फिर हौट लुक में नजर आईं दिशा पटानी, देखें फोटोज

बौलीवुड स्टार और अपने हौय अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस दिशा पटानी एक बार फीर चर्चाओं में है. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली दिशा ने हाल ही में अपना एक ऐसा फोटोशूट फैंस के साथ शेयर किया है जिससे उनके फैंस की रातों की नींद तक उड़ गई है. जी हां वैसे देखा जाए तो उनकी हर फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होती हैं लेकिन इन फोटोज को देख कर आप भी कह उठेंगे की अदाएं हों तो ऐसी.

जमकर प्यार बरसा रहे हैं फैंस…

 

View this post on Instagram

 

🌹🍎 #MYCALVINS #CK50 @calvinklein

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट ने बिकिनी पहनने से

इस फोटोशूट से दिशा पटानी को तरह तरह के कमेंट्स मिल रहे हैं और ज्यादातर लोगों को उनका यही अवतार पसंद है तो सब लोग मिल कर उनके इस फोटोशूट पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. अपने इस नए फोटोशूट में दिशा नें रेड कलर का क्रोप टौप और रेड कलर की ही पेंटी पहनी हुई है. दिशा पटानी अच्छे से जानती हैं कि उनके फैंस को उनकी कैसी फोटोज देखना पसंद हैं और वे सचमुच सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की वजह से अपने फैंस के साथ जुड़ी हुईं हैं.

फिगर और अदाओं से किया सबको घायल…

 

View this post on Instagram

 

🌸

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस 13’ के घर में मचा घमासान, लेकिन ‘मालकिन’

दिशा ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ये फोटोज शेयर की थीं. अपने फिगर और अदाओं से वे किसी का भी दिल आराम से जीत सकती हैं और इतना ही नहीं बल्कि दिशा के हर फोटोशूट में एक अलग ही बात होती है जो उनके फैंस के दिल की धड़कनें तेज कर देती हैं. दिशा के इस बोल्ड और सेक्सी लुक को देख कोई भी अपने होश खो सकता है.

इंस्टाग्राम अकाउंट पर हैं लगभग 26 मिलियल फौलोवर्स…

 

View this post on Instagram

 

Don’t forget to swipe left! 😋 #MyCalvins @calvinklein

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

बता दें, दिशा पटानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 26 मिलियल फौलोवर्स हैं. दिशा ने कई बौलीवुड फिल्मों में अपनी बहतरीन अदाकारी से काफी लोगों का दिल जीता है और कुछ समय पहले खबरें ये भी आईं थी कि अब दिशा पटानी एकता कपूर की अगली फिल्म में लीड रोल का किरदार निभाएंगी.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने साड़ी में शेयर की अपनी ऐसी फोटो,

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें