कपल्स के लिए परफैक्ट है आमिर अली और संजीदा शैख का फैशन

टीवी की दुनिया में कई नाम ऐसे है जो अपनी जोड़ी के कारण जाने जाते है. कुछ ऐसी ही जोड़ी है आमिर अली और संजिदा शेख की. शादी के 7 साल बाद भी दोनों के प्यार में वही नया पन है जो शुरुआती दिनों में था. फैंस इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते है. आमिर ने साल 2005 में साराभाई vs साराभाई से छोटे पर्दे पर कदम रखा था, इसमें उनका रोल कुछ एपिसोड तक ही था फिर उसी साल टीवी के पौपुलर सीरियलों मे से एक ‘कहानी घर घर की’  से उनको असल पहचान मिली. वही संजिदा ने 2006 में आए पौपुलर सीरियल ‘क्या होगा निम्मो का’ में लीड रोल से की. दोनों को ‘नच बलिए 3’ में काफी पसंद किया गया, इस शो को आमिर और  संजिदा ने जीता. इन दोनों की जाड़ी की बात करें तो दोनों एक दूसरे को काफी कोम्प्लिमेंट देते है. स्टाइल और फैशन में भी ये जोड़ी सबका दिल जीत चुकी है. अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ कुछ खास ट्राय करना चाहते है तो इनके स्टाइल को जरुर फौलो करें.

इंडियन फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है ये लुक

शादी और इंडियन फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है ऐसे  में अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ स्पेशल ट्राय करना चाहते है तो आमिर संजिदा का ये लुक परफेक्ट है. येलो कलर की धोती और कोटी साथ में वाइट कुर्ता काफी रिच लुक दे रहा है. वही संजिदा का वाइट लहंगा और साथ में ग्रीन चुनरी इस पूरे कपल लुक को काफी एलिगेंट बना रही है.

ये भी पढ़ें- नच बलिए 9: आप भी ट्राय करें इस टीवी कपल के 

खास पार्टी के लिए ट्राय करें ब्लैक लुक  

अगर आप किसी कपल पार्टी में जाने वाले है इस ब्लैक लुक से अच्छा कुछ और नही है. इंडो वेस्टर्न लुक के साथ संजिदा का ब्लैक गाउन काफी कौम्प्लिमेंटेबल लग रहा है. इस लुक में आमिर ने जो कलरफुल शूज पहने है वो इस लुक और भी अच्छा बना रहे है.

 

View this post on Instagram

 

Since it’s Thursday 😉😉 #throwbackthursday

A post shared by Aamir Ali (@aamirali) on

रोमांटिक डिनर के लिए ट्राय करें ये लुक

अगर आप केंडल लाइट डिनर प्लान कर रहे है और इस खास पल और भी ज्यादा हसीन बनाना चाहते है तो आपको कुछ खास पहनना चाहिए. इस कपल लुक को देखिए…संजिदा का वन पीस ड्रेस जिसपर नेट के उपर वर्क है, काफी सिड्क्टिव फील दे रहा है वही आमिर एक दम टफ लग रहे है इस लुक को परफेक्ट बना रहा है.

ये भी पढ़ें- “ये है मोहब्बतें”: वेकेशन के लिए परफेक्ट है इस एक्टर 

 

View this post on Instagram

 

Together is a wonderful place to be 😘@iamsanjeeda

A post shared by Aamir Ali (@aamirali) on

चेक के साथ आर्मी प्रिंट लुक

आमिर और संजिदा का ये लुक किसी भी ओकेजन के लिए परफेक्ट है. संजिदा का चेक प्रिंट टोप स्कर्ट काफी सेक्सी लुक दे रहा है वही आमिर का  ब्लैक एंड वाइट कलर आर्मी प्रिंट इसे पूरी तरह कम्प्लीट लुक बना रहा है. इस ब्लैक एंड वाइट लुक को कोई भी कपल और कैसी भी स्किन टोन वाले कपल ट्राय कर सकते है.

ये भी पढ़ें- कपल्स के लिए परफेक्ट है करन कुन्द्रा और अनुषा दांडेकर के ये लुक्स

कपल्स के लिए परफेक्ट है करन कुन्द्रा और अनुषा दांडेकर के ये लुक्स

मानसून का सीजन आते ही प्यार के पंछियों को रोमांस जाग ही जाता हैं. पार्टी, लौंग ड्राइव, कैंडल लाइट डिनर या फिर कोई वेकेशन इस मौसम में सभी खुशनुमा पल को एंजौय करना चाहते हैं. इन सब में सबसे ज्यादा जरुरू है की आप कैसे अपने पार्टनर के साथ ड्रेसअप हो. इस लिए आज हम लेकर आए है करन कुंद्रा और अनुषा दांडेकर के कुछ खास कपल्स लुक जिसे ट्राय कर आप और अपके पार्टनर एक दूसरें को कोम्पलिमेंट दे सकें. आपको बता दे करन और अनुषा काफी समय से एक दूसरें को डेट कर रहें हैं. इन दोनों की कैमिस्ट्री को देख कर आप भी दंग रह जाएंगे. अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ कुछ अच्छा ट्राय करेंगे तो ये आपके रिलेशनशप को और भी स्ट्रोंग करेंगा.

करन और अनुषा का वेकेशन लुक

अगर इस मानसून आप भी अपने पार्टनर के साथ किसी वेकेशन का प्यान कर रहे है तो आप करन और अनुषा के इस लुक को ट्राय कर सकते है. इस लुक में अनुषा ने यूलो मिनि स्कर्ट के साथ ब्लू पहना है साथ में उनकी हेयर स्टाइल इस पुरें लुक को कंम्प्लिट कर रहा हैं. वही करन ने कोकोनट ट्री प्रिंट वाली शर्ट पहनी है जो इस लुक को कपल के लिए बेस्ट आउटफिट वेकेशन बनाता हैं.


वाइट है कपल के लिए बेस्ट

अगर आप अपने पार्टनर के साथ इस मानसून किसी लौंग ड्राइव का प्लान कर रहें हैं तो ये लुक परफेकट इस वाइट कलर शांति की प्रतीक होता है और इसमें सभी का मूड भी काफी लाइट रहता हैं. लम्बे रास्ते के लिए कपडें कंफौर्टेबल होने चाहिए उन हिसाब से ये लुक आपके लोंग ड्राइव को और भी अच्छा कर देगा. एक रिसर्च के अनुसार वाइट कपड़ों में ज्यादा रोमांटिक होते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Hey you… ❤️ credit: @vjanusha

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra) on

पार्टी के लिए ट्राय करें ये लुक

अगर आप किसी पार्टी की प्लानिंग कर रहे हैं और अपने पार्टनर को सरप्राइज देना चाहते है तो ये लुक परफेक्ट है. इस में इंडियन और वेस्टर्न का जो कोकटेल है वो परफेक्ट हैं.

 

View this post on Instagram

 

The secret to wooing your girl is to wear a Manish Malhotra 😉 #nickyanka @manishmalhotra05

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra) on

तो अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ प्रजेन्टेबल दिखना चाहते है तो इन लुक्स को जरुर ट्राय करें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें