बिग बौस 18 शो इन दिनों धमाकेदार चल रहा है. शो में हर दिन कंटेस्टेंट आपस में लड़ते-झगड़ते दिखाई दे रहे है. शो में बीते दिन नौमिनेशन टास्क हुआ. जिसमें कुछ घरवाले घर से बेघर होने के लिए नौमिनेट हुए है. इस लिस्ट में सारा खान भी शामिल है. लेकिन नौमिनेट होते ही सारा ने अपना सबको असली रुप दिखाया है.
इस हफ्ते सारा आफरीन खान, चाहत पांडे और तजिंदर पाल सिंह बग्गा नौमिनेट हुए है. जिनमें से किसी एक का सफर इस वीकेंड के वार पर खत्म हो जाएगा.
अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें सारा आरफीन खान का अपना आपा खोते हुए दिखाई दे रही है. वे बुरी तरह से टूट चुकी है और चिल्ला-चिल्लाकर रो रही है. उनकी ये हालत देखने के बाद घर के कंटेस्टेंट और दर्शक हैरान हो चुके है. अब यह प्रोमो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बिग बौस 18 में आने वाला एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. एक तरफ घर का नया टाइम गौड चुनने के लिए टास्क दिया गया है, जिसमें सभी घरवालों को दो टीमों में बांटा गया है. इस दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच में जमकर झगड़े देखने को मिले. वहीं रजत दलाल, विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा के बीच बात हाथापाई हुई थी. दूसरी ओर सारा खान को इमोशनली ब्रेक डाउन होते हुए देखा गया. प्रोमो में सारा को बुरी तरह से टूटते हुए देखा गया.
प्रोमो में दिखाया गया है कि सारा खान नौमिनेट होने से बुरी तरह से भड़क जाती है. वह गुस्से में आकर चिल्लाने लगती है. इतना ही नहीं, चीजें उठाकर फेंकना शुरु कर देती है. बाद में गुस्से में आकर चिल्लाने लगती है. इस दौरान शिल्पा शिरोडकर और चुम दराग उन्हे रोकने की कोशिश करती है. वही आरफीन उनसे शांत रहने के लिए कहते है लेकिन वे गुस्से में कहती है कि उन्हे बस घर जाना है और अब वह रहना नहीं चाहती है.
बता दें कि घर में पहली बार सारा खान को इस तरह से गुस्से में देखकर फैंस भी हैरान हैं. घरवाले सारा को रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन उनका गुस्सा हर किसी पर भारी पड़ता है. उनकी हरकतें देखने के बाद फैंस भी जानने के लिए बेकरार हैं कि अपकमिंग एपिसोड में बिग बौस 18 सारा के इस रवैये पर क्या फैसला लेते हैं. हो सकता है कि बिग बौस सारा के इस बिहेवियर पर उन्हें कड़ी सजा सुनाएं. या फिर उन्हें घर से बेघर होना पड़े.