Bigg Boss 16 के घर में गूंजेगी शहनाई! सलमान खान बनेंगे बराती

बिग बॉस 16 टीवी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है, खबर है कि बिग बॉस 16 के मेकर्स इस शो का थीम एक्वा रखे हैं. मेकर्स लगातार टीवी सितोरों को इस शो को हिस्सा बनने के लिए अप्रोच कर रहे हैं. मेकर्स हर हाल में इस शो को हिट बनाना चाह रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस साल बिग बॉस के घर में शहनाई बज सकती है, किसी और कि नहीं अदाकारा राखी सावंत की शहनाई बजेगी, टीवी की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी हरकतों से हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. वह अक्सर अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ घूमती हुई नजर आती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bollywood (@viralbollywood)

हाल ही में राखी सावंत ने दावा किया था कि आदिल ने उन्हें छोड़ दिया है, लेकिन इसके कुछ वक्त बाद ही राखी सावंत आदिल पर खूब प्यार दिखाती नजर आई. जिसके बाद से राखी सावंत आदिल के साथ घूमते हुए भी दिखाई हैं.

लोगों को ये लग रहा था कि हमेशा कि तरह इस बार भी राखी सावंत आदिल के साथ टाइम पास करती हुई नजर आ रही हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ अदाकारा सभी की बोलती बंद कर दी है. उन्होंने साफ कह दिया है कि इस बार वह आदिल के साथ शादी करने वाली हैं.

राखी सावंत बिग बॉस के घर में शादी करने वाली हैं, इस बात की खबर फैंस को लग गई है, राखी सावंत ने कहा कि अगर बिग बॉस में हम रहे तो वहीं शादी करेंगे, लेकिन हम जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

बिग बॉस से मेरा कहना है कि हमारा निकाह करवा दें, मैं बिग बॉस से कहने वाली हूं कि अगर आप चाहे तो मेरा निकाह करवा दें घर में.

Bigg Boss 14 : राखी सावंत ने कहा- अर्शी खान, निक्की तंबोली की सौतन है!

छोटे पर्दे का सबसे मशहूर शो बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में फैंस को लगातार एंटरटेनमेंट का डोज मिल रहा है. शो में मौजूद कंटेस्टेंट खूब धमाका करते नजर आ रहे हैं. तो आइए बताते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

बिग बौस 14 के लेटेस्ट एपिसोड  में  रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिला. दरअसल राखी सावंत (Rakhi Swant), निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) और मनु पंजाबी (Manu Punjabi) के बीच लव एंगल निकालने के लिए कहती है.

राखी ने कहा कि बिग बौस हाउस में कंटेस्टेंट का लव एंगल फैंस को काफी पसंद आता है. राखी के इस बात से  निक्की और मनु ने ऐसा करने से मना करते हैं पर बाद में वो दोनों राजी हो गये. उन्होंने इसका जवाब दिया कि वह लव एंगल निकालने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल को टोनी कक्कड़ के साथ डांस करता देख सिद्धार्थ शुक्ला ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखें Video

तो इधर अर्शी खान घर में कहती हुई नजर आती है कि बिग बौस हाउस में लोग डरे हुए कि कहीं वह उनसे सारी फुटेज ना छीन लें. अर्शी के इस बात पर राखी अपना रिएक्शन देती हैं और कहती हैं,  अर्शी खान, निक्की की ‘सौतन’ है. जो मनु को निक्की से दूर करने की कोशिश करती हैं.

राखी के इस बात पर अर्शी कहती हैं कि मैं और मनु सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. मनु की पहले से गर्लफ्रेंड है. कश्मिरा शाह भी मनु और निक्की के लव एंगल पर चुटकी लेती हैं. बिग बौस हाउस में मौजूद कंटेस्टेंट मनु और निक्की के बारे में बातचीत करते दिखाई देते हैं.

घर के सदस्य ये कहते हुए नजर आते है कि मनु और निक्की के बीच कुछ चल रहा है. तो इस बात पर अर्शी यह बताती है कि घर के बाहर मनु की गर्लफ्रेंड है. और उन्होंने कहा था कि वह दोनों बहुत जल्द शादी करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- नैपोटिज्म और मीटू चोंचले हैं -ज्योति त्रिपाठी

जब मनु के इसके बारे में पता चलता है तो वह अपना गुस्सा जाहिर करते हैं और कहते हैं कि ऐसी अफवाहें मत फैलाओ. वह आगे कहते हैं कि इससे निक्की तंबोली की इमेज खराब होगी.

Bigg Boss 14 : राखी सावंत ने कहा, मैं चीख चीख कर कह रही हूं मेरी शादी हो गई है!

बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में एक्स कंटेस्टेंट की एंट्री से शो काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. शो का लेटेस्ट एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. ड्रामा क्वीन राखी सावंत शो में धमाका करती नजर आ रही है. तो आइए जानते हैं, शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

दरअसल शो में दिखाया गया कि राखी, राहुल महाजन और अभिनव शुक्ला के साथ बात कर रही थी. इसी बातचीत के दौरान उम्होंने अपने पति के बारे में खुलासा किया. शो में राखी यह कहते हुए नजर आई कि उनकी शादी हो चुकी है और उनके पति का कहना है कि जब बच्चे हो जाएंगे, तो वह खुद लोगों के सामने आएंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला पर लगा शराब पीकर ड्राइविंग करने का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

बातचीत के दौरान ही राखी सावंत ने आगे कहा कि उन्होंने अपने पति से खुद को दुनिया के सामने आने के लिए रिक्वेस्ट की, क्योंकि कोई भी उनकी शादी के बारे में विश्वास नहीं करता है.

राखी सावंत ने ये भी कहा कि मैं चीख चीख कर कह रही हूं, मेरी शादी हो गई है. अरे नहीं कर रही है पब्लिसिटी के लिए. राखी ने आगे कहा कि उनके पति का कहना है कि सबके सामने शादी के बारे में कहना आसान नहीं है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 : एजाज खान ने कश्मीरा शाह को मारा धक्का

उन्होंने आगे कहा कि जब बच्चे होंगे तो वह खुद आगे आकर इसका खुलासा करेंगे. राखी ने बताया कि उनके पति ने कहा, “यह मेरे लिए आसान नहीं है. मुझे थोड़ा वक्त दो. मैं सबके सामने आऊंगा.”

राखी ने शो में अपने पति के लिए ये कहते हुए दिखाई दी कि वे उनके शब्दों का वैल्यू और सम्मान रखें क्योंकि लोगों को अभी भी लगता है कि उन्होंने पब्लिसिटी हासिल करने के लिए अपनी शादी के बारे में बात की है और यह सब फर्जी है.

Bigg Boss 14 : क्या जैस्मिन भसीन ने अली गोनी संग अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म किया ?

बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में दर्शकों को लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. हाल ही में बिग बौस हाउस में राखी सावंत (Rakhi Sawant), कश्मीरा शाह (Kashmera Shah),  विकास गुप्ता (Vikas Gupta), अर्शी खान (Arshi Khan), राहुल महाजन (Rahul Mahajan) और मनु पंजाबी (Manu Punjabi) की एंट्री हुई है. जिससे कंटेस्टेंट और भी नई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.

घर में आए ये नए सदस्य हर कंटेस्टेंट के लिए नए-नए चैलेंजे लेकर आए हैं. तो आइए जानते हैं, इस शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में…

jasmin-and-aly

शो में दिखाया गया कि जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) अपने दोस्त अली गोनी (Aly Goni) के साथ अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म करती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस दिव्या भटनागर ने दुनिया को कहा अलविदा

दरअसल घर में आई नयी सदस्य कश्मीरा शाह सबसे पहले जैस्मिन को निशाना बनाती है. कश्मीरा ने ये भी कह दिया कि अली गोनी, जैस्मिन के कारण घर से बेघर हो गया. वो जैस्मिन से कहती हैं कि आपने रुला रुलाकर अली गोनी को बाहर भेज दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

इसके बाद कश्मीर बोलती हैं कि अगर आपको जाना था तो आप चली जातीं. जैस्मिन उनको जवाब देते हुए कहती हैं कि हम दोनों का तीन साल का रिश्ता है और जो वह बोलता है वही होता है.

तो वहीं कश्मीरा, जैस्मिन को ताना मारते हुए कहती हैं, मास्टरस्टाक माई ब्यूटी.  तो उधर विकास गुप्ता भी जैस्मिन को ताना मारते हुए कहते हैं कि वह 22 साल की दिखती है और इस घर में भी एक जैसा काम करती है.

ये भी पढ़ें- ‘बाहुबली’ फेम एक्टर प्रभास अब इस फिल्म में आएंगे नजर

जैस्मिन के इस स्टेटमेंट से फैंस काफी खुश हैं. और उन्हें अली के साथ अपने रिश्ते को कन्फर्म करने के लिए सोशल मीडिया पर फैंस बधाई भी दे रहे हैं. बता दें कि जैस्मिन और अली ने अभी तक इस बात को लेकर कोई औफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.

Bigg Boss 14 : जैस्मिन भसीन ने कविता कौशिक को कहा ‘गुंडी’, जानें क्या है पूरा मामला

छोटे पर्दे का सबसे विवादित शो बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) के लेटेस्ट एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट फिनाले विक में अपनी जगह बनाने के लिए एक-दूसरे के साथ गेम खेलते नजर आ रहे हैं.

शो के बीते विकेंड के वार में  होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने अनाउंसमेंट कर दिया कि जल्द ही शो के 4 फाइनलिस्ट सबके सामने होंगे और बाकी कंटेस्टेंट घर से बेघर हो जाएंगे. तो ऐसे में  घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट गेम खेलने में कोई चूक नहीं करना चाहते हैं. तो आइए जानते हैं, शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

बुधवार के एपिसोड में दिखाया गया कि कंटेस्टेंट को सवाल-जवाब का टास्क दिया गया. इस टास्क में कंटेस्टेंट को एक-दूसरे से सवाल पूछना था. इस टास्क के दौरान कविता कौशिक (Kavita Kaushik) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) एक-दूसरे पर जमकर वार किया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: एजाज खान ने किया खुलासा, बचपन में हुई थी छेड़छाड़

जिससे दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट हुआ. टास्क के अनुसार जैस्मिन भसीन और अली गोनी कुर्सी पर बैठे हुए थे. तब कविता कौशिक, जैस्मिन से पूछती हैं कि अली गोनी (Aly Goni) की जब शादी होगी तब तुम वहां जूतियां चुराने जाओगी या फिर दुल्हन बनकर जाओगी ?

कविता का यह सवाल सुनकर जैस्मिन का कुछ ऐसा जवाब रहा- ‘वो जब होगी तब देखा जाएगा…’ तो वहीं जब जब कविता कौशिक की बारी आई  तो जैस्मिन भसीन ने उन्हें ‘गुंडी’ कहा.

कविता कौशिक इस टास्क के दौरान कुर्सी पर बैठी तब जैस्मिन भसीन ने कहा, मैंने सुना है कि आप सेट पर बहुत गालियां देती थीं, गालियां तो गुंडे देते हैं इसका मतलब आप भी गुंडी हुईं ?

ये भी पढ़ें- रणदीप हुड्डा पहली बार इस वेब सीरीज में डिजिटल

जैस्मिन भसीन के इस सवाल पर कविता कौशिक ने हंसते हुए कहा,  मैं लोगों को देखकर गाली देती हूं. इस टास्क के दौरान उन दोनों ने एक-दूसरे पर तीखा हमला किया. कविता और जैस्मिन के बीच तीखी बहस हुई.

तो इस टास्क में जैस्मिन और अली की जोड़ी हार गई. और नियम के अनुसार हारने वाली जोड़ी में से एक सदस्य घर से बेघर होगा तो वहीं, दूसरा कंटेस्टेंट इविक्शन के लिए नौमिनेट हो जाएगा.

बिग बौस 14 में शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि एजाज खान (Eijaz Khan) ने खुलासा किया कि जब वह छोटे थे तो उनके साथ किसी ने छेड़छाड़ की थी, इसलिए जब भी उन्हें कोई टच करता है तो वो डर जाते हैं.

ये भी पढ़ें- एकता कपूर ने इस टीवी एक्टर को दिया पर्ली नाम

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें