भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने ऐसे गिराई बिजलियां…

भोजपुरी एक्ट्रेस और बिग बौस की एक्स कौनटेस्टेंट संभावना सेठ इन दिनों अपनी सेक्सी फोटोज इंस्टाग्राम अकाउन्ट पर शेयर कर रही हैं, जिसको उनके फैंस खासा पसंद कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनके बौल्ड लुक की कुछ फोटोज…

 

View this post on Instagram

 

Wish you a Very Happy Birthday @dineshlalyadav Lots of love and luck to you..keep shining 😘😘😘

A post shared by Sambhavna Seth (@sambhavnasethofficial) on

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऐश्वर्या की लुक अलाइक

बौलीवुड से की कैरियर की शुरुआत

संभावना सेठ का नाम जब भी जुबां पर आता है तो एक तेज तर्रार और बोल्ड अंदाज वाली शख्सियत आ ही जाती है. आज भोजपुरी फिल्मों में अपने डांस से लोगों का दिल जीतने वाली संभावना का कैरियर बौलीवुड से शुरु हुआ था. उनकी पहली फिल्म “पागलपंती” बौक्स औफिस पर फैल हो गई थी. इसके बाद  वो “36 चाइना टाउन” और “अंडरट्राइल” ने उनको काफी पौपुलैरिटी दिलाई.

भोजपुरी फिल्मों की डांसिग क्वीन

संभावना सैठ ने भोजपुरी और बौलीवुड में अब तक 50 से भी ज्यादा आइटम सौन्ग किए हैं, जिसकी बदौलत उन्होंने अपने फैंस का दिल जीता है.

ये भी पढ़ें- ऐसे भोजपुरी फिल्मों की स्टार बनीं ये टीवी एक्ट्रेस…

बिग बौस में थीं कन्टेस्टेट…

संभावना “बिगबौस सिजन-2” में कन्टेस्टेट थीं, वो ये शो जीत तो नहीं पाई लेकिन औडियन्स ने उनको बेहद पसंद किया जिसके चलते उनको “बिग बौस सीजन-8” में चैलेंजर के रुप में शामिल किया.

बता दें की संभावना ने 13 फरवरी 2016 को अविनाश द्विवेदी के साथ सगाई की थी, दोनों 14 जुलाई 2016 को शादी के बंधन में बंधे थे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें