BB OTT के लवकेश कटारिया जैसे कंटेस्टेंट रहे चर्चा में, लेकिन ट्रौफी हुई इनके नाम

बिग बौस ओटीटी एक काफी पौपुलर प्लेटफोर्म है जो कि रिएलिटी शो के साथ साथ विवादित शो भी रही है अब तक इशके 3 सीजन आ चुके है. इस साल सीजन 3 सुर्खियों में बना हुआ है. जिसके विनर का नाम भी सामने आ चुका है, लेकिन, बिग बौस का इतिहास रहा है कि जिसके चर्चे हुए वो कभी विनर की ट्रौफी अपने नाम नहीं कर पाया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


जी हां, बिग बौस ओटीटी में हमेशा नाम के चर्चे किसी ओर कंटेस्टेंट के हुए और ट्रौफी किसी ओर के नाम की हुई. इस सिलसिले में आप देखा जाएं तो दर्शकों को एंटरटेनर कोई ओर ही बना, लेकिन ट्रौफी कोई ओर ही अपने नाम करके ले गया.

बिग बौस ओटीटी सीजन 1

बिग बौस ओटीटी की शुरुआत बडे ही धमाकेदार तरीक से हुई थी. शुरुआत से लेकर अब तक बिग बौस ओटीटी शो में कई उतार चढ़ाव आए. बिग बौस ओटीटी की ट्रौफी भी दिव्या अग्रवाल ने अपने नाम की है. लेकिन शो में इससे पहले चर्चे शमिता शेट्टी के हे थे. जो शो से कुछ वक्त पहले ही बाहर हो गई थी. इस शो में एंटरटेनर बनें थे ऋत्विक धनजानी और करण वाही जो शो के मंच पर जमकर मस्ती करते दिखाई देते थे.

बिग बौस ओटीटी सीजन 2

‘बिग बौस ओटीटी 2’ के कंटेस्टेंट्स काफी पौपुलर हुए थे. कई स्टार्स को सोशल मीडिया पर ज्यादा पसंद किया गया. वहीं, एल्विश अभिषेक काफी पौपुलर कंटेस्टेंट रहे. दोनों के ग्रुप ने सोशल मीडिया पर ज्यादा गदर काटा. इस शो में मनीषा रानी काफी पौपुलर कंटेस्टेंट रही थी, जिसके चर्चे में भी सोशल मीडिया पर खूब होते थे. इसके अलावा अभिषेक भी चर्चा में बने रहते थे, लेकिन बिग बौस सीजन2 की ट्रौफी एल्विश यादव ने अपने नाम की थी. हालांकि एल्विश सबकी पसंद और वोटिंग पर विनर बनें, लेकिन चर्चाओं का हिस्सा मनीषा रानी, अभिषेक रहे.

बिग बौस ओटीटी 3

बिग बौस ओटीटी 3 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. शो फिनाले की तरफ बढ़ रहा है. लेकिन शो में अबतक कई सारे ट्विस्ट देखने को मिले है. इस साल के शो में स्ट्रोंग कंटेस्टेंट के तौर पर अरमान मलिक और लवकेश कटारिया शामिल है. जिनके चर्चे कम नहीं थे. लेकिन उनके जीतने के अरमानों पर पानी फिर गया. उनको शो से एलिमिनेट कर दिया गया है. लेकिन इन दिनों शो का विनर कौन होगा इसका हिंट मुनव्वर ने दिया. शो में नैजी विनर हो सकते है ऐसे हिंट मिल रहे है. लेकिन शो में नैजी से ज्यादा सना मकबूल चर्चा में बने हुए है. अब देखना ये होगा कि कौन शो का विनर होगा. बता दें, कि शो का फाइनल 2 अगस्त को होने वाला है. 

Bigg Boss OTT में देहाती लड़कियां दिखा रही हैं दम, पहले मनीषा अब शिवानी के है चर्चे

बिग बौस ओटीटी 3 की शुरुआत हो चुकी है इस सीजन को सलमान खान नहीं अनिल कपूर होस्ट कर रहे है. इस सीजन में गांव शहर की लड़कियां कंटस्टेंट बनीं है हालांकि, ये पहली दफा नहीं है कि बिग बौस में देहात की लड़की आई हो. इससे पहले के सीजन में भी ऐसे कंटेस्टेंट आ चुके है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

हम बात कर रहे है ओटीटी सीजन 3 की कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी की जो इन दिनों बिग बौस में अपना कमाल दिखा रही है. शिवानी उत्तर प्रदेश के औरेया के छोटो से हैं. जो अपने गांव देहात की फोटोज और वीडियोज से सोशल मीडिया पर वायरल है. शिवानी काफी गरीब परिवार से ह. इसी के चलत वे टिकटौक पर वीडियोज बनाने लगी और वायरल हो गई. आज नेशनल टीवी शो बिग बौस में अपना जलवा दिखा रही है.

शिवानी कुमारी का यूट्यूब चैनल भी है. जिसका नाम शिवानी कुमारी औफिशियल है. उनके इंस्टाग्राम हैंडल की बात करें तो उनके फौलोअर्स चार मिलियन है. वही, यूट्यूब पर उनके 2.27 मिलियन सब्सक्राइबर है. उनके बनाएं व्लौग पर लाखों व्यूज आते है. शिवानी अपने यूट्यूब चैनल पर अबतक 445वीडियोज अपलोड कर चुकी है. इसके अलावा शिवानी बलमा और शोर नाम के दो गानों में नजर आ चुकी है. शिवानी ने बिग बौस में आने की खबर अपने इंस्टा पर शेयर कि जिस पर लोगों ने जमकर रिएक्ट किया.

शिवानी से पहले गांव की छोरी की लिस्ट में ज्योति कुमारी और मनीषा रानी जैसे नाम शामिल है. ये भी गांव के छोटे कस्बे से थी जिन्होंने बिग बौस में आकर नाम कमाया और सोशल मीडिया पर वायरल हुई. बता दें, ज्योति कुमारी को बिग बौस में आने के बाद लुक बिलकुल अलग हो गया उनके लुक्स में चारचांद लग गए. वही, उनको फोलो करने वाले 1 मिलियन है. बात करें मनीषा कुमारी की तो वे बेबाकी से बात करती है अपनी अदाओं से किसी भी दीवाना बना लेती है. मनीषा बिग बौस के बाद ‘खतरों के खिलाड़ी’ शो में भी नजर आई थी. देखना ये होगा मनीषा रानी और ज्योति कुमारी के बाद शिवानी बिग बौस से कितने दिलों पर राज कर बैठती है.

BB OTT 2: एल्विश यादव ने अभिषेक के आगे खोले बड़े राज, गर्लफ्रेंड का किया जिक्र

सलमान खान को शो बिग बॉस ओटीटी 2  इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है शो में हर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे है शो में कोई किसी का सच्चा दोस्त है तो कई जानी दुश्मन बने हुए है ऐसे में एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान काफी अच्छे दोस्त है लोगों को इनकी दोस्ती काफी अच्छी लगती है अब इन दिनों के बीच गहरी बात हुई है जिसमें एल्विश अभिषेक से अपने दिल की सारी बातें शेयर करते हुए नजर आए है. एल्विश ने बातों-बातों में अपने गर्लफ्रेंड का भी जिक्र किया है जिससे जानना वाकई दिलचस्प है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

आपको बता दें, कि अभिषेक और एल्विश एक साथ बात करने के लिए बैठे हुए थे, तभी एल्विश कहते है कि उन्हे अपनी गर्लफ्रेंड की याद आ रही है. इसपर अभिषेक पूछते है कि कितने साल का रिलेशनशिप है तो एल्विश इस पर जवाब देते हुए कहते है कि ये सब मैं यहां नही बताने वाला हूं. लेकिन बहुत सारी चीजे में गलत कर बैठा हूं. एल्विश आगे कहते है कि मैं ठीक से उसे बाय भी नही बोल पाया, ना ठीक से मिल पाया. इस बात पर अभिषेक कहते है कि बेटा रुक जा कुछ दिन तू खुद नाम भी बताएगा और कितने महीने का रिलेशनशिप है ये भी बताएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABHISHEK MALHAN (@fukra_insaan)

गर्लफ्रेंड से शादी करेंगे एल्विश यादव

एल्विश आगे कहते है कि मै बताऊंगा लेकिन सही समय आने पर. जबतक शादी नहीं हो जाती मैं कुछ नहीं बताऊंगा. शादी हो जाएगी फिर मैं सब बता दूंगा. फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर करूंगा और सारी स्टोरी भी बताऊंगा. इन सब बातों को सुनकर अभिषेक कहते है कि पूरा देवदास लग रहा है. बता दें, कि एल्विश ये सब बाते करते हुए काफी इमोशनल हो गए थे और उन्हे सच में बहुत याद आ रही है और वह उन्हे बहुत प्यार करते है. अब एल्विश की इन सब बातों के बाद लोग एल्विश की गर्लफ्रेंड के बारे में जानने के लिए बहुत एक्साइटेड है.

 

सुजैन खान की बहन ने किया उर्फी के स्टाइल पर कमेंट तो मिला ये जवाब

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने पहनावे को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. कई बार एक्ट्रेस अपने स्टाइल के कारण बुरी तरह ट्रोल भी हो चुकी हैं, हालांकि वह उनपर निशाना साधने वालों को करारा जवाब देने से पीछे नहीं हटतीं.

View this post on Instagram

A post shared by Urrfii (@urf7i)

हाल ही में उर्फी जावेद ने ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान की बड़ी बहन फराह खान अली को जमकर लताड़ लगाई है. दरअसल, फराह खान ने उर्फी जावेद के पहनावे पर सवाल उठाया था, साथ ही उनके स्टाइल को भी डिसटेस्टफुल कहा, जिसे लेकर उर्फी जावेद भड़कीं नजर आईं.

View this post on Instagram

A post shared by Urrfii (@urf7i)

फराह खान अली ने उर्फी जावेद के पहनावे पर सवाल खड़ा करते हुए लिखा, “माफ करना, लेकिन इस यंग लड़की को अजीबों-गरीब पहनावे के लिए फटकार लगनी चाहिए. लोग इसका मजाक बना रहे हैं और यह सोच रही है कि वे इसके ड्रेसिंग के अंदाज को पसंद करते होंगे. उम्मीद करती हूं कि कोई ये बात इसे समझाएगा.” फराह खान अली की इन बातों पर उर्फी जावेद भी करारा जवाब देने से पीछे नहीं हटीं.

उर्फी जावेद ने फराह खान अली के सवाल का जवाब देते हुए लिखा, “मैम आपकी नजरों में टेस्टफुल ड्रेसिंग है क्या? क्या आप मुझे बताएंगी. मुझे मालूम है कि लोग मेरे ड्रेसिंग सेंस को पसंद नहीं करते. मैं किसी बबल में नहीं रह रही हूं और मुझे न तो लोगों के विचारों की परवाह है. आप ऐसे कपड़े पहनती होंगी, जिनपर डिजाइनर टैग होगा, लेकिन क्या यह टेस्टफुल है? आपके रिश्तेदार ऐसी फिल्मों में कास्ट होते हैं और ऐसी फिल्में बनाते हैं, जहां महिलाएं छोटे कपड़े पहनकर आइटम नंबर करती हैं तो क्या वह टेस्टफुल है.”

उर्फी का गुस्सा यहीं नहीं रुका ,उन्होंने फराह खान को लताड़ लगाते हुए आगे कहा, “एक आइटम नंबर के लिए महिला के शरीर को ऐसे पेश करना क्या सही है. स्टार किड्स जो भी पहनते हैं, वह सब टेस्टफुल होता है? मुझे बदलने के लिए इसलिए कहना क्योंकि दुनिया मुझे पसंद करती है बिल्कुल 80 के दशक की बातें हैं. क्या आप अपनी बेटी को भी यही सिखाएंगी. ‘लोग आपको पसंद नहीं करते हैं, इसलिए खुद को बदल लो’ इस बात की उम्मीद आपसे तो नहीं की थी. आपने मुझे स्लट शेम किया है. आपको कभी भी स्टारकिड्स को तो सलाह देते नहीं देखा.”

उर्फी जावेद ने भी फराह खान अली की मोनोकिनी में एक फोटो  शेयर की. एक्ट्रेस ने उन्हें फटकार लगाते हुए लिखा, “महिलाओं को नीचा नहीं दिखाना चाहती, लेकिन यह पाखंड सच में मुझे पसंद नहीं है. आप वो पहन सकते हैं जो आप चाहते हैं, पोस्ट भी कर सकते हैं. तो मैं भी वो चीजें पहन सकती हूं जो मैं चाहती हूं”

बता दें कि उर्फी जावेद टीवी के कई बड़े चैनल्स के साथ काम कर चुकी हैं. जिनमें सोनी चैनल शो बड़े भईया की दुल्हनिया ,स्टार प्लस के शो चन्द्र नंदिनी और मेरी दुर्गा ,यह रिश्ता क्या कहलाता है ,और कसौटी जिंदगी की शामिल हैं
इसके अलावा बिग बॉस OTT में भी उर्फी नजर आ चुकी हैं.

Bigg Boss 15 के मेकर्स ने Akshara Singh को नहीं किया अप्रोच, फैंस हुए नाराज

कलर्स टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने में कामयाब हो रहा है. शो के मेंकर्स कुछ और कंटेस्टेंट्स की वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री करवाने वाले हैं. जी हां खबर आ रही है कि शो में कुछ और भी कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं.

खबरों के अनुसार बिग बॉस हाउस में बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट मुस्कान जट्टाना और इसी सीजन से इविक्ट हुई कंटेस्टेंट विधि पांड्या जल्द ही नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने ब्लैक आउटफिट में ढाया कहर, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

कुछ दिन पहले खबर ये भी आई थी कि बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भी बिग बॉस 15 में नजर आने वाली हैं. लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को इस गेम शो के लिए अप्रोच नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्वीन Rani Chatterjee ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने अक्षरा सिंह को बिग बॉस 15 के लिए अप्रोच तक नहीं किया है. और बताया जा रहा है कि विधि पांड्या जल्दी ही दोबारा बतौर वाइल्ड कार्ड के तौर पर घर में आने वाली हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

अक्षरा सिंह ने बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लिया था. फैंस शो में उन्हें काफी पसंद कर रहे थे. उनके इविक्शन से फैंस काफी नाराज थे. बता दें कि उनके नए कनेक्शन मिलिंद गाबा को मिले कम वोट के चलते घर से बेघर किया गया था. जिसे अक्षरा सिंह के फैंस गलत मानते हैं. एक्ट्रेस के फैंस लगातार उन्हें घर में बुलाने की मांग करते रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘आशिकी’ में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री, देखें Video

Bigg Boss फेम अक्षरा सिंह ने कहा ‘OMG प्यार हो गया’, देखें Viral Video

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह बिग बॉस Ott से बाहर आने के बाद लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं. वह आए दिन फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस का पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता है. फैंस उनके बेबाकी अंदाज को खूब पसंद करते हैं.  Bigg Boss Ott में भी अक्षरा सिंह ने शानदार गेम खेलते नजर आईं.

अब अक्षरा सिंह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक गाने पर  लिपसिंक कर रही हैं और कह रही हैं कि ‘OMG प्यार हो जाएगा’. इस वीडियो को 2 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही 31 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Aamrapali Dubey ने फैंस से पूछा,’बताओ मैं कैसी लग रही हूं’ तो मिला ये जवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

हाल ही में दिए अक्षरा सिंह ने बताया था कि उन पर एसिड फेंकने की कोशिश की गई थी. दरअसल एक्ट्रेस ने  अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड पर आरोप लगते हुए कहा था कि उन्हें जान से मारने की धमकी और एसिड फेंकने की कोशिश की गई थी.

ये भी पढ़ें- MMS लीक होने के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस Trishakar Madhu ने फैंस से मांगी मदद, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि इंडस्ट्री में उन्हें काम मिलना भी बंद हो गया था. उनका करियर भी बर्बाद करने की कोशिश की गई. अक्षरा सिंह ने ये भी कहा कि ऐसा किसी के भी साथ न हो, जैसा मेरे साथ हुआ. अक्षरा का ये बयान भी काफी चर्चे में था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

आपको बता दें कि अक्षरा सिंह के वीडियो को बिगबॉस15 लाइव के इंस्टाग्राम हैंडल ने शेयर किया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस भी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.

Bigg Boss Ott: अक्षरा सिंह ने किया खुलासा, ‘एक्स बॉयफ्रेंड ने दी थी जान से मारने की धमकी’

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) बिग बॉस ओटीटी से बाहर आने के बाद लगातार सुर्खियों में छायी हुईं हैं. अक्षरा सिंह ने शो से बाहर आने के बाद बिग बॉस ओटीटी को लेकर कई खुसासे किये. उन्होंने शो क होस्ट करन जौहर और मेकर्स पर आरोप भी लगाए. इसी बीच अक्षरा सिंह ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक  चौंकाने वाला खुलासा किया है. आइए बताते हैं क्या कहा है इस भोजपुरी स्टार ने.

एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षरा सिंह ने कहा है कि उनका एक्स बॉयफ्रेंड किसी भी हाल में उनकी जान लेना चाहता था. ब्रेकअप होने के बाद उसने मेरी करियर बर्बाद करने की पूरी कोशिश की थी. एक्ट्रेस ने आगे ये भी बताया कि  मेर एक्स ने गुंडा भेजता था, जो तेजाब की बोतल लेकर मेरा पीछा किया करते थे. मुझे अक्सर जान से मारने की धमकियां मिलती थीं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्‍टार पवन सिंह का फिल्‍म ‘एक दूजे के लिए 2’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

अक्षरा सिंह ने ये भी बताया कि उस समय पूरी इंडस्ट्री मेरे खिलाफ हो चुकी थी. मैं अकेली हो चुकी थी. मुझे काम मिलना बंद हो गया था. इतना ही नहीं बिना बताए मुझे कई फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. मैंने और मेरे परिवार ने क्या क्या सहा है ये केवल हम लोग ही जानते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

अक्षरा सिंह ने कहा कि इस घटना की वजह से मैं डिप्रेशन की शिकार हो गई थी. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि जो मेरे साथ हुआ, वह किसी भी लड़की के साथ न हो. इंडस्ट्री के लोग भी इस घटना के बाद मुझसे दूर हो गए.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Neelam Giri ने इस गाने पर लगाए जोरदार ठुमके, देखें Viral Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

बता दें कि अक्षरा सिंह ने कई साल तक भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को डेट किया था. इस दौरान पवन सिंह ने तीसरी शादी कर ली. इस शादी के बाद अक्षरा सिंह और पवन सिंह का ब्रेकअप हो गया.

Bigg Boss Ott : Shamita Shetty ने अक्षरा सिंंह को बताया गंवार, एक्ट्रेस ने लगाई लताड़

भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह बिग बॉस ओटीटी’  से लास्ट संडे को एलिमिनेट हो गई. मिलिंद गाबा और अक्षरा एक साथ घर से बेघर हुए. घर से बाहर आने के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस बिग बॉस कंटेस्टेंट के बारे में खुलकर बात कर रही हैं. अब उन्होंने शमिता शेट्टी को लेकर कुछ बातें बताई हैं. आइए बताते हैं क्या कहा एक्ट्रेस ने.

एक इंटरव्यू के अनुसार अक्षरा ने कहा है कि घर में पहले हफ्ते में शमिता जी ने मुझसे बात ही नहीं की. जब भी बात हुई एक ही बात बोलती थी ये तो गंवार  है. एक्ट्रेस ने ये भी कहा, अगर मैंने हिंदी में बात कर ली तो  मैं गंवार हो गई. शमिता ने मुझे हमेशा दबा रखा.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Neelam Giri ने इस गाने पर लगाए जोरदार ठुमके, देखें Viral Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BiggBoss OTT (@biggboss__update)

अक्षरा सिंह ने आगे कहा कि शमिता मेरे ऊपर बहुत भड़कती थी. मैंने शमिता जी को कुछ दिन तक सहन किया लेकिन जब हद से ज्यादा हो गया तब मैं उन्हें वापस जवाब देने लगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

बिग बॉस ओटीटी के घर में अक्षरा सिंह और शमिता शेट्टी के बीच कई झगड़े हो चुके हैं. अक्षरा ने शमिता की ऐज-शमिंग की थी. उन्होंने कहा था कि वह उनकी मां बनने के लिए काफी बूढ़ी है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott: घर से बाहर होने के बाद गुस्से में नजर आईं Akshara Singh, मेकर्स पर लगाये ये आरोप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

ये भी पढ़ें- Sidharth Shukla के जाने से दुखी हुए भोजपुरी एक्टर रवि किशन, कहा ‘बहुत शॉकिंग है’

Bigg Boss Ott: घर से बाहर होने के बाद गुस्से में नजर आईं Akshara Singh, मेकर्स पर लगाये ये आरोप

बिग बॉस ओटीटी से भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह बाहर हो गई हैं. ‘संडे का वार’ में अक्षरा सिंह और सिंगर मिलिंद गाबा को शो से बाहर कर दिया गया. इस शॉकिंग एलिमिनेशन से हर कोई हैरान है. फैंस शो के मेकर्स और करण जौहर को ट्रोल भी कर रहे हैं. तो अब अक्षरा सिंह ने शो के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जी हां, आइए बताते हैं अक्षरा ने क्या कहा है.

दरअसल  अक्षरा सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस कह रही हैं कि ‘संडे का वार’ एपिसोड में जिन लोगों ने उनसे दर्शक बनकर सवाल पूछे थे. वो लोग ‘बिग बॉस’ की टीम के ही थे. अक्षरा ने ये दावा किया कि वह उनमें से कुछ को पहचानती हैं.

 

इस वीडियो में अक्षरा कहती हैं कि  जिन लोगों को दर्शक बनाके सवाल पूछा गया. वो कुछ लोग टीम के ही लोग हैं. वो कोई ऑडियंस नहीं थी. मैं एकदम से ब्लैंक हो गई. मैंने बोला ये क्या हो रहा है? जब अचानक से आप पर कोई चढ़ने लगे तो लगता कि मैंने तो कुछ किया ही नहीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

अक्षरा सिंह के फैंस भी काफी गुस्से में हैं और वे अक्षरा की शो में वापसी की मांग कर रहे हैं. फिलहाल शो में नेहा भसीन, राकेश बापत, मूस जट्टाना, दिव्या अग्रवाल,  प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी कुल 7 कंटेस्टेंट बचे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

Bigg Boss Ott: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हुईं घर से बेघर, फैंस ने लगाई मेकर्स की क्लास

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT)  दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. शो में आए दिन कंटेस्टेंट के बीच टकराव के साथ-साथ दोस्ती भी देखने को मिल रही है. तो वहीं ‘रविवार का वार’ एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ जिससे फैस को जबरदस्त झटका लगा. आइए बताते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

रविवार का वार एपिसोड में एक साथ दो कंटेस्टेंट्स को शो से बाहर कर दिया गया. जी हां, इस एपिसोड में शो के होस्ट करण जौहर ने ऐलान किया कि मिलिंद गाबा और अक्षरा सिंह घर से बाहर जाएंगे.  इस शॉकिंग एलिमिनेशन के बाद फैंस हैरान रह गये.

ये भी पढ़ें- Sidharth Shukla के जाने से दुखी हुए भोजपुरी एक्टर रवि किशन, कहा ‘बहुत शॉकिंग है’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bigg Boss OTT (@biggbossott)

 

ऐसे में यूजर्स ने सोशल मीडिया पर बिग बॉस के मेकर्स की क्लास लगाई है. इसके साथ ही शो के होस्ट करण जौहर को भी खरी-खोटी सुनाई है. यूजर्स का कहना है कि जानबूझकर शो से अच्छे लोगों को बाहर किया जा रहा है. यूजर्स ने सोशल मीडिया पर ये भी पोस्ट किया है कि करण जौहर हर बार भेदभाव करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bigg Boss OTT (@biggbossott)

 

अक्षरा सिंह के फैंस काफी गुस्से में हैं और वे अक्षरा की शो में वापसी की मांग कर रहे हैं. फिलहाल शो में नेहा भसीन, राकेश बापत, मूस जट्टाना, दिव्या अग्रवाल,  प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी कुल 7 कंटेस्टेंट बचे हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने ‘साड़ी के फॉल सा’ पर किया धमाकेदार डांस, देखें Viral Video

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें