Bigg Boss 17: इस साल बिग बॉस की ट्रौफी है जरा हटके, पहली झलक आई सामने

सलमान खान का रिएलिटी शो बिग बौस 17 टीवी का सबसे मशहूर शो है. जिसकी चर्चा हर जगह होती है. और अब ये शो अपने आखिरी मोड़ पर आ गया है. जिसका फिनाले कल यानी रविवार को 28 जनवरी को होने वाला है. ऐसे में मेकर्स ने आने वाले शो के एपिसोड की झलक फैंस को दिखाई है. जिसमें फिनाले से पहले आखिरी एपिसोड में घरवालों से मिलने के लिए कई सितारे आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)


आपको बता दें कि मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो जारी किया है. जिसकी एक झलक के साथ ट्रौफी भी दिखाई गई है. इस वीडियो में फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट से मिलते दिखाई देंगे. ये सितारे अपने फेवरेट कंटेस्टेंट की खूबियों के बारे में बात करने वाले हैं. वही, बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अब तक की सबसे अलग ट्रॉफी है. जिसका लुक फैंस को हैरान कर गया है.


एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में बिग बॉस 17 के विनर की ट्रॉफी आते ही चर्चा में आ गई. बिग बौस 17 की ये ट्रॉफी हर बार की तरह चमचमाती नहीं बल्कि डार्क लुक की है. बता दें, कि बिग बौस 17 के ट्रॉफी की रेस अब घर के 5 सदस्यों के बीच है. सुपरस्टार सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्सियल टीवी रियलिटी शो के फिनाले में अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, अरुण माशेट्टी और मनारा चोपड़ा पहुंचे हैं. इन पांचों में से कोई एक ही बिग बॉस 17 की ट्रॉफी का हकदार होगा.

मन्नारा चोपड़ा को सताने पर बोलीं प्रियंका चोपड़ा की मां, ईशा-अंकिता को लगाई फटकार

इन दिनों बिग बौस सीजन 17 का अच्छा खासा बज बन हुआ है टीवी से लेकर सोशल मीडिया पर कंटस्टेंट को लेकर बवाल मचा हुआ है, वही इस बात से तो सभी वाकिफ है. इस शो में ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की कजिन मनारा चोपड़ा इन दिनों बिग बॉस 17 में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा का गेम दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. जिसके बाद एक्ट्रेस ने फिनाले वीक में भी अपनी जगह बना ली है. इसी बीच प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा भी अपने घर की बेटी के समर्थन में आ खड़ी हुई हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mannara❤️ (@memannara)


आपको बता दें कि बीते दिनों टॉर्चर टास्क के बाद मनारा चोपड़ा और बाकी घरवालों के बीच बड़ा झगड़ा देखने को मिला था. जिसमें मनारा चोपड़ा अपने दोस्त मुनव्वर फारुकी को बचाने के लिए उनकी गोद में बैठी नजर आई थी. जिस पर टीम बी के सदस्य अंकिता, ईशा और आयशा खान ने काफी बवाल मचाया था. इस घटना का एक एडिटेड वीडियो अब मनारा चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस वीडियो को शेयर कर अदाकारा की टीम ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘शर्म करो सभी. हम इसे गेम नहीं कहते. हम हर किसी की असलियत यहां देख रहे हैं.’

मनारा चोपड़ा के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट्स कर रहे है. इसमें  प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा का भी नाम है. उन्होंने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘हे भगवान. वो बिल्कुल जंगली की तरह बर्ताव कर रहे हैं.’ मनारा चोपड़ा के इंस्टाग्राम पर शेयर किया ये वीडियो अब एंटरटेनमेंट न्यूज वर्ल्ड में छाया हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mannara❤️ (@memannara)


प्रियंका चोपड़ा की मामी की बेटी मनारा चोपड़ा अब शो के फिनाले में पहुंच गई हैं. वो टॉर्चर टास्क में अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत ले गईं. इसके साथ ही अब वो टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट का हिस्सा बन गई हैं. मनारा चोपड़ा को उनके परिवार से लेकर फैंस भी खूब सपोर्ट कर रहे हैं. इसके साथ ही अब हर किसी की नजर मनारा चोपड़ा पर टिकी है. क्या वो बिग बॉस 17 का विनर बन पाएंगी या नहीं. ये बात हर किसी के बीच उत्सुकता पैदा कर रही है.

आयशा खान ने मन्नारा चोपड़ा की बजाई बैंड, कभी मिर्च तो कभी पानी से किया टॉर्चर

बिग बौस 17 (Bigg Boss 17) का हाल ही में नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में घरवाले एक-दूसरे के साथ टास्क करते हुए नजर आ रहे है. टास्क के दौरान सभी एक दूसरे पर भड़ास निकालते हुए दिख रहे है. इसी बीच आयशा खान (Ayesha Khan) ने मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) को सताने का मौका नहीं छोड़ा और टास्क में उनकी बैंड बजाती हुई नजर आई.  जी हां, नया प्रोमो देख आपकी आंखे फटी की फटी रह जाएंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mannara❤️ (@memannara)


आपको बता दें कि शो को खत्म होने में अब महज दो हफ्ते बचे हैं और 28 जनवरी की रात इस सीजन का विनर हम सबके सामने होगा. मेकर्स ने इस सीजन में कई बड़े बदलाव किए, जिस वजह से दर्शकों को बहुत अच्छे टास्क देखने के लिए नहीं मिले थे. अब मेकर्स आखिरी समय में दर्शकों का फेवरेट टास्क यानी टॉर्चर टास्क लेकर आ गए हैं. इस हफ्ते नॉमिनेशन से बचने के लिए कंटेस्टेंट्स को टॉर्चर टास्क दिया गया, जिसमें घरवालों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली. जिसमे सभी पानी और मिर्च का इस्तेमाल करते हुए नजर आएं.


बिग बॉस 17 का लेटेस्ट प्रोमो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में घरवालों को दो टीम में बांट दिया गया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स अपने आपको बचाने के लिए हर हद तक जाते हुए नजर आएंगे. टास्क में एक टीम में पिंजरे में बंद कर दिया गया है. प्रोमो में दिखाया गया है कि मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) एक पिंजरे में बंद हैं और एक-एक बजर दबाएं हुए खड़े हैं. घरवाले उन्हें खूब टॉर्चर कर रहे हैं. मन्नारा चोपड़ा के पीछे आयशा खान बुरी तरह पड़ जाती हैं.

सबसे पहले विकी मन्नारा के चेहरे पर पानी डालते हैं और फिर मन्नारा के चेहरे पर आयशा की तरफ से लाल मिर्च डाली जाती है. इसके बाद अभिषेक का नंबर आता है और अंकिता लोखंडे अभिषेक के चेहरे के बाल वैक्स स्ट्रिप से हटा देती हैं. इस दौरान अभिषेक ये जरूर बोलते दिख रहे हैं, ‘अंकिता जी विक्की भाई का नंबर जरूर आएगा.’ दूसरी तरफ मन्नारा चोपड़ा भी रोते हुए छोड़ देने की बात करती हैं. हालांकि, किसी को मन्नारा की बातें पर तरस नहीं आता. इस मौके पर आयशा उन्हें बार-बार बजर छोड़ने के लिए जरूर बोल देती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Khan (@ayeshaakhan_official)


बता दें कि इस हफ्ते सभी घरवालों को बिग बॉस ने इविक्ट कर दिया है. सोशल मीडिया पर सामने आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस टॉर्चर टास्क को घर का कोई भी सदस्य नहीं कर पाएगा. इस प्रोमो में अभिषेक और मन्नारा टॉर्चर हो रहे हैं, लेकिन वह बजर छोड़ देंगे. इसी तरह एक-एक करके सभी कंटेस्टेंट्स टास्क में पीछे हट जाएंगे और फिर कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हो जाएंगे.

BB 17: विक्की और अंकिता में हुई फिर तकरार, मां की बेइज्जती पर भड़के विक्की जैन

बिग बौस 17 में हमेशा अंकिता लाखेंडे और विक्की जैन की तकारार देखने को मिली है. अब एक बार फिर अपकमिंग एपिसोड़ में दिखाया गया है कि दोनों के बीच फिर जंग छिडेंगी. बीते एपिसोड में शो में फैमिली वीक की शुरुआत देखी गई. इस दौरान विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की मम्मियों ने घर में एंट्री मारी. साथ ही दोनों ने अपनी-अपनी मम्मियों के साथ दिल की खूब बातें की.


शो में इस दौरान अंकिता लोखंडे की सासू मां ने उनके पति विक्की जैन को पैर मारने की बात को उठाते हुए उन्हें समझाया भी. जिसके बाद अंकिता लोखंडे परेशान हो गई थीं. विक्की जैन की मां ने उन्हें बताया कि उनकी इस घटना के बाद पापा ने अंकिता की मां को फोन कर पूछा था कि क्या वो भी इस तरह से अपने पति को लात मारती थीं? इस पर अंकिता लोखंडे बैकफुट पर आ जाती हैं और उन्हें कहती हैं कि इस सबमें उनकी मां को बीच में घसीटने की क्या जरूरत है. अब आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में भी ये मुद्दा उठने वाला है.

बता दें कि आने वाले वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में इस बार सलमान खान नहीं बल्कि फिल्ममेकर करण जौहर आने वाले हैं. करण जौहर शो में आकर बतौर होस्ट घरवालों से तीखे सवाल-जवाब करेंगे. इस दौरान वो विक्की जैन से पूछते हैं कि आखिर उन्होंने अंकिता लोखंडे से यह बात क्यों नहीं पूछी कि वो आपकी मां को सॉरी क्यों कह रही थीं. इस पर अंकिता लोखंडे विक्की को सपोर्ट करते हुए कहती हैं कि वो काफी सपोर्टिव हसबैंड हैं. एंटरटेनमेंट न्यूज में आने वाले वीकेंड का वार को लेकर काफी बज बन गया है.


करण जौहर की बातों के बाद विक्की जैन अंकिता से पूछते हैं कि क्या उनके परिवार ने कभी उनके काम में दखलंदाजी की है. क्या उनके कपड़ों पर टोका-टिप्पणी की है. क्योंकि उनके परिवार की एक खराब इमेज बाहर जा रही है. विक्की के सवालों पर अंकिता कहती हैं, ‘नहीं, आपका परिवार हमेशा काफी सपोर्टिव रहा है.’ विक्की पूछते हैं, ‘क्या मैंने कभी आपके अतीत को लेकर कुछ पूछताछ की.’ अंकिता इस पर भी पति को ही सपोर्ट करते हुए कहती हैं, ‘नहीं, आप हमेशा से बहुत सपोर्टिव और लविंग रहे हो.’ अब इस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


विक्की जैन की मां रंजना जैन ने बिग बॉस 17 के बाद कई मीडिया इंटरव्यूज दिए. इन मीडिया इंटरव्यूज में अंकिता लोखंडे की सासू मां ने उन पर जमकर कटाक्ष किए हैं. जिसके बाद इंटरनेट यूजर्स ने अंकिता लोखंडे की सास को खड़ूस सास का भी टैग दे डाला. अंकिता लोखंडे की सासू मां के इंटरव्यूज जमकर वायरल हुए. जिसमें उन्होंने अंकिता लोखंडे को विक्की जैन के ‘निवेश’ वाले बयान पर रिएक्ट करते हुए कहा था, ‘हीरोइनों को पालने में बहुत पैसे खर्च होते हैं. ऐसे सरलता से तो आ नहीं जाती हैं.बहुत नखरे होते हैं. बहुत पैसा गंवाना पड़ता है.’

BB17: विक्की जैन को भारी पड़ा मन्नारा से नजदीकियां बढ़ाना, अंकिता ने मचाया बवाल

Bigg Boss17: रिएलिटी शो बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) भले ही पति-पत्नी हो लेकिन शो में उनकी लव लाइफ से ज्यादा उनके लड़ाई-झगड़े देखने को मिलते है. अब उनकी अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की लड़ाई काफी आम सी हो गई है. वहीं, अब अंकिता को शो की बाकी लड़कियों से जलन होने लगी है. बीते कई दिनों से देखने के लिए मिल रहा है कि विक्की जैन की मन्नारा चोपड़ा से नजदीकियां बढ़ा रहे है. जो बात अंकिता लोखंडे को खल नहीं रही है और अब इसी वजह से दोनों के बीच भयंकर झगड़ा हुआ.


आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे विक्की जैन को खरी-खोटी सुनाने का एक मौका नहीं छोड़तीं हैं. हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन  का रिश्ता कमजोर होता दिख रहा है. प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि विक्की और मन्नारा चोपड़ा बैठकर बातें कर रहे होते हैं, तभी वहां पर अंकिता लोखंडे भी आ जाती हैं. इस मौके पर अंकिता भड़कते हुए विक्की से बोलती हैं, ‘आज अचानक मन्नारा लाइफ में आ गई. बहुत अच्छी लगती है तुझे वो. बातों में आपको बहुत मजा आता है. करिए आप बात कीजिए.’ इस पर विक्की बोलते हैं, ‘कुछ लॉजिक बताइए. कुछ रीजन तो दीजिए ना बात करने का.’ दोनों की ये बहस पूरे दिन चलती है. अंकिता बाद में बोलती हैं, ‘तुझे मैं मन्नारा के लिए बोल रही हो तो बुरा लग रहा है. परेशानी क्या है तेरी.’ तब विक्की बोल देते हैं, ‘तू मेरे सारे दोस्तों को अपने ऑपोनियन से भगाती है.

विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की लड़ाई किचन एरिया तक पहुंच जाती है. अंकिता गुस्से में विक्की को सामान फेंक कर मारने की बात कहती हैं. इस पर विक्की भी शांत नहीं रहते और बोलते हैं, ‘लोगों को थोड़ा पढ़ाना लिखाना चाहिए.’ ये ताना अंकिता को चुभ जाता है और वह बोलती हैं, ‘जा ढूंढ ले बहुत पढ़ी लिखी लड़की. काश में भी सोच समझकर फैसला लेती.’ इसके बाद अंकिता रोते हुए वहां से चली जाती हैं और कंबल में मुंह डालकर फूट-फूटकर रोती हैं. अंकिता बार-बार विक्की को बोलती हैं, ‘तेरा प्यार मेरे लिए खत्म हो गया है.’ विक्की का गुस्सा यहां फट जाता है और वह चिल्लाते हुए बोलते हैं, ‘शादी की है. मैं गुलाम नहीं हूं किसी का.’ अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की इस लड़ाई में घर का एक सदस्य भी नहीं बोलता है.

BB17: मेकर्स ने किया बड़ा बदलवा, अभिषेक नहीं, इस कंटेस्टेंट को किया घर से बाहर

Bigg Boss 17: बिग बॉस (Bigg Boss 17) रिएलिटी शो में सबसे खास दिन होता है वीकेंड का वार, जहां सभी सदस्यों की क्लास लगाई जाती है. वही, इसी दिन इविक्शन (Eviction) की तलवार भी सभी के सर लटकती नजर आती है. इस बार का आने वाला वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड़ (Special Episode) है. इस बार आखिर घर के किस सदस्य पर इविक्शन की तलवार गिरेगी. इसका हर कोई इंतजार कर रहा है. अबतक अभिषेक (Abhishek) पर ये साया मंडरा रहा था लेकिन अब खबर है कि कोई ओर ही घर से बाहर होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)


जी हां, इस बार समर्थ जुरैल संग हुई अभिषेक कुमार की भयंकर लड़ाई और बीते हफ्ते के ‘थप्पड़कांड’ की वजह से माना जा रहा था है कि अभिषेक कुमार इस हफ्ते बेघर होने वाले हैं. इसका इशारा मेकर्स ने साफ-साफ जारी हुए प्रोमो वीडियो में भी कर दिया था. मगर अब सामने आईं लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते किसका पत्ता कटेगा इस पर भारी कंफ्यूजन चल रही है कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा कि समर्थ-अभिषेक नहीं बल्कि घर के किसी और सदस्य का नाम इस शो के कट गया है.

सोशल मीडिया पर अभिषेक को लेकर काफी फैंस स्पोर्ट कर रहे थे, वही मेकर्स की क्लास लगा रहे थे, लेकिन मेकर्स ने अपना फैसला बदल दिया है और सोशल मीडिया पर अब ये बज बना हुआ है कि अभिषेक कुमार नहीं बल्कि कोरियन के-पॉप सिंगर औरा की घर से छुट्टी होने वाली है.

बता दें कि दावा किया जा रहा है कि इस हफ्ते औरा को मेकर्स वोटों की कमी के चलते घर से बेघर कर सकते हैं. हालांकि ऐसा होगा या नहीं, इस पर अभी संशय है. घर से किसका पत्ता इस हफ्ते कटने वाला है ये बात वीकेंड का वार देखकर ही पता चलेगी. मगर एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में इस बात को लेकर काफी बज है कि इस हफ्ते औरा ही घर से होगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AbhishekKumar (@aebyborntoshine)


सुपरस्टार सलमान खान अभिषेक कुमार को एक और मौका देंगे. सुपरस्टार सलमान खान आने वाले वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में जमकर समर्थ जुरैल और ईशा मालवीय की क्लास लेने वाले हैं.वो इस दौरान बाकी घरवालों को भी इनकी लड़ाई में स्टैंड न लेने के लिए डांटेंगे. इतना ही नहीं, इस दौरान सलमान खान खुलकर अभिषेक कुमार को सपोर्ट कते हुए दिखेंगे. जिसके बाद वो एक अहम फैसला लेते हुए घर में अभिषेक कुमार को दोबारा घर में भेज देंगे.

Bigg Boss 17: अभिषेक पर भड़की ईशा मालवीय की मां, दी लीगल एक्शन की धमकी

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) इन दिनों धमाकेदार शो चल रहा है सलमान खान (Salman Khan) का रिएलिटी शो में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है. बीते एपिसोड में एक्ट्रेस ईशा मालवीय (isha Malviya) और अभिषेक कुमार (Abhishek kumar) के बीच झगड़ा हुआ था. इस दौरान ईशा मालवीय और उनके बॉयफ्रेंड समर्थ जुरैल ने अभिषेक कुमार पर करारा निशाना साधा था. अभिषेक कुमार लगातार ईशा मालवीय को टारगेट करते दिख रहे है. अब इस पर ईशा मालवीय की मां का भी गुस्सा फूट गया है. ईशा मालवीय की मां ममता मालवीय ने इंस्टास्टोरी पर अभिषेक कुमार पर निशाना साधते हुए सीधा-सीधा उनके खिलाफ लीगल एक्शन की धमकी दे दी है. इतना ही नहीं ईशा मालवीय की मां ममता मालवीय ने कमेंट कर ये भी पूछा कि आखिर वो शो में आया ही क्यों ?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AbhishekKumar (@aebyborntoshine)


आपको बता दें कि ममता मालवीय ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि ‘ईशा को हर बार इस लड़के ने कैरेक्टर एसेसिनेट किया है. मुझे भी नहीं बख्शा. ये गेम मेंटल स्ट्रेंथ का है. इतना ट्रॉमिटाइज्ड था तो पता था ईशा आने वाली है बीबी में तो फिर आया ही क्यों शो में? लीगल एक्शन बनता है ऐसे हरकतों पर अब भी हम चुप है सिर्फ और सिर्फ ईशा के लिए. शर्म करो अपने पर हर बार ईशा को बीच में लाने के लिए. और लोगों को भी शर्म आनी चाहिए जो ये एग्रेसिव बर्ताव को सपोर्ट करते हैं.’ एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में ममता मालवीय की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Isha Malviya (@isha__malviya)


हालांकि, बीते दिन के एपिसोड में ईशा मालवीय ने लगातार अभिषेक कुमार को पोक किया था. वो लगातार अपने बॉयफ्रेंड समर्थ जुरैल संग अभिषेक कुमार को टारगेट करती दिखी थीं. अभिषेक कुमार जहां लड़ाई में ईशा मालवीय के कैरेक्टर की धज्जियां उड़ाते दिखे तो वहीं, एक्ट्रेस उनकी मेंटल स्टेट्स पर फब्तियां कसतीं और उन्हें घर का टीवी फोड़ने के लिए उकसाती दिखी थीं. हालांकि अब मेकर्स ने जारी किए नए प्रोमो के जरिए दिखाया है कि कैसे एक्ट्रेस ईशा मालवीय पोकिंग का सारा ठीकरा समर्थ जुरैल पर डालती दिखी हैं. जिसके बाद समर्थ जुरैल भी ईशा मालवीय पर बिगड़ते दिखेंगे.

Bigg Boss17: क्या प्रेग्नेंट है अंकिता लोखंडे? शो के दौरान कराना पड़ा प्रेग्नेंसी टेस्ट

Bigg Boss 17 News: इन दिनों टीवी शो ‘बिग बॉस 17’ सुर्खियों में बना हुआ है. शो में एक से बढ़ कर एक कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. ऐसे में सलमान खान (Salman Khan) के शो में टीवी सीरियल एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इस शो में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ हिस्सा लिया है, जहां टीवी सीरियल स्टार अंकिता लोखंडे अपने गेम और निजी जिंदगी में पतिपत्नी के रिश्ते के बीच झूलती दिख रही हैं. दरअसल, शो में अकिंता लोखंडे की प्रेग्नेंसी की खबरें चल रही हैं. आप को बता दें कि बीते दिनों ही अदाकारा ने शो के दौरान प्रेग्नेंसी का इशारा दे दिया था, जिस के बाद रिंकू धवन (Rinku Dhawan) ने उन की खूब टांग खींची थी. अब हाल ही में लेटेस्ट एपिसोड में अदाकारा ने खुलासा किया कि उन का प्रेग्नेंसी टेस्ट हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikas Jain (@realvikasjainn)


बीते दिन के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन घर के एक कोने में बैठ कर एकदूसरे पर आरोप लगाते दिखते हैं. अंकिता लोखंडे विक्की जैन पर उन्हें सपोर्ट न करने का आरोप लगाती हैं, जबकि विक्की जैन कहते हैं कि वे उन की नहीं सुनती. विक्की बोलते हैं कि जब भी कभी वे उन से किसी मुद्दे पर बात करते हैं वे उन्हें न तो सुनती हैं और न ही समझती हैं. उलटा कहती हैं कि तू यहां से चला जा, मुझे तेरी नहीं सुननी. तू ऐसा है तू वैसा है.

इस पर अंकिता लोखंडे कहती हैं कि वे अच्छा महसूस नहीं कर रही हैं. वे बीमार हैं और उन्हें मूड स्विंग्स हो रहे हैं. साथ ही वे प्रेग्नेंसी टेस्ट होने का भी खुलासा करती हैं. मेरे कल भी टेस्ट हुए थे और आज भी हुए हैं. उन्होंने मेरा यूरिन टेस्ट भी किया है. मेरे इमोशन्स ऊपरनीचे जा रहे हैं. मैं किसी चीज से गुजर रही हूं और इसे मैं बयां नहीं कर पा रही हूं. मैं कंफ्यूज हूं और तुम्हें दोषी नहीं ठहरा रही.’


इस पर विक्की जैन उन से सवाल करते हैं कि वे जब उन्हें कुछ समझा देते हैं तो सारी बातें हो जाती हैं. फिर भी वे उन से दूर क्यों जाती हैं. वे कहते हैं कि वे उन पर चिल्लाने लगती हैं. उन की बेइज्जती करने लगती हैं. इस पर अंकिता कहती हैं, ‘गेम को अपना सबकुछ मत दो. प्लीज कभी 15 मिनट के लिए ही सही या फिर कुछ घंटों के एक नौर्मल पति की तरह बन जाओ. अगर मैं हार गई तो कोई बात नहीं. मैं घर चली जाउंगी. मुझे इस की चिंता नहीं है. मैं एक इमोशनल इंसान हूं. प्रैक्टिकल नहीं.’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें