खूब मजा लेती नजर आ रहीं हैं. उन्होंने भी अपनें इन्स्टाग्राम एकाउंट पर डांस करते हुए का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह टिक टौक  (Tik Tok) पर लचीली कमर से बेली डांस करती नजर आ रही हैं. एरिका सीरियल ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ (Kuch Rang Pyaar Ke) में डा. सोनाक्षी बोस और कसौटी जिंदगी के (Kasautii Zindagi Kay) में प्रेरणा शर्मा रूप में यादगार किरदार के लिए जानी जाती हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच सलमान और जैकलीन का ‘Tere Bina’ सौंग हुआ रिलीज, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

Naaaaaa😜 ————————————— #ElliAvrRam #yourstruly

A post shared by Elisabet Elli AvrRam (@elliavrram) on

Lockdown के बीच ऐक्ट्रेस एली एवराम नें डांस कर मचाया धमाल, देखें Video

इन दिनों लौकडाउन (Lockdown) के चलते सेलेब्रेटीज के इन्स्टाग्राम पर फोटोज और वीडियोज की भरमार सी हो गई है. कुछ लोग अपने डेली रूटीन से जुड़े फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहें है तो कुछ पहले से शूट कराये गए फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहें हैं. इसी कड़ी में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की को-स्टार रह चुकीं एली एवराम (Elli Avram) ने बौलीवुड के पुराने गानों पर डांस करते हुए का वीडियो अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. बौलीवुड ऐक्ट्रेस एली एवराम (Elli Avram) स्वीडिश-ग्रीक मूल की हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown के चलते Ileana D’cruz का हौट लुक हुआ वायरल, देखें Photos

एली एवराम (Elli Avram) के एक्टिंग करियर की शुरुआत ‘मिक्की वायरस’ (Mickey Virus) से हुई थी. इसके बाद साल 2013 में ‘बिग बौस 7’ (Bigg Boss 7) में इन्होने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी. जहां से इनके फैंस की संख्या में काफी इजाफा हुआ और इनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई. इसके बाद वह कपिल शर्मा के साथ फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ (Kis Kisko Pyaar Karoon) में भी नजर आई थीं.

एली एवराम (Elli Avram) ने हाल ही में 90 के दशक ‘जिसका मुझे था इंतजार’ (Jiska Mujhe The Intezar) और ‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को’ (Chura Liya Hai Tumne Jo Dil Ko) जैसे गानों पर फ्रीस्टाइल डांस करते हुए का वीडियो अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर करते हुए उसके कैप्शन हिंदी में लिखा है,- “Jab poochte hai, Elli ji aap ghar pe akele kya karthe ho? Main: FREESTYLE… #oldisgold #ElliAvrRam #yourstruly #freestyle #lol”

ये भी पढ़ें- रिलीज होते ही छा गया सपना चौधरी का ये नया गाना, देखें Video

एली के हिंदी गाने पर डांस पर उनके फैन्स नें कमेन्ट बौक्स में सवाल पूंछे तो एली नें अपने फैन्स को हिंदी में जबाब दिया शुभम नाम के एक यूजर नें पूंछा की “एली जी आप ओल्ड सौंग सुनती हो” तो एली नें लिखा “जी” एक यूजर सैफ ने पूछा की “आपने के बाल का नेचुरल कलर क्या है?” तो एली का जबाब था “एस ब्राउन”. एक ने लिखा की “कुछ दिन ये कोरोना और रह गया तो पागल हो जायेंगी आप” तो इस पर एली नें बड़ा ही फनी जबाब दिया और लिखा की “मै बचपन से ही ऐसी हूं”

ये भी पढ़ें- इस Lockdown में आखिर क्या कर रहीं हैं FIR की चंद्रमुखी चौटाला, देखें Video

एली एवराम (Elli Avram) नें हाल ही में फिल्म ‘मलंग’ (Malang) में काम किया है. यह फिल्म मोहित सूरी (Mohit Suri) के निर्देशन में बनी है. फिल्म में एली के साथ आदित्य रौय कपूर (Aditya Roy Kapur), दिशा पटानी (Disha Patani), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और कुणाल खेमू (Kunal Khemu) नें मुख्य भूमिकाएं निभाई थी.

बेली डांस कर लोगों को झूमने को किया मजबूर

एली नें बौलीवुड के पुराने गानों पर डांस के अलावा अपने टीनएज के पसंदीदा गानों पर बेली डांस कर लोगों को झूमनें पर मजबूर कर दिया उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा की, “#throwbackthursday kilililililililiiiiiii. Song: Aah W Noss by @nancyajram have been my favorite since my teenage days. PS. We had a Persian night theme, therefor I wore that hat…lol all Iranians will understand eeee Saalaaam khobi #ElliAvrRam #bellydance #freestyle #yourstruly” फिलहाल इन दोनों डांस वीडियो को उनके फैन्स तीन लाख से ज्यादा बार देख चुकें हैं और इसमें लगातार इजाफा भी होता जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Lockdown में लगातार अपनी हौट फोटोज शेयर कर रही हैं Sunny Leone

Ex Bigg Boss कंटेस्टेंट ने टौयलेट में कराया ऐसा फोटोशूट, फैंस हुए दीवाने

बौलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो अपनी कई ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं. अब हाल ही में एली ने अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दरअसल, हाल ही में एली ने टौयलेट सीट पर बैठकर फोटोशूट कराया है जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

फैंस कर रहे हैं ऐसे कमेंट्स…

टौयलेट सीठ पर बैठकर एली टेलीफोन पर बात कर रही हैं. हालांकि फिर भी एली इस दौरान ग्लैमरस लग रही हैं. लेकिन एली को इन तस्वीरों की वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है. कोई कमेंट कर रहा है कि ऐसा फोटोशूट कौन कराता है तो कोई कह रहा है कि टौयलेट में फोटोग्राफर कौन लेकर जाता है. एली ने इसके बाद पिंक आउटफिट में भी अपनी फोटो शेयर की है जिसमें वो काफी हौट लग रही हैं.

टैटू फोटो से फैन्स को किया कन्फ्यूज…

एली ने एक फोटो ऐसी भी शेयर की है जिसमें उनका एक हाथ पूरा टैटू से भरा हुआ है. लेकिन फैन्स कन्फ्यूज हो रहे हैं कि क्या उन्होंने ये टैटू सच में बनाया है या ये फेक है. यहां तक की किसी ने कमेंट भी किया है कि क्या ये असली टैटू है तो एली ने कहा, शायद.

फिल्म मलंग में आने वाली हैं नजर…

एली की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो जल्द ही वो फिल्म मलंग में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में दिशा पटानी, आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर लीड रोल में हैं. इसके साथ ही एली कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें