सोशल मीडिया को जरिया बना कर बेहद ही कम उम्र में लोक गायन में छा जानें वाली मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) को आज देश का बच्चा –बच्चा जानता हैं. मैथिली नें देश के लगभग सभी बड़े मंचों और कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दी है. मैथिली जब मंच पर लोक गायन कर रहीं होती हैं तो लोग मंत्रमुग्ध से हो उनके गानों में खो जाते हैं, या यह कह लिया जाए की उनके गाने की शैली के लोग मुरीद हैं.
मैथिली ठाकुर की आज जो भी पहचान है वह उन्हें केवल सोशल मीडिया (Social Media) के जरिये मिली है. शुरूआती दौर में मैथिली ठाकुर और उनके भाई मैथिली के गाये गानों को अपने मोबाइल से रिकार्ड कर फेसबुक पर अपलोड करते थे. जिस पर उनके वीडियोज को पसंद करनें वालों की तादाद इस कदर बढ़ी की आज मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur), और उनके दोनों भाइयों ऋषभ ठाकुर (Rishabh Thakur) व अयाची ठाकुर (Ayachi Thakur) के लाखों फालोवर है. मैथिली के साथ उनके दोनों भाई ऋषभ ठाकुर (Rishabh Thakur) तबले पर और ठाकुर (Ayachi Thakur) ताली व कोरस के जरिये सपोर्ट करते हैं. इन तीनों की जोड़ी ही मैथिली के सफलता का कारण हैं.
ये भी पढ़ें- स्वरा भास्कर ने दिया पीएम की अपील पर रिएक्शन, ट्रोल करते हुए यूजर्स ने पार की हदें
लौक डाउन (Lockdown) के पहले मैथिली ठाकुर का सेड्यूल इतना व्यस्त रहता था की वह अपने कार्यक्रमों के सिलसिले में अक्सर बाहर ही रहा करतीं थी. लेकिन इन दिनों जब लौक डाउन है तो निश्चित ही मैथिली के शो पर लगाम लग गया है. ऐसे में मैथिली ठाकुर फिर से घर बैठ सोसल मीडिया के जरिये लोगों का अपने लोक गायन के जरिये मनोरंजन करती नजर आ रहीं हैं. इस दौरान उनकी इंटरनेट लोकप्रियता और भी रहीं हैं. लौक डाउन (Lockdown) के दौरान मैथिली द्वारा अपलोड किये जा रहें वीडियोज उनके यूट्यूब (YouTube), फेसबुक (Facebook) और इन्स्टाग्राम (Instagram)पर लाखों बार देखें जा रहें हैं. वह हर रोज एक से दो वीडियोज अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपलोड कर रहीं हैं.
इस लौक डाउन में मैथिली लोक गायन के साथ ही भजन, गजल, कव्वाली, सहित तमाम विधाओं से जुड़े गीत अपलोड कर रहीं हैं जिस पर उन्हें काफी तारीफ भी मिल रही हैं. उनके द्वारा सोशल मीडिया और यूट्यूब पर अपलोड किये जा रहे इन वीडियोज पर लाखों लाइक्स और ब्युअर्स मिल रहें हैं.
कोरोना पर गीत के जरिये जागरूक कर बटोर चुकीं हैं सुर्खियां
दूसरे चर्चित गायकों की तरह मैथिली ठाकुर नें भी जानलेवा कोरोना वायरस पर बना पैरोडी सॉंग गाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया. यह गाना उन्होंने फिल्म ‘कुर्बानी’ के ‘लैला ओ लैला’ की तर्ज पर गाया. 46 सेकंड के इस विडियो में अंत में मैथिली ने लोगों से सुरक्षित रहने और घर पर रहने की सलाह भी दी.
ये भी पढ़ें- Lockdown के चलते अपनी हौट फोटोज से चर्चा में आई रश्मि देसाई, देखें Photos
कोरोना पर मैथली का गाया –
इन्स्टाग्राम पर अपलोड किये गए वीडियोज के लिंक-
ये भी पढ़ें- इस Lockdown में हों रहें हैं बोर तो घर बैठें देखें यह Comedy फिल्में
View this post on Instagram
Is Shaan-E-Karam ka Kya kehna. Full Video on YouTube.🙏 @rishavthakur.official @ayachithakur
View this post on Instagram
इनकी मासूम नज़रों ने नासिर, लोग पागल बनाए हुए हैं #NFAK #Qawwali . #maithilithakur #maithilians