‘नागिन’ की एक्ट्रेस ने समुंदर किनारे किया टौपलेस हो कर वर्कआउट, देखे फोटोज

कलर्स टी.वी. के खासा पौपुलर शो नागिन में महारानी अवंतिका का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस आशका गोराडिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की वजह से ही वे अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. आशका अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर कर फैंस को इम्प्रेस करने के साथ साथ खुश करने में लगी रहती हैं, और यही कारण है कि वे अपनी फोटोज शेयरिंग के चलते चर्चा का विषय बन ही जाती हैं.

हाल ही में आशका गोराडिया ने ऐसा फोटोशूट फैंस के साथ शेयर किया है जिसे देख फैंस की खुशी का ठिकाना ही ना रहा. दरअसल आशका ने समुंदर किनारे योगा करते हुए अपना एक टौपलेस फोटोशूट शेयर किया है. वे अपनी हेल्थ का काफी अच्छे से ख्याल रखती हैं और उससे भी ज्यादा ध्यान वे इस बात पर देती हैं कि अपनी परफेक्ट फिगर से लोगो का दिल कैसे जीता जाए, और उनकी छोटी से छोटी कोशिश भी फैंस की वाहवाही बटोरने में कामयाब हो जाती है.

ये भी पढ़ें- सारा के लिए कार्तिक ने किया ऐसा काम, फैंस बोले परफेक्ट बौयफ्रेंड

ऐसा देखा गया है कि आशका गोराडिया को समुंदर किनारे समय बिताना और फोटोज खिंचवाना बेहद पसंद है क्योंकि उनकी ज्यादातर फोटोज समुंदर किनारे की ही होती है और फोटोज खिंचवाते समय उनकी चेहरे की खुशी साफ बताती है कि वे वहां कितना एंजौय करती हैं. आशका के हर लेटेस्ट फोटोशूट को उनके फैंस जमकर प्यार देते हैं और उनकी परफेक्ट फिगर और खूबसूरती की काफी तारीफ भी करते हैं.

ये भी पढ़ें- युवराज सिंह की एक्स भाभी ने दिखाया बोल्ड अवतार,

देखा जाए तो आशका गोराडिया योगा करने में काफी माहिर हैं. इस बात का अंदाजा कोई भी उनकी फोटोज देख कर लगा सकता है कि किस तरह वे मुश्किल से मुश्किल योगा पोजिशन्स आसानी से परफोर्म कर लेती हैं. हेडस्टैंड से लेकर हर पोजीशन को वे चुट्कियों मे कर दिखाती हैं.

बता दें, आशका गोराडिया की ज्यादातर फोटोज उनके पति ब्रेंट गोबल ही क्लिक करते हैं और ब्रेंट भी आशका की ही तरह काफी हेल्थ कौन्शियस हैं. आशका और ब्रेंट की शादी 1 दिसम्बर 2017 और हिंदू रिती-रिवाजों के साथ 3 दिसम्बर 2017 को हुई थी. ब्रेंट गोबल एक जाने-माने अमेरिकन बिजनेसमैन हैं.

ये भी पढ़ें- ‘इश्कबाज’ की ‘अनिका’ को दिया Co-Stars ने

ब्लैक ड्रेस में पोल डांस कर छाई ये टीवी एक्ट्रेस, VIDEO हुआ वायरल

छोटे पर्दे की पौपुलर एक्ट्रेस आशका गोराडिया इन दिनों अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर काफी चर्चा में हैं. आशका ने कई सीरियल्स में काम किया है जिसे औडियंस ने काफी पसंद भी किया है जैसे कि, ‘लागी तुझसे लगन’, ‘सात फेरे’, ‘बालवीर’, ‘नागिन’, ‘नागिन 2’ आदि. आशका गोराडिया ‘बिग बौस’ सीजन 6, ‘खतरों के खिलाडी’ सीजन 4, ‘नच बलिए’, जैसे रिएलिटी शो करती भी नजर आईं. आशका एक्टर और मौडल होने के साथ-साथ एक बेहतरीन पोल डांसर भी हैं.

ब्लैक ड्रेस में आशका का पोल डांस…

हाल ही में आशका ने अपना एक लेटेस्ट फोटोशूट फैंस के साथ शेयर किया है और फैंस ने हर बार की तरह आशका के इस फोटोशूट को भी बेहद पसंद किया है. आशका गोराडिया अपने इस लेटेस्ट फोटोशूट में पोल डांस करती नज़र आ रही हैं. वे इस फोटोशूट में ब्लैक आउट-फिट पहने दिखाई दे रही हैं और काफी खूबसूरत भी लग रही हैं. आशका के फैंस ने उनके इस फोटोशूट को जमकर प्यार दिया है और बेहद अच्छे-अच्छे कमेंटस कर उनकी काफी तारीफ की है.

 

View this post on Instagram

 

Only Light 🌼

A post shared by Aashka Goradia Goble (@aashkagoradia) on

वायरल हुआ वीडियो…

आशका गोराडिया ने इस फोटोशूट के साथ अपने फैंस के लिए एक वीडियो भी शेयर है जिसमें वे पोल डांस करती नज़र आ रही हैं. आशका ने अपने इस हौट अंदाज से सबका दिल जीत लिया और उनके इस फोटोशूट को देख ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि उन्हे अपने फैंस को खुश करना और अपनी अदाओं से चौका देना बहुत अच्छे से आता है.

 

View this post on Instagram

 

#onelove #onelife #doitall 🎧 on please! Full screen 📺 please! . . I love reading your words!

A post shared by Aashka Goradia Goble (@aashkagoradia) on

बता दें, आशका गोराडिया और टी.वी एक्टर रोहित बख्शी के ब्रेक-अप के बाद आशका अमेरिकन बिजनेसमैन बिजनेसमैन ब्रेंट गोबल के साथ रिलेशनशिप में आई थीं. आशका गोराडिया और ब्रेंट गोबल ने 1 दिसम्बर 2017 को चर्च में ईसाई रीती-रिवोजों के साथ शादी की और बाद में 3 दिसम्बर 2017 को दोनों ने हिंदु रीती-रिवाजों से भी शादी की.

Written by- Karan Manchanda

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें