दिशा पटानी (Disha Patani) अपनी हौट और सेक्सी तस्वीरों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. इस बार उनकी जो तस्वीर चर्चा में है उसे सोशल मीडिया पर खूब तारीफ मिल रही है तो किसी-किसी ने मजाक भी बनाया है. इन्स्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर किये गए तस्वीर पर यूजर के खूब लाइक और कमेन्ट मिल रहे है. इन्स्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर पर जहां 17 घंटे के भीतर 14,33,171 लाइक मिल चुके थे वहीं इन्स्टाग्राम की ही दूसरी तस्वीर पर 24,62,549 लाइक मिल चुका है. वह एक वीडियो पोस्ट जिसमें वह मस्ती करती नजर आ रहीं हैं उस पर भी 46,42,933 लाइक्स मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- एक साथ रोमांस करते दिखे असीम रियाज और हिमांशी खुराना, नए गाने का पोस्टर आउट
ट्विटर पर किये गए फोटो शेयर के कैप्शन में दिशा नें लिखा है “मलंग डायरीज” #malangdiaries. इस फोटो को शेयर करने के बाद उनके फैन्स की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. जहां यूजर तस्वीर की तारीफ करते नजर आ रहें हैं तो वहीं कुछ नें मीम्स के साथ मजाक भी बनाया है.
ये भी पढ़ें- Yeh Rishta में खत्म हो जाएगी नायरा की कहानी, कायरव और कार्तिक को ऐसे कहेगी अलविदा
Pankaj Kumar Sain नें तारीफ करते हुए लिखा हैं ‘सबसे जुदा बौलीवुड में दिशा’ “Sabse juda bollywood me disha”. वहीं आनन्द कागिता (Anand Kagita) नें तारीफ करते हुए लिखा है “Your smile is very cute @DishPatanimadam.” गोर्धन गुर्जर (Gordhan Gurjar) ने अपने कमेन्ट में लिखा है “मलंग मूवी वेरी वेरी नाइस सो क्यूट दिशा जी” “Malang Movie Very Very Nice So cute Disha ji”.
ये भी पढ़ें- सपना चौधरी का नया हौट फोटशूट आया सामने, अपकमिंग गाने का पोस्टर भी किया शेयर
भगवान The God नाम के यूजर नें तस्वीर पर मजाक बनाते हुए लिखा है “अरे कोई तो मैप दो इसको देख के तो हम भी दिशा भूल जाते है”. सागर दत्त (Sagar Dutt) नाम के यूजर नें लिखा है यहां लोग कोरोना वायरस से मर रहें हैं और यह ब्रेनलेस मैडम मलंग-मलंग कर रहीं हैं. “Yaha log corona virus se mar rahe hai aur iss brainless madam malang malang kar rai hai”. पराजय नाईक (Prajay Naik) नें कमेन्ट किया है “इनका कोई अलग ही वायरस चल रहा है. Inka koi alag hi virus chal Raha hai.”
ये भी पढ़ें- अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर फिर ट्रोल हुई दीपिका पादुकोण, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
अभी हाल में ही दिशा पाटनी (Disha Patani), आदित्य रौय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) के साथ ‘मलंग (Malang)’ में नजर आई थी. उनकी इस फिल्म ने बौक्स औफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था. वैसे दिशा सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म ‘राधे, योर मोस्ट वान्टेड भाई’ (Radhe – Your Most Wanted Bhai) में भी नजर आने वाली हैं. यह एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसे प्रभु देवा (Prabhudeva) निर्देशित कर रहें हैं.
Pankaj Kumar Sain का कमेन्ट लिंक –
Sabse juda bollywood me disha 😍😍 pic.twitter.com/wn3UaReTCY
— Pankaj Kumar Sain (@Pankajksain843) March 15, 2020
आनन्द कागिता का कमेन्ट लिंक –
Your smile is very cute @DishPatani madam
😍😘♥️— Anand kagita (@anandkagita1) March 15, 2020
ये भी पढ़ें- क्या शहनाज के स्वयंवर वाले शो करने से नाराज हैं सिद्धार्थ, जानें एक्टर का जवाब
गोर्धन गुर्जर Gordhan Gurjar का कमेन्ट –
Malang Movie Very Very Nice So cute Disha ji 😘😘😘
— Gordhan Gurjar (@Gordhan99051156) March 15, 2020
भगवान् The God नाम के यूजर का कमेन्ट –
अरे कोई तो मैप दो इसको देख के तो हम भी दिशा भूल जाते है
— भगवान् The God (@HiBhgwan) March 15, 2020
सागर दत्त का कमेन्ट लिंक –
Yaha log corona virus se mar rahe hai aur iss brainless madam malang malang kar rai hai.
— Sagar Dutt (@iSagardutt) March 15, 2020
पराजय नाईक का कमेन्ट लिंक –
Inka koi alag hi virus chal Raha hai.
— Prajay Naik (@prajay_naik) March 15, 2020