जानिए, ट्विटर पर क्यों हुआ ट्रेंड ‘Nikki Tamboli’ औकात में रह!

बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई कंटेस्टेंट को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. और फैंस इन कंटेस्टेंट के लिए स्टैंड लेते नजर आते हैं.

तो कल यानी गुरुवार को ट्विटर पर दो ट्रेंड्स ऐसे नजर आए, जिन्‍होंने सभी को चौंका दिया. जी हां, इनमें से पहला ट्रेंड था NIKKI TAMBOLI AUKAT ME REH और दूसरा ALY SIRF JASMIN KA HAI.

 

तो आईए जानते हैं, आखिर ऐसा क्‍यों हुआ? अली और जैस्‍म‍िन के फैन्‍स लगातार निक्‍की तंबोली के खिलाफ ट्वीट किए. दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान निक्‍की तंबोली ने बताया कि अली गोनी के लिए उनके दिल में सॉफ्ट कॉर्नर है.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बबीता जी से ‘जेठालाल’ हो गए थे नाराज! पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

 

और वह अली के नाम पर ब्लश करती नजर आईं. निक्‍की से ये पूछा गया कि क्‍या आप अली गोनी के साथ डेट पर जाना चाहेंगी? इस पर भी निक्‍की ने शरमाते हुए हां में जवाब दिया.

निक्की के इस बात से अली और जैस्‍म‍िन के फैन्‍स नाराज हो गए और निक्‍की को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे. ट्विटर पर निक्की तंबोली ने भी अपने हेटर्स को जवाब दिया और कहा, ओह वाउ, ऐसे या वैसे, नफरत या प्‍यार, यह देखकर खुशी हो रही है कि कुछ लोगों के पास मेरे बारे में बात करने के लिए इतना टाइम है.

ये भी पढ़ें- Amrita Rao ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, क्यूटनेस ने जीता फैंस का दिल

Bigg Boss 14: राहुल वैद्य को पाने के लिए Disha Parmar ने किया था ये काम?

बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य इन दिनों अपने लवलाइफ के कारण सुर्खियों में छाए हुए हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में वैलेंटाइन डे के मौके पर मेकर्स ने उन्हें सरप्राइज दिया और उनकी गर्लफ्रेंड दिशा परमार को घर में बुलाया था.

बिग बॉस हाउस में वैलेंटाइन डे के दिन दोनों ने खुलकर एक-दूसरे से प्यार का इजहार किया. तो वहीं कल यानि  रविवार को राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा ने ट्विटर पर #AskDisha सेशन रखा. इस सेशन के दौरान फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे और दिशा ने उनका जवाब भी दिया.

एक यूजर ने दिशा से पूछा कि राहुल वैद्य जैसा लाइफ पार्टनर पाने वाले लक के लिए क्या करना होगा? इसके जवाब में दिशा ने लिखा, हाहाहा.. रोज मंदिर जाओ.

तो वहीं एक दूसरे यूजर ने पूछा कि फिनाले वीक में राहुल को वो क्या सलाह देंगी? इस पर दिशा ने लिखा, मुझे नहीं लगता कि उसे किसी भी तरह की सलाह चाहिए. वह पहले से ही रॉक कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Patiala Babes के ‘हनुमान’ यानि अनिरुद्ध दवे बने पापा, वाइफ ने बेटे को दिया जन्म

 

खबर ये भी आ रही थी वैलेंटाइन डे से पहले मेकर्स दिशा को फैमिली टास्क में आने के लिए कहा था. लेकिन दिशा परमार ने इस शो में आने से मना कर दिया था. कहा जा रहा था कि दिशा परमार का मानना है कि वो इस शो के लायक नहीं हैं और वो इस शो को कुछ भी कंटेंट नहीं दे पाएंगी.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कैरव को देखकर इमोशनल हुई सीरत, मां बनने का लिया फैसला

Bigg Boss फेम Eijaz Khan ने पवित्रा से शादी के सवाल पर दिया ये रिएक्शन

बिग बौस 14 फेम एजाज खान शो से बाहर हो चुके हैं. शो में वह अपने लवलाइफ को लेकर भी काफी चर्चे में थे. दरअसल शो में एजाज खान और पवित्रा पुनिया को एक-दूसरे से प्यार हो गया था.

एजाज खान घर से बाहर आए हैं तब से वह अपने फैंस के बीच काफी सुर्खियों में छाये हुए हैं. ऐसे में खबर यह आ रही है कि एजाज खान के पिता ने कहा है कि उनको एजाज और पवित्रा के रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Eijaz Khan (@eijazkhan)

 

ये भी पढ़ें- Film Review: पीटर

खबरों के अनुसार, एजाज खान ने कहा है कि बिग बौस हाउस से बाहर आने के बाद, मैंने सबसे पहले अपने भाई से मिला. और इसके बाद मैं अपने पिताजी से मिला. इसके आगे एजाज ने कहा, मैंने अपने पिताजी को बताया कि मैं पवित्रा पुनिया से प्यार करता हूं.

बताया जा रहा है कि एजाज खान के इस बात से उनके पिताजी बहुत खुश हुए. और उन्होंने एजाज से कहा कि अगर आप खुश हैं तो मैं भी बहुत खुश हूं.

रिपोर्ट्स के अनुसार एजाज खान ने यह भी कहा है कि पवित्रा पुनिया उनके परिवार के बाकी सदस्यों से भी मिली है और शादी की संभावनाओं के बारे में बात की है. एजाज ने बताया कि  मेरे भाई और परिवार के अन्य सदस्य पवित्रा से पहले ही मिल चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Eijaz Khan (@eijazkhan)

 

लेकिन अब भी मुझसे जुड़े कुछ और लोग भी मिलने वाले हैं. एजाज ने ये भी बताया कि पवित्रा ने एक दिन उनके डिनर और लंच, दोनों बनाया था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: रुबीना और अली की दोस्ती से नाराज हुए अभिनव शुक्ला

खबर यह आ रही है कि एजाज खान ने शादी को लेकर कहा, मैं अभी सार्वजनिक रूप से कुछ भी पक्के तौर पर नहीं बता सकता हूं. एजाज ने ये भी कहा कि मेरे मन में पवित्रा और इस रिश्ते के लिए बहुत इज्जत है. लेकिन कुछ लोग यह कह रहे हैं कि ये झूठ है लेकिन आने वाले समय में वो भी जान जाएंगे कि यह कितना सच है.

बता दें कि शो में पवित्रा ने एजाज को जब प्रपोज किया था तो एजाज ने मना कर दिया था और उन्होंने कहा था कि वह उससे प्यार नहीं कर सकते. पर बाद में एजाज ने खुद पवित्रा से अपने प्यार का इजहार किया.

Bigg Boss 14: सोनाली फोगाट ने किया रुबीना दिलाइक की मां पर कमेंट, फैंस ने किया सोशल मीडिया पर ट्रोल

बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में फैंस को जबरदस्त एंटरटेनमेंट का डोज देखने को मिल रहा है. शो के  लेटेस्ट एपिसोड में रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) और सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के बीच तीखी बहस हुई. जिसमें सोनाली फोगाट ने रुबीना दिलाइक की मां पर कमेंट किया. तो ऐसे में सोशल मीडिया पर  सोनाली फोगाट जमकर ट्रोल हो रही हैं.

शो के बीते एपिसोड में ये दिखाया गया कि रात में घर की लाइट्स औफ हो जाने के बाद सोनाली फोगाट अपनी दोस्त अर्शी खान (Arshi Khan) के साथ बात कर रही थी. इसी दौरान सोनाली फोगाट ने अर्शी से घरवालों की चुगलियां भी की.

ये भी पढ़ें- गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने कहा, अभी की डिमांड एक्शन और रियलिटी है!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

और उन दोनों की आवाज से घर के बाकी सदस्यों को सोने में परेशानी हो रही थी. इसी दौरान रुबीना दिलाइक ने गुस्से में सोनाली फोगाट को चुप रहने को कहा. ये बात सुनकर सोनाली फोगाट भड़क गई.

सोनाली फोगाट और रुबीना दिलाइक के बीच झगड़ा होने लगा. इसी दौरान सोनाली फोगाट ने गुस्से में कह दिया कि वो किसी रियासत की महारानी नहीं हैं जो उनकी हर बात को सुना जाएगा. सोनाली फोगाट यहीं नहीं रुकी, उन्होंने तो ये भी कहा कि वो चुप नहीं होने वाली चाहे यहां पर रुबीना दिलाइक की मां भी क्यों न आ जाए.

ये भी पढ़ें- क्या नए साल के मौके पर होगी रणबीर-आलिया की सगाई

सोनाली फोगाट के इस कमेंट ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. बता दें कि घर में वाइल्ड कार्ड के तौर पर सोनाली फोगाट ने एंट्री की है. वह शो में कहीं भी  नजर नहीं आ रही थी.  पर बीते एपिसोड में वह  रुबीना दिलाइक से पंगा लेती नजर आई.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें