‘पवित्र रिश्ता’ में सुशांत को देखते ही उनसे प्यार करने लगी थी ये भोजपुरी एक्ट्रेस, ऐसे दी जानकारी

बौलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर जिन्होनें अपनी फिल्मों से हमें खूब मोटिवेट किया, आज वही एक्टर हमारे बीच नहीं रहे. जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की जिन्होनें ‘काय पो छे’ (Kai Po Che!), ‘छिछोरे’ (Chhichhore), ‘केदारनाथ’ (Kedarnath) जैसी फिल्मों में अपनी कमाल की भूमिका निभाई है लेकिन ये भी सच है कि उनकी किसी भी फिल्म को कोई अवार्ड नहीं मिला जिससे ये बात साफ होती है कि बौलीवुड इंडस्ट्री ने उन्हें अपनाने से इंकार कर दिया था.

 

View this post on Instagram

 

Rest in peace @sushantsinghrajput unbelievable news 🙏 speechless 😶 RIP ☹️

A post shared by Kajal Raghwani🦋Save Animals (@kajalraghwani) on

ये भी पढ़ें- सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड से नाराज है बिहार के लोग, नहीं देखना चाहते इन सितारों की फिल्में!

खबरों की माने तो सुशांत पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे और इसी के चलते उन्होनें 14 जून रविवार को अपने अपार्टमेंट में खुद को फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. ना सिर्फ सुशांत के फैंस को बल्कि बौलीवुड और भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स को भी अब तक यकीन नही हो रहा कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं रहे.

 

View this post on Instagram

 

Yakin nahi ho raha ☹️ Abhi bhi 💔 My television crush when he was doing Pavitra Rishta…

A post shared by Kajal Raghwani🦋Save Animals (@kajalraghwani) on

जैसा कि हम सब जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत टेलिवीजन इंडस्ट्री से की थी. हाल ही में भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर सुशांत की फोटो शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया कि जब सुशांत सिंह राजपूत सीरियल “पवित्र रिश्ता” (Pavitra Rishta) कर रहे थे तभी से वे उनको काफी पसंद थे.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे के इस गाने ने तोड़े सभी रिकौर्ड, बॉलीवुड को भी छोड़ा पीछे

 

View this post on Instagram

 

Real ⭐️

A post shared by Kajal Raghwani🦋Save Animals (@kajalraghwani) on

काजन राघवानी ने सुशांत की फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि,- “Yakin nahi ho raha , Abhi bhi My television crush when he was doing Pavitra Rishta…” . काजल राघवानी के इस पोस्ट को देखने के बाद ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि सुशांत के दुनिया छोड़ने की खबर से वे काफी दुखी हैं. इससे पहले भी खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) जैसे कलाकार सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों से मिलने पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने सुशांत को याद कर गाया ये गाना, फैंस ने की जमकर तारीफ

एकता कपूर की वेब सीरीज के इस सीन पर भड़के हिंदुस्तानी भाऊ तो काजन राघवानी ने कर डाला ऐसा पोस्ट

टीवी और बौलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ना चाहते हुए भी लाइमलाइट में आ ही जाती हैं. अक्सर एकता कपूर के सीरियल्स, उनकी वेब सीरीज या तो वे खुद ही चर्चाओं का विषय बन जाती हैं. ऐसे में एक बार फिर एकता कपूर की नई वेब सीरीज “XXX Uncensored” सीजन 2 चर्चा में आई है और इसके चर्चा में आने का कारण ये है कि इस वेब सीरीज के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है.

ये भी पढ़ें- Zee5 पर देखिए भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की ये 5 सुपरहिट फिल्में बिल्कुल फ्री

बिग बौस 13 में आए कंटेस्टेंट विकास पाठक (Vikas Pathak) यानी कि हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) का ये मानना है कि इस वेब सीरीज के क सीन में हमारी इंडियन आर्मी (Indian Army) और उनकी यूनीफोर्म का अपमान हुआ है. इसके बाद ट्विटर (Twitter) पर भी कई हैशटैग ट्रेंड होने लगे जिसमें से एक हैशटैग जो सबसे ज्यादा ट्रेंड हुआ वो ये था कि #ALTBalaji_Insults_Army.

इतना ही नहीं बल्कि हैदराबाद में भी एक समाजिक कार्यकर्ता ने औल्ट बालाजी (ALT Balaji) की वेब सीरीज “XXX Uncensored” सीजन 2 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन कोई पक्का सबूत ना मिलने पर हैदराबाद साइबर क्राइम ने इस केस को दर्ज करने से साफ इंकार कर दिया. पुलिस को इस वेब सीरीज में कोई भी सीन आपत्तीजनक नहीं लगा जिसे लेकर वे कोई केस फाइल कर सकें.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर Bhojpuri क्वीन रानी चटर्जी ने दिखाया बोल्ड अवतार, Photos देख उड़ जाएंगे होश

इसी कड़ी में भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने भी अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर एक सैनिक की वीडियो शेयर की है. इस वीडियो के साथ ही काजल ने कैप्शन में भी काफी कुछ लिखा है. काजल ने कैप्शन में लिखा है कि,- “Let’s Support our nation, jawan, n army Jai Hind. Share Lot’s of respect. Web series banao dekho magar is tarha aurato ko lakiyon ko badnam mat karein… ek fouzi ki patni jo shadi k din he safed kapda baandhke nikalti ho jo hamari suraksha k liye apne pariwar ko chorke dusre mulk dusre saher dusre desh duty kar rahe hain unke pariwar k liye ye soch logoke zahen me daal rahe hain galat baat hain #respectournation #indianarmy #indianpolice #indianfauji #indianjawan #fauji #army #police jahaki b ho we should respect them n der job.”

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया गाना ‘कोरा में आजा छोरा’ हुआ वायरल, देखें Video

इस भोजपुरी एक्ट्रेस का आया सलमान खान पर दिल, ऐसे किया खुलासा

भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी एक्ट्रेसेस में से एक काजल राघवानी (Kajal Raghwani) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. काजल राघवानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इसी के साथ ही वे अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. काजल अब तक कई भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और ना सिर्फ भोजपुरी फिल्में बल्कि काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के म्यूजिक वीडियोज भी काफी वायरल होते रहते हैं.

 

View this post on Instagram

 

💕

A post shared by Kajal Raghwani🦋Save Animals (@kajalraghwani) on

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का हॉट साड़ी लुक हुआ वायरल, नए गाने की भी कर रही हैं तैयारी

हाल ही में काजल राघवानी (Kajal Raghwani) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है और इस बार काजल के सुर्खियों में आने का कारण हैं बौलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपर स्टार सलमान खान (Salman Khan). जी हां सलमान खान (Salman Khan) ने भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी का दिल जीत लिया है और इस बात का खुलासा उन्होनें खुद किया है. काजल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि ‘सलमान खान हमेशा से मेरे क्रश रहे हैं. 90 के दशक में उनकी कई फिल्में आई थीं, जिनमें वो प्रेम के रूप में दिखे थे. मुझे उनका वो क्यूट अंदाज काफी पसंद था. मुझे निजी तौर पर भी ऐसा ही पति चाहिए, जो सलमान खान की तरह क्यूट हो.’

इस दौरान उन्होनें ये तो साफ साफ बता दिया की उन्हें अपनी जिंदगी में सलमान खान (Salman Khan) जैसा पति चाहिए. वैसे देखा जाए तो सलमान खान की पर्सनैलिटी ही ऐसी है कि उन पर लाखों लड़कियां जान देती हैं लेकिन सलमान ने अब तक किसी भी लड़की को अपना हमसफर नहीं चुना है. ऐसे में सलमान के फैंस को इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि वे कब और किस लड़की को अपना दिल देकर सात फेरे लेंगे.

 

View this post on Instagram

 

Hmmmm….

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस काजल राघवानी की ये Photos देख उड़ जाएंगे आपके होश

बात की जाए भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की तो जब उनसे पूछा गया कि सलमान खान का नाम सुनकर उनके मन में क्या ख्याल आता है तो इस बात का जवाब उन्होनें ये दिया कि, ‘सलमान खान बहुत अच्छे इंसान हैं, जो अपने परिवार को काफी प्यार करते हैं. वो लोगों की मदद करते हैं, जो उनकी खासियत है और उन्हें वैसा ही बने रहना चाहिए.’

Bhojpuri एक्ट्रेस काजल राघवानी की ये Photos देख उड़ जाएंगे आपके होश

भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी एक्ट्रेसेस में से एक काजल राघवानी (Kajal Raghwani) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. काजन राघवानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इसी के साथ ही वे अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. काजन अब तक कई भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और ना सिर्फ भोजपुरी फिल्में बल्कि काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के म्यूजिक वीडियोज भी काफी वायरल होते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri क्वीन रानी चटर्जी ने ये वीडियो शेयर कर की सिनेमा में वापसी की उम्मीद, देखें Video

काजन राघवानी ना सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए फेमस है बल्कि वे अपने फैंशन और अपने बोल्ड लुक्स की वजह से भी काफी पौपुलर हैं. काजल के फैंस उनके हर लुक को काफी प्यार देते हैं और साथ ही उनकी तारीफ करते नहीं थकते. आज हम आपको दिखाएंगे काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के कुछ ऐसे साड़ी लुक्स जिन्हें देख आप भी काजल को पसंद करने लगेंगे.

kajal

काजल राघवानी को साड़ी पहनने का काफी शौंक है और इस बात का अंदाजा उनकी फोटोज देख कर ही लगाया जा सकता है. अब इसी फोटो की बात करें तो काजल ने इस फोटो में पिंक कलर की साड़ी पहन रखी है और साथ ही अपने फेस पर सन शेड्स लगा रखे हैं. पिंक कलर की साड़ी और सन शेड्स में काजल काफी खूबसूरत लग रही हैं.

kajal-raghwani

शूटिंग के दौरान भी काजल अपनी फोटोज क्लिक करना बिल्कुल नहीं भूलती. इस फोटो में उन्होनें ब्लैक रेड कलर की साड़ी और तो और मांग में सिंदूर भी लगाया हुआ है जिससे की साफ पता चल रहा है कि ये फोटो किसी शूटिंग की ही है.

ये भी पढ़ें- रितेश पांडे का इंटरनेशनल गाना ‘लचके कमरिया’ हुआ वायरल, देखें Video

Kajal-Ragh

आपको बता दें, कि काजल राघवानी ने अब तक 30 से भी ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम किया है और इस दौरान उन्होनें भोजपुरी के सुपस्टार खेसारी लाल यादव (Khesarilal Yadav) के साथ भी स्क्रीन शेयर की है.

Kajal-khesari

ना सिर्फ खेसारी लाल यादव बल्कि दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirhua) के साथ भी उनकी जोड़ी काफी हिट रही है. फैंस ने काजन राघवानी के हर लुक, हर किरदार को पसंद किया है और उनपर बेहद प्यार बरसाया है.

ये भी पढ़ें- इस Bhojpuri गाने में खेसारी लाल यादव और गुंजन पन्त की जोड़ी मचा रही धमाल

Kajal-Nirhua

Bhojpuri सिनेमा की सेल्फी क्वीन मानी जाती है ये एक्ट्रेस, देखें Photos

भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा राजल राघवानी (Kajal Raghwani) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. काजन अब तक 30 से भी ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं और साथ ही अपने चाहने वालों का भरपूर प्यार हासिल कर चुकी हैं. काजल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ साथ वे अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं.

काजल राघवानी (Kajal Raghwani) आए दिन अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं और उनके फैंस भी उनकी हर फोटो, हर वीडियो को भरपूर प्यार देते हैं. काजल राघवानी भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक है. कई लोगों के दिलों में ये बात बैठ चुकी है कि भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) का मतलब सिर्फ बी-ग्रेड (B-Grade) फिल्में ही हैं लेकिन कुछ कलाकारों ने लोगों की इस सोच को बदल कर रख दिया है और उन कलाकारों में से एक नाम काजल राघवानी का भी है.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri स्टार खेसारी लाल यादव का ये नया गाना इंररनेट पर कर रहा है ट्रेंड, देखें Video

काजल राघवानी अपने फैंस के बीच सेल्फी क्वीन (Selfie Queen) के नाम से जानी जाती है और इसका कारण ये है कि वे अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी सेल्फीस (Selfies) पोस्ट करती रहती हैं और साथ ही फैंस का प्यार लेती रहती हैं. आईए आपको दिखाते हैं काजन राघवानी की कुछ सेल्फीस जिसे देख आप भी ये मानने पर मजबूर हो जाएंगे कि काजल वाकई सैल्फी क्वीन है.

 

View this post on Instagram

 

#😇

A post shared by Kajal Raghwani🦋Save Animals (@kajalraghwani) on

 

View this post on Instagram

 

#🧚‍♀️

A post shared by Kajal Raghwani🦋Save Animals (@kajalraghwani) on

ये भी पढ़ें- Corona जागरूकता में भोजपुरी के दिग्गज कलाकार आये आगे

 

View this post on Instagram

 

“Live for each second without hesitation.” #🦋

A post shared by Kajal Raghwani🦋Save Animals (@kajalraghwani) on

 

View this post on Instagram

 

#🥰

A post shared by Kajal Raghwani🦋Save Animals (@kajalraghwani) on

ये भी पढ़ें- इस Lockdown देखिए भोजपुरी की ये सबसे बड़ी कौमेडी फिल्म

आनंद ओझा और काजल रघवानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म “रण” का फर्स्टलुक हुआ आउट

भोजपुरी सिनेमा की सफल जोड़ियों में शुमार आनंद ओझा (Anand Ojha) और काजल रघवानी (Kajal Raghavani) के बहुप्रतीक्षित फिल्म “रण” (Rann) का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. इस फिल्म का दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार था. इस फिल्म में अभिनेता आनंद ओझा हैरतअंगेज अवतार में नजर आयेंगे जो फिल्म के फर्स्ट लुक में भी नजर आ रहा है. पोस्टर में आनंद ओझा एक एंग्री यंग मैन (Angry Young Man) के रूप में नजर आ रहे है जो देखने मे काफी दिलचस्प लग रहा है. इस लुक नें भोजपुरी बेल्ट के दर्शकों में “रण” को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ा दी है. इससे यह अंदाज लगाया जा रहा ही की फिल्म जब  सिनेमा घरो में दस्तक देगी तब लोगों का उत्साह किस लेवल पर होगा.

ये भी पढ़ें- यूट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे का धमाकेदार गाना ‘लगा के वैसलीन’ हुआ Viral, देखें Video

bhojpuri-film-rann

कात्यायन फिल्म्स क्रियेएशन के बैनर तले और निर्देशक “चन्द्र पंत” (Chandra Pant) के निर्देशन में बनी बड़े बजट वाली इस फिल्म के इस साल अप्रैल महीनें में रिलीज होने की पूरी उम्मीद है. इस खबर की पुष्टि खुद फिल्म के अभिनेता आनंद ओझा, निर्माता “अरूण कुमार मिश्रा” (Arun Kumar Mishra) और निर्देशक चन्द्र पंत ने की हैं. फिल्म के निर्देशक चन्द्र पंत ने बताया की फिल्म का पोस्ट प्रोड्क्सन लगभग पुरा हो चुका है और इसकी डबिंग की जा रही है. जिससे उम्मीद लगाईं जा रही है की इस फिल्म का प्रदर्शन अप्रैल महीनें किया जा सकेगा.

इस फिल्म में आनंद ओझा और अभिनेत्री काजल रघवानी के साथ सी.पी भट्ट (C.P. Bhatt), देव सिंह, (Dev Singh) अयाज खान, (Ayaaz Khan) नरेन खड़का, (Naren Khadka) मनोज सिंह टाईगर, (Manoj Singh Tiger) हर्षित श्रीवास्तव, (Harshit Shrivastav) दिनेश पांडे (Dinesh Pandey) भी मुख्य भुमिका मे नजर आयेंगे.

rann-1

ये भी पढ़ें- Hotness के मामले में बौलीवुड हिरोइन्स से कम नहीं ये भोजपुरी एक्ट्रेस, देखें Photos

फिल्म के निर्माता “अरूण कुमार मिश्रा” और सह निर्माता “ज्योति दिनेश पांडे” हैं. संगीत “धनंजय मिश्रा” और गीत “बीरेन्द्र पांडे” का है.  फिल्म के पीआरओ की जिम्मेदारी “आर्यन पांडे” के कंधे पर हैं. फिल्म के पीआरओ “आर्यन पांडे” नें बताया की  इस फिल्म को लेकर काजल राघवानी और आनंद ओझा बहुत उत्साहित है क्यों की यह फिल्म उनके और मेरे ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें