रोमांचक कहानी में प्यार,वासना,जुनून व छल कपट में फंसे तापसी पन्नू,विक्रांत मैसे व हर्षवर्धन राणे कोरोना महामारी ने बहुत कुछ बदलकर रख दिया है.सिनेमाघर बंद होने के चलते कई फिल्मों के प्रदर्शन भी टले. आनंद एल राय, ईरोज इंटरनेशनल और हिमांशु शर्मा निर्मित, कनिका ढिल्लों लिखित और विनील मैथ्यू निर्देशित फिल्म ‘‘हसीन दिलरूबा’’ गत वर्ष 18 सितंबर को सिनेमाघरो में प्रदर्शित होने वाली थी.
मगर कोरोना महामारी की वजह से यह संभव नही हो पाया.अब यह फिल्म दो जुलाई को ‘नेटफिलक्स’पर स्ट्रीन होेगी. जिसका टीजर बाजर में आते ही वायरल हो चुका है. बमुश्किल एक मिनट लंबा फिल्म ‘‘हसीन दिलरुबा’’के टीजर से कहानी व किरदारों की एक झलक मिलती है.इस झलक के अनुसार तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे के बीच प्यार, वासना और विश्वासघात की कहानी का अहसास होता है.
ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ फेम राखी दवे ने अपने किरदार को लेकर कहीं ये बड़ी बात, जानें क्या कहा
यानी कि प्रेम त्रिकोण भी है.वैसे निर्माताओं का वादा है कि इसमें वासना, जुनून और छल होगा.टीजर से समझ में आता है कि यह कहानी विवाहित जोड़े रानी(तापसी पन्नू) और रिषभ(विक्रांत मैसे) की है.जिनके जीवन में एक अजनबी इंसान (हर्षवर्धन राणे) के आने से रोमांचक घटनाक्रम पैदा हाते हैं.
टीजर से अहसास होता है कि हर्षवर्धन के साथ रानी (तापसी पन्नू ) का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर हो जाता है. जिसकी वजह से तीनों की जिंदगी आपस में जुड़ जाती है.और इनमें से एक की हत्या हो जाती है.
यह कहानी दक्षिण दिल्ली में पली बढ़ी रानी(तापसी पन्नू ) से शुरू होती है.रानी एक ब्यूटीशियन है.उसके अपने सपने है कि घर से दस कदम की दूरी पर राफ्टिंग हो,बालकनी से पहाड़ दिखे और जुगाड़ू पति हो. उसने शादी के बाद पति के साथ देखने के लिए कुछ फिल्मों की सूची भी बना ली है.उसकी शादी रिषभ सक्सेना उर्फ रिषु (विक्रात मैसे ) के साथ हो जाती है.अपराधिक उपन्यासों की दुनिया में रहने के लिए तरसती रानी के दिमाग में अचानक पति की हत्या की बात आ जाती है.
फिल्म का आधिकारिक सारांश कहता है-‘‘एक महिला जिसका दिल उपन्यास में कैद शब्दों की तरह जीने के लिए तरसता है, खुद को अपने ही पति की हत्या में उलझा हुआ पाती है.क्या वह अपने वास्तविक जीवन-उपन्यास की अराजकता में खो जाएगी या उसे अपनी मासूमियत मिलेगी?’’
ये भी पढ़ें- ‘कुमकुम भाग्य’ के रीबूट में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल बनेंगे अभि-प्रज्ञा
तापसी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कैप्शन के साथ टीजर शेयर किया और लिखा”प्यार के तीन रंग, खून के छीटों के संग. मर्डर मिस्ट्री प्रधान इस फिल्म के संबंध में निर्देशक विनील मैथ्यू कहते हैं-‘‘मुझे हमेशा से ऐसी कहानियों में दिलचस्पी रही है जो मानवीय रिश्तों की विभिन्न गतिशीलता का पता लगाती हैं.‘ हसीन दिलरुबा’ ऐसी ही एक रोमांचक कहानी है, जिसे कनिका ढिल्लों ने खूबसूरती से लिखा है.एक शानदार कलाकार, कलर येलो प्रोडक्शंस और टी-सीरीज के साथ सहयोग करना एक खुशी की बात थी. मैं वास्तव में इसे नेटफ्लिक्स पर दुनिया के साथ साझा करने के लिए उत्सुक हूं.‘‘
विनील मैथ्यू द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हसीन दिलरूबा’’का निर्माण आनंद एल राय ने अपने बैनर ‘कलर येलो प्रोडक्शन’ के जरिए इरोज इंटरनेशनल और हिमांशु शर्मा के सहयोग से किया है.फिल्म के संगीतकार अमित त्रिवेदी,लेखिका कनिका ढिल्लों हैं.