Bigg Boss 18 : सलमान को आने में हुई देर तो बिना शूट किए वापस लौटे अक्षय

19 जनवरी की रात टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बौस सीजन 18 (Bigg Boss 18) का ग्रैंड फिनाले टैलीकास्ट हुआ जिसने औडियंस को खूब एंटरटेन किया. जैसा कि हम सब जानते हैं कि बिग बौस सीजन 18 (Bigg Boss 18) की ट्रौफी टेलीविजन एक्टर करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने जीती और इस बात से उनके फैंस काफी खुश नजर आए.

सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले रिएलिटी शो बिग बौस के होस्ट और बौलीवुड इंडस्ट्री के मेगास्टार सलमान खान (Salman Khan) को भी लोग काफी पसंद करते हैं और लोगों का कहना है कि सलमान खान (Salman Khan) के बिना बिग बौस बिल्कुल अधूरा है. ऐसे में बिग बौस सीजन 18 (Bigg Boss 18) के ग्रैंड फिनाले में कई सारे स्टार्स पहुंचे और सबने खूब मस्ती की. ऐसे में एक और एक्टर भी है जो शूट के लिए आए लेकिन बिना शूट किए ही वापस चले गए और वो नाम है मशहूर एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का.

खबरों की मानें तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) का प्रमोशन करने बिग बौस सीजन 18 (Bigg Boss 18) के ग्रैंड फिनाले में आने वाले थे लेकिन किसी कारण शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) को आने में देरी हो गई जिस वजह से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बिना शूट किए ही वापस चले गए. अक्षय कुमार अपनी फिटनेस के साथ साथ अपने डिसिप्‍ल‍िन के लिए भी जाने जाते हैं तो ऐसे में वे शूट के लिए वक्त पर पहुंच गए लेकिन सलमान खान (Salman Khan) की देरी के कारण वे बिना शूट किए लौट गए.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बताया कि उनकी सलमान खान (Salman Khan) से फोन पर बात हो गई थी जिससे उन्हें पता चला की सलमान को आने में अभी 30-40 मिनट और लगेंगे और अक्षय को किसी और इवेंट में पहुंचना था तो वे बिना सलमान खान का इंतजार किए ही वहां से निकल गए.

अक्षय और सलमान खान पहले भी एक साथ कुछ मूवीज में काम कर चुके हैं. ‘मुझसे शादी करोगी’ (Mujhse Shaadi Karogi) और ‘जानेमन’ (Jaan E Mann) में दोनों साथ नजर आए थे.

Bigg Boss 18 : 50 लाख कैश जीतने वाले करण शादी के मामले में दो बार ‘फेल’

कलर्स टीवी (Colors TV) का सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बौस (Bigg Boss) अपना 18वां सीजन कम्पलीट कर चुका है और बीती रात यानी 19 जनवरी को बिग बौस सीजन 18 (Bigg Boss Season 18) के ग्रैंड फिनाले ने जहां एक तरफ कुछ दर्शकों को एंटरटेन किया वहीं दूसरी तरफ कुछ दर्शक शौक्ड भी हुए. आपको बता दें कि बिग बौस 18 के विनर का खिताब कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा (KaranVeer Mehra) ने अपने नाम कर लिया है और बिग बौस 18 की चमचमाती ट्रौफी के साथ करणवीर ने 50 लाख का कैश प्राइज भी हासिल किया है.

विवियन और अविनाश को पछाड़ कर बने विनर

अपनी जीत के जश्न के दौरान करणवीर मेहरा (KaranVeer Mehra) ने अपनी मां और बहन के साथ फोटो शेयर की जिसमें वे बिग बौस 18 (Bigg Boss 18) की ट्रौफी पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में करणवीर मेहरा के फैंस उनकी इस जीत से काफी खुश हैं. जैसा कि आप सब जानते हैं कि करणवीर मेहरा ने विवियन डिसेना (Vivian Dsena), रजत दलाल (Rajat Dalal) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) जैसे स्ट्रौंग कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ बिग बौस 18 के विजेता बने हैं तो ऐसे में उनके फैंस का खुश होना तो बनता है.

पहले भी जीत चुके हैं रियलिटी शो

इससे पहले करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) के विनर भी रह चुके हैं तो ऐसे में कहा जा सकता है कि उन्हें इस जीत से अपने करियर को आगे बढ़ाने में और भी ज्यादा मदद मिल सकती है. लगभग 105 दिन बिग बौस (Bigg Boss) के घर में रहने और हर सिचुएशन का सामना करने के बाद आखिरकार करणवीर मेहरा ने अपनी जीत हासिल कर दिखाई है.

