बिना मेकअप वायरल हुई भोजपुरी ऐक्ट्रैस मोनालिसा के फोटो, फैंस हुए घायल

भोजपुरी (Bhojpuri) से ले कर टीवी इंडस्ट्री तक में अपना जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रैस मोनालिसा (Monalisa) अपने सोशल मीडिया फोटोज की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. मोनालिसा की कोई भी तसवीर इंटरनैट वर्ल्ड में आते ही छा जाती है. मोनालिसा की हर एक तसवीर पर फैंस जम कर प्यार बरसाते हैं. इस बीच भोजपुरी हीरोइन मोनालिसा की कुछ तसवीरें सामने आई हैं, जिन में वे नो मेकअप(No-Makeup) लुक में नजर आ रही हैं. उन का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)


भोजपुरी ऐक्ट्रैस मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए कुछ तसवीरें शेयर की हैं, जो कि इंटरनैट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं. सामने आई तसवीरों में मोनालिसा नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. उन को इस अवतार में देख फैंस खुशी से खिलखिला उठे हैं.

इन फोटोज में भोजपुरी हीरोइन मोनालिसा एक से बढ़ कर एक पोज दिए हैं. अदाकारा का हर एक पोज इंटरनैट पर वायरल हो रहा है. मोनालिसा की इन फोटोज पर लोग जम कर कमैंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘वाह चांद से मुखड़ा से आप का.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘रियल ब्यूटी.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)


मालूम हो कि मोनालिसा (Monalisa) ने पहले तो भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेरा था. उन्होंने पवन सिंह से ले कर खेसारी लाल यादव तक के साथ काम किया था. उन की अदाकारी को लोग काफी पसंद करते हैं. इस के बाद मोनालिसा ‘बिग बौस 10’ में नजर आईं. इसी शो से मोनालिसा को असल पहचान मिली थी. फिलहाल वे टीवी इंडस्ट्री में धमाल मचा रही हैं. मोनालिसा ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया हैं.

Smart Jodi: अपनी शादी को लेकर मोनालिसा ने कही ये बात

स्टार प्लस के नए रिएलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ की शुरुआत हो चुकी है। अपने यूनिक कॉन्सेप्ट की वजह से ये शो सुर्ख़ियों में छाया है. इस शो में टीवी के 10 सेलेब्रिटी कपल्स हैं जो अलग-अलग एंटरटेनमेंट टास्क के जरिये एक-दूसरे को टक्कर दे रहे है. इस शो में कंटेस्टेंट के बीच समझ, बॉन्डिंग और कम्पेटिबिलिटी को टेस्ट किया जायेगा.

View this post on Instagram

A post shared by StarPlus (@starplus)

हाल ही में इस शो के प्रोमो में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अपने पति विक्रांत सिंह के साथ मंच पर दिखाई दे रही हैं. इस शो में एक्ट्रेस मोनालिसा  ने अपनी शादी में आईं दिक्कतों के बारे में खुलकर बात भी की. अपनी शादी के दिनों याद करते हुए एक्ट्रेस इमोशनल हो जाती हैं. मोनालिसा ने बताया, ‘मेरी रील लाइफ देखकर लोग मुझे जज करने लगे, सोचते थे की रील लाइफ में जैसी है, रियल लाइफ में भी ऐसी ही होगी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘जिस तरह से लोग मुझे लेकर सोचते थे… हालात ही ऐसे हो गई थी मनीष की शायद मेरी शादी ही ना हो.’

View this post on Instagram

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

मोनालिसा के इस बयान को सुनकर उनके पति विक्रांत की आँखों में आंसू आ जाते हैं. यही नहीं शो के दूसरे कंटेस्टेंट भी काफी हैरान और भावुक हो जाते हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने ‘साड़ी के फॉल सा’ पर किया धमाकेदार डांस, देखें Viral Video

भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) मोनालिसा (Monalisa) अपनी एक्टिंग और डांस के जरिये दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही हैं. वह फैंस को एंटरटेन करने के लिए अक्सर  सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

एक्ट्रेस का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें वह ‘साड़ी के फॉल सा’ पर ऐसा धमाकेदार डांस कर रही हैं. जी हां. आप यह वीडियो देखकर मोनालिसा के दीवाने हो जाएंगे. हालांकि ये वीडियो एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले ही शेयर किया है. लेकिन अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott फेम अक्षरा सिंह की फिल्म ‘जान लेबू का’ का फर्स्ट लुक हुआ वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

 

मोनालिसा के इस वीडियो पर ढाई लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और 28 हजार हार्ट मिल चुके हैं. मोनालिसा ने इस  वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘साड़ी लव’. मोनालिसा के डांस मूव्स को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ का फर्स्ट लुक हुआ वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

 

आपको बता दें कि बता दें कि मोनालिसा अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajput) के साथ मालदीव वैकेशन पर गई हुई हैं. जहां से वह वेकेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस का सिजलिंग अवतार फैंस का दिल जीत रहा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott: अक्षरा सिंह ने उड़ाया शमिता शेट्टी का मजाक, कहा ‘मां की उम्र की है और तमीज नहीं है’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

 

ये भी पढ़ें- Rani Chatterjee ने शेयर किया ये Sad सॉन्ग, कहा ‘दिल टूटने की आवाज नहीं होती’

भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने फ्रेंड के बर्थडे पर लगाए ठुमके, देखें Viral Video

भोजपुरी इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हॉट मूव्स देते हुए नजर आ रही है.

वीडियो देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एक्ट्रेस इन दिनों  अपने दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.  दरअसल यह वीडियो उनके दोस्त की बर्थडे पार्टी का है. मोनालिसा इस पार्टी में नीले रंग की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- ‘मोटी’ का टैग मिलने के बाद Rani Chatterjee ने किया शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, फैंस हुए हैरान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मोनालिसा ने जलेबी बाई गाने पर जमकर डांस किया है. जो वीडियो फैंस के बीच लगातार वायरल हो रहा है. मोनालिसा का डांसिंग वीडियो देखने के बाद फैंस कमेंट कर रहे हैं कि हर एक लड़के को उम्मीद होती है कि उनकी दोस्त बर्थडे पार्टी में जबरदस्त डांस करेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

 

बता दें कि मोनालिसा अब तक कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस इन दिनों ‘नमक इश्क का’ में दिखाई दे रही हैं. मोनालिसा का निगेटिव किरदार फैंस को काफी पसंद आता है.

ये भी पढ़ें- ‘नमस्ते बिहार’ फेम राजन कुमार ने भोजपुरी फिल्मों में बढ़ती अश्लीलता के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

 

भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने पति Vikrant Singh Rajput संग सेलिब्रेट की मैरिज एनिवर्सरी, देखें Photos

भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री मोनालिसा (Monalisa) ने शादी की चौथी सालगिरह सेलिब्रेट की. इस खास मौके पर उन्होंने पति  विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajpoot) के साथ रोमांटिक अंदाज में फोटो शेयर की है.

एक्ट्रेस ने अपनी शादी की चौथी सालगिरह का जश्न मनाया. इसी मौके पर उन्होंने फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं. फैस उन्हें लगातार बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

 

एक्ट्रेस ने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ अपने इंस्टाग्राम पर बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में मोनालिसा का ग्लैमरस अंदाज दिखाई दे रहा है तो वहीं विक्रांत भी काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह का नया गाना ‘करी ना बलम जी मनमानी’ हुआ वायरल, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

 

तो वहीं विक्रांत ने भी सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर मोनालिसा को विश किया है. उन्होंने पत्नी मोनालिसा के साथ फोटो शेयर कर कैप्शन मे लिखा है,  ‘अच्छा सुनो,,,, शादी की सालगिरह मुबारक हो.

टीवी का चर्चित शो बिग बॉस सीजन 10 में मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत ने नेशनल टीवी पर शादी की थी. ये कपल भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार्स में से एक हैं. और दर्शक दोनों की फिल्मों को खूब पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी थोड़े दिन के लिए सोशल मीडिया से ले रही हैं ब्रेक

मोनालिसा का बोल्ड अंदाज देख फैंस हुए दीवाने

भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा अपनी अदाओं के कारण हमेशा सुर्खियों में छायी रहती हैं. अक्सर वह अपने फैंस के बीच गानों के कारण चर्चे में रहती हैं.

हाल ही में एक्ट्रेस का भोजपुरी गाना ‘सेज पे तड़पता जवानी’ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि  मोनालिसा के इस गाने को यूट्यूब पर लाखों से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

इस गाने में मोनालिसा का बेहद हॉट अंदाज नजर आ रहा है. फैंस इस अंदाज को काफी पसंदे कर रहे हैं. खबरों के अनुसार, बताया जा रहा है कि मोनालिसा ने बताया कि  ‘मैं और विक्रांत बेबी प्लानिंग कर रहे हैं. मैं अब जल्द से जल्द मां बनना चाहती हूं.उन्होंने आगे ये भी कहा कि,  हो सकता है कि हम अगले साल ये खुशखबरी दें.

ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी अंदाज में कंगना रनौत को मारा ताना,  कहा- ‘ई कंगना के कुछ न बुझाई…’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

 

मोनालिसा ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में भी बताया, कहा कि मेरे वजन कम होने की वजह विक्रांत हैं. मैंने लौकडाउन में अपना 7 किलो वजन कम किया है.

ये भी पढ़ें- दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे का ये गाना

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने गोवा में दिखाया अपना हॉट अंदाज, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज

भोजपुरी फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर है. मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ साथ वे अपने फैंस के साथ काफी कनेक्टेड रहती हैं और अपनी लेटेस्ट फोटोज और वीडियोज शेयर कर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Sun ☀️ Rays… Sea 🌊, Waves, Beach , Messy Hair and Me…. #goodmorning #world

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

ये भी पढ़ें- स्लिम फिट रहने के लिए खूब मेहनत करती हैं भोजपुरी एक्ट्रेस रूपा सिंह, जानें और भी दिलचस्प बातें

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों गोवा में समुंद्र किनारे वैकेशन मना रही हैं और अपनी हॉट फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. अपने हॉट फिगर से एक बार फिर मोनालिसा (Monalisa) ने फैंस का दिल जीत लिया है और उनके फैंस लगातार उनकी फोटोज पर लाइक्स और कमेट्स की बरसात कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Start The Day Right With A Smile! Good Morning Everyone 🙏…. #goodmorning #friends #lovelyday #sunday #vibes #goodvibes

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

गोवा में मोनालिसा (Monalisa) एक के बाक एक हॉट पोज देती नजर आ रही हैं. कभी समुंद्र किनारे तो कभी अपने होटल के रूम में मोनालिसा (Monalisa) अपने फैंस को आकर्षित करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहीं. इन फोटोज में मोनालिसा (Monalisa) बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उनके अलग अलग पोज देख फैंस के दिलों की धड़कने तेज हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्टर शरद कुमार लेकर आ रहे हैं ये नई फिल्म, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

🖤🖤🖤… #goodmorning #saturday #vibes #weekend

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

इस दौरान मोनालिसा (Monalisa) अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajpoot) के साथ गोवा में खूब मस्ती कर रही हैं और उनकी फोटोज से दिखाई दे रहा है कि वे वहां खूब एंजौय कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Smell The Sea… Feel The Sky … #sunkissed #sunnyday #beach #vibes #beachlover #feelings #goa #diaries

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार पवन सिंह का रिलीज हुआ नया सुपरहिट गाना, मिला धमाकेदार रिस्पॉन्स

इससे पहले भी मोनालिसा (Monalisa) ने अपने कई फोटोशूट्स सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं जिसे देख फैंस के होश उड़ जाते हैं. मोनालिसा (Monalisa) दिखने में इतनी खूबसूरत है कि कोई भी उन्हें देख दीवाना हो जाता है. आपको बता दें मोनालिसा (Monalisa) टेलीविजन के पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के 10वें (Bigg Boss 10) सीजन का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने ब्लू कलर की ड्रैस में शेयर की ग्लैमरस फोटोज, फैंस ने की जमकर तारीफ

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बड़े चेहरों में शुमार भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) जितना फिल्मों में अपने एक्टिंग के लिए पंसद की जाती हैं उससे कहीं ज्यादा वह सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. यही वजह है की सोशल मीडिया पर उनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं. अगर उनके इन्स्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके 37 लाख से भी ज्यादा फौलोवर्स हैं.

 

View this post on Instagram

 

Take A Walk On The Wild Side 🥰😇…. #aslimonalisa #monalisa #poser #loveyourself #attitude Outfit: @pankhclothing

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस गुंजन पंत ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वर्कआउट वीडियो, फैंस ने की जमकर तारीफ

आपको बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ साथ वे अपनी हॉट और ग्लैमरस फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं जिन पर उनके फैंस दिल खोल कर प्यार देते हैं. आए दिन मोनालिसा (Monalisa) अपनी ग्लैमरस फोटोज की वजह से चर्चा में आई रहती हैं और उनके फैंस भी उनको इस कदर चाहते हैं कि उनकी हर फोटो पर अपना जमकर प्यार बरसाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

😍❤️🥰…. #tuesday #mood #aslimonalisa Outfit: @slayers_stop

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

हाल ही में मोनालिसा (Monalisa) ने अपना एक फोटोशूट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वे काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. इन फोटोज में मोनालिसा (Monalisa) ने ब्लू कलर की ड्रैस पहनी है जिसमें व्हाइट और रेड कलर की स्ट्रिप्स हैं. इस ड्रैस के साथ मोनालिसा (Monalisa) मैचिंग हील्स और स्टाइलिश हेयरस्टाइल में कयामत ढा रही हैं. मोनालिसा की इन फोटोज पर केवल एक ही दिन में 66 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- माधुरी दीक्षित को अपना आदर्श मानती हैं भोजपुरी एक्ट्रेस दिव्या द्विवेदी

 

View this post on Instagram

 

Its “Match Time”… Yayyyy…. #cricket #lover #fun #excited #stayhome #happy Outfit: @slayers_stop

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

इससे पहले भी भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अपने कई फोटोशूट्स सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं जिस पर उनके फैंस ने बेहद प्यार दिया है.

ये भी पढ़ें- शादी के लाल जोड़े में नजर आईं भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, फैंस ने दी बधाई

Bhojpuri एक्ट्रेस मोनालिसा की अदाओं ने लूटा फैंस का दिल, Video हुआ वायरल

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बड़े चेहरों में शुमार भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) जितना फिल्मों में अपने एक्टिंग के लिए पंसद की जाती हैं उससे कहीं ज्यादा वह सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. यही वजह है की सोशल मीडिया पर उनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं. अगर उनके इन्स्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके 36 लाख से भी ज्यादा फौलोवर्स हैं.

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के 43वें जन्मदिन पर जानिए उनके पौपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट, पढ़ें खबर

आए दिन भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Bhojpuri Actress Monalisa) अपनी हॉट और सेक्सी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं जो उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. मोनालिसा (Monalisa) के फैंस उन्हें इतना पसंद करते हैं कि उनकी कोई भी फोटो या वीडियो आने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. हाल ही में मोनालिसा ने अपनी कुछ डांस वीडियो शेयर की है जो की काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

Pehla Nasha Pehla Khumaar ❤️… #feelitreelit #monday #feel

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

इस वीडियो में मोनालिसा (Monalisa) ‘पहला नशा… पहला खुमार’ (Pehla Nasha… Pehla Khumaar) गाने पर अपनी अदाओं के जलवे बिखेर रही हैं. मोनालिसा की इन अदाओं को देख फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं. इस वीडियो में मोनालिसा (Monalisa) ने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हुई है जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे लगातार अपना प्यार उनकी इस वीडियो पर बरसा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- क्या Bigg Boss 14 में हो सकती है तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम ‘दयाबेन’ की एंट्री ? पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

Mere Nakhre Ufff…. Tareefan 🤷‍♀️🤷‍♀️🤷‍♀️… #feelkaroreelkaro #dance #song #tareefan #lovedit

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

इससे पहले भी मोनालिसा (Monalisa) का एक और डांस वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होनें ब्लैक कलर का टॉप और ट्राउसर पहना हुआ है. इस वीडिया में मोनालिसा पंजाबी गाने ‘तारीफां’ (Tareefan) पर डांस कर रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

It’s Monday… Don’t Forget To Be Awesome 🤷‍♀️💓❤️🥰… #monday #blue #pool #side

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस से लड़ाई जीत कर ‘बिग बी’ पहुंचे कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर, देखें Photos

सोशल मीडिया पर छाई भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, हॉट फोटोज से फैंस का लूटा दिल

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बड़े चेहरों में शुमार भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा (Monalisa) जितना फिल्मों में अपने एक्टिंग के लिए पंसद की जाती हैं उससे कहीं ज्यादा वह अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. यही वजह है की सोशल मीडिया पर उनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं. अगर उनके इन्स्टाग्राम (Instagram) पर फॉलोअर्स के संख्या की बात करें तो वर्तमान में 35 लाख से भी ज्यादा लोग उनको फॉलो करते हैं तो वहीं फेसबुक पर भी उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

ये भी पढ़ें- ट्रेलर रिलीज के बाद विवादों से घिरी भोजपुरी फिल्म “पांचाल”, देखें Video

सोशल मीडिया पर मोनालिसा की फैन फॉलोइंग के इतनी बड़ी संख्या का महज एक कारण है मोनालिसा (Monalisa) द्वारा शेयर की जाने वाली उनकी हॉट और सेक्सी तस्वीरें. मोनालिसा आये दिन अपने ऐसे दिलकश अंदाज वाली तस्वीरें शेयर करती रहतीं हैं जिसे हर कोई बार – बार देखना चाहता है.

मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों अपने इन्हीं दिलकश अंदाज वाली तस्वीरों के सोशल मीडिया पर शेयर करने के चलते छाई हुई हैं. हाल ही में मोनालिसा (Monalisa) नें अपने पति विक्रांत (Vikrant) के साथ बड़े ही रोमांटिक अंदाज में तस्वीरें शेयर की है साथ ही इसके कैप्शन में लिखा है “प्यार को महसूस करो (Feel The Love)”. जिस पर उनके फैन्स की काफी प्रतिक्रिया मिली है. वहीं वह येलो और ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में भी बेहद दिलकश दिखाई दे रही हैं. इसमें से एक तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है “क्योंकि हर तस्वीर एक कहानी बयां करती है (Because Every Picture Tells A Story)”. मोनालिसा को इन तस्वीरों पर (So sweet and Beautiful dear) जैसे कमेन्ट्स मिल रहें हैं.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने कराया 18 किलो के लहंगे में फोटोशूट, Photos देख फैंस के उड़े होश

मोनालिसा (Monalisa) नें शार्ट ड्रेस के अलावा कई साड़ी में भी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह और भी कयामत ढाती नजर आ रहीं हैं. इन तस्वीरों में मोनालिसा बेहद खूबसूरत और प्‍यारी लग रही हैं. मोनालिसा (Monalisa) नें अपनी साड़ी वाली एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह स्लीव्सलेस बोट नेक ब्लाउज के साथ पर्पल शिफॉन साड़ी में नजर आ रहीं हैं. उनका यह लुक उनके फैन्स के दिल पर बिजलियां गिराने वाला है. इसके अलावा उन्होंने बंगाली साड़ी पहने हुए भी एक तस्वीर शेयर की है.

ये भी पढ़ें- प्रमोद प्रेमी यादव के इस नए भोजपुरी गाने ने 3 दिन में किए 5 मिलियन व्यूज पार, देखें Video

उन्होंने अपने साड़ी वाली एक तस्वीर को शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है “ठीक दो साल पहले, मेरे पहले टेलीविजन फिक्शन शो ‘नजर’ के लिए इतना उत्साह. प्रमोशन के लिए सिटी टूर और डायन अपनी चोटी के साथ पोज देते हुए”. इस तस्वीर को भी उनके फैन्स के खूब लाइक्स मिल रहें हैं.

 

View this post on Instagram

 

Boshe Achi Potho Cheye… Faguner o Gaan Geye…. 🤷‍♀️🤷‍♀️ #bangla #song

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

बताते चलें की मोनालिसा (Monalisa) का स्टार भारत पर आने वाला शो ‘नजर’ काफी पॉपुलर हुआ था इसी लिए कोरोना के कारण इसका स्टार भारत पर रिपीट टेलीकास्ट एक बार फिर से हुआ था. इस सीरियल में मोनालिसा (Monalisa) ने अपने डायन वाले रोल से खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

 

View this post on Instagram

 

❤️🙏…

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के इस गाने ने मचाया धमाल, देखें Video

मोनालिसा (Monalisa) ने भोजपुरी फिल्मों के अलावा हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, उड़िया और बंगाली जैसी कई भाषाओं की फिल्मों में अभिनय किया है. बंगाली हिंदू परिवार में जन्मी मोनालिसा (Monalisa) का वास्तविक नाम अंतरा बिस्वास है लेकिन फिल्मों में आने के बाद उनके चाचा नें उनका नाम अंतरा विश्वास (Antra vishvas) से मोनालिसा (Monalisa) रख दिया था.

 

View this post on Instagram

 

Can Pose Anywhere… Yeah, I Am, I Am A Bit Of A Poser 🤷‍♀️….

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने मोनालिसा (Monalisa) के नाम से काफी पॉपुलैरिटी बटोरी है. मोनालिसा ने भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajpoot) से बिग बॉस के कंटेस्टेंट बनने के दौरान शादी कर ली थी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें