भोजपुरी (Bhojpuri) से ले कर टीवी इंडस्ट्री तक में अपना जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रैस मोनालिसा (Monalisa) अपने सोशल मीडिया फोटोज की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. मोनालिसा की कोई भी तसवीर इंटरनैट वर्ल्ड में आते ही छा जाती है. मोनालिसा की हर एक तसवीर पर फैंस जम कर प्यार बरसाते हैं. इस बीच भोजपुरी हीरोइन मोनालिसा की कुछ तसवीरें सामने आई हैं, जिन में वे नो मेकअप(No-Makeup) लुक में नजर आ रही हैं. उन का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
भोजपुरी ऐक्ट्रैस मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए कुछ तसवीरें शेयर की हैं, जो कि इंटरनैट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं. सामने आई तसवीरों में मोनालिसा नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. उन को इस अवतार में देख फैंस खुशी से खिलखिला उठे हैं.
इन फोटोज में भोजपुरी हीरोइन मोनालिसा एक से बढ़ कर एक पोज दिए हैं. अदाकारा का हर एक पोज इंटरनैट पर वायरल हो रहा है. मोनालिसा की इन फोटोज पर लोग जम कर कमैंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वाह चांद से मुखड़ा से आप का.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'रियल ब्यूटी.'
View this post on Instagram
मालूम हो कि मोनालिसा (Monalisa) ने पहले तो भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेरा था. उन्होंने पवन सिंह से ले कर खेसारी लाल यादव तक के साथ काम किया था. उन की अदाकारी को लोग काफी पसंद करते हैं. इस के बाद मोनालिसा 'बिग बौस 10' में नजर आईं. इसी शो से मोनालिसा को असल पहचान मिली थी. फिलहाल वे टीवी इंडस्ट्री में धमाल मचा रही हैं. मोनालिसा ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया हैं.