Tarak Mehta शो के जेठालाल की जान खतरे में, 25 गुंडों ने घर के बाहर लगाया पहरा!

तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Tarak mehta ka oolatah chashma ) शो अपनी कॉमेडी को लेकर सुर्खियो में रहता है जिसके लीड एक्टर जेठा लाल उर्फ दिलीप जोशी(Dilip joshi) अक्सर सुर्खियों में रहते है लेकिन इस बार लाइमलाइम आने की वजह कुछ अलग ही है, जी हां, इन दिनों दिलीप जोशी के फैंस के लिए बुरी खबर है दिलीप जोशी की जान इन दिनों खतरें में नजर आ रही है उनके घर के बाहर 25 गुंड़ो का तांता लगा हुआ है जो कि उनकी जान के पिछे पड़े हुए है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dilip Joshi (@maakasamdilipjoshi)

आपको बता दें, कि अमिताभ और धर्मेंद्र के बाद दिलीप जोशी (Dilip Joshi) की जान खतरे में बताई जा रही है. दिलीप जोशी के घर के आस-पास 25 गुंडे इर्द-गिर्द घूमते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन गुंडों के हाथ में कई खतरनाक हथियार और बम हैं. जैसे ही किसी अनजान शख्स ने यह खबर नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंचाई वैसे ही पुलिस सकते में आ गई, और दिलीप जोशी को चौकन्ना रहने के लिए कह दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dilip Joshi (@maakasamdilipjoshi)

खतरे में जेठालाल की जान

जेठालाल के किरदार से दर्शकों को हंसी और ठहाके लगाकर खुश करने वाले दिलीप जोशी के चाहने वाले यह सोच का हैरान है कि आखिर कौन है जो इतने खुशमिजाज इंसान का दुश्मन बना फिर रहा है. नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम को ये फेक कॉल बीते महीने 1 फरवरी को आई थी. इस कॉल में उस शख्स ने बताया था कि कैसे दिलीप जोशी के घर के पास वाले शिवाजी पार्क में 25 गुंडे बम हथियार लिए तैनात नजर आ रहे हैं. उन्होंने केवल दिलीप जोशी को ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और मुकेश अंबानी जैसे बड़े नामों को भी अपने रडार पर ला खड़ा किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dilip Joshi (@maakasamdilipjoshi)

उस शख्स ने बताया है कि उन्होंने कुछ लोगों को इन सभी सितारों के बारे में बात करते सुना है. पुलिस ने स्कूल के बाद सिक्योरिटी टाइट कर दी है और इन सितारों को भी चौकन्ना रहने की चेतावनी दे डाली है. पुलिस मैं इस दौरान मुकेश अंबानी की सिक्योरिटी बढ़ाते हुए उन्हें z+ सिक्योरिटी मुहैया कराई है. यह खबर सुनने के बाद इन सभी स्टार्स के चाहने वाले इन्हें सिक्योरिटी के साथ चलने की हिदायत दे रहे हैं.

TMKOC के जेठालाल को फैंस ने किया ट्रोल, पढ़ें खबर

टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) दर्शकों का फेवरेट शोज में से एक है. यह शो लंबे समय  से दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट कर रहा है. इस शो के सभी किरदार घर-घर में मशहूर है. फैंस शो के इन किरदारों को खूब पसंद करते हैं. शो के सबसे पॉपुलर किरदार जेठालाल को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला.

हाल ही में जेठालाल यानी दिलीप जोशी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जेठालाल एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं.  इस दौरान वह काफी तेज चल रहे हैं और उनके साथ उनका ट्रॉली बैग भी है जो ठीक तरह से मूव नहीं हो रहा हैं. ट्रॉली बैग का एक व्हील दूसरे व्हील पर पलट रहा है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज के खिलाफ काव्या भरेगी अनुपमा का कान! समर होगा इस बात पर नाराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 

दिलीप जोशी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है. फैंस इसे ट्रोल कर रहे हैं. जेठालाल के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है कि बैग ने कौन सा नशा किया भाई? वहीं दूसरे यूजर ने लिखा बैग को अब तक हैंगओवर है. तो किसी ने लिखा है कि जेठालाल आम जिंदगी में भी कॉमेडियन है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dilip Joshi (@maakasamdilipjoshi)

 

दिलीप जोशी ने फिल्म मैंने प्यार किया से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखी थी. लेकिन वह टेलीविजन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से काफी मशहुर हैं. लोग उन्हें शो के किरदार जेठालाल के नाम से जानते हैं. खबरों के अनुसार दिलीप जोशी ने ने शो को लेकर कहा था कि यह एक कॉमेडी शो है और इसका हिस्सा बनना मजेदार है. जब तक मैं इसका आनंद लेता हूं तब तक मैं शो में काम करता रहूंगा.

ये भी पढ़ें- कपाड़िया फैमिली में शामिल होगी अनुपमा, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dilip Joshi (@maakasamdilipjoshi)

 

काला बाजारियों के चंगुल में फंसे Popatlal, क्या फेल हो गया मिशन काला कौआ?

टीवी का मशहूर कमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को दर्शक खूब पसंद करते हैं. इस शो का हर किरदार  में घर-घर में अपनी पहचान बनाई हैं. शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि पोपटलाल(Popatlal) काला बाजारियों के चंगुल में फंस गए हैं. तो आइए जानते हैं शो में पोपटलाल के साथ क्या होने वाला है.

 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में दिखाया जा रहा है कि  पोपटलाल की सच्चाई काला बाजारियों को पता चली तो उन्हें और उनकी साथी भारती को किडनैप कर लिया है. एक तरफ रिसोर्ट में पोपटलाल को जिस रिसेप्शनिस्ट संजना पर सबसे ज्यादा भरोसा था वही काला बाजारियों से मिली हुई निकली.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल की इन तस्वीरों को देखकर Siddharth Shukla के फैंस का धड़का दिल, कही ये बात

 

जी हां, काला बाजारियों ने पोपटलाल को बहला फुसला कर अपने जाल में फंसा लिया और अब उन लोगों ने पोपटलाल को किडनैप कर कहीं दूर लेकर चले गए हैं.

ये भी पढ़ें- ‘उतरन’ फेम ‘इच्छा’ का बोल्ड फोटोशूट हुआ वायरल, यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन

 

तो वहीं जेठालाल, बाघा और बापूजी, तीनों जान चुके हैं कि पोपटलाल का किडनैप हो चुका है.  लेकिन कोई नहीं जानता है कि वो कहां है. अब पोपटलाल पर मौत का खतरा मंडरा रही है.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जेठालाल, बाघा और बापूजी पोपटलाल को काला बाजारियों से कैसे बचाते हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: सई के सामने आएगा पाखी और विराट का अतीत!

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बबीता जी से ‘जेठालाल’ हो गए थे नाराज! पढ़ें खबर

छोटे पर्दे का मशहूर कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) दर्शकों के बीच काफी मशहूर है. इस शो में जेठालाल और बबीता जी की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं.

दरअसल जेठालाल और बबीता जी के प्यार भरी नोंक-झोंक फैंस का दिल जीत लेती है. लेकिन आज आपको बताते हैं, दोनों के रियल लाइफ से जुड़े दिलचस्प किस्से, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. खबरों के अनुसार, एक फोटो की वजह से जेठालाल ने बबीता जी से बात करनी छोड़ दी थी.

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सेट पर जेठालाल यानी दिलीप जोशी के कुछ दोस्त उनसे मिलने आए थे. वे मुनमुन दत्ता के भी फैन थे. और वो लोग उनके साथ फोटो क्लिक करवाना चाहते थे.  दिलीप जोशी उनके साथ एक्ट्रेस के पास पहुंचे, लेकिन मुनमुन दत्ता ने  खराब मूड का हवाला देकर फोटो नहीं खिंचवाई.

ये भी पढ़ें- Amrita Rao ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, क्यूटनेस ने जीत फैंस का दिल

 

खबर ये भी आ रही थी कि दिलीप जोशी को मुनमुन दत्ता की ये बात बुरी लग गई. और दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी. हालांकि ये बात कुछ साल पहले की है. बताया जा रहा है कि अब उनके बीच सबकुछ सही है. शो में जेठालाल और बबीता जी की मस्‍ती फैंस को बेहद पसंद आती है.

ये भी पढ़ें- गौहर खान ने तोड़ी कोरोना गाइडलाइंस, दर्ज हुआ FIR

बता दें कि मुनमुन दत्ता और दिलीप जोशी शो ‘हम सब बाराती’ में साथ नजर आए थे. इसके बाद दोनों ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ में साथ दिखाई दे रहे हैं. शो में उन्हें खूब पसन्द किया जाता है. शो में जेठालाल और बबीता जी की फ्लर्टिंग दर्शकों को खूब भाता है.

असल जिंदगी में काफी हौट है ‘जेठालाल’ की ‘बबीता जी’, देखें फोटोज

सब टी.वी. का सबसे पौपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लगभग 11 साल से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. इस शो के सभी कलाकार दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किए जाते हैं. उन्हीं कलाकारों मे से एक नाम है मुनमुन दत्ता उर्फ ‘बबीता जी’ का जो शो में सबसे ज्यादा चहीती हैं ‘जेठालाल’ यानी दिलीप जोशी की. जेठालाल अक्सर शो में मुनमुन दत्ता के साथ फ्लर्ट करते नजर आते हैं और करें भी क्यों ना, आखिर मुनमुन दत्ता इस शो के सबसे सुंदर चेहरों में से एक जो हैं.

असल जिंदगी में हैं ज्यादा हौट…

आज हम आपको दिखाते हैं मुनमुन दत्ता की ऐसी फोटोज जिसे देख कर आपके दिलों में हलचल मचने लगेगी. शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पहले मुनमुन मौडलिंग किया करती थीं और ये फोटोज उनके मौजलिंग के समय की ही हैं. वे जितनी हौट शो तारक मेहता में दिखती हैं बल्कि असल जिंदगी में वे इससे भी कई ज्यादा हौट और बोल्ड हैं. उनकी हौटनेस का अंदाजा तो आप उनकी ये फोटोज देखकर ही लगा सकते हैं जिस प्रकार वे बिकिनी पहने पोज दे रही हैं ऐसा लगता है वे अपनी अदाओं से ही किसी ना किसी को जरूर मार डालेंगी.

खूब वायरल होती हैं फोटोज…

सोशल मीडिया की बात करें तो मुनमुन दत्ता की हर फोटो इंटरनेट पर आग की तहर वायरल होती है. मुनमुन के फैंस उनकी हर फोटो को बेहद प्यार देते हैं और जमकर उनकी तारीफ करते हैं. भले ही मुनमुन अब अपने बिकिनी अंदाज में फोटोज शेयर नहीं करती पर अब भी उनके फैंस उनकी सुंदरता के दीवाने हैं और उनकी हर फोटो पर प्यार भरे कमेंट्स कर उनकी तारीफ करते हैं.

2008 से चल रहा है ये शो…

2008 से चल रहे शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मुनमुन दत्ता बबीता जी का किरदार निभा रही हैं और अब तक काफी फैन फौलोविंग गेन कर चुकीं हैं. मुनमुन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत साल 2004 में जी टी.वी. के शो ‘हम सब बाराती’ से की थी. शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा लगभग 3000 एपिसोड्स पूरे करने वाला है और इस कामयाबी के पूरे हकदार हैं इस शो के कलाकार जो इतने सालों से इस शो में बने हुए हैं और दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें