Cannes 2023 : ग्रीन पंखों वाली ड्रेस में उर्वशी रौतेला की एंट्री, फैंस बोले- तोता !

इन दिनों एंटरटेनमेंट की दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल चल रहा है जी हां, हम बात कर रहे है Cannes फिल्म फेस्टिवल की, जहां बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के कई सितारें शिरकत कर चुके है बॉलीवुड में एश्वर्या राय से लेकर सारा अली खान अबतक रेड कार्पेट पर एंट्री कर चुकी है जहां वहा अपना जलवा बिखेर चुकी है अब मिस यूनिवर्स इंडिया रह चुकी उर्वशी रौतेला(Uravshi Rautela) ने भी ग्रीन ड्रेस में एंट्री मारी है लेकिन इस बार उन्हे ट्रोलर्स का निशाना बनना पडा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urvashi Rautela (@urvashirautela)

आपको बता दें, कि उर्वशी रौतेला कभी मगरमच्छा वाला नेकलेस तो कभी ब्लू लिपस्टिक लगाकर उर्वशी रौतेला कान्स के रेड कार्पेट पर जमकर लाइमलाइट बटोर रही हैं. अब एक बार फिर उर्वशी रौतेला रेड कार्पेट पर नजर आईं. लेकिन अपने इस लेटेस्ट लुक को लेकर उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं. इन तस्वीरों में उर्वशी रौतेला ग्रीन कलर की पंखों से बनीं ड्रेस पहनें नजर आईं, फोटोज में एक्ट्रेस इस स्लीवलेस आउटफिट में बेहद ही हसीन लग रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urvashi Rautela (@urvashirautela)

इस आउटफिट के साथ उर्वशी रौतेला ग्रीन कलर का फेदर कैप अपने सिर पर लगाए नजर आईं. फोटो में एक्ट्रेस पैपराजी को पोज देती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में उर्वशी रौतेला रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. फोटो में उर्वशी बेहद ही दिलकश लग रही हैं. इस आउटफिट के साथ उर्वशी रौतेला डायमंड ईयररिंग्स पहनें नजर आईं. फोटो में एक्ट्रेस जबरदस्त अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में उर्वशी रौतेला एक एंटीक के साथ खड़ी होकर पोज देती नजर आ रही हैं. इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप किया है, जो उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट दे रहा है. हालांकि उर्वशी रौतेला अपने इस नए आउटफिट को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. इन फोटोज के वायरल होने के बाद कोई उर्वशी को तोता बता रहा है तो कोई एक्ट्रेस की तुलना जटायु से कर रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urvashi Rautela (@urvashirautela)

मौनी रॉय ने Cannes में ब्लैक ड्रेस से किया डेब्यू, काला चश्मे में ढाया कहर

टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली मौनी रॉय इन दिनों Cannes में डेब्यू करती नजर आ रही है जिसे लेकर मौनी रॉय इन दिनों चर्चा के विषय में आ गई है. सोशल मीडिया में अब वो जमकर वायरल हो रही है. ब्लैक ड्रेस में मौनी रॉय ने काला चश्मा भी लगा रखा है. जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

आपको बता दे, कि मौनी रॉय के लिए ये पहली दफा है जब वे Cannes फिल्म फेस्टिवल में पहुंची है. जहां उन्होने कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही है ब्लैक ड्रेस में मौनी रॉ कहर ढाती हुई नजर आ रही है साथ में उन्होंने काला चश्मा भी लगी रखा है. लोग मौनी रॉय के इस लुक बेहद पसंद कर रहे है साथ ही जमकर कमेंट बरसा रहे है. मौनी रॉय इस ब्लैक ड्रेस में मीडियो को जबरदस्त पोज देती हुई नजर आ रही है. इस लुक में मौनी रॉय बेहद ही सिंपल लुक कैरी किया है. जिसमें उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

इस वायरल हो रही तस्वीर में मौनी रॉय अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. मौनी रॉय के कर्वी फिगर पर फैंस लट्टू हो गए. मौनी रॉय इस तस्वीर में काला चश्मा लगाए पोज देती हुई नजर आ रही हैं. मौनी रॉय का ये स्वैग फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. मौनी रॉय की इस डीपनेक ड्रेस की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही हैं. मौनी रॉय इस तस्वीर में अपनी कातिलाना अदाएं दिखाती हुई नजर आ रही हैं. मौनी रॉय की इस अदा पर लोग फिदा हो गए. इस तस्वीर में मौनी रॉय के फेस पर एक प्यारी सी स्माइल नजर आ रही हैं. मौनी रॉय की इस स्माइल पर फैंस दिल हार बैठे.

 

Cannes 2023 में डेब्यू करेंगी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी

इन दिनों पूरी दुनिया में cannes फिल्म फेस्टिवल मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ जहां बॉलीवुड सितारें डेब्यू करते नजर आ रहे है. कान्स में अबतक कई सितारें पहुंच चुके है लेकिन ऐसे में अब खबर है कि हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) भी cannes फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने जा रही है. जी हां, अब सपना चौधरी इंटरनेशनल में अपनी पहचान बनाने जा रही है. जहां वहा अपना जलवा दिखाएंगी.

आपको बता दें, कि cannes फिल्म फेस्टिवल 16 मई से शुरु हो चुका है जहां अबतक बॉलीवुड की एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan), मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) और ईशा गुप्ता डेब्यू कर चुकी हैं. वही इन एक्ट्रेस के अलावा सपना चौधरी भी cannes फिल्म फेस्टिवल में पहली बार हिस्सा लेंगी, आज यानी 18 मई को सपना डेब्यू करेंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

सपना चौधरी में cannes फिल्म फेस्टिवल में अपने डेब्यू को लेकर कहा, “मैं सच में बहुत शुक्रगुजार हूं.मैं इस फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर वॉक करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर अपने कल्चर को प्रदर्शित करने जा रही हू्ं. मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं सभी को गर्वित महसूस करवाऊंगी.” बता दें कि एक्ट्रेस सपना चौधरी ‘शॉलिड बॉडी’ और ‘आंख्या का काजल’ गाने से काफी फेमस हुई थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

सपना चौधरी ने अपने डांस से तो सबको अपना दिवाना बना रखा है साथ ही टीवी शो में आकर अपनी नई पहचान भी बना रखी है. जी हां, सपना चौधरी बिग ब़ॉस सीजन 10 में नजर आ चुकी है इसके बाद सपना कई स्पेशल गानों में नजर आ चुकी है और  अब सपना इंटरनेशनल अपनी पहचान बनाने जा रही है.

इन एक्ट्रेस ने किया कान्स में डेब्यू

cannes फिल्म फेस्टिवल में सपना चौधरी के अलावा एक्ट्रेस सारा अली खान, अनुष्का शर्मा, अदिति रॉव हैदरी, तमन्ना भाटिया, मानुषी छिल्लर,ईशा गुप्ता, ऐश्वर्या राय बच्चन और एक्ट्रेस विजय वर्मा भी शामिल होंगे. ऐसे में cannes फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड हसीनाओं का जलवा देखने के लिए बेकरार है.

Cannes के बाद स्विट्जरलैंड पहुंचीं टीवी की “कोमोलिका”

Cannes फिल्म फेस्टिवल में जलवा बिखेरने के बाद टीवी की कोमोलिका यानी हिना खान इन दिनों मस्ती के मूड में हैं. पेरिस की सैर करने के बाद हिना स्विट्जरलैंड जा पहुंची हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी ट्रिप की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसे फैंस खासा पसंद कर रहें हैं देखें फोटोज-

ये भी पढ़ें- कपिल के शो में कैटरीना ने लगाएं ठुमके, वायरल हुआ

सनग्लासेज वाली हिना

हिना खान स्विट्जरलैंड की स्ट्रीट में पिंक, वाइट और ब्लेक स्ट्रीप वाले जम्प सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने स्ट्रीप जम्प सूट के साथ कैट आइ वाला सनग्लासेज भी पहना हैं जो उनके लुक को और कौम्प्लीमेंट दे रहा हैं.

 

View this post on Instagram

 

Vibe high and the magic around you will unfold🙃

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

हिना ने दिए पोज

स्विट्जरलैंड की स्ट्रीट में पिंक, वाइट और ब्लेक स्ट्रिप वाले जम्पसूट में हिना खान बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने स्ट्रिप जम्पसूट के साथ कैटआइ वाला सनग्लासेज भी पहना हैं जो उनके लुक को और कौम्प्लीमेंट दे रहा हैं.

 

View this post on Instagram

 

Seas the day 🌊 #BeachVibes #Cannes2019

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

Cannes के बाद वेकेशन

बता दे की हिना अपने बौयफ्रेंड रौकी के साथ ‘cannes 2019’ में हिस्सा लेने गई थीं. इस इवेंट से फ्री होने के बाद अब हिना और रौकी अपना वेकेशन इंजौय कर रही हैं. स्विट्जरलैंड की सड़कों पर हिना वहां के सुहाने मौसम का मजा लेती नजर आईं.

ये भी पढ़ें- असल जिंदगी में इतनी हौट है ‘प्यार का पंचनामा’ की ये

कोमोलिका से cannes तक

छोटे परदे के सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता हैं” से हिना खान ने डेब्यू करा. इस छोटे परदे की बहू को लोगों ने बेहद पसंद किया. हाल ही में “कसौटी जिंदगी 2” में कोमोलिका के रोल में नजर आई हिना खान को काफी पौपुलेरिटी मिली. बता दे की हिना एक फिल्म में भी नजर आने वाली है, जिसे प्रमोट करने वो cannes गई थी.

ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी में भी कम नहीं हुई एमी जैक्सन की Hotness

 

View this post on Instagram

 

Because Hotties hang out at the pool🌴🌴 @iam_ejf @poojabanerjeee what a day girls..what fun #BossBabe #Hotties #SwimTeam

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

Cannes में हौट लुक में नजर आई मल्लिका शेरावत…

14 मई से कांस फिल्म फेस्टिवल की धमाकेदार शुरुआत के  साथ ही बौलीवुड की एक्ट्रेसस भी  इस फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अब पहुंच रही हैं. अभी तक प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर, हुमा कुरैशी, हिना खान और कंगना रनौत जैसी खूबसूरत एक्ट्रेसस अपने जलवे बिखरती दिखाई दी. इस लिस्ट में बौलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का भी नाम शामिल है.

मंगलवार को मल्लिका शेरावत भी स्टाइलिश अंदाज में कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर दिखाई दी. उनका ये अंदाज वहां पर मौजूद लोगों को काफी पसंद आया. इसके बाद मल्लिका शेरावत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती दिखाई दी.

पसंद आया लोगों को मल्लिका का फैशन

कांस फिल्म फेस्टिवल 2019 में शिरकत करने पहुंची मल्लिका शेरावत अपने फैशन सेंस से मशहूर हैं. उन्होंने ग्रे कलर के डीप नेक गाउन पहनी थी.  ग्रे कलर के गाउन के साथ मल्लिका शेरावत ने लाइट मेकअप और लाइट लिपस्टिक लगाई थी. मल्लिका शेरावत ने अपने इस लुक के साथ बालों को खुला छोड़ा था. जिस कारण उनका ये लुक काफी हॉट नजर आ रहा था.

सोशल मीडिया पर वायरल मल्लिका

कांस फिल्म फेस्टिवल में पहुंची मल्लिका शेरावत की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया यूजर को उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा हैं. कभी अपने बौल्ड अंदाज के लिए जाने, जाने वाली  मल्लिका काफी स्वीट और सोल्टी दिख रही थी. बिल्कुल ऐसे ही आउटफिट्स में वह साल 2014 में भी नजर आ चुकी है.  हालांकि मल्लिका ने जो अभी आउटफिट्स को कैरी किया है, वो बिल्लुक अलग ही लुक में किया है. मल्लिका ने इस आउटफिट को लंबे ट्रेंच कोट से ढक रखा है जिसके स्लीव्स के अंत में बड़े-बड़े फर लगे हुए हैं.

 

View this post on Instagram

 

Thank you @festivaldecannes for showing me so much love ❤️ #throwback #cannesfilmfestival #cannes #redcarpet #smalltowngirl #haryana

A post shared by Mallika Sherawat (@mallikasherawat) on

एक लुक को लेकर हुई ट्रोल

मल्लिका शेरावत अपने एक लुक के कारण काफी ट्रोल हो रही है. मल्लिका कांस में कई बेहतरीन लुक्स में सामने आईं, लेकिन उनके एक लुक ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है. मल्लिका शेरावत ने अपने इंस्ट्राग्राम में कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिन्हें देखकर फैंस चौक गए है, दरअसल मल्लिका ने जो लेस वाली टरकॉइज कलर की ड्रेस पहनी है। जिसके गले में एक की-होल भी है.

 

View this post on Instagram

 

🙆🏻‍♀️🙆🏻‍♀️ #cannes2019 #cannesfilmfestival2019 #cannes #cannesfilmfestival

A post shared by Mallika Sherawat (@mallikasherawat) on

2005 में पहली बार कांस में दिखी थी मल्लिका

बता दे कि साल 2005 में चाइनीज फिल्म The Myth  के चलते पहली बार मल्लिका शेरावत कांस में नजर आई थी.

 

Cannes के रेड कार्पेट पर छाईं हिना खान…

छोटे परदे की कोमोलिका यानी हिना खान ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में धमाकेदार एन्ट्री की. सोशल मीडिया पर सभी ने उनकी ड्रेसस की बेहद तारीफ की,  उनकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल का बौलीवुड की सभी एक्ट्रसेस को बहुत बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन इन सब के बीच छोटे परदे की इस बहुरानी ने विदेश में खूब वहवाही बटोरी. हिना ने इस खास मौके के लिए इंटरनेशलन डिजाइनर जायद नाकड़ को चुना.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर उड़ा सोनम, दीपिका और ऐश्वर्या का मजाक

हिना की ड्रेस

हिना खान पहले दिन सिल्वर कलर की  ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी. सोशल मीडिया पर उनके फैंस  ने इस लुक को काफी  पसंद किया. हिना ने जायद नाकड़  का सिल्वर कलर का सिमरी गाउन पहना था. जिसमें वो बेहद कौन्फिडेंट नजर आ रही थीं. रेड कारपेट पर वौक करते हुए हिना खान ने अलग-अलग अंदाज में पौज दिए.  वही दूसरे दिन हिना परपल कलर की ड्रेस में नजर आईं.

 

View this post on Instagram

 

#Cannes2019

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

 

ये भी पढ़ें- सोफी चौधरी ने शेयर की बिकिनी में फोटोज, लोगों ने 

हिना की हेयरस्टाइल

हिना खान की हेयरस्टाइल को भी खूब पसंद किया गया. उन्होंने अपने बालों का बन बनाया हुआ था और कुछ घुंघराली लटें उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थीं. हिना खान ने पिंक कलर की न्यूड लिपस्टिक लगा रखी थी. जो हमेशा कि तरह उनको एक ऐलिगेंट लुक दे रही थी.

 

View this post on Instagram

 

Day 3 @festivaldecannes

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

 

ये भी पढ़ें- लाल बालों में नजर आईं बिग बौस फेम जसलीन, फोटोज 

फिल्म को प्रमोट करने पहुंची हिना

हिना खान अपनी आने वाली फिल्म “लाईनस” को प्रोमोट करने कान्स फिल्म फेस्टिवल पहुंची थी. इसके साथ ही फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया, जिसमें हिना इंडियन लुक में नजर आ रही हैं. फिल्म प्रमोशन इवेंट में हिना ग्रीन कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी.

छोटे परदे की क्वीन

बता दें हाल ही में हिना खान ने ‘कसौटी जिंदगी की 2’  शो किया था. जिसमें उन्होंने कोमोलिका का किरदार निभाया. हिना का ये लुक फैन्स को बहुत पसंद आया और ‘कसौटी जिंदगी की 2’ शो टीआरपी लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच गया. हालांकि हिना ने अपनी अपकमिंग फिल्म के चलते शो से ब्रेक ले लिया है और इस समय हिना अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. हिना खान ने बिग बौस में अपनी पारी से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी, उनका अंदाज फैन्स को खूब पसंद आया था.

सोशल मीडिया पर उड़ा सोनम, दीपिका और ऐश्वर्या का मजाक

हर साल आयोजित होने वाला कांस फिल्म फेस्टिवल की धूम शुरू हो चुकी है. दुनिया भर में मशहूर ये फेस्टिवल इस में हिस्सा लेने के लिए हमारी बॉलीवुड स्टार्स भी तैयार हैं कंगना रनौत दूसरी बार कांस फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा ले रही है. वही सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय बच्चन भी इस फेस्टिवल में धूम मचाने के लिए तैयार हैं. छोटे परदे की अक्षरा यानी हिना खान भी इस फेस्टिवल में शामिल हो चुकी हैं. लेकिन कान्स में जलवा बिखेरने से पहले ही इन बौलीवुड दीवा की पुरानी ड्रेसेस चर्चाओं में आ गई हैं. क्योंकि इंटरनेट पर एक बार फिर जमकर इनका मजाक बनाया जा रहा है.

ये भी पढें- सोफी चौधरी ने शेयर की बिकिनी में फोटोज, लोगों ने किये ऐसे कमेंट्स

मीम्स  में सबसे आगे सोनम कपूर की ड्रेस

सोनम कपूर के मीम्स सबसे ज्यादा बनाये जाते है. इसमे से एक मीम्स सोनम को इतना पसंद आया कि उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर इसे शेयर कर डाला. इसमें सोनम कपूर की तुलना पापा अनिल कपूर से की गई है. एक यूजर ने तो सोनम कपूर की इस ड्रेस की तुलना मैगी से करते हुए लिखा कि “इसीलिए मैगी को बैन किए जाने की मांग होती है”. वहीं कुछ लोगों ने इस ड्रेस को फर वाले डोग से मैच कर डाला है, इस कमेन्ट को कई लोगों ने पसंद किया और खूब आगे बढ़ाया.

ये भी पढें- 38 की उम्र में भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं श्वेता 

दीपिका भी हुईं ट्रोल

दीपिका के मीम्स में एक यूजर ने उनकी इस ड्रेस की तारीफ में एक राज्य तक को शामिल कर लिया. इतना ही नहीं इनका लॉजिक पढ़कर सभी लोग सोशल मीडिया में  दीपिका को ट्रोल करने में लगे है.

डायनासोर से की दीपिका की तुलना

दीपिका ने बीते साल पहनी पिंक ड्रेस पर लोगों ने मजाक उड़ाते हुए उन्हें डायनासोर तक से मैच कर डाला. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि “दीपिका खुद अपनी ड्रेस खाना चाहती हैं क्योंकि वो उनके फेवरेट गुड़िया के बाल वाले फर से बनी है”

ये भी पढें-  लाल बालों में नजर आईं बिग बौस फेम जसलीन, फोटोज

ऐश्वर्या की ड्रेस को बनाया बाहुबली का झरना 

ऐश्वर्या  की ड्रेस पर एक यूजर ने फिल्म बाहुबली के एक सीन से मैच कर डाला. जिसमें एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया वाटर फौल वाले सीन में डांस कर रही थी. वही एक यूजर ने बारबी केक पर बनी डॉल तक से ऐश की ड्रेस की तुलना कर डाली.

 अब देखना होगा की इस साल भी लोग स्टार्स की ड्रेसस  पसंद करते है या फिर ट्रोल….

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें