ब्लैक मोनोकिनी में निक्की तंबोली ने दिखाया अपने हुस्न का जलवा, देखें बोल्ड तस्वीरें

टीवी इंडस्ट्री से अपनी पहचान बनाने वाली निक्की तंबोली के आज कई फैंस है. जो सोशल मीडिया पर उन्हे फोलो करते है. कुछ समय पहले निक्की तंबोली ने सलमान खान के शो बिग बौस में धमाल मचाया था. जिसके बाद से वे हर जगह चर्चा में बनीं रहता है चाहे बात उनके स्टाइल को लेकर हो या उनकी गॉसिप्स को लेकर. ऐसा ही हाल में आई कुछ फोटो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)


जी हां, निक्की तंबोली ने हाल में मोनोकिनी पहनी हुई दिखाई दे रही है. निक्की तंबोली ने ब्लैक रंग की मोनोकिनी पहनी है. इन फोटोज के आते ही फैंस खुशी से झूमने लगे है. इन तस्वीरों में निक्की तंबोली कातिलाना अदाएं दिखाती हुई नजर आ रही हैं.

निक्की तंबोली ने अभी हाल ही में जो तस्वीरें शेयर की हैं, उन तस्वीरों में निक्की तंबोली ब्लैक कलर की मोनोकिनी पहने दिखाई दे रही हैं निक्की तंबोली का नया लुक खूब वायरल हो रहा है. निक्की तंबोली इस तस्वीर में खुले बालों में दिखाई दे रही हैं. निक्की तंबोली के खुले बाल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. निक्की तंबोली इस तस्वीर में अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. निक्की तंबोली की तस्वीर को देखने के बाद फैंस देखते रह गए.

निक्की तंबोली इस तस्वीर में किलर पोज देती हुई नजर आ रही हैं. निक्की तंबोली की अदा पर फैंस फिदा हो गए. निक्की तंबोली इस तस्वीर में अपने हुस्न का दीदार कराती हुई नजर आ रही हैं. निक्की तंबोली का कर्वी फिगर लोगों को अपना दीवाना बना रहा है. निक्की तंबोली इस तस्वीर में डीपनेक ड्रेस पहने दिखाई दीं. निक्की तंबोली की डीपनेक ड्रेस लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है. निक्की तंबोली इस तस्वीर में अपनी कातिलाना अदाएं दिखाती हुई नजर आ रही हैं. निक्की तंबोली की इस अदा पर फैंस फिदा हो गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)


निक्की तंबोली इस तस्वीर में बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी. निक्की तंबोली की इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस और ट्रोल्स देखते रह गए. निक्की तंबोली की इन तस्वीरों को देखने के बाद लोगों निक्की तंबोली को उर्फी जावेद से ज्यादा बोल्ड बता रहे हैं.

अगर आप भी है स्टाइलिश कपड़ों के शौकीन, तो ट्राय करें ये स्लोगन टी-शर्ट्स

प्लेन टी-शर्ट तो आमतौर पर हर किसी के वौर्डरोब में होती ही है, लेकिन इस बार खरीदें स्लोगन लिखी टी-शर्ट. आपको हौट, कूल या स्टाइलिश दिखाने में यह आपके खूब काम आएगी.

कोट्स के अलावा गानों की कैची लाइन…

कोट्स के अलावा गानों की कैची लाइन वाली टी शर्ट भी आपको खूब मिलेंगी. गाने ज्यादातर लेटेस्ट फिल्मों की या तो पहली लाइन हैं या कोई बीच की कैची लाइन को उठाया गया है.

ये भी पढ़ें- Winter Parties में ट्राय करें आयुष्मान खुराना के भाई के ये लुक्स

पुराना फैशन नए ट्रेंड में…

हालांकि स्लोगन टी शर्ट का क्रेज लंबे समय से ट्रेंड में है, लेकिन इस सीजन इसने एक नए अंदाज में वापसी की है. पहले जहां टी शर्ट में कोट्स लंबे- लंबे होते थे, वहीं अब एक से दो शब्द ही ज्यादातर देखने में आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दिखना चाहते हैं सबसे अलग, तो जरूर ट्राय करें ‘Rugged’ जींस

हिट हैं ये स्लोगन…

बौलीवुड में भी स्लोगन वाली टी-शर्ट का फैशन इस समय बेहद ट्रेंड में है. सेलिब्रिटीज कई मौकों पर इन्हें पहने नजर आती हैं.

ये भी पढ़ें- अगर आपको भी है नए हेयरस्टाइल्स रखने का क्रेज तो जरूर फौलो करें ये ट्रेंडी लुक्स

खुद भी करवा सकती हैं तैयार…

अगर आपको अपने मनपसंद को कोई कोट्स टी शर्ट पर लिखवाना है, तो प्लेन वाइट टी शर्ट खरीद लें और फिर उसे पेंटर से लिखवा लें. इससे आप जो चाहेंगी, वह कोट्स उस पर लिखवा सकती हैं. क्या आप भी तुरंत मार्केट जाकर एक व्हाइट टी-शर्ट खरीदने की सोच रही हैं.

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट हैं इन एक्टर्स के ये इंडो वेस्टर्न लुक, देखें फोटोज

दिखना चाहते हैं सबसे अलग, तो जरूर ट्राय करें ‘Rugged’ जींस

युवाओं में हर लेटेस्ट ट्रेंड फौलो करने की चाह हमेशा से ही रही है फिर चाहे वे ट्रेंड कैसा भी हो. आजकल लड़के लड़कियां दोनों को लेटेस्ट डिजाइनर जींस पहनना बेहद अच्छा लगता है और जींस का एक ट्रेंड जो काफी समय से चलता आ रहा है वो है ‘rugged’ जींस पहनने का ट्रेंड. इस प्रकार की जींस या तो घुटनों से या फिर जांघों से फटि या फिर उधड़ी होती है. दिखने वे ऐसी जींस काफी स्टाइलिश लगती है और टीनेजर्स को काफी प्रभावित करती हैं.

ज्यादातर लड़के ‘rugged’ जींस कौलेज या कैसुअल वीयर्स में पहनना पसंद करते हैं. आम लड़कों से ले कर बौलीवुड एक्टर्स तक में ऐसी जींस का खूब चलन देखने को मिला है. तो अगर आपनें अभी तक ‘rugged’ जींस पहनना शुरू नहीं किया है तो हम आपके लिए ले कर आए हैं ऐसे ‘rugged’ जींस के डिजाइन्स जिन्हें बौलीवुड एक्टर्स ने बेहद शौंक से पहना है.

ये भी पढ़ें- अगर आपको भी है नए हेयरस्टाइल्स रखने का क्रेज तो जरूर फौलो करें ये ट्रेंडी लुक्स

अक्षय कुमार…

52 साल की उम्र में भी अक्षय कुमार नें अपने आप को इस कदर फिट रखा हुआ है कि उनके लुक्स से कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा लकता. अक्षय नें ब्लू कलर की ‘rugged’ जींस ब्लैक कैसुअल टी शर्ट के साथ पहनी हुई है जो कि काफी ट्रेंडी लग रही है.

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट हैं इन एक्टर्स के ये इंडो वेस्टर्न लुक, देखें फोटोज

सलमान खान…

बौलीवुड के भाइजान यानी सलमान खान का फैशन के मामने में कोई मुकाबला नहीं है और शायद इसी वजह से लाखों लड़कियां उनकी दिवानी हैं. सलमान की ‘rugged’ जींस इतनी इम्प्रेसिव है कि इसे ट्राय कर आप किसी भी लड़की को इम्प्रेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है शाहरुख खान के ये लुक्स

कार्तिक आर्यन…

बौलीवुड के चौकलेटी बौय और हर लड़की के क्रश कार्तिक आर्यन हर लेटेस्ट ट्रेंड को फौलो करते दिखाई देते हैं तो वे ‘rugged’ जींस का फैशन कैसे छोड़ सकते हैं. इस फोटो में कार्तिक नें ब्लैक प्लेन टी शर्ट के ऊपर यैल्लो कलर की जैकेट और साथ ही ब्लैक कलर की ‘rugged’ जींस पहनी हुई है.

ये भी पढ़ें- इस दिवाली ट्राय करें कार्तिक के ये स्टाइलिश कुर्ते और लूट लें महफिल

शाहिद कपूर…

हैंडसम हंक शाहिद कपूर के लुक्स बेहद पौपुलर हैं और इसी बीच उनकी ‘rugged’ जींस पहने एक फोटो सामने आई है जिसे उन्होनें व्हाइट राउंड नैक टी शर्ट और कार्गो जैकेट के साथ पहनी हुई है. इस लुक में शाहिद बेहद डैशिंग नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल से लेकर कौलेज तक ट्राय करें रित्विक के ये 4 लुक्स

स्टाइलिश दिखने के लिए अपनाएं आयुष्मान खुराना के ये 4 लुक्स…

बौलीवुड इंडस्ट्री के औल राउंडर कहे जाने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना एक्टिंग के साथ-साथ फैशन में भी अपने जलवे बिखेर रहे हैं. आयुष्मान खुराना अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के लिए अक्सर अपनी स्टाइलिश फोटोज शेयर करते रहते हैं. आइए देखते हैं उनके कुछ लुक्स जो आप अपनी रियल लाइफ में ट्राय कर सकते हैं…

  1. ओरेंज बार इन द कार…

हाल फिलहाल उनकी लेटेस्ट फोटो सामने आई है जिसमें उनहोनें लाईट पिंक कलर की प्रिंटिड टी-शर्ट और ट्राउसर के साथ ओरेंज कलर का लौंग कोट पहन रखा है, साथ ही में उन्होनें कैप्शन में लिखा है कि “ओरेंज बार इन द कार”. इस फोटो में आयुष्मान काफी अच्छे और ट्रेंडी लुक में नज़र आ रहें हैं. आप सब भी आयुष्मान का यह लुक किसी भी कैज़ुएल पार्टी में ओरों से बहतर और ट्रेंडी दिखने के लिए ट्राई कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Orange bar in the car.

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

2. कलरफुल कपड़ों का ट्रेंड…

जहां 90 के दशक में गोविंदा जैसे बड़े अभिनेता ने रंग-बिरंगे कपड़े पहने बडे पर्दे पर नज़र आते थे वहीं आयुष्मान की एक लेटेस्ट फोटो सामने आई है जिसमें उन्होनें कलरफुल जैकेट के साथ कलरफुल लोअर पहन रखा है. ऐसा लगता है कि आयुष्मान फिर से वही पुराना ट्रेंड वापस लाना चाहते हैं. फैंस ने इस फोटो को काफी पसंद किया है और काफी अच्छे कमेंटस भी किए हैं. आप इस लुक को कहीं भी अपने डेली यूज़ में ट्राई कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

3. आप भी ट्राई कर सकते हैं आयुष्मान का औफिस लुक…

औफिस जाने वाले लोगों को अक्सर समझ नहीं आता कि उन्हे औफिस में किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए जिनसे वे और स्टाइलिश दिख सकते हैं. आयुष्मान का एक औफिशियल लुक भी सामने आया है जिसमें उन्होनें व्हाइट कलर की शर्ट, ब्लैक कलर की वी-नैक स्वैटर और क्रीम कलर का कोट पहना हुआ है. आयुष्मान इस लुक में काफी स्टाइलिश नजर आ रहें हैं, तो अगर आप भी अपने औफिस में स्टाइलिश नजर आना चाहते है तो आप भी आयुष्मान के इस लुक को ट्राई कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

4. कौलेज जाने वाले यंगस्टर्स करें आयुष्मान का ये लुक ट्राई…

आयुष्मान का एक कौलेज लुक भी देखने को मिला है जिसमें वे एक किताब पड़ते नजर आ रहे है. इस फोटो में आयुष्मान ने व्हाइट कलर की टी-शर्ट के ऊपर ब्लैक और रेड कलर की प्रिंटेड शर्ट पहन रखी है. कौलेज जाने वाले युवा अपने पहनावे को ले कर काफी सोच विचार करते हैं ताकी वे अपने कौलेज में ओर ज्यादा स्टाइलिश और ट्रेंडी दिख सकें.

 

View this post on Instagram

 

#WorldBookDay

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

बता दें कि आयुष्मान बेहतरीन एक्टर होने के साथ एक अच्छे सिंगर, पोएट, और टेलिविजन होस्ट भी हैं. आयुष्मान ने अपने अब तक के करियर में कई सारे अवार्डस भी जीते हैं जिनमें से तीन फिल्म फेयर अवार्ड भी शामिल हैं. वो जल्द ही फिल्म आर्टिक्ल 15 में नजर आएंगे, जिसमें वो एक पुलिस औफिसर का किरदार निभा रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें