बौलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर जिन्होनें अपनी फिल्मों से हमें खूब मोटिवेट किया, आज वही एक्टर हमारे बीच नहीं रहे. जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की जिन्होनें ‘काय पो छे’ (Kai Po Che!), ‘छिछोरे’ (Chhichhore), ‘केदारनाथ’ (Kedarnath) जैसी फिल्मों में अपनी कमाल की भूमिका निभाई है लेकिन ये भी सच है कि उनकी किसी भी फिल्म को कोई अवार्ड नहीं मिला जिससे ये बात साफ होती है कि बौलीवुड इंडस्ट्री ने उन्हें अपनाने से इंकार कर दिया था.
View this post on Instagram
Rest in peace @sushantsinghrajput unbelievable news 🙏 speechless 😶 RIP ☹️
खबरों की माने तो सुशांत पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे और इसी के चलते उन्होनें 14 जून रविवार को अपने अपार्टमेंट में खुद को फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. ना सिर्फ सुशांत के फैंस को बल्कि बौलीवुड और भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स को भी अब तक यकीन नही हो रहा कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं रहे.
View this post on Instagram
Yakin nahi ho raha ☹️ Abhi bhi 💔 My television crush when he was doing Pavitra Rishta…
जैसा कि हम सब जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत टेलिवीजन इंडस्ट्री से की थी. हाल ही में भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर सुशांत की फोटो शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया कि जब सुशांत सिंह राजपूत सीरियल “पवित्र रिश्ता” (Pavitra Rishta) कर रहे थे तभी से वे उनको काफी पसंद थे.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे के इस गाने ने तोड़े सभी रिकौर्ड, बॉलीवुड को भी छोड़ा पीछे
काजन राघवानी ने सुशांत की फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि,- “Yakin nahi ho raha , Abhi bhi My television crush when he was doing Pavitra Rishta…” . काजल राघवानी के इस पोस्ट को देखने के बाद ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि सुशांत के दुनिया छोड़ने की खबर से वे काफी दुखी हैं. इससे पहले भी खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) जैसे कलाकार सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों से मिलने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने सुशांत को याद कर गाया ये गाना, फैंस ने की जमकर तारीफ