सीरियल ‘रीमिक्स’ (Remix) से की थी शुरुआत

आपको बता दें कि करणवीर मेहरा (KaranVeer Mehra) टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर्स में से एक हैं जिन्होनें अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत साल 2005 में आए सीरियल ‘रीमिक्स’ (Remix) से की थी और उसके बाद उन्हें कई सारे हिट टेलिवीजन शोज़ में देखा गया जिसमें से कुछ नाम हैं, ‘साथ रहेगा औल्वेज’ (Saath Rahega Always), ‘पवित्र रिश्ता’ (Pavitra Rishta), ‘रिश्तों का मेला’ (Rishton Ka Mela), ‘बातें कुछ अनकही सी’ (Baatein Kuch Unkahee Si), और ‘पुकार – दिल से दिल तक’ (Pukaan – Dil Se Dil Tak). करणवीर मेहरा ने अपनी एक्टिंग और गुड लुक्स से काफी लोगों का दिल जीता है शायद यही कारण है कि लोगों ने उन्हें बिग बौस सीजन 18 (Bigg Boss 18) में खूब सपोर्ट किया है.

मूवीज में भी एक्टिंग कर चुके हैं करणवीर

करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने ना सिर्फ टेलिवीजन सीरियल्स में काम किया है बल्कि करण वीर को कई वेब सीरीज जैसे कि ‘पौयजन 2’ (Poison 2) और ‘इट्स नोट दैट सिंपल’ (It’s Not That Simple) में भी गया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि बिग बौस 18 की जीत उनका करियर कितनी आगे तक उन्हें ले जाती है.

प्‍यार के मामले में करणवीर का सफर

करण की पहली शादी उनकी बचपन की दोस्‍त देविका मेहरा के साथ हुई थी साल 2009 में दोनों ने शादी की लेकिन कुछ कारणों से दोनों के बीच साल 2018 में डिवोर्स हो गया. करण की दूसरी शादी टीवी एक्‍ट्रैस निधि सेठ के साथ हुई, लौकडाउन के दिनों में दोनों के दिलों में प्‍यार का अंकुर फूटा, दोनों ने साल 2021 में शादी की लेकिन यह रिश्‍ता भी ज्‍यादा दिन नहीं चल सका. बिग बौस में उनका नाम चुम दरांग के साथ जुड़ा हालांकि दोनों ने इस बारे में अपनी तरफ से कोई स्‍टेटमेंट नहीं दिया है.

‘बिग बौस 18’ में चाहत पांडे मचाती है गंदगी, क्या ऐसे जीत पाएंगी ऐक्ट्रैस ट्रौफी!

‘बिग बौस 18’(Bigg Boss18) इन दिनों धमाकेदार चल रहा है, लेकिन पहले कभी किसी सीजन में वह सब देखने को नहीं मिला, जो इस शो में दिख रहा है. शो में हर दिन एक तरफ दोस्ती, एक तरफ प्यार तो नजर आ रहा है, लेकिन साथ ही घमासान भी तगड़ा मचा हुआ है. शो में हर एक कंटैस्टैंट अपने पर खरा उतर रहा है. विवियन डीसेन, रजत दलाल, चाहत पांडे, चुप दरांग, जैसे कंटैस्टैंट औनस्क्रीन ज्यादा दिखाई दे रहे हैं, लेकिन अगर शो में कोई कंटैस्टैंट घर वालों को सब से ज्यादा परेशान कर रहा है या हट कर दिख रहा है, तो वह है चाहत पांडे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


चाहत पांडे (Chaht pandey) घर में गंदगी मचाती, वह घटिया है जैसी बातें सब घर वाले कहते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि चाहत का इस शो में एक ही दोस्त रजत दलाल है जिस से वह अपनी सारी बातें करती है. उस के आगे कभी रोती हुई दिखाई देती है, तो कभी हंसती हुई. लेकिन बीते ऐपिसोड में चाहत का अलग ही चेहरा नजर आया. उस की झड़प विवियन डीसेन से हुई.

विवियन डीसेन से चाहत की झड़प

दोनों डे वन से शो में सिर्फ लड़ रहे हैं. कई बार चाहत विवियन को खरीखोटी सुनाती हुई नजर आई है, तो कभी विवियन चाहत पर अपनी भड़ास निकालता हुआ दिख जाता है. लेकिन बीते दिन शो में विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा मिल कर चाहत पांडे से बुरी तरह लड़ रहे हैं और इस दौरान चाहत और विवियन एकदूसरे के लिए कई बुरी बातें बोलते हैं.

अविनाश ने चाहत पांडे को कहा ‘गंवार’

चाहत पांडे शो में शुरू से विवियन डीसने से लड़ रही है, इस के बाद एक ऐपिसोड में चाहत अविनाश से भी गंदी हरकतें करती हुई नजर आई. अविनाश जब बरतन धोने में लगे हुए थे तो चाहत ने कहा कि चाटचाट कर धोया करो. फिर अविनाश चाहत को बोलता है कि ‘तुम गंवार हो’. इस पर सलमान खान भी गुस्सा हुए थे.

टीवी की मशहूर बहू है चाहत पांडे

सलमान खान के फेमस शो में दिखने वाली चाहत पांडे एक टीवी शो में चर्चित बहू का रोल निभा चुकी है. जो लोग टीवी सीरियल्स देखते होंगे वे चाहत को पहचानते होंगे, लेकिन काफी सारे ऐसे लोग भी होंगे जो उस के बारे में नहीं जानते होंगे.

चाहत पांडे अपनी खूबसूरती के साथसाथ विवादों को ले कर भी खूब चर्चा में रहती है. वह शो में जितनी सादगी के साथ दिख रही है, रिएल लाइफ में काफी बोल्ड है. उस के लुक्स, उस के स्टाइल्स काफी अच्छे हैं.

विवादो से घिरी है एक्टैस चाहत पांडे

चाहत पांडे ने साल 2016 में ‘पवित्र बंधन’ शो से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था. तब उस की उम्र सिर्फ 17 साल थी. ‘बिग बौस 18’ के मंच पर चढ़ते समय चाहत ने बताया कि वह एक छोटे शहर से आती है।और बहुत ही सिपंल लाइफ जीती है. उस के पास अपनी कार तक नहीं है, बावजूद इस के कि वह ‘हमारी बहू सिल्क’, ‘ऐसी दीवानी देखी नहीं कहीं’, ‘नथ जेवर या जजीर’ जैसे कई टीवी शोज का हिस्सा रही है.

Avinash के साथ बिताई थी वो रात, बाहर निकलकर Alice kaushik ने बताया सच

विवादित रियलिटी शो बिग बौस 18 (Bigg Boss18) हर बार की तरह एलिमिनेशन और वाइल्ड कार्ड एंट्री से भरा हुआ शो है. हर बार की तरह कोई न कोई घर से बेघर होना ही था. ऐसे में इस बार एलिस कौशिक घर से बाहर हुई है. बीते वीकेंड का वार में एलिस कौशिक(Alice Kaushik) को कम वोट्स के आधार पर सलमान खान(Salman khan) ने शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया. लेकिन बाहर आने के बाद एलिस ने कई खुलासे और सच बताएं. जिन्हे जानने के लिए जनता उत्सुक है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


एलिस ने बाहर आते ही सबसे पहले अपने बौयफ्रेंड कंवर ढिल्लों से मुलाकात की, जिनके नाम पर शो में पहले ही ड्रामा हो चुका है. कंवर ने एलिस को अपनी गर्लफ्रेंड मानने से ही इंकार कर दिया था. वहीं. शो में एलिस के नाम पर एक और विवाद हुआ, वह अविनाश मिश्रा के साथ बेड शेयर करती दिखीं, जिस वजह से वह खूब ट्रोल हुईं. अब एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.

दरअसल, बिग बौस 18 से एलिस कौशिक का एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में एलिस अविनाश मिश्रा(Avinash Mishra) के कंधे पर सिर रखकर सोती हुई दिखी थीं. दोनों ने लगभग पूरी रात बेड शेयर किया था और इसी वजह से एलिस को ट्रोल किया गया था. इस मामले पर अब एलिस ने चुप्पी तोड़ते हुए उस रात का सच बताया है. एक्ट्रैस ने कहा, ‘मैं अकेली इंसान नहीं हूं, जिसे पैनिक और एग्जायटी अटैक आते हैं. कई सारे ऐसे लोग हैं. मुझे कई अलग अलग तरह के पैनिक अटैक आते हैं. उस वक्त मैं कांप रही थी. मुझे पता है आप किस वीडियो, किस इंसान के बारे में बात कर रहे हो. ये बहुत दुखद और दिल तोड़ने वाला है कि आप इस चीज को लेकर मजाक उड़ा रहे हो. आप किसी की मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ा रहे हो ये बहुत दुखद है.’

एलिस ने आगे अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि मैं इतना ही कहूंगी की वो क्लिप गलत तरीके से लोगों को दिखाई गई है. मैं अविनाश के कंधे पर जरूर सिर रखकर सो रही थी, लेकिन मुझे एंग्जायटी और डिप्रेशन होता है. सभी ये बात जानते हैं कि मैं हर सुबह और रात दवाइयां लेती हूं. डौक्टर को दिखाती हूं. मुझे वहां पर मेडिकल रूम में बुलाया जाता है और इस दौरान मेरे साथ ईशा और अविनाश दोनों ही होते थे, लेकिन पता नहीं क्यों लोगों को ईशा वाला नहीं दिखाया गया और सिर्फ अविनाश वाला दिखाया गया है. अविनाश मेरा सिर्फ अच्छा दोस्त हैं. उन लोगों ने ही मुझे वहां पर संभाला है.

बिग बौस 18 में हिना खान ने karnveer Mehra का किया सपोर्ट, कह दी ये बात

बिग बौस 18 (Bigg Boss) इन दिनों धमाकेदार शो चल रहा है शो में हर दिन कोई न कोई कंटेस्टेंट किसी ने किसी से लड़ रहा है तो दूसरी तरफ शो में कई दोस्त बनते दिख रहे है. बिग बौस शो की पहली कंटेस्टेंट रह चुकी हिना खान घर में आ पहुंची है और आते ही करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) को रियलिटी चेक दी.

इस शो में शिल्पा शिरोड़कर और करणवीर मेहरा की दोस्ती हमेशा टारगेट होती रहती है और इस वीकेंड का वार में हिना खान ने भी ऐसा ही किया. बिग बौस 18 के इस वीकेंड का वार में हिना खान बतौर गेस्ट बनकर पहुंचीं. जहां वे भी करणवीर मेहरा को टारगेट करती हुई नजर आई या दूसरे तरीके से कह सकते है कि वे करणवीर को स्पोर्ट कर रही है.

हिना खान (Hina Khan) बिग बौस की पौपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक रही हैं और उनके शो में आने पर सलमान खान ने भी जमकर तारीफ की. बिग बौस 18 (Bigg Boss 18) के घर में जाते ही हिना खान ने करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोड़कर की दोस्ती पर सवाल उठाए. शिल्पा ने करण को नौमिनेट किया था. इस मुद्दे को हिना खान ने उठाते हुए दोनों की दोस्ती को ‘कन्वीनियंस वाली दोस्ती’ बताया. हिना की इस बात पर घर के कई सदस्यों ने तालियां बजाईं. इसके बाद हिना खान ने करणवीर मेहरा के सपोर्ट में कहा, ‘उसके अंदर पूरे घर को नीचे लाने की क्षमता है, लेकिन पता नहीं क्यों? अपने खुद का स्टैंड नहीं ले रहे हैं. जब तुम्हें अपना स्टैंड लेना चाहिए. तब जरूर लो. ये मत सोचो कि ये दोस्त है या दुश्मन है.’ करण ने हिना की इस बात पर कहा, ‘जैसा इंसान मुझे दिखाया जा रहा है या फिर जैसा दिख रहा है. मैं वैसा ही हूं. मैं दोस्तों के 7 खून माफ कर देता हूं.’

हिना ने खोली करणवीर की आखें

इस पर हिना ने जवाब देते हुए कहा, ‘रिऐक्शन नहीं देना चाहते हो तो मत दीजिए. इस गेम में अपने दोस्तों का साथ दीजिए. फिर आप अपनी गेम में विक्टिम कार्ड प्ले कर रहे हैं… कि ठीक है यार मेरे दोस्त है…’ हिना आखिर में ये भी बोलती हैं, ‘यकीन मानिए 50 दिन निकल गए हैं. अगर आपको अभी भी नहीं समझना है तो आप देख लीजिए.’

बता दें कि बिग बौस 18 इस हफ्ते डबल इविक्शन होने वाला है. शो से रविवार के दिन एलिस कौशिक बाहर हो गई हैं. अब दावा किया जा रहा है कि एक और कंटेस्टेंट का पत्ता घर से कटने वाला है. इस खबर ने शो में कंटेस्टेंट्स को नई टेंशन दे दी है.

घरवालों ने वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए बनाई रणनीति, BB18 का पारा किया हाई

सलमान खान का शो ‘बिग बौस अठराह’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. ‘बिग बौस’ घरवालों की सिरदर्दी बढ़ाने के लिए नए-नए मास्टर स्ट्रोक खेलता रहा हैं. उस पर वीकेंड का वार, जहां सलमान खान के सामने सबकी पेशी होती है. अब घर में तांडव होने वाला है, क्योंकि तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो गई है. शो में लड़ाई-झगड़े और गेम प्लान के अलावा ग्लैमर का खूब तड़का लगने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


घर में जिनकी बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है, उनमें एक्ट्रेस एडिन रोज है, डौक्टर एंड एक्ट्रेस यामिनी मल्होत्रा और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अदिति मिस्त्री शामिल हैं. तीनों की एंट्री का ओफिशियल प्रोमो भी सामने आया था. बता दें कि एडिन रोज ने तो विवियन डीसेना को रेड फ्लैग बताया है. अब शो में कौन किस पर कितना भारी पड़ने वाला है ये आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा, साथ ही न्यू वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए विवियन भी नई रणनीति बनाते नजर आ रहे है.

पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री एडिन रोज

एडिन रोज जो पेशे से एक एक्टैस है. एडिन काफी हौट और बोल्ड कंटस्टेंट है जिनकी बिग बौस में एंट्री हुई है. एडिन का जन्म दुबई में हुआ है और वो फिल्म इंड्स्ट्री में नाम बनाने के लिए भारत आई है. इसा साल ‘आई रवि तेजा’ की फिल्म ‘रावणासुर’ में एडिन का स्पेशल डांस नंबर था. इसके बाद से ही वो सुर्खियों में आ गई थी. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रैस के 7 लाख से ज्यादा फोलोअर्स है. एडिन काफी एक्टिव एक्ट्रैस भी है.

टीवी एक्ट्रैस है यामिनी मल्होत्रा

बिग बौस के घर में दूसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली बोल्ड कंटेस्टेंट है यामिनी. ये बतौर एक एक्ट्रैल है ये पहले भी टीवी पर काम कर चुकी है. वो स्टार प्लस के शो ‘गुम है किसी के प्यार में’  नजर आई थी. उन्होंने शिवानी चौहान नाम का रोल निभाया था. शो में नील भट्ट की बहन के किरदार में दिखी थीं. लेकिन फिर् किसी वजह से उन्होंने शो छोड़ दिया था.

इस सीजन की दूसरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंड का नाम है- यामिनी मल्होत्रा. एक्ट्रेस पहले भी टीवी पर काम कर चुकी हैं. वो स्टार प्लस के शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ नजर आईं थी. उन्होंने शिवानी चौहान नाम का रोल किया था. शो में नील भट्ट की बहन बहन के किरदार में दिखी थीं, लेकिन फिर उन्होंने शो छोड़ दिया.

टीवी में करियर शुरू करने से पहले यामिनी कई एड में भी कर चुकी हैं. साथ ही पंजाबी म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है. एक्ट्रैस को इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन लोग फोलो करते हैं. वहीं अपना यूट्यूब चैनल भी है, जहां 76.3 हजार सब्सक्राइबर्स हैं.

तीसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री ने लगा दी आग

तीसरी कंटेस्टेंट है अदिति मिस्त्री. जो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है. अदिति बिजनेसवुमन भी है, जिन्होंने हाल ही में ओनलाइन आर्ट कोर्स की शुरुआत की है. बौलीवुड एक्टर साहिल खान को डेट कर रही है. दोनों एक वेकेशन पर साथ दिख चुके है. जिसकी फोटोज भी वायरल हो चुकी है. लेकिन एक्ट्रैस ने डेटिंग की खबर को अफवाह बताया था, लेकिन अब बिग बौस में पहुंचने के बाद कितनों के दिलों पर राज करती है और जनता को अपना बनाती है. ये अब शो में धीरे धीरे देखने को मिलेगा.

BB18 ‘डौली चायवाला’ ने किया गर्लफ्रेंड का खुलासा, कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश

बिग बौस 18 (Bigg Boss 18) हर नए एपिसोड के साथ और भी रोमांचक होता जा रहा है. घर में किसी का लव एंगल बनता दिख रहा है तो कोई आपस में लडता झगड़ता नजर आ रहा है. इसी बीच डौली चायवाला (Dolly Chaiwala) की बिग बौस में एंट्री हो चुकी है. सोशल मीडिया से पौपुलर हुआ यह चायवाला पहली बार माइक्रोसौफ्ट के संस्‍थापक बिल गेट के साथ इंटरनेट पर वीडियो शेयर चर्चा में आए थे. इन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बारे में शेयर किया था. जिस वजह से उन्हे बिग बौस में एंट्री मिली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


इसके अलावा बिग बौस में एंट्री लेते ही चायवाला ने पहले चाय बनाई और सनसनी मचा दी. बाद में तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tjinderpal Singh Bagga) के साथ अपने फेमस अंदाज में उन्हे चाय पिलाई. ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. इस वीडियो की खास बात ये है कि डौली वीडियो में नाटकीय ढंग से दूध को पैन में डालते हुए दिखाई देते है. बाकि घरवाले उनके लिए चीयर करते है, जबकि बिग बौस के सेट पर लौटे सलमान खान इसे देखकर हैरान हो जाते है.

हाल में अब डौली चायवाला ने सलमान खान के सामने ऐसी बात कह दी कि सलमान खान भी होश खो बैठे है. उन्होंने अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलासा किया है और बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड हैं  और 3 साल से साथ रहे हैं. डौली चायवाला की गर्लफ़्रेंड का नाम मनजीत कौर है. मनजीत, ईस्ट दिल्ली के निर्माण विहार में एक स्टौल चलाती हैं. डौली चायवाला से मिलने के बाद मनजीत को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है और उनके स्टौल पर पहले से ज़्यादा लोग आ रहे हैं.

कौन है डौली चायवाला

डौली, महाराष्ट्र (Maharshtra) के नागपुर (Nagpur) का रहने वाला  हैं. उनका असली नाम सुनील पाटिल है. चाय बनाने और पिलाने के अपने अनोखे अंदाज़ के लिए वह इंटरनेट सेंसेशन बन गए हैं. बता दें कि नागपुर के सदर इलाके में पुराने वीसीए स्टेडियम के पास उनकी चाय की दुकान हैं. डौली चायवाला की दुकान को दुनिया ‘डौली की टपरी’ के नाम से जानती है. इनका चाय बनाने का अंदाज़ लोगों को काफ़ी पसंद है. बिल गेट्स के साथ चाय पीने के बाद डौली चायवाला रातों-रात स्टार बन गए थे.

इनका यह वीडियो इंटरनेट (Internet) पर वायरल हुआ था और उन्हें लाखों बार देखा जा चुका है. ये दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के शौकीन हैं और उन्हें एक्शन मूवीज पसंद  है. ये अक्सर चाय परोसते हैं, इस दौरान वे फ़ंकी गोल्डन गौगल्स, गोल्डन चेन और आकर्षक हेयरस्टाइल भी रखना पसंद करते हैं.

डौली चायवाला की कुल नेटवर्थ

डौली चायवाला की कुल संपत्ति की बात करे तो, 10 लाख से ज्यादा है जहां उनकी एक कप चाय की कीमत 7 रुपये है, तो वहीं उनकी हर रोज 2450 से रुपय की कमाई हो जाती है. कभी-कभी ये आकड़ा ज्यादा भी हो जाता है. हर दिन 350 से 500 कप चाय बिक जाती है. बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद डौली चायवाला की इनकम और भी ज्यादा बढ़ गई है. वे सेंसेशन बन गए. इतना ही नहीं उन्होंने देशदुनिया में भी चाय बनाकर पिलाई है और आज बिग बौस 18 के सेट में कमाल दिखाते नजर आ रहे है. जहां नेशनल टीवी पर जनता उनके हुनर को देख रही है.

बिग बौस 18 में सारा खान ने दिखाया तांडव, घर से हुई नौमिनेट

बिग बौस 18 शो इन दिनों धमाकेदार चल रहा है. शो में हर दिन कंटेस्टेंट आपस में लड़ते-झगड़ते दिखाई दे रहे है. शो में बीते दिन नौमिनेशन टास्क हुआ. जिसमें कुछ घरवाले घर से बेघर होने के लिए नौमिनेट हुए है. इस लिस्ट में सारा खान भी शामिल है. लेकिन नौमिनेट होते ही सारा ने अपना सबको असली रुप दिखाया है.

इस हफ्ते सारा आफरीन खान, चाहत पांडे और तजिंदर पाल सिंह बग्गा नौमिनेट हुए है. जिनमें से किसी एक का सफर इस वीकेंड के वार पर खत्म हो जाएगा.

अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें सारा आरफीन खान का अपना आपा खोते हुए दिखाई दे रही है. वे बुरी तरह से टूट चुकी है और चिल्ला-चिल्लाकर रो रही है. उनकी ये हालत देखने के बाद घर के कंटेस्टेंट और दर्शक हैरान हो चुके है. अब यह प्रोमो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बिग बौस 18 में आने वाला एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. एक तरफ घर का नया टाइम गौड चुनने के लिए टास्क दिया गया है, जिसमें सभी घरवालों को दो टीमों में बांटा गया है. इस दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच में जमकर झगड़े देखने को मिले. वहीं रजत दलाल, विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा के बीच बात हाथापाई हुई थी. दूसरी ओर सारा खान को इमोशनली ब्रेक डाउन होते हुए देखा गया. प्रोमो में सारा को बुरी तरह से टूटते हुए देखा गया.

प्रोमो में दिखाया गया है कि सारा खान नौमिनेट होने से बुरी तरह से भड़क जाती है. वह गुस्से में आकर चिल्लाने लगती है. इतना ही नहीं, चीजें उठाकर फेंकना शुरु कर देती है. बाद में गुस्से में आकर चिल्लाने लगती है. इस दौरान शिल्पा शिरोडकर और चुम दराग उन्हे रोकने की कोशिश करती है. वही आरफीन उनसे शांत रहने के लिए कहते है लेकिन वे गुस्से में कहती है कि उन्हे बस घर जाना है और अब वह रहना नहीं चाहती है.

बता दें कि घर में पहली बार सारा खान को इस तरह से गुस्से में देखकर फैंस भी हैरान हैं. घरवाले सारा को रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन उनका गुस्सा हर किसी पर भारी पड़ता है. उनकी हरकतें देखने के बाद फैंस भी जानने के लिए बेकरार हैं कि अपकमिंग एपिसोड में बिग बौस 18 सारा के इस रवैये पर क्या फैसला लेते हैं. हो सकता है कि बिग बौस सारा के इस बिहेवियर पर उन्हें कड़ी सजा सुनाएं. या फिर उन्हें घर से बेघर होना पड़े.

कशिश कपूर ने अविनाश को कहा ‘गंवार’, बिग बौस 18 में मचा घमासान

सलमान खान के धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 18’ इन दिनों खूब धमाके हो रहे हैं. शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. शो में बारबार कंटेस्‍टेंट भिड़ रहे हैं. फैंस को शायद बिग बौस में कंटेस्टेंट की भिड़ते देखने में ही मजा आता है. इन दिनों कशिश कपूर ऐसे ही हंगामे के केंद्र में हैं. सोशल मीडिया पर कशिश से जुड़ी ऐसी कई वीडियोज वायरल हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

कशिश क्‍यों अविनाश से भिड़ी

कशिश कपूर ने घर में आते ही आतंक मचा दिया है उनकी भिड़त अविनाश से हो गई है. कशिश कपूर ने इससे पहले ईशा सिंह को तो आईना दिखाया ही था. अब अविनाश मिश्रा को मुंह पर ‘चोमू’ कहा. सोशल मीडिया पर कशिश की फैन फौलोइंग इसी बात के लिए बढ़ रही है कि लोगों को लग रहा है, ‘ बंदी लड़ भी लेती है और चिल्लाना भी नहीं पड़ता’. कशिश कपूर घर में एक एक करके सबकी बोलती बंद करती दिख रही है. बाकी फीमेल कंटेस्टेंट से इनका कोई खास झगड़ा या लफड़ा देखने को नहीं मिल रहा है, कशिश केवल ‘मेल’ कंटेस्टेंट को टक्कर दे रही है. कशिश का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

कैसे करती है बोलती बंद

हाल में जो कशिश कपूर और अविनाश का क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों आपस में एक दूसरे की बोलती बंद करते दिख रहे हैं. इसमें कशिश ने अविनाश को मुंहतोड़ जवाब दिए हैं. दरअसल, हुआ यूं कि ईशा सिंह और कशिश कपूर की बात चल रही थी. इस दौरान अविनाश मिश्रा बीच में कूद पड़े. इसपर कशिश कपूर ने मुहावरा कहा, “चोर की दाढ़ी में तिनका.” अविनाश मिश्रा ने कशिश कपूर की बातों पर जवाब दिया, कि “मेरी दाढ़ी में बहुत रुचि है आपको?” वहीं कशिश कपूर ने इसके जवाब में उन्हें चोमू कहा और बोला, “अबे चोमू कहावत है ये. कहावत नहीं आती आपको? पढ़े लिखे गंवार हो क्या?” ‘बिग बौस 18’ में कशिश कपूर का ये बेबाक अंदाज लोगों को खूब पसंद आया है.
कशिश कपूर कौन है.

आपको बता दें कि बिग बौस 18 में एक महीने में ही वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री करा दी गई है. जिसमें पहला नाम कशिश कपूर का ही है और दूसरा नाम दिग्विजय सिंह राठी का है. राठी तो अभी अपना सोफ्ट कोर्नर पकड़े हुए दिख रहे हैं लेकिन केशिश कपूर ने अलग ही घमासान मचा दिया है. वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली कशिश कपूर पेशे से डिजिटल क्रिएटर हैं. ये मौडल ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला X5’ में नजर आईं थी और वही से पौपुलर भी हुई. इन्होंने एक ब्यूटी पेजेंट कौम्पीटिशन में ‘मिस फैशन आइकन’ का खिताब अपने नाम किया था. अपने करियर को लेकर इतनी सीरियस रही हैं कि कौलेज के दौरान इन्होंने फ्रीलांस होस्ट और ट्यूशन टीचर के तौर पर भी काम किया. इनका यही नौलेज और टैलेंट उन्हे बिग बौस में खींच लाया है.

बता दें कि इंस्टाग्राम पर कशिश कपूर काफी एक्टिव रही हैं और इनके 690 हजार फौलोअर्स हैं. फिलहाल सिंगल हैं और करियर पर ध्यान दे रही हैं. शो में भी फैंस इनकी तारीफ कर रहे हैं सोशल मीडिया पर तो जबरदस्त ट्रेंड कर रही हैं.

इतना ही नहीं, अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स वायरल हो रहा हैं. दोनों के जबरदस्त वीडियो और कोमेडी पोस्टर बना कर अपलोड किए जा रहे हैं. जिन पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स की बौछार हो रही है. एक यूजर ने लिखा, “अविनाश को उसी की जुबान में जवाब देने वाली आ गई है. मजा आएगा.” दूसरे यूजर ने लिखा, “यार ये बंदी ने तो मुंह बंद कर दिया थोड़ी देर में, क्या बैंड बजाई है.” तीसरे यूजर ने लिखा, “इसी तरह जवाब दिया जाता है. उसकी फालतू की बातों पर नाराज होने की जगह उसे उसी की भाषा में जवाब दो. उसका घमंड ये झेल नहीं पाएगा.”
इनदोनाें का झगड़ा आगे क्‍या रंग लाता है, यह तो आने वाला वक्‍त बताएगा.

करणवीर मेहरा ने सुनाई अपने बचपन की कहानी, दमदार है BB18 का ये कंटैस्टैंट

Bigg Boss 18 : बिग बौस 18(Bigg Boss18) सलमान खान(Salman khan) के रिएलिटी शो की शुरुआत हो चुकी है. शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट नजर आ रहे है, लेकिन सबसे दमदार कंटेस्टेंट शो में करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra)और विवियन डीसेना (vivian Desan)नजर आ रहे है. शो में सबसे समझदारी के काम लेते हुए दोनों कंटेस्टेंट दिख रहे है लेकिन दोनों में से एक की बात करें तो करणवीर तब सबकी नजरों में आ गए जब उन्होंने शो में अपने बचपन की कहानी सुनाई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


शो में करणवीर मेहरा ने नेशनल टीवी के आगे सबको अपने बचपन की कहानी सुनाकर हैरानी में डाल दिया और चौंका दिया है. करणवीर मेहरा ने खुलासा किया है कि 10 साल की उम्र में पिता को खोने के बाद उनकी जिंदगी कितनी बदल गई थी.

बिग बौस 18 के बीते एपिसोड में करणवीर मेहरा अपने पिता का जिक्र करते नजर आए. इस दौरान करणवीर मेहरा ने बताया, ‘मेरी मां ने मुझे कभी किसी चीज की कमी महसूस नहीं होने दी. अभी वो मेरी बातें सुनकर रो रही होंगी. आज तक भी मैंने किसी भी बारे में मां से बात नहीं की है क्योंकि मैं एक स्ट्रिक्ट बौय की तरह पाला गया हूं. मैं रोया नहीं कभी भी… जब मेरे पिता का देहांत हुआ उस समय मैं 10 साल का था. उस समय भी मेरी आंख से एक भी आंसू नहीं निकला.’

आगे करणवीर मेहरा ने कहा, मेरी उम्र केवल 10 साल की थी. वो मेरे पिता को मुझसे दूर लेकर जा रहे थे. किसी ने मुझे कहा कि मुझे अपने पिता को आखिरी बार गुडबाय बोलना होगा. तब मैंने अपने पिता का चेहरा देखा. मैंने महसूस किया कि उनकी मूंछें दोबारा अब नहीं उगेंगी. उनका चेहरा देखकर मुझे रोना आ गया. वो आखिरी दिन था जब मेरी आंख में आंसू आए. उस दिन के बाद मैं कभी नहीं रोया. पिता के जाने क बाद मेरे कंधों पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी आ गई थीं.

करणवीर मेहरा के करियर की शुरुआत कैसे हुई

करण वीर मेहरा का जन्म 28 दिसंबर को हुआ. करणवीर एक टीवी एक्टर है. उन्होंने साल 2005 में रीमिक्स के शो के साथ अपना करियर शुरू किया था. हाल में वह बरत सेनगुप्त के विपरीत, होट स्टूडियो की वेब श्रृंखला युगल औफ़ मिस्टेक्स में देखे जाते हैं. उन्हें सोनी एसएबी टीवी, बिवी और मेन में मुख्य भूमिका निभाते हुए भी देखा गया.

एक्टर की बौलीवुड फिल्में

करणवीर मेहरा ने बौलीवुड फिल्में जैसे रागिनी एमएमएस 2, मेरे पिता की मारुति, ब्लड मनी, बदामशियान और आमेन में दमदार एक्टिंग से अपना पहचान बनाई है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